MP के पैरामेडिकल छात्रों पर हंगामा, एक छात्र ने की जान देने की कोशिश
मध्य प्रदेश में पैरामेडिकल छात्रों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। छात्रों ने परीक्षा, मान्यता और भविष्य को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राजधानी में प्रदर्शन के दौरान स्थिति उस वक्त बिगड़ गई जब एक छात्र ने जान देने की कोशिश की। मौके पर मौजूद छात्रों और पुलिस ने समय रहते उसे बचा लिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनकी डिग्री को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है और लंबे समय से मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। छात्र नियमित परीक्षा, रजिस्ट्रेशन और रोजगार की गारंटी चाहते हैं। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी। प्रशासन ने छात्रों से बातचीत का आश्वासन दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|