Back
सोनू कश्यप के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा - नरेंद्र कश्यप
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
मुजफ्फरनगर: मेरठ के सरधना क्षेत्र के गांव ज्वालागढ़ में मुजफ्फरनगर निवासी सोनू कश्यप की हत्या के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बुधवार सुबह मृतक सोनू कश्यप के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और न्याय का भरोसा दिलाया। मंत्री नरेंद्र कश्यप ने पीड़ित परिवार को व्यक्तिगत रूप से एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
मुजफ्फरनगर से मेरठ जाते समय मीडिया से बातचीत में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने सोनू कश्यप की हत्या को बेहद निंदनीय और अमानवीय बताया। उन्होंने कहा कि एक निर्दोष युवक की हत्या कर उसके शव को जलाना मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य है। मंत्री ने बताया कि उन्होंने मृतक की बहन, मां और पूरे परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार अत्यंत गरीब है, आय का कोई स्थायी स्रोत नहीं है, इसी को देखते हुए व्यक्तिगत स्तर पर आर्थिक सहायता दी गई है।
मंत्री नरेंद्र कश्यप ने मौके पर पुलिस प्रशासन को बुलाकर निर्देश दिए कि यदि इस हत्याकांड में कोई अन्य अपराधी शामिल है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि दोषियों को फांसी तक पहुंचाने के लिए पुलिस को मजबूत पैरवी करनी होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और पीड़ित परिवार को पूरा न्याय दिलाया जाएगा।
इस दौरान मंत्री ने समाजवादी पार्टी और अन्य दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दल इस जघन्य हत्या को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के बजाय अफवाहें और प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि लाश पर राजनीति करना किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।
नरेंद्र कश्यप ने कहा कि योगी सरकार में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होती है और आगे भी होती रहेगी। उन्होंने अपील की कि राजनीतिक दलों को ऐसी घटनाओं पर राजनीति करने के बजाय पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए काम करना चाहिए।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
Kosi Kalan, Uttar Pradesh:मथुरा जनपद के कोसीकला के हिंदू इंटर कॉलेज के प्रबंधक हरिओम गुप्ता पर गोपाल पुत्र लक्ष्मी नारायण ने ड्राइवरी की मजदूरी न देने के लगाए आरोप
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
1
Report
1
Report
0
Report
0
Report
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद के पांचाल घाट गंगा तट पर मेला रामनगरिया लगा हुआ है।जिसमें हजारों की संख्या में कल्पवासी रहे रहे है।माघ एकादशी के अवसर पर सुबह से शाम तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा नदी पर स्नान करते रहे।
0
Report
0
Report
0
Report
1
Report