Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
SUNIL Kumar Singh
Sambhal244412

संभल । 2027 चुनाव लड़ने के ऐलान से सदर जफर अली की संभल हिंसा के कोर्ट केस में बड़ सकती है मुश्किलें..सरकारी वकील राहुल दीक्षित का बड़ा दावा .

SUNIL Kumar SinghSUNIL Kumar SinghOct 20, 2025 08:34:47
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल हिंसा के मामले में हाईकोर्ट से जमानत पर चल रहे विवादित जामा मस्जिद के सदर जफर अली की 2027 का विधानसभा चुनाव लड़ने के एलान से कोर्ट में चल रहे संभल बबाल के मामले के केस में मुश्किलें बढ़ सकती है .सरकार की और से संभल बबाल के कोर्ट केस की पैरवी कर रहे जिला न्यायायल में जिला शासकीय अधिवक्ता राहुल दीक्षित ने बड़ा दावा करते हुए कहा है ...विवादित जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने 2027 का विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर खुद ही यह साबित कर दिया है कि ..राजनीतिक लाभ लेने के मंसूबे के चलते उन्होंने ही सुनियोजित तरीके से हिंसा भड़काई थी ...क्योंकि पूर्व में सदर जफर अली संभल हिंसा के मामले में खुद को फंसाए जाने के आरोप पुलिस पर लगा रहे थे ।
14
comment0
Report
Sambhal244412

संभल के मीट कारोबारी ब्रदर्स का पशु चोर गिरोह से रहा है कनेक्शन .. पशु चोरी के मामले में हुआ था मुकद्दमा दर्ज ।

SUNIL Kumar SinghSUNIL Kumar SinghOct 14, 2025 12:19:33
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल । मीट कारोबारी ब्रदर्स की मीट फैक्ट्री पर रेड के दौरान Zee मीडिया की जांच पड़ताल में बड़ा चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है , मीट कारोबारी ब्रदर्स के तार .. पशु चोर गिरोह से जुड़े रहे है , 2 साल पूर्व बुलंदशहर के जहांगीरा बाद थाने में पशु चोर गिरोह के सरगना आमिर शेखजादा सहित इंडिया फ्रोजन फूड के ऑनर ब्रदर्स समेत में मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई थी ,इसके अलावा हापुड़ की हिंदुस्तान पैकेजिंग के संचालक ने भी भुगतान की 68 लाख की रकम हड़पने के मामले में हापुड़ में इमरान ,रिजवान और रिहान के नाम FIR दर्ज कराई थी ...Zee मीडिया के पास FIR को कॉपी मौजूद है ।
14
comment0
Report
Sambhal244412

संभल में मीट कारोबारी रिजवान इरफ़ान ब्रदर्स की मीट फैक्ट्री और कोठी पर ED और CBI की बड़ी रेड ..मचा हड़कंप

SUNIL Kumar SinghSUNIL Kumar SinghOct 13, 2025 11:47:03
Chandausi, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 13/11/2025 टॉपलाइन ..संभल में आज ED और CBI की टीम ने सुबह 6 बजे संभल पहुंचकर बड़े मीट कारोबारी हाजी रिजवान और हाजी इरफ़ान ब्रदर्स की मीट फैक्ट्री इंडिया फ्रोजन फूड्स और उनकी आलिशान कोठी पर बड़ी रेड की है .., सुबह लगभग 6 बजे 70 से अधिक कारों के काफिले के साथ दिल्ली पुलिस और पी ए सी के जवानों के साथ पहुंची ED और CBI की टीम ने संभल के हयातनगर थाना इलाके के कोटला मोहल्ले में बनी मीट कारोबारी ब्रदर्स की आलीशान कोठी पर रेड कर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी .. ED और CBI की दूसरी टीम ने मीट कारोबारी की चिमयाबली गांव की मीट फैक्ट्री पर भी रेड कर फैक्ट्री को अपने कब्जे में लेने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी ..ED और CBI की जांच पड़ताल अभी भी जारी है
3
comment0
Report
Sambhal244412

संभल । चंदौसी में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने व्यापारियों के साथ लगाई चौपाल .सुनी व्यापारियों की समस्याएं ।

SUNIL Kumar SinghSUNIL Kumar SinghOct 12, 2025 04:19:12
Chandausi, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 12/11/2025 संभल। चंदौसी में मध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने आगामी त्यौहारों के मद्देनजर चंदोसी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति , ट्रैफिक व्यवस्था और बाजारों में सुरक्षा बंदोबस्त को चाक चौबंद रखे जाने के लिए व्यापारियों के साथ चौपाल लगाकर व्यापारियों की समस्याओं को सुना .. माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने समस्याओं को सुनने के बाद शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने चंदोसी के sdm आशुतोष तिवारी को मौके पर बुलाकर सोमवार तक चंदौसी की ट्रैफिक व्यस्था, बिजली आपूर्ति और बाजारों में पर्याप्त पुलिस सुरक्षा दूरस्थ किए जाने के निर्देश दिए है ।
5
comment0
Report
Advertisement
Sambhal244412

संभल । PCS प्री के परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा /व्यवस्था से खुश नजर आए अभ्यर्थी . C.M योगी की तारीफ की .बोले ,यह पेपर नहीं होगा लीक

SUNIL Kumar SinghSUNIL Kumar SinghOct 12, 2025 03:09:08
Chandausi, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 12/11/2025 टॉपलाइन .. संभल जिले में आज प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच पी सी एस प्री की परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी । परीक्षा के लिए संभल ,चंदोसी और बहजोई में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए है , जिन पर 5688 अभ्यर्थी पी सी एस प्री की परीक्षा देंगे ..पहली पारी की परीक्षा 9.30 बजे शुरू होगी ..परीक्षा केंद्रों पर पुलिस के कड़े इंतजाम किए गए है , किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक गैजेट को परीक्षा केंद्र पर लाने पर पाबंदी रहेगी ..परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस और प्रशासन की व्यवस्था से खासे खुश नजर आए . सभी अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की तारीफ की .. कहा जिस तरह परीक्षा केंद्र पर कड़ी व्यस्था को गई है .निश्चित यह पेपर लीक नहीं होगा
3
comment0
Report
Advertisement
Back to top