Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
SUNIL Kumar Singh
Sambhal244412

संभल .दरगाह जनेटा शरीफ पर नहीं लगेगा सालाना मोअज्जमी उर्स ..प्रशासन ने नहीं दी परमीशन ।

SUNIL Kumar SinghSUNIL Kumar SinghNov 26, 2025 17:08:28
0
comment0
Report
Sambhal244412

संभल । सपा सांसद वर्क पर भड़के हिंदू वादी ..सपा सांसद को बताया वावर का वंशज ..बोले सपा सांसद वर्क की नागरिकता रद्द कर पाकिस्तान भेज देना चाहिए

SUNIL Kumar SinghSUNIL Kumar SinghNov 25, 2025 09:40:59
Chandausi, Uttar Pradesh:संभल : अयोध्या में श्री राम मंदिर पर पी एम मोदी के द्वारा धर्म ध्वजा फहराने पर सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के विरोध पर हिंदू वादी नेता और हिन्दू धर्मगुरु सपा सांसद पर भड़क गए है । मुस्लिमों ने भी सपा सांसद बर्क के विरोध का खुले तौर पर समर्थन नहीं किया है .. हिंदूवादी नेता कौशल कौशल किशोर , हिन्दू धर्म गुरु आचार्य ऋतुपर्ण ने सपा सांसद वर्क पर भड़कते हुए कहा है ..सपा सांसद बर्क बाबर के वंशज है ..श्री राम का विरोध इनकी फितरत है .सतयुग में असुर सनातन का विरोध करते थे .अब .यही काम सपा सांसद वर्क कर रहे है ,यही नहीं सपा सांसद वर्क ऐसी पार्टी के सांसद है .जिस पार्टी ने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थी . सपा सांसद बर्क जिहादी मानसिकता है ..सपा सांसद वर्क की नागरिकता रद्द कर पाकिस्तान भेज देना चाहिए ।
0
comment1
Report
Sambhal244412

संभल । सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क को अयोध्या में श्री राम मंदिर पर पी एम मोदी के धर्म ध्वजा फहराए जाने पर कड़ा एतराज ..

SUNIL Kumar SinghSUNIL Kumar SinghNov 25, 2025 06:34:33
Chandausi, Uttar Pradesh:.संभल के सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क ने बड़ा बयान देकर श्री राम मंदिर पर पी एम मोदी के धर्म ध्वजा फहराए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई जताई है .. पी एम मोदी के द्वारा अयोध्या में श्री राम मंदिर पर ध्वजा फहराए जाने पर सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है,भारत लोकतांत्रिक और संवैधानिक देश है ..धार्मिक देश नहीं है , अयोध्या में श्री राम मंदिर पर धर्म ध्वजा फहराए जाने से राजनीतिक लाभ तो हो सकता है ...लेकिन देश का भला नहीं होगा , सपा सांसद वर्क ने पीएम को नसीहत के अंदाज में कहा .. पीएम सभी धर्म और मजहब के लोगों को साथ लेकर चले ..सिर्फ एक विशेष वर्ग के लिए कार्य करना गलत है ।
0
comment0
Report
Sambhal244412

संभल। देश भर में सुर्खियों में रही चंदौसी की राजा की बावड़ी के सौंदर्यीकरण का कार्य लटका अधर में ..

SUNIL Kumar SinghSUNIL Kumar SinghNov 22, 2025 09:56:45
Chandausi, Uttar Pradesh:संभल में पिछले वर्ष जिला प्रशासन के द्वारा लुप्त हो चुके पौराणिक तीर्थ स्थलों / ऐतिहासिक स्थलों की खोज के लिए चलाए गए महा अभियान के द्वारा चंदोसी के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में मिली 250 वर्ष पुरानी बावड़ी को पर्यटन स्थल बनाए जाने के लिए शुरू किया गया निर्माण कार्य अधर में लटक गया है .. देश भर में सुर्खियों में रही चंदोसी की इस बावड़ी को पर्यटन स्थल बनाए जाने के लिए जिला प्रशासन ने बड़े दावे किए थे ..ASI के अधिकारीयों ने बावड़ी का कई वार निरीक्षण कर बावड़ी को ASI के सरंक्षण में लिए जाने की बात कही थी ..पिछले 8 महीनों से ASI ने भी बावड़ी की सुध नहीं ली ....फिलहाल पालिका से भुगतान न होने की वजह से ठेकेदार ने बावड़ी के सौंदर्यकरण का कार्य कराने से इंकार कर दिया है ..बाउंड्री और गेट न होने से खुली बावड़ी आवारा पशुओं के लिए हादसों का सबब बन रही है
0
comment0
Report
Advertisement
Sambhal244412

संभल । चैकिंग के लिए रोकने पर ट्रैफिक पुलिस पर भड़का कार चालक .E चालन एप पर चैक करने पर निकले 1 लाख 23 हजार के 27 चालान ..FIR दर्ज

SUNIL Kumar SinghSUNIL Kumar SinghNov 20, 2025 09:21:00
Chandausi, Uttar Pradesh:संभल जिले के बबराला थाना इलाके में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के द्वारा चेकिंग के लिए रोके जाने पर ईको कार चालक के हाई वोल्टेज हंगामे का मामला सामने आया है ...कार चालक ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से जमकर गाली गलौज करते हुए वाहन के दस्तावेज दिखाने से इनकार कर दिया ..ट्रैफिक पुलिस ने ई चालान एप पर चैक किया तो ईको कार चालक के 1लाख 23 हजार 250 की धनराशि के 27 चालान निकले ..ट्रैफिक पुलिस की तहरीर पर पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से अभद्रता और गाली गलौज के आरोप में ईको कार चालक के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कर आरोपी की कार को सीज कर दिया है ...ईको कार चालक के हाईवोल्टेज ड्रामे का लाइव वीडियो भी सामने आया है ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top