प्रयागराज में भक्तों ने लगाई डुबकी, कार्तिक पूर्णिमा पर आस्था का सैलाब
कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रयागराज में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। संगम तट पर तड़के सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगी और हजारों भक्तों ने पवित्र स्नान किया। हर-हर गंगे और जय श्रीराम के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। श्रद्धालुओं का मानना है कि इस दिन स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और सभी कष्ट दूर होते हैं। प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतजाम किए थे। घाटों पर पुलिस और स्वयंसेवक तैनात रहे। नावों की भी व्यवस्था की गई ताकि श्रद्धालु सुरक्षित स्नान कर सकें। श्रद्धालुओं ने मां गंगा की पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|