Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
SUNIL Kumar Singh
Sambhal244412

संभल। सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क का दिल्ली ब्लास्ट के मामले में बड़ा बयान ..अभी किसी को दोषी न ठहराए. .अभी आरोप साबित नहीं हुए है ,

SUNIL Kumar SinghSUNIL Kumar SinghNov 13, 2025 15:16:52
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल । सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क ने दिल्ली में आतंकी ब्लास्ट के मामले में बड़ा बयान दिया है , सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क ने बयान देकर कहा है कि ब्लास्ट मामले में अभी किसी को भी दोषी न ठहराए..न ही किसी पर आरोप लगाए , जांच समिति की रिपोर्ट आने से पहले ब्लास्ट मामले में किसी को भी दोषी ठहराना या आरोप लगाना गलत है , सपा सांसद वर्क ने मीडिया को भी संयम बरतने की नसीहत दी है । सपा सांसद वर्क ने एलान करते हुए यह भी कहा ..दिल्ली ब्लास्ट के मामले में पाकिस्तान हो या अन्य किसी भी देश की साजिश सामने आती है तो ...देश के मुसलमान हिंदुस्तान के साथ है .....कोई भी यह न सोचे ..की ब्लास्ट में अगर पाकिस्तान का हाथ है तो मुस्लिम पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोलेंगे ..सपा सांसद ने अलीगढ़ में वंदेमातरम का विरोध करने पर मुस्लिम शिक्षकों के निलंबन की का
86
comment0
Report
Sambhal244412

संभल । पॉक्सो एक्ट कोर्ट के स्पेशल जज अवधेश कुमार सिंह ने मासूम के साथ दुष्कर्म /हत्या के आरोपी दानिश को सुनाया उम्रकैद का फैसला ।

SUNIL Kumar SinghSUNIL Kumar SinghNov 13, 2025 13:17:41
Chandausi, Uttar Pradesh:
.संभल जिला न्यायालय की पॉक्सो एक्ट कोर्ट के स्पेशल जज अवधेश कुमार सिंह ने 6 साल पूर्व हिंदू परिवार के 8 साल के मासूम के साथ दुष्कर्म और गला काटकर जघन्य हत्या के चर्चित मामले के अभियुक्त दानिश और उसके साथी को उम्र कैद की सजा का बड़ा फैसला सुनाया है ...अभियुक्त दानिश ने अपने एक साथी के साथ पड़ोसी हिंदू परिवार के 8 साल के मासूम को बहला फुसलाकर जंगल में ले जाकर दुष्कर्म के बाद मासूम की गला काटकर हत्या कर शव को घास फूस में छिपा दिया था ...अभियुक्त दानिश और उसके साथी को उम्र कैद की सजा का फैसला आने के बाद मासूम के परिवार के लोग भावुक हो गए ..मासूम के परिजनों ने अभियुक्तों की फांसी की सजा की मांग की है ...फिलहाल पुलिस ने दरिंदे दानिश और उसके साथी की जेल भेज दिया है ..
218
comment0
Report
Sambhal244412

संभल। सपा विधायक इकबाल महमूद के विवादित बयान से सियासत में मचा घमासान ..लोग बोले , सपा विधायक का बयान सांप्रदायिक .

SUNIL Kumar SinghSUNIL Kumar SinghNov 09, 2025 15:40:02
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल। समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद के विवादित बयान को लेकर यूपी की सियासत में घमासान मच हुआ है .. बीजेपी के सियासी नेता और हिंदूवादी सपा विधायक इकबाल महमूद के विवादित बयान को सांप्रदायिक और गुमराह करने बाला बता रहे है ...दरअसल सपा विधायक इकबाल महमूद ने विवादित बयान देकर कहा था ..अगर पाकिस्तान का बंटवारा नहीं होता तो ..हिंदुस्तान में हमारी संख्या बरावर होती ..हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री भी हमारी कौम का होता ..सपा विधायक अपने इस विवादित बयान को लेकर सवालों के घेरे में आ गए है ..
14
comment0
Report
Sambhal244412

संभल । राहुल गांधी को विवादित बयान के मामले में संभल जिला न्यायालय की MP/MLA कोर्ट से बड़ी राहत , सिमरन गुप्ता की याचिका खारिज

SUNIL Kumar SinghSUNIL Kumar SinghNov 07, 2025 12:55:12
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल । राहुल गांधी को अपने विवादित बयान ' हमारी लड़ाई इंडियन स्टेट से है , के मामले में संभल जिला न्यायालय की MP /MLA कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है । राहुल गांधी के विवादित बयान के मामले में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की MP/MLA कोर्ट ने हिन्दू वादी नेता सिमरन गुप्ता की याचिका खारिज कर दी है । बता दे , हिन्दू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता ने राहुल गांधी के विवादित बयान के मामले में राहुल गांधी के खिलाफ संभल जिला न्यायालय की MP/MLA कोर्ट में बाद दायर कर राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की थी । संभल जिला न्यायालय ( चंदौसी ) का मामला
12
comment0
Report
Advertisement
Sambhal244412

संभल में फर्जी सिपाही गिरफ्तार ..पुलिस की वर्दी पहनकर , खिलौना पिस्टल से लोगों को डरा धमका करता था वसूली ...

SUNIL Kumar SinghSUNIL Kumar SinghNov 06, 2025 11:53:03
Chandausi, Uttar Pradesh:
.संभल में हैरान करने वाला मामला सामने आया है , संभल सदर कोतवाली पुलिस ने पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को डरा धमका कर रुपयों की मांग करने वाले फर्जी सिपाही को गिरफ्तार किया है ..पुलिस ने फर्जी सिपाही बनकर इलाके के लोगों से रूपयों की मांग करने वाले फर्जी सिपाही से खिलौनेनुमा पिस्टल भी बरामद की है , आरोपी युवक लोगों पर धौंस जमाने के लिए खिलौना पिस्टल को होलस्टर में लगाकर घूमता था ...यही नहीं .. फर्जी सिपाही अपराधियों को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने के लिए पुलिस चौकी के SO को फोन कर अपराधियों को छोड़ने की सिफारिश करता था । पुलिस ने आरोपी युवक से पुलिस की वर्दी उतरवा कर युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया है ।
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top