Back

फायर ब्रांड हिन्दू साध्वी प्राची का बड़ा बयान, पश्चिमी यूपी की बदल रही डेमोग्राफी, बन रहा मिनी पाकिस्तान
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल। पश्चिमी यूपी की डेमोग्राफी को लेकर संत राम भद्राचार्य को टार्गेट किए जाने के मामले में फायर ब्रांड हिंदू साध्वी प्राची ने बड़ा बयान .दिया है .
साध्वी प्राची ने कहा है ,सपा , बसपा और भीम आर्मी के रावण जैसे लोग संतों को टार्गेट पहले भी करते रहे है ...क्योंकि संतों से उनके बोट बैंक को खतरा है ।
संत भद्राचार्य ने यह बयान देने में बहुत देर कर दी , उन्होंने खुद 20 साल पहले यह मुद्दा उठाया था ...साधु ,संत यदि 20 साल पहले एकजुट होकर लोगों को जागरूक करते तो आज पश्चिमी यूपी के मिनी पाकिस्तान बनने की नौबत नहीं आती ।
2
Report
संभल ,आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान , संभल दंगों का सच सामने लाने के लिए ' बंगाल फाइल ' की तरह बननी चाहिए "संभल फाइल '
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल में साधू संतों और समर्थकों के साथ बंगाल फाइल फिल्म देखने पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बंगाल फाइल फिल्म के मामले में बड़ा बयान दिया है ..आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बयान देकर कहा है , बंगाल फाइल फिल्म बंगाल में हुए दंगों के सच का आईना है , बंगाल के दंगों की तरह संभल के दंगों का सच भी सामने आना चाहिए ..आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बंगाल फाइल को बंगाल में बैन किए जाने पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी जमकर निशाना साधा .कहा , ममता बनर्जी बंगाल को बंगला देश बनाना चाहती है ....फिल्म देखे जाने के दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम ने साधु संतों और समर्थकों के साथ थियेटर में जोश के साथ भारत माता के जयकारे भी लगाए ।
11
Report
चंदौसी में बारावफात के जुलूस में मानक के विपरीत डीजे बजाए जाने पर पुलिस से विवाद . जमकर हुई मजहबी नारेवाजी
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले के चंदौसी में आज बारावफात के जुलूस में मानक के वितरीत डी जे शामिल किए जाने पर विवाद हो गया . जुलूस में मानक के वितरीत डी जे बजाए जाने पर पुलिस के एतराज किए जाने पर जुलूस में शामिल लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेवाजी शुरू कर दी , ASP अनुज चौधरी ने किसी तरह लोगों को समझावुझा कर हालात को संभाला .. विवाद के बाद काफी देर तक जुलूस रुका रहा , ASP अनुज चौधरी ने लोगों को समझा बुझा कर जुलूस को निकलवाया ।
14
Report
संभल । थाने के आगे हुड़दंग और डांस की रील बनाना पड़ा भारी...पुलिस ने युवकों को पकड़ थाने के आगे कान पकड़कर मंगवाई माफी ..
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल । थाने के बाहर हुड़दंग मचाते और डांस करते युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ।
थाने के बाहर युवकों के डांस और हुड़दंग के वायरल वीडियो की जानकारी सामने आने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने 5 युवकों को हिरासत में लिया ।
पुलिस ने हिरासत में लिए गए आरोपियों को थाने के बाहर खड़ा कर कान पकड़कर मंगवाई माफी .
आरोपी आए थे बारात में , बारात में थाने के बाहर हुड़दंग और डांस की बनाई थी रील ..
अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ।
हयातनगर थाने का मामला।
14
Report
Advertisement
संभल : ASP अनुज चौधरी ने पीस कमेटी की बैठक में सभासद की लगाई क्लास . बोले , प्रशासन की बैठकों में एकदम निकल पड़ती है नेतागिरी ..
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले के चंदौसी में बारावफात के जुलूस और गणपति विसर्जन पर प्रशासन की गाइड लाइन को लेकर कोतवाली में हुई पीस कमेटी की बैठक ने ASP अनुज चौधरी का एक बार फिर सिंघम स्टाइल दिखाई दिया है ..
बारावफात और गणपति विसर्जन पर शासन की गाइड लाइन की जानकारी के लिए बुलाई गई पीस कमेटी की बैठक में जुलूस रूट की सड़को में गड्ढों का मुद्दा उठाए जाने पर ASP अनुज चौधरी ने मुद्दा उठाने वाले सभासद की अपने सिंघम अंदाज में क्लास लगा दी ..…ASP अनुज चौधरी ने सभासद की क्लास लगाते हुए कहा ..प्रशासन की बैठकों में ही लोगों की नेतागिरी एक दम निकल पड़ती है ,त्यौहार या जुलूस से पहले समस्या के समाधान के लिए प्रशासन से मिलकर कोई मुद्दा नहीं उठाया जाता ..
5
Report