Back

संभल में मुहर्रम और अलम के जुलूस को लेकर ASP ने गाइड लाइन जारी की, दूसरे समुदाय के धार्मिकों स्थलों के सामने तेज आवाज में ढोल बजाने पर पाबंदी
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल में मुहर्रम और अलम के जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त गाईडलाइन जारी की है ,
एएसपी राजेश श्री वास्तव ने जुलूस में ताज़िए और अलम के साथ चलने वाले वॉलिंटियर के साथ की सदर कोतवाली में बैठक सख्त निर्देश जारी किए है , जुलूस में नाबालिगों के द्वारा अलम और ताज़िए लेकर चलने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी ,
जुलूस में ढोल बजाने को लेकर भी गाईडलाइन जारी की गई है ,
दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थलों के सामने तेज आवाज में नहीं ढोल नहीं बजेगा । ढोल बजाने को लेकर प्रतिस्पर्धा करने पर भी कानूनी कार्य वाही होगी । मुहर्रम और अलम का जुलूस पुलिस की कड़ी सुरक्षा में निकाला जाएगा ।
0
Report
संभल में बेकाबू कार ट्रक से भिड़ी , कार के उड़े परखच्चे , कार में सवार 5 लोग गंभीर घायल .कार को बचाने के प्रयास में रोडवेज बस भी खाई में पलटी
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले में जुनावई थाना इलाके के दिल्ली बदायूं हाइवे पर तेज रफ्तार कार ट्रक से जा भिड़ी , कार को बचाने के प्रयास में रोडवेज की बस भी खाई में गिर गई ।
ट्रक में भिड़ने से बेकाबू कार के परखच्चे उड़ गए , हादसे में कार में सवार 5 लोग गंभीर घायल हुए है । बस में सवार यात्री बाल बाल बच गए , वस में सवार यात्रियों के मामूली चोटे आई है ,कार सवार सभी घायलों की हालत गंभीर है , सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया है ।
0
Report
संभल । चंदोसी बनियाठेर बॉर्डर पर पुलिस की सर्राफ लूट कांड के आरोपी बदमाशों से मुठभेड़ , मुठभेड़ में 1 बदमाश पुलिस की गोली से घायल ,1 फरार ,
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले के चंदोसी बनियाठेर थाना इलाके के बॉर्डर पर सी ओ अनुज चौधरी और पुलिस फोर्स की सर्राफ से हुई लूट के आरोपी बदमाशों से मुठभेड़ हो गई , मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया जबकि 1 बदमाश भागने में कामयाब हो गया ।
पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार बदमाश चमन बरेली जिले का शातिर बदमाश है ,जिसने लगभग 1 महीने पहले चंदोसी थाना इलाके में सर्राफ से 50 हजार केश और जेवरात समेत 10 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया था ।घायल बदमाश को इलाज के लिए चंदोसी सी एच सी में भर्ती कराया गया है ।
0
Report
संभल में स्कूल चलो अभियान बेअसर ..बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में शिक्षा सत्र के पहले दिन ही स्कूलों में नहीं पहुंचे छात्र,
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल में स्कूल चलो अभियान बेअसर ..बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में शिक्षा सत्र के पहले दिन ही स्कूलों में नहीं पहुंचे छात्र,
0
Report
Advertisement
संभल के धनारी थाना इलाके में शादी में पथराव की सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों पर हमला 2 दारोगा 2 सिपाही घायल .22 लोग गिरफ्तार
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल के धनारी थाना इलाके के गांव में शादी के दौरान वर और वधू पक्ष के लोगों के बीच पथराव की सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया । ग्रामीणों के हमले में दो दारोगा और 2 सिपाही घायल हो गए । पुलिस पर हमले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 22 लोगों को हिरासत में लिया है ।
एस पी कृष्ण विश्नोई ने बताया कि पुलिस पर हमले के मामले में 40 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है , अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है । मामला धनारी थाना इलाके के दरौली गांव का है ।
0
Report
संभल । चंदौसी में प्लाई ओवर के निमार्ण के लिए की जा रही खुदाई के दौरान टोरंटो की गैस पाइप लाइन फटने से हड़कंप ।
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले के चंदोसी में एक फ्लाईओवर के निर्माण के लिए खुदाई के दौरान टोरंटो की अंडर ग्राउंड गैस की पाइप लाइन फटने से गैस का रिसाव होने से इलाके में हड़कंप मच गया , गैस का रिसाव होने की सूचना पर
एस डी एम ,सी ओ अनुज चौधरी मौके पर पहुंच गए । sdm आशुतोष तिवारी ने टोरंटो गैस पाइप लाइन के अधिकारियों को बुलाकर गैस का रिसाव बंद कराया ।
मामला चंदोसी कोतवाली इलाके के बहजोई रोड पर बन रहे फ्लाई ओवर के समीप का है ।
0
Report
संभल । धनारी में बड़ा हादसा , हाइटेंशन बिजली की लाइन खींचे जाने के दौरान 2 किशोरों की तारों में उलझ कर ऊंचाई से गिर कर मौत
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले के धनारी थाना इलाके के औरंगाबाद गांव के जंगल में हाइटेंशन बिजली की तार खींचे जाने के दौरान खेत में काम कर रहे 2 किशोरों की तारो में उलझने से ऊंचाई से गिर कर दर्दनाक मौत हो गई ।
दरअसल जंगल में हाई टेंशन बिजली के तारो को खंभों पर खींचे जाने के लिए मशीनों से खींचा जा रहा था , इसी दौरान दोनों किशोर खेत में पड़े तारो में उलझ कर तार के साथ खिंच कर काफी ऊंचाई तक खिंचे चले गए और ऊंचाई पर जाकर नीचे गिर पड़े ,ऊंचाई से गिरने से दोनों किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई ।
मृतक किशोर सत्यभान और रोहित आपस में चचेरे तहरे भाई थे , दोनों भाईयों की मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है , हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है , पुलिस ने दोनों मृतकों के शब पोस्टमार्टम को भेजने के बाद हादसे की जांच शुरू कर दी है
0
Report
संभल में बीजेपी के जिला मंत्री की 5 अवैध दुकान बुलडोजर एक्शन की जद में .नोटिस मिलने पर बीजेपी नेता ने अपनी अवैध दुकानों पर खुद चलाया हथौड़ा ।
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल में बीजेपी के जिला मंत्री जय प्रकाश की 5 दुकान भी बुलडोजर कार्य वाही की जद में आ गई है । प्रशासन के नोटिस पर बीजेपी के जिला मंत्री जयप्रकाश ने अपनी 5 अवैध दुकानों पर खुद हथौड़ा चलाकर मजदूरों की मदद से तोड़ दिया ।
दरअसल प्रशासन ने सड़क के चौड़ीकरण में आड़े आ रही बीजेपी नेता की 5 दुकानों सहित 22 दुकानों को चिन्हित कर बीजेपी नेता और अन्य दुकानदारों को नोटिस देकर खुद अवैध दुकानों को ध्वस्त कराने के लिए अल्टीमेटम दिया था ।
मामला हयात नगर थाना इलाके के बहजोई रोड का है ।
0
Report
संभल : चंदोसी में 'संभल गेट' इलाके में सार्वजनिक सराय पर विशेष समुदाय के लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर मकान दुकान बनाए जाने का बड़ा खुलासा ।
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले में चंदोसी पालिका क्षेत्र के 'संभल गेट' इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान प्रशासन की जांच पड़ताल में सार्वजनिक सराय की जमीन पर विशेष समुदाय लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर आधा दर्जन से अधिक मकान - दुकान बनाए जाने का बड़ा खुलासा हुआ है ।
प्रशासन ने राजस्व विभाग के रिकार्ड में सार्वजनिक सराय के तौर पर दर्ज सराय पर अवैध कब्जा कर मकान और दुकान बनाकर रह रहे लोगों को खुद अवैध मकान खाली करने का अल्टीमेटम दिया है ।
प्रशासन के अल्टीमेटम के बाद सराय और सरकारी नाले पर बने अवैध मकानों को लोगो ने हथौड़ा चलाकर खुद ही तोड़ना शुरू कर दिया है ।
0
Report
संभल । चंदोसी में मुहर्रम को लेकर सी ओ अनुज चौधरी का पुलिस फोर्स के साथ मुहर्रम के रूट पर सिंघम अंदाज में फ्लैग मार्च ।
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले के चंदोसी में मुहर्रम को लेकर सी ओ अनुज चौधरी ने पुलिस फोर्स के साथ मुहर्रम के रूट पर सिंघम अंदाज में फ्लैग मार्च किया है ।
सी ओ अनुज चौधरी ने पुलिस फोर्स के साथ मुस्लिम बाहुल्य इलाके की गलियों में फ्लैग मार्च कर इलाके का जायजा लिया ,इस दौरान सी ओ अनुज चौधरी ने दुकानों के आगे लगे त्रिपाल हटवाए जाने के निर्देश दिए , सी ओ अनुज चौधरी इमामबाड़ा भी पहुंचे , फ्लैग मार्च के दौरान सी ओ अनुज चौधरी बताया कि मुहर्रम पर शासन की गाइड लाइन का पूरी तरह पालन कराया जाएगा ।
0
Report
संभल : बुलडोजर एक्शन का खौफ .चंदोसी में पालिका की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए 34 अवैध दुकान और मकानों को खुद खाली कर रहे लोग
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले के चंदोसी में अवैध रजा ए मुस्तफा मस्जिद पर प्रशासन के बुलडोजर एक्शन से पालिका की साढ़े 6 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर बसाए गए मुस्लिम मोहल्ले वारिस नगर के लोगों में दहशत है ।
मुस्तफा मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन से सकते में आए वारिस नगर के लोगों ने पालिका की साढ़े 6 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाई गई दुकानों और मकानों को खुद ही खाली करना शुरू कर दिया है ...प्रशासन ने पालिका की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए 34 मकानों को 15 दिन के अंदर खाली करने का अल्टीमेटम दिया है ।
वहीं कुछ लोग अभी भी मकानों के दस्तावेज दिखाते हुए मुख्यमंत्री योगी से बेघर न किए जाने की गुहार लगा रहे है ।
0
Report
संभल में एस पी के के विश्नोई ने मुहर्रम के जुलूस मुहर्रम के जुलूस के लिए गाइड लाइन जारी की .योगी फोर्स की कड़ी निगरानी में निकलेंगे मुहर्रम के ताज़िए
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले में मुहर्रम के जुलूस में ताज़िए निकाले जाने को लेकर जिले के एस पी कृष्ण विश्नोई ने गाइड लाइन जारी कर दी है ।
एस पी कृष्ण विश्नोई ने अपनी गाइड लाइन में साफ कर दिया है कि जुलूस में ताजिये की ऊचाई 12 फिट से अधिक नहीं होनी चाहिए , जुलूस में सिर्फ 2 लाउडस्पीकर की अनुमति होगी , मानक से अधिक ध्वनि पर पाबंदी रहेगी । मुहर्रम का जुलूस निश्चित रूट से ही निकलेगा ,
जुलूस में नोडल अधिकारी के साथ ताजिया के दोनों तरफ फोर्स मुस्तैद रहेगी । जुलूस की वीडियो ग्राफी भी कराई जाएगी ।एसपी ने ताजियेदारों , मस्जिद के मुतवल्लियों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर गाइड लाइन की जानकारी दे दी है ।
0
Report
संभल ।हत्या के मामले में 10 साल से फरार 15 हजार का इनामी वांटेड गिरफ्तार । गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस को 10 साल से दे रहा था चकमा
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले के चंदोसी में पुलिस ने हत्या के मामले में 10 साल से फरार चल रहे 15 हजार के इनामी वांटेड को गिरफ्तार किया है ।
आरोपी युवक अरविंद अक्तूबर 2015 में एक युवक की हत्या के मामले में आरोपी था ,जोकि घटना के बाद से पुलिस से बचने के लिए दिल्ली और अन्य स्थानों पर छिप कर रह रहा था । पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई सालों से प्रयास कर रही थी ,लेकिन आरोपी पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था । आज आरोपी पुलिस से छिपकर अपने परिजनों से मिलने पहुंचा था , जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चंदोसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने कानूनी कार्य वाही के बाद गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है ।
0
Report
संभल । जिले में 50 से कम संख्या वाले 181 सरकारी प्राथमिक स्कूल होंगे बंद , शिक्षकों और छात्रों को करीबी स्कूलों में किया जाएगा समायोजित ।
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल।यूपी में सरकारी प्राथमिक स्कूलों में सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद प्राथमिक स्कूलों में छात्रों की संख्या में वृद्धि न होने पर योगी सरकार ने अब यूपी में 27 हजार प्राथमिक स्कूलों को बंद कर स्कूलों के शिक्षकों और छात्रों को करीबी स्कूलों में समायोजित करने का आदेश जारी कर दिया है ।
संभल जिले में भी 181 सरकारी प्राथमिक स्कूलों को बंद कर शिक्षकों और छात्रों को करीबी स्कूलों में समायोजित किए जाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 181 स्कूलों के प्रधान अध्यापकों को आदेश जारी कर दिया है ।
जनपद में 181 स्कूलों को बंद कर शिक्षकों और छात्रों को करीबी स्कूलों में समायोजित किए जाने के सरकार के फैसले पर संभल में असमोली सीट से सपा विधायक पिंकी यादव ने सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो वायरल कर सरकार के फैसले ओर सवाल उठाए है ।
0
Report
संभल में प्रशासन ने आबोहवा को प्रदूषित कर रही 2 हड्डी मिलो को कराया बंद , प्रशासन के सख्त एक्शन से हड्डी मिल संचालकों में मचा हड़कंप ।
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल में प्रशासन ने पॉल्यूशन फैलाकर आबोहवा को प्रदूषित किए जाने के मामले में हड्डी मिलो के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए 2 हड्डी मिलो को बंद करा दिया है । पॉल्यूशन फैलाने और हड्डी मिल में रॉ मैटीरियल बिखरा होने की शिकायत पर प्रशासन की टीम के द्वारा हिंदुस्तान और कोहिनूर हड्डी मिल को बंद कराया गया है ।
संभल के सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर सिंह के आदेश पर पुलिस ,नगर पालिका ओर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों हड्डी मिलो को बंद कराए जाने की कार्यवाही की है।प्रशासन की कार्य वाही से हड्डी मिल मालिकों में मचा हड़कंप ।
पूरा मामला संभल सदर तहसील क्षेत्र के चिमियावली गांव के इलाके का है ।
0
Report
संभल : शराब के नशे में धुत्त दो दोस्त गर्मी लगने पर कूदे तालाब मे 1 शख्स की तालाब में डूबने से मौत ।दूसरे को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले के चंदोसी थाना इलाके के कैथल गांव में शराब के नशे में धुत्त दो दोस्त गर्मी लगने पर तालाब मे कूद पड़े , तालाब के गहरे पानी में डूबने से
1 की मौत हो गई ,जबकि दूसरे शख्स को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद तालाब से निकाल लिया ,लेकिन तालाब से जीवित निकाले गए शख्स की हालत गंभीर है , जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
दूसरे को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद तालाब से निकाला , हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए अस्पताल ले जा गया ।
चंदोसी थाना इलाके के कैथल गांव का हादसा ।
0
Report
संभल में शिक्षा विभाग के जिला लेखाधिकारी के एल सारस्वत के खिलाफ 2 लाख की रिश्वत मांगने के आरोप में पुलिस ने FIR दर्ज की ।
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले में माध्यमिक शिक्षा विभाग के जिला लेखाधिकारी के एल सारस्वत के खिलाफ रिश्वत मांगने के आरोप में पुलिस ने FIR दर्ज की है । Fir दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी जिला लेखाधिकारी को कोतवाली में बुलाकर कई घंटे पूंछ ताँछ की है ।
आरोपी जिला लेखाधिकारी और मृतक शिक्षक की ग्रेच्युटी की धनराशि स्वीकृत करने के लिए मृतक शिक्षक की बुजुर्ग पत्नी से 2 लाख की रिश्वत मांगने का आरोप है ,आरोपी लेखाधिकारी पूर्व में कई अनियमितताओ और रिश्वत खोरी के मामले में फंसे हुए है । जिला लेखाधिकारी के एल सारस्वत रामपुर जिले में तैनाती के दौरान कई अनियमितताओं के केस में चंदोसी में पुलिस की रेड के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार होने पर काफी चर्चा में रहे थे ।
0
Report
संभल । चंदोसी में रजा ए मुस्तफा मस्जिद के अवैध निर्माण पर चला योगी का बुलडोजर ..मस्जिद की 40 फिट ऊंची मीनार 17 सेकेंड में जमींदोज ।
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले के चंदोसी थाना इलाके में आज प्रशासन ने रजा ए मुस्तफा मस्जिद के अवैध निर्माण को ध्वस्त किए जाने के लिए मस्जिद की इंतजामिया कमेटी को दी गई 20 दिन की मोहलत खत्म होने पर बड़ी कार्य वाही करते हुए बुलडोजर कार्यवाही कर मस्जिद के अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया । मस्जिद के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही में आड़े आ रही मस्जिद की 40 फिट ऊंची मीनार को भी प्रशासन ने हाइड्रा मशीन की मदद महज 17 सेकेंड मे जमींदोज कर दिया ।
मीनार के जमीदोज होने की लाइव तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ।
मस्जिद को ढहाये जाने के दौरान एस डी एम विनय मिश्र और सी ओ अनुज चौधरी मौके पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मुस्तैद रहे ।
0
Report
संभल के चंदौसी थाना इलाके में 3 नाबालिग बच्चों के साथ कुकर्म के आरोप में मस्जिद का मौलाना गिरफ्तार ।
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले के चंदोसी थाना इलाके में पुलिस ने 3 नाबालिग बच्चों के साथ कुकर्म के आरोप में मस्जिद के मौलाना को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार मौलाना नाबालिग बच्चों को कुरान पढ़ना सिखाने के बहाने से बच्चों को कमरे में बंद कर बच्चों के साथ कुकर्म करता था ,यही नहीं आरोपी मौलाना विरोध करने पर बच्चों को जान से मारने की धमकी देता था । पीड़ित नाबालिग बच्चों की उम्र 9- 8 और 7 वर्ष है, गिरफ्तार मौलाना रामपुर जिले का रहने वाला है, पुलिस ने मौलाना को पॉक्सो एक्ट के तहत कानूनी कार्य वाही कर कोर्ट के आदेश पर जेल दिया है ।
0
Report
संभल । सी ओ अनुज चौधरी की रेड में फंसा गुलशन ए मुस्तफा स्कूल , प्रशासन की जांच में स्कूल का बड़ा हिस्सा पालिका की जमीन पर बना मिला ।
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले में चंदौसी थाना इलाके के वारिस नगर इलाके में CO अनुज चौधरी की रेड में मिला गुलशन ए मुस्तफा स्कूल का बड़ा हिस्सा प्रशासन की जांच में पालिका की जमीन पर बना मिला है । पालिका की जमीन पर अवैध कब्जा कर स्कूल का निर्माण किए जाने की जानकारी सामने आने पर SDM विनय मिश्र सी ओ अनुज चौधरी आज दोबारा वारिस नगर पहुंचे और स्कूल संचालक को स्कूल का अवैध निर्माण खुद तोड़ने का सख्त अल्टीमेटम दिया है ।
Co अनुज चौधरी ने बताया कि शिक्षा विभाग के BSA स्कूल की गोपनीय जांच भी कर रहे है ।
0
Report
संभल में चंदौसी की रजा ए मुस्तफा मस्जिद की मीनार को हटाए जाने के लिए मस्जिद कमेटी बुलायेगी एक्सपर्ट ।
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले के चंदोसी में पालिका की जमीन पर अवैध कब्जा बनाई गई रजा ए मुस्तफा मस्जिद को मस्जिद की इंतजामिया कमेटी प्रशासन द्वारा दी गई 12 घंटे की मोहलत में पूरी तरह नहीं तुड़वा सकी ।
निर्धारित समय मस्जिद को ध्वस्त न कर पाने की जानकारी सामने आने पर एस डी एम विनय मिश्र ,co अनुज चौधरी पुलिस फोर्स के साथ रजा ए मुस्तफा मस्जिद पहुंच गए । मस्जिद के मौलाना शहर इमाम नाजिम ने sdm को बताया कि मस्जिद की मीनार को सुरक्षित हटाए जाने की वजह से काम रोका गया है ,मीनार को हटाए जाने के लिए एक्सपर्ट को बुलाए गया है , फिलहाल प्रशासन से 1 घंटे की वार्ता के बाद मस्जिद कमेटी ने मस्जिद को तुड़वाने का काम दोबारा शुरू करा दिया है ।
0
Report
संभल।Co अनुज चौधरी का सिंघम अंदाज फिर आया सामने , बंद पड़े स्कूल का ताला तोड़कर घुसे स्कूल में .बंद ,स्कूल में मिली मसाला फैक्ट्री
Chandausi, Uttar Pradesh:
यूपी के संभल जिले के चंदोसी में आज अवैध रजा ए मुस्तफा मस्जिद को ध्वस्त कराए जाने के लिए पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे सी ओ अनुज चौधरी का सिंघम अंदाज एक बार फिर सामने आया है । चंदौसी थाना इलाके में आज रजा ए मुस्तफा मस्जिद को ध्वस्त कराए जाने की बुलडोजर कार्यवाही के दौरान CO अनुज चौधरी इलाके में बंद पड़े प्राइवेट स्कूल पर शक होने की आशंका से स्कूल के गेट का ताला तोड़कर स्कूल में घुस गए ।
स्कूल के अंदर पहुंचने पर सी ओ अनुज चौधरी और पुलिस कर्मी स्कूल के अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए ।
पुलिस को बंद पड़े स्कूल में मसाला फैक्ट्री मिली , स्कूल में बड़ी मात्रा में स्टॉक भी पुलिस को मिला है।
पुलिस ने स्कूल संचालक को हिरासत में ले लिया है।
0
Report
संभल में योग दिवस पर अनोखी तस्वीरें आई सामने , बड़ी संख्या में मुस्लिमों महिलाओं और स्टूडेंट ने किया योग ।
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल में अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर अनोखी तस्वीरें सामने आई है । चंदोसी तहसील क्षेत्र के मझावली में निजी कॉलेज में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित योग कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं और मुस्लिम स्टूडेंट ने योग किया ।
इस दौरान मुस्लिम महिलाओं ने में योग और सूर्य नमस्कार पर एतराज उठाने वाले मुस्लिम धर्म गुरु और मौलानाओं पर जमकर निशाना साधा । मुस्लिम स्टूडेंट ने योग और सूर्य नमस्कार पर मुस्लिम धर्म गुरु और मौलानाओं के एतराज को गलत बताया ।
कहा , किसी भी किताब में नहीं लिखा की इस्लाम में योग या सूर्य नमस्कार जायज नहीं है , योग का धर्म और मजहब से कोई मतलब नहीं , योग से परहेज है तो नमाज के दौरान योग क्यों।।
0
Report
संभल बबाल के मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , बबाल के आरोप में 1 ही कुनबे के 4 उपद्रवी गिरफ्तार ।
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल में विवादित जामा मस्जिद के सर्वे के विरोध को लेकर हुई हिंसा के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है , पुलिस ने बबाल के बाद से फरार चल रहे एक ही कुनबे के 4 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार आरोपियों में अब्दुल और अकबर पिता पुत्र है ,जबकि हैदर और मुनव्वर सगे भाई है , चारों आरोपी एक ही कुनबे के है ।
गिरफ्तार आरोपियों पर पुलिस पर पथराव और आगजनी के गंभीर आरोप है । गिरफ्तार उपद्रवियों संभल हिंसा के दौरान सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे चारों आरोपी ।
पुलिस ने गिरफ्तार उपद्रवियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है । पुलिस संभल हिंसा के मामले में अब तक 96 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है ।
0
Report
बुलडोजर ने हटाया शत्रु संपत्ति का अवैध कब्जा, ग्रामीणों ने की थी शिकायत
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले के बनियाठेर थाना इलाके के नरौली कस्बे में प्रशासन ने शत्रु संपत्ति की साढ़े 6 बीघा खेती की जमीन पर अवैध कब्जे पर बुलडोजर कार्यवाही कर विशेष समुदाय के परिवार के अवैध कब्जे से मुक्त कराया है । Sdm कोर्ट के आदेश पर तहसील प्रशासन ने शत्रु संपत्ति पर किए गए अवैध कब्जे पर यह बुलडोजर कार्य वाही की है । बताया जा रहा है ,आरोपियों ने 19 47 में देश के विभाजन के बाद खेती की साढ़े 6 बीघा जमीन छोड़कर पाकिस्तान गए परिवार की जमीन पर कर अवैध कब्जा कर रखा था , यही नहीं ,आरोपी परिवार शत्रु संपत्ति की जमीन पर खेती वाडी कर रहा था ।ग्रामीणों ने शत्रु संपत्ति पर अवैध कब्जे की शिकायत प्रशासन से की थी ।
1
Report
हरिहर सेना का बड़ा अभियान: मंदिरों पर मस्जिदों के कब्जे के खिलाफ जागरूकता
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल में हरिहर सेना के प्रदेश सचिव महासचिव वीरेश सिंह का बड़ा बयान सामने आया है ।
हरिहर सेना के प्रदेश महासचिव ने बयान देकर कहा है , की हरिहर सेना प्राचीन मंदिर स्थलों पर मस्जिदों के अवैध कब्जो के खिलाफ प्रदेश में हिंदुओं को जागरूक करने के लिए हरिहर सेना बड़ा अभियान चलाएगी ।
हरिहर सेना के प्रदेश सचिव ने संभल हिंसा के मामले के आरोपी सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क को सख्त सजा की मांग की । प्रदेश महा सचिव ने बताया कि विवादित जामा मस्जिद के श्री हरि विष्णु मंदिर घोषित किए जाने की मांग को लेकर हरिहर सेना का पूरे देश में गठन किया गया है ।
1
Report