Back
SUNIL Kumar Singhसंभल । चैकिंग के लिए रोकने पर ट्रैफिक पुलिस पर भड़का कार चालक .E चालन एप पर चैक करने पर निकले 1 लाख 23 हजार के 27 चालान ..FIR दर्ज
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले के बबराला थाना इलाके में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के द्वारा चेकिंग के लिए रोके जाने पर ईको कार चालक के हाई वोल्टेज हंगामे का मामला सामने आया है ...कार चालक ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से जमकर गाली गलौज करते हुए वाहन के दस्तावेज दिखाने से इनकार कर दिया ..ट्रैफिक पुलिस ने ई चालान एप पर चैक किया तो ईको कार चालक के 1लाख 23 हजार 250 की धनराशि के 27 चालान निकले ..ट्रैफिक पुलिस की तहरीर पर पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से अभद्रता और गाली गलौज के आरोप में ईको कार चालक के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कर आरोपी की कार को सीज कर दिया है ...ईको कार चालक के हाईवोल्टेज ड्रामे का लाइव वीडियो भी सामने आया है ।
160
Report
संभल । बीजेपी नेता राजेश सिंघल के विवादित बयान पर मचा तूफान .मुस्लिम बोले . बीजेपी की सत्ता है .इसलिए बीजेपी नेता ऐसे बयान दे रहे है ।
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल : कैला देवी धाम में साधु संतों के मंच से दिए गए बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेश सिंघल के बयान से सियासी घमासान मचने के साथ ही मुस्लिम भी बीजेपी नेता पर भड़क गए है .. बीजेपी नेता राजेश सिंघल के विवादित बयान पर मुस्लिमों ने भड़कते हुए कहा है ..बीजेपी की सत्ता की लहर है ..इसलिए बीजेपी नेता इस तरह के भड़काऊ और विवादित बयान दे रहे है ..
दरअसल आज कैला देवी धाम में साधु संतों के मंच से बीजेपी नेता राजेश सिंहल ने विवादित बयान देकर कहा था ...जिस तरह श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए बाबरी मस्जिद को ध्वस्त कर दिया गया था ,.उसी तरह श्री हरिहर मंदिर के लिए विवादित ढांचे की ईंट ईंट उखाड़ लेंगे ..
151
Report
संभल। हरिहर सेना के प्रदेश महामंत्री ठाकुर वीरेश सिंह का बड़ा बयान ..हरिहर मंदिर की परिक्रमा पुरानी परंपरा ...
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल । विवादित जामा मस्जिद / श्री हरिहर मंदिर परकोटे की परिक्रमा के लिए हरिहर पदयात्रा में शामिल होने कैला देवी धाम पहुंचे अंतर्राष्ट्रीयहरिहर सेना के प्रदेश महामंत्री ठाकुर वीरेश सिंह विवादित ढांचे की परिक्रमा को लेकर बड़ा बयान दिया है ।
हरिहर सेना के प्रदेश महामंत्री ठाकुर वीरेश सिंह ने कहा है ..श्री हरिहर मंदिर की परिक्रमा पुरानी परंपरा है , श्री हरिहर मंदिर की परिक्रमा साधु संतों और हर सनातनी का धार्मिक अधिकार है , हरिहर सेना के सैनिक हरिहर मंदिर के परकोटे की परिक्रमा जरूर करेंगे ...
105
Report
संभल : पॉस्को एक्ट कोर्ट ने नाबालिग से रेप के मामले की महज 7 दिन में सुनवाई कर अभियुक्त को सुनाया 10 साल की सजा का फैसला .
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल में जिला न्यायालय की पॉक्सो एक्ट कोर्ट से बड़ी खबर सामने आई है , त्वरित न्याय के मामले में संभल जिला न्यायालय की पॉस्को एक्ट कोर्ट ने मिसाल पेश करते हुए पॉक्सो एक्ट कोर्ट के स्पेशल जज अवधेश कुमार सिंह ने नाबालिग से रेप के मामले की सिर्फ 7 दिन में सुनवाई कर अभियुक्त सोनू को 10 साल की सजा के साथ 30 हजार के जुर्माने फैसला सुनाया है ।BNS की धारा के तहत संभल जिला न्यायालय की पॉस्को एक्ट कोर्ट का यह पहला फैसला.और यूपी में तीसरा मामला है ।पॉस्को एक्ट कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने नाबालिग से रेप के अभियुक्त सोनू को जेल भेज दिया है मामला बहजोई थाना इलाके के गांव का है ।
150
Report
Advertisement
संभल। सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क का दिल्ली ब्लास्ट के मामले में बड़ा बयान ..अभी किसी को दोषी न ठहराए. .अभी आरोप साबित नहीं हुए है ,
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल । सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क ने दिल्ली में आतंकी ब्लास्ट के मामले में बड़ा बयान दिया है , सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क ने बयान देकर कहा है कि ब्लास्ट मामले में अभी किसी को भी दोषी न ठहराए..न ही किसी पर आरोप लगाए , जांच समिति की रिपोर्ट आने से पहले ब्लास्ट मामले में किसी को भी दोषी ठहराना या आरोप लगाना गलत है , सपा सांसद वर्क ने मीडिया को भी संयम बरतने की नसीहत दी है ।
सपा सांसद वर्क ने एलान करते हुए यह भी कहा ..दिल्ली ब्लास्ट के मामले में पाकिस्तान हो या अन्य किसी भी देश की साजिश सामने आती है तो ...देश के मुसलमान हिंदुस्तान के साथ है .....कोई भी यह न सोचे ..की ब्लास्ट में अगर पाकिस्तान का हाथ है तो मुस्लिम पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोलेंगे ..सपा सांसद ने अलीगढ़ में वंदेमातरम का विरोध करने पर मुस्लिम शिक्षकों के निलंबन की का
86
Report