PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Log In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
SUNIL Kumar Singh
Sambhal244412

संभल जिले में खाद की भारी किल्लत , पूर्व बीजेपी मंत्री अजित यादव के आवास पर पहुंचे परेशान किसान . पूर्व मंत्री ने सी एम योगी को भेजा लेटर ..

SUNIL Kumar SinghSUNIL Kumar SinghAug 19, 2025 10:11:42
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल । जिले में किसान खाद की भारी किल्लत से जूझ रहे है , कई कई घंटे लाइन में लगने के बावजूद किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल पा रहा है , खाद न मिलने से परेशान किसान आज बड़ी संख्या में इकठ्ठा होकर बीजेपी के पूर्व मंत्री अजित यादव के आवास पर पहुंच गए ,किसानों ने पूर्व बीजेपी मंत्री को समस्या से अवगत कराते हुए पर्याप्त खाद मुहैया कराए जाने की मांग की है। पूर्व बीजेपी मंत्री ने किसानों की समस्या को देखते हुए सी एम योगी को पत्र भेजा है , पूर्व बीजेपी मंत्री अजित यादव ने सी एम योगी को भेजे गए पत्र में किसानों को पर्याप्त खाद मुहैया कराए जाने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश जारी करने की मांग की है ।
14
comment0
Report
Sambhal244412

संभल । चंदौसी में 9 दिन के अंदर नाले से दूसरी लाश मिलने से मचा हड़कंप ..शव पोस्ट मार्टम जांच को भेजने के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ।

SUNIL Kumar SinghSUNIL Kumar SinghAug 17, 2025 17:23:33
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल । चंदौसी में सरकारी अस्पताल के बाहर नाले में अज्ञात शख्स का शव बरामद । 9 दिन के अंदर नाले से दूसरा शव बरामद होने से पुलिस में मचा हड़कंप। भीड़ भाड़ वाले बाजार के नाले से अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी । शव की शिनाख्त के प्रयास में जुटी पुलिस । 9 दिन पहले भी नाले से क्षत विक्षत हालत में मिला था अज्ञात शख्स का शव। 9 दिन पहले नाले से मिले शव की पुलिस अभी तक शिनाख्त नहीं कर सकी है । चंदौसी थाना इलाके का मामला ।
14
comment0
Report
Sambhal244412

संभल । चंदौसी में चौंकाने वाला मामला आया सामने ,स्थानीय लोगों के पूंछताछ करने पर छोटा हाथी वाहन में लदी बाइको को वाहन समेत छोड़ भागे संदिग्ध लोग

SUNIL Kumar SinghSUNIL Kumar SinghAug 17, 2025 15:33:34
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले के चंदौसी थाना इलाके में छोटा हाथी वाहन में बाईकों को भर कर ले जा रहे वाहन चालक और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों से स्थानीय लोगों के पूछतांछ करने पर वाहन चालक शख्स और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों के बाईकों समेत वाहन छोड़कर भाग जाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है , स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आधा दर्जन बाईकों से लदे छोटा हाथी वाहन को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है , वाहन में लदी वाइको के चोरी के होने की आशंका जताई जा रही है ।
14
comment0
Report
Sambhal244412

संभल । शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का बड़ा बयान , NCERT के नए कंटेंट में भारत विभाजन के लिए कांग्रेस को दोषी बताए जाने को ठहराया सही ।

SUNIL Kumar SinghSUNIL Kumar SinghAug 17, 2025 10:08:20
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल । माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब ने NCERT के नए कंटेंट में भारत विभाजन के लिए कांग्रेस जिन्ना और माउंटबेटन को दोषी बताए जाने के मामले में बड़ा बयान दिया है । शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने NCERT के नए मॉड्यूल में भारत विभाजन के कांग्रेस को दोषी बताया जाने को सही ठहराया है । शिक्षा मंत्री ने बयान देकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है , देश के साथ किसने खिलवाड़ किया , देश के टुकड़े कैसे हुए , मौजूदा और भावी पीढ़ी को यह जानकारी होनी चाहिए । शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने पाकिस्तान की समस्या के लिए कांग्रेस को पूरी तरह जिम्मेदार बताया । शिक्षा मंत्री ने NCERT के कोर्स में मद्भागवत गीता और रामचरित मानस के प्रसंग भी शामिल किए जाने की बात कही है ।
14
comment0
Report
Advertisement
Sambhal244412

संभल । ' योगी के सिंघम 'एस पी कृष्ण विश्नोई को मिला मुख्यमंत्री का उत्कृष्ट सेवा पदक ।

SUNIL Kumar SinghSUNIL Kumar SinghAug 17, 2025 03:50:53
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले के एस पी कृष्ण कुमार विश्नोई को योगी सरकार ने मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया है । उत्तर प्रदेश शासन ने एस पी कृष्ण विश्नोई को पुलिस विभाग ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया जाने वाला यह पदक संभल जिले में बीमार और मृतक लोगों के फर्जी बीमे कर 100 करोड़ की बीमे की रकम हड़पने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने किए प्रदान किया है । बता दे , एस पी कृष्ण विश्नोई मृतकों और बीमार लोगों के फर्जी बीमे कर 100 करोड़ की रकम हड़पने वाले गिरोह के 68 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुके है । इससे पहले एस पी कृष्ण विश्नोई को विवादित जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा को नियंत्रित करने के सराहनीय कार्य के लिए यूपी के DGP प्लेटिनम अवार्ड से सम्मानित कर चुके है ।
14
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top