संभल में बारिश से भरे ईंट भट्टे के गड्ढे में नहाते समय युवक की डूबकर गई जान
उत्तर प्रदेश के संभल जिले के वहजोई थाना क्षेत्र के अजीनाबाद गांव में एक युवक ईंट भट्टे पर मिट्टी की खुदाई से बने गहरे गड्ढे में बरसात के पानी में नहाते समय डूब गया। वहीं ग्रामीणों ने कई घंटों की कड़ी मेहनत के बाद युवक के शव को गड्ढे से निकाला। इस घटना से युवक के परिवार में शोक की लहर है।
सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क का सीएम योगी पर हमला
समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान वर्क, सीएम योगी आदित्यनाथ के मोहर्रम पर दिए बयान पर भड़क गए हैं। सीएम योगी ने कहा था कि मोहर्रम के दौरान सड़के सूनी हो जाती थीं। सपा सांसद वर्क ने इस बयान को सीएम के पद की गरिमा के उलट और सरासर गलत बताया है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी इस तरह की बयानबाजी कर हिंदू और मुस्लिम के बीच फूट डालना चाहते हैं। सपा सांसद ने मोहर्रम को लेकर सीएम योगी के आदेश को भी मानने से इनकार किया है।
संभल में नकली नोटों से उधार चुकाने आए दो जालसाज पकड़े गए
संभल जिले के हयात नगर थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर मुंजबता में दो जालसाज नकली नोटों से उधार की रकम चुकाने पहुंचे, जिन्हें दुकानदार ने पकड़ लिया। परिजनों की मदद से दुकानदार ने दोनों जालसाजों को 7200 रुपए के नकली नोटों समेत पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने जालसाजों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
संभल में सरकारी गौशाला में घोटाले का खुलासा, डीएम ने दी चेतावनी
यूपी के संभल जिले में एक सरकारी गौशाला में हुए घोटाले का खुलासा हुआ है। शरीफपुर गांव की गौशाला में डीएम के निरीक्षण के दौरान पता चला कि ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव ने पशुओं के गोबर की नीलामी कर लगभग 5 लाख रुपये जमा किए थे। डीएम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ग्राम प्रधान और सचिव को 15 दिन में जवाब देने का नोटिस भेजा है।
संभल में सरकारी स्कूलों में अब शिक्षिकाओं को 'दीदी' और शिक्षकों को बोला जाएगा 'गुरुजी'
संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने सरकारी परिषदीय स्कूलों के लिए नया आदेश जारी किया है। इसके अनुसार, छात्र अब महिला शिक्षकों को 'मैडम' की जगह 'दीदी' या 'बहनजी' कहकर संबोधित करेंगे। साथ ही पुरुष शिक्षकों को 'गुरुजी' कहा जाएगा। आपको बता दें कि बच्चे शिक्षकों को 'नमस्ते' या 'जय हिंद' भी कहेंगे। वहीं निरीक्षण के दौरान अधिकारी शिक्षक की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे और यह आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी परिषदीय स्कूलों को भेजा गया है।
संभल में रोडवेज बस और केंटर की हुई टक्कर
संभल के बनियाठेर थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर एक बड़ा हादसा टल गया। सूचना के अनुसार बाइक सवार को बचाने के प्रयास में एक तेज रफ्तार केंटर रोडवेज बस से टकरा गया था। साथ ही रोडवेज बस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को मोड़ दिया, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। साथ ही हादसे में बस चालक और बाइक सवार को मामूली चोटें आईं, जबकि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे और पुलिस मामले की जांच कर रही है।