हाथरसः दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, महिला और पुरुष सहित 6 लोग घायल
कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव खेड़ा फिरोजपुर में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में महिला और पुरुष सहित करीब 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शिकायत के आधार पर कोतवाली सासनी पुलिस ने सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी भर्ती कराकर डॉक्टरी परीक्षण कराया है। कोतवाली सासनी पुलिस ने मामले में आगे की आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राथमिक उपचार के बाद कई घायलों को डॉक्टरों ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
Mainpuri - लूट की योजना बना रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार
जनपद हाथरस पुलिस अधीक्षक के चिरंजीव नाथ सिंहा निर्देशन में कार्यवाही करते हुए कोतवाली सासनी पुलिस ने हनुमान चौकी से मडराक स्टेशन के बीच लूट की योजना बना रहे दो अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है , मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से एक अभियुक्त घायल हुआ है.घायल हालत में अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों अभियुक्तों के कब्जे से दो अवैध तमंचा दो खोका कारतूस एक जिंदा कारतूस एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
Hathras - संदिग्ध परिस्थिति में महिला की हुई मौत,पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
हाथरसः कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मार्च निकालते हुए शहर के घंटाघर पर किया प्रदर्शन
जनपद हाथरस के गांव नगला तुन्दला से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर में पैदल मार्च निकाला। शहर के विभिन्न मार्गों से मार्च निकालने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉ भीमराव अंबेडकर पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर अमित शाह की बर्खास्तगी को लेकर शहर के घंटाघर पर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। हाथरस शहर के घंटाघर पर प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष के साथ दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।