
Hathras - पारिवारिक कलेश के चलते युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास
जनपद हाथरस की कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव केशरगढ़ी में एक युवक ने पारिवारिक कलेश के चलते पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. हालत बिगड़ने पर परिजन युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर युवक का उपचार किया है,साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा फांसी लगाकर किए गए आत्महत्या के प्रयास की पुलिस को सूचना दी गई है।
Hathras: राष्ट्रीय ध्वज के डंडे से नाली साफ करने का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार
हाथरस में राष्ट्रीय ध्वज के डंडे से नाली साफ करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना सादाबाद में मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपी की पहचान इकबाल पुत्र शब्बाल निवासी कस्बा सादाबाद के रूप में हुई। थाना सादाबाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Hathras - पुलिस ने चेकिंग के दौरान नशीले पदार्थ सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
जनपद हाथरस पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए कोतवाली मुरसान पुलिस ने चेकिंग के दौरान गांव मुगरिया निवासी एक अभियुक्त को गुरुवार को गिरफ्तार किया. अभियुक्त के कब्जे से 562 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ. अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में कोतवाली मुरसान पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Hathras: कांग्रेस ने प्रेसवार्ता कर भाजपा पर साधा निशाना
हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र के बीएच मील रोड, दोबराबाल कॉलोनी स्थित एक प्रतिष्ठान पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर प्रेसवार्ता आयोजित की गई। कांग्रेस शहर अध्यक्ष योगेश कुमार ओके की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने भाजपा सरकार पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी चरम पर है, स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं और मजदूर भुखमरी की कगार पर हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गुप्ता, करुणेश मोहन दीक्षित, अवधेश वख्शी, संजीव आंधीवाल, मुकेश चंद्र, अजीत गोस्वामी, गोविंद चतुर्वेदी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Hathras: गाड़ियां चोरी कर स्क्रैप बेचने वाले गैंग का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार
हाथरस की सदर कोतवाली पुलिस और एंटी थेफ्ट पुलिस ने गाड़ी चोरी कर उन्हें काटकर स्क्रैप में बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आरोपियों को आगरा के नगला नंदलालपुर खंदौली स्थित स्क्रैप गोदाम से, जबकि तीन को हाथरस के RPM बंबा के पास से पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 1.50 लाख रुपये नकद, 6 गाड़ियों की नंबर प्लेट, वाहन के बॉडी पार्ट्स, टायर, इंजन, बैटरी, 7 मोबाइल फोन, 1 क्रेटा कार और गाड़ियां काटने के उपकरण बरामद किए गए हैं। इस मामले में पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को क्षेत्राधिकारी नगर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इस पूरे मामले का खुलासा किया।
Hathras- कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष द्वारा कांग्रेस कमेटी की जिला बैठक का आयोजन
Hathras: फर्जी दस्तावेजों से वाहन बेचने वाला गैंग लीडर गिरफ्तार
हाथरस जिले की कोतवाली हाथरस गेट पुलिस ने फर्जी ID और दस्तावेज तैयार कर दोपहिया और चारपहिया वाहन फाइनेंस कर बेचने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे लहरा चौराहा से पकड़ा और उसकी निशानदेही पर 9 दोपहिया वाहन व 1 कार बरामद की। पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिंहा ने मंगलवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को ₹20,000 का इनाम देने की घोषणा की गई है।
Hahras: एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स का होली मिलन और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
प्रेमरघु आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, हाथरस में एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स संस्था द्वारा जिला इकाई का होली मिलन समारोह और 2025-27 सत्र की टीम के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर सभी सदस्य अपने परिवार के साथ उपस्थित रहे और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। फैंसी ड्रेस, डांस, कविता, कहानी, चुटकुलों और गायन जैसी रंगारंग प्रस्तुतियों में बच्चों और बड़ों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर समां बांध दिया। साथ ही, संस्था के नए नेतृत्व ने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।
Hathras: बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की बैठक, नशे के खिलाफ अभियान चलाने का फैसला
हाथरस गेट क्षेत्र की लेबर कॉलोनी स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की जिला बैठक आयोजित हुई। बैठक में 30 मार्च से 12 अप्रैल तक हिंदू नववर्ष, रामनवमी और हनुमान जन्मोत्सव से जुड़े कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि 12 अप्रैल से "एक युद्ध नशे के विरुद्ध" नामक विशेष अभियान शुरू किया जाएगा, जिसके तहत युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जाएगा।
Hathras - भाजपा जिलाध्यक्ष ने सपा राज्यसभा सांसद के विरुद्ध एसपी से की शिकायत
जनपद हाथरस के भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने क्षत्रिय समाज के लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के कार्यालय पहुंचकर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ कार्यवाही को लेकर शिकायती पत्र दिया है. समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने महान शूरवीर योद्धा महाराणा सांगा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की और शूरवीर योद्धा को गद्दार बोला और साथ ही देश के लोगों को गद्दार राणा सांगा की औलाद जैसे अपशब्द बोल कर अपमानित किया. रामजीलाल सुमन द्वारा राष्ट्र शूरवीर को गद्दार कहने और हम सभी वंशजों को अपमानित करने से हमारी भावनाएं आहत हुई हैं।
Hathras - नए जिला अध्यक्ष को हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन
जनपद हाथरस के पसरट्टा बाजार स्थित कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नए कांग्रेस जिलाध्यक्ष विवेक कुमार उपाध्याय को हटाने की मांग को लेकर हाथों में तख्ती लेकर नारेबाजी करते हुए जमकर धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जो शख्स कांग्रेस के पुराने व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जानता तक नही है. ऐसे शख्स को जिला अध्यक्ष बनाया जाना बिल्कुल गलत है. कांग्रेस के पुराने व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने वर्तमान कांग्रेस जिलाध्यक्ष विवेक कुमार उपाध्याय पर अन्य राजनैतिक दलों से जुड़े होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद से हटाने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया. इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ व पुराने कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Hathras - विश्व हिंदू परिषद द्वारा भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बलिदानियों को किया गया नमन
Hathras - फायरिंग की घटना से संबंधित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जनपद हाथरस की सदर कोतवाली क्षेत्र के शिव कॉलो तरफरा रोड के पास बर्थडे पार्टी में हुई फायरिंग की घटना की अभियोग में नामित एक अभियुक्त को पुलिस कस्टडी डिमांड पीसीआर पर लेकर सदर कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक तमंचा व नाल में फंसा हुआ एक खोखा कारतूस 32 बोर बरामद किया है. सदर कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Hathras - डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया माल्यार्पण
Hathras: अज्ञात कारणों से महिला ने खाया विषाक्त पदार्थ, अस्पताल में भर्ती
हाथरस की कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अज्ञात कारणों से विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया। महिला की स्थिति पर डॉक्टर नजर बनाए हुए हैं।
Hathras: दबंगों ने दो लोगों को पीटा, एक को कुएं में फेंका, हालत गंभीर
हाथरस के गांव कोकने में दबंगों ने दो लोगों को बेरहमी से पीटा जिसमें से एक घायल को कुएं में फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को कुएं से बाहर निकाला और दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को प्राथमिक इलाज के बाद आगरा रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Hathras: जनरेटर चोरी करने वाले 4 चोर गिरफ्तार, 3 जनरेटर और 24 हजार रुपये बरामद
हाथरस में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत कोतवाली मुरसान पुलिस और एंटी थेफ्ट स्क्वाड ने जनरेटर चोरी की घटनाओं का खुलासा किया। गांव वर्धवारी के जंगल से 4 चोरों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से चोरी के 3 जनरेटर और 24 हजार रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Hathras: बिजली विभाग की लापरवाही से कॉपी फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का नुकसान
हाथरस की सदर कोतवाली क्षेत्र के कलवारी रोड स्थित उमंग कॉपी फैक्ट्री में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण भीषण आग लग गई। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से करीब 25 से 30 लाख रुपये के नुकसान की आशंका है। फैक्ट्री मालिक ने बिजली विभाग के खिलाफ शिकायत दर्ज कर नुकसान की भरपाई की मांग की है।
Hathras - मासूम दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मिला विश्व हिंदू परिषद का प्रतिनिधि मंडल
हाथरस की कोतवाली सादाबाद के बिसाबर चौकी क्षेत्र अंतगर्त दुष्कर्म पीड़िता मासूम बच्ची के परिजनों से विश्व हिंदू परिषद का प्रतिनिधि मंडल मिलने पहुंचा. विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष कैलाश कूलवाल ने पीड़ित परिवार से घटना के संबंध में जानकारी की साथ ही पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. पीड़ित परिजनों ने विश्व हिंदू परिषद के प्रतिनिधि मंडल को बताया कि जिहादी को शरण देने वाले परिवार के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है. इस बात को सुनकर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी आक्रोशित हो गए और कहा है कि जिहादी को शरण देने वालों के खिलाफ अगर पुलिस व प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं की जाती है तो विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगा।
Hathras: सपा नेता किरणपाल कश्यप का भव्य स्वागत, कार्यकर्ताओं ने सौंपा मांग पत्र
जनपद हाथरस की कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र में अलीगढ़ रोड स्थित अम्बा अंबेसी होटल में समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक और विधान परिषद सदस्य किरणपाल कश्यप का जोरदार स्वागत किया गया। सपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामनरायन काके और कार्यकर्ताओं ने उन्हें अंग वस्त्र और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा। किरणपाल कश्यप ने कहा कि प्रदेशभर में जनता की समस्याएं सुनी जा रही हैं और हाथरस के सपा पदाधिकारियों द्वारा दी गई मांगों को सदन में उठाया जाएगा।
Hathras - छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न व दुष्कर्म के आरोपी प्रोफेसर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Hathras: छात्राओं से यौन शोषण व वीडियो अपलोड करने का आरोप, प्रोफेसर पर मुकदमा दर्ज
हाथरस के बागला डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर रजनीश पर छात्राओं को परीक्षा में पास कराने और नौकरी दिलाने का लालच देकर यौन उत्पीड़न और दुष्कर्म का आरोप लगा है। आरोप है कि उन्होंने गलत कृत्य की वीडियो बनाकर एक वेबसाइट पर अपलोड कर दी। गुमनाम शिकायत के आधार पर पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
Hathras: दुष्कर्म के आरोपी ने चौकी इंचार्ज से सरकारी पिस्टल छीनकर किया फायर
Hathras - नाबालिग बच्ची के साथ युवक ने किया दुष्कर्म
जनपद हाथरस की कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के बिसाबर चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक 7 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ युवक द्वारा दुष्कर्म किये जाने की घटना प्रकाश में आई है. गुस्साए लोगों द्वारा जमकर किए गए हंगामे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी राहुल पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घटना से संबंधित प्रकाश में आए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधि कार्यवाही की जा रही है।
Hathras: पुरानी रंजिश में दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, बुजुर्ग महिला घायल
जनपद हाथरस के चंदपा क्षेत्र के गांव चुरसैन में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने घर में घुसकर एक बुजुर्ग महिला और एक पुरुष को बुरी तरह पीटा। मारपीट में बुजुर्ग महिला के सिर में चोट आई जबकि पुरुष का एक दांत टूट गया। पीड़ितों की शिकायत पर कोतवाली चंदपा पुलिस ने शनिवार दोपहर जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Hathras - अज्ञात वाहन ने बाइक सवार शख्स को जोरदार टक्कर मारी, मृत्यु
जनपद हाथरस की कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के आगरा रोड स्थित सब्जी मंडी के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार एक शख्स को जोरदार टक्कर मार दी. अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर हालत में बाइक सवार को डॉक्टरों ने आगरा के लिए रेफर कर दिया. आगरा ले जाते समय रास्ते में बाइक सवार शख्स की मौत हो गई. पुलिस ने बाइक सवार शख्स के शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार की दोपहर को पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस ने मामले में आगे की आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।