माघ मेला स्नान पर्व से पहले प्रयागराज में अभेद्य सुरक्षा, आठ स्तरीय घेरा तैयार
माघ मेला के प्रमुख स्नान पर्व से पहले प्रयागराज में अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने आठ स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया है, जिसमें पुलिस, पीएसी, आरएएफ, एनडीआरएफ और जल पुलिस की तैनाती की गई है। संगम क्षेत्र से लेकर मेला परिसर तक सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। ड्रोन से भी निगरानी बढ़ाई गई है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो सके। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए मेडिकल टीमें, फायर ब्रिगेड और आपदा राहत दल भी तैनात किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष प्लान बनाया गया है। प्रशासन का दावा है कि श्रद्धालु पूरी सुरक्षा के साथ स्नान कर सकेंगे।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|