गोरखपुर पहुंचे CM योगी, खिचड़ी मेले के लिए सीएम ने संभाली कमान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंच गए हैं, जहां उन्होंने खिचड़ी मेले की तैयारियों की कमान खुद संभाल ली है। सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर मेले की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात, चिकित्सा और श्रद्धालुओं की सुविधा से जुड़े निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि खिचड़ी मेला प्रदेश की आस्था और परंपरा का प्रतीक है, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए नगर निगम, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने खुद व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को समयबद्ध कार्य पूरा करने के आदेश दिए।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|