केरल का नाम बदलने का प्रस्ताव, BJP ने किया केरल सरकार का समर्थन
केरल सरकार के राज्य का नाम बदलने के प्रस्ताव को लेकर सियासत तेज हो गई है। इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी ने केरल सरकार का समर्थन किया है। सरकार की योजना राज्य का आधिकारिक नाम “केरलम” करने की है, ताकि स्थानीय पहचान और भाषा को सम्मान दिया जा सके। बीजेपी नेताओं का कहना है कि यह फैसला राज्य की सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करेगा। हालांकि कुछ विपक्षी दलों ने इसे गैरजरूरी कदम बताया है। इस प्रस्ताव पर केंद्र सरकार की मंजूरी जरूरी होगी, जिसके बाद ही नाम परिवर्तन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। राजनीतिक हलकों में इसे लेकर बहस जारी है। समर्थकों का कहना है कि इससे राज्य की अस्मिता को पहचान मिलेगी, जबकि विरोधियों का तर्क है कि इससे जनता को कोई सीधा लाभ नहीं होगा।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|