Back
SUNIL Kumar Singh
Sambhal244302blurImage

संभल में बारिश से भरे ईंट भट्टे के गड्ढे में नहाते समय युवक की डूबकर गई जान

SUNIL Kumar SinghSUNIL Kumar SinghJul 19, 2024 05:15:53
Sambhal, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के वहजोई थाना क्षेत्र के अजीनाबाद गांव में एक युवक ईंट भट्टे पर मिट्टी की खुदाई से बने गहरे गड्ढे में बरसात के पानी में नहाते समय डूब गया। वहीं ग्रामीणों ने कई घंटों की कड़ी मेहनत के बाद युवक के शव को गड्ढे से निकाला। इस घटना से युवक के परिवार में शोक की लहर है।

0
Report
Sambhal244302blurImage

सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क का सीएम योगी पर हमला

SUNIL Kumar SinghSUNIL Kumar SinghJul 16, 2024 06:05:27
Sambhal, Uttar Pradesh:

समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान वर्क, सीएम योगी आदित्यनाथ के मोहर्रम पर दिए बयान पर भड़क गए हैं। सीएम योगी ने कहा था कि मोहर्रम के दौरान सड़के सूनी हो जाती थीं। सपा सांसद वर्क ने इस बयान को सीएम के पद की गरिमा के उलट और सरासर गलत बताया है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी इस तरह की बयानबाजी कर हिंदू और मुस्लिम के बीच फूट डालना चाहते हैं। सपा सांसद ने मोहर्रम को लेकर सीएम योगी के आदेश को भी मानने से इनकार किया है।

0
Report
Sambhal244302blurImage

संभल में नकली नोटों से उधार चुकाने आए दो जालसाज पकड़े गए

SUNIL Kumar SinghSUNIL Kumar SinghJul 14, 2024 16:16:09
Sambhal, Uttar Pradesh:

संभल जिले के हयात नगर थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर मुंजबता में दो जालसाज नकली नोटों से उधार की रकम चुकाने पहुंचे, जिन्हें दुकानदार ने पकड़ लिया। परिजनों की मदद से दुकानदार ने दोनों जालसाजों को 7200 रुपए के नकली नोटों समेत पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने जालसाजों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

0
Report
Sambhal244302blurImage

संभल में सरकारी गौशाला में घोटाले का खुलासा, डीएम ने दी चेतावनी

SUNIL Kumar SinghSUNIL Kumar SinghJul 13, 2024 11:39:57
Sambhal, Uttar Pradesh:

यूपी के संभल जिले में एक सरकारी गौशाला में हुए घोटाले का खुलासा हुआ है। शरीफपुर गांव की गौशाला में डीएम के निरीक्षण के दौरान पता चला कि ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव ने पशुओं के गोबर की नीलामी कर लगभग 5 लाख रुपये जमा किए थे। डीएम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ग्राम प्रधान और सचिव को 15 दिन में जवाब देने का नोटिस भेजा है।

0
Report
Sambhal244412blurImage

संभल में सरकारी स्कूलों में अब शिक्षिकाओं को 'दीदी' और शिक्षकों को बोला जाएगा 'गुरुजी'

SUNIL Kumar SinghSUNIL Kumar SinghJul 13, 2024 11:16:16
Chandausi, Uttar Pradesh:

संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने सरकारी परिषदीय स्कूलों के लिए नया आदेश जारी किया है। इसके अनुसार, छात्र अब महिला शिक्षकों को 'मैडम' की जगह 'दीदी' या 'बहनजी' कहकर संबोधित करेंगे। साथ ही पुरुष शिक्षकों को 'गुरुजी' कहा जाएगा। आपको बता दें कि बच्चे शिक्षकों को 'नमस्ते' या 'जय हिंद' भी कहेंगे। वहीं निरीक्षण के दौरान अधिकारी शिक्षक की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे और यह आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी परिषदीय स्कूलों को भेजा गया है।

0
Report
Sambhal202412blurImage

संभल में रोडवेज बस और केंटर की हुई टक्कर

SUNIL Kumar SinghSUNIL Kumar SinghJul 13, 2024 05:23:59
Chandausi, Uttar Pradesh:

संभल के बनियाठेर थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर एक बड़ा हादसा टल गया। सूचना के अनुसार बाइक सवार को बचाने के प्रयास में एक तेज रफ्तार केंटर रोडवेज बस से टकरा गया था। साथ ही रोडवेज बस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को मोड़ दिया, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। साथ ही हादसे में बस चालक और बाइक सवार को मामूली चोटें आईं, जबकि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report