Back

संभल ।कल्कि धाम , एचोडा कंबोह में निर्माणाधीन मंदिर के शिला दान के लिए पहुंचे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक , मंत्रोच्चार के साथ किया शिलापूजन ,.
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल में यूपी के उप मुख्य मंत्री बृजेश पाठक ने आज कल्कि जयंती के अवसर कल्कि धाम , एचोडा कंबोह पहुंचकर निर्माणाधीन मंदिर के लिए आयोजित शिला दान कार्यक्रम में भाग लिया । इस दौरान उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने
श्री कल्कि मंदिर के निर्माण के लिए शिलादान हेतु साधु संतों के साथ मंत्रोच्चार के साथ शिलापूजन किया । शिलादान पूजा अर्चना के दौरान जिले के डीएम राजेंद्र पेंसिया एस पी कृष्ण विश्नोई भी मौजूद रहे , बता दे , संभल जिले में निर्माणाधीन श्री कल्कि मंदिर के निर्माण के लिए देश के पी एम नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन किया था ।ल
12
Report
संभल : बैंक के एटीम केबिन में गाय .एटीम केबिन में AC का लुत्फ उठा आराम फरमाती गाय का हैरान करने वाला वायरल वीडियो सोशल मीडिया कर रहा है ट्रेंड
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले के चंदौसी में एक बैंक के एटीम केबिन में आराम फरमाती गाय का हैरान करने वाला वायरल वीडियो सामने आया है ,
ए टी एम से कैश निकालने पहुंचे युवक ने केविन में लगे एसी का लुत्फ उठा एटीएम केविन में आराम फरमाती गाय का हैरान करने वाला वीडियो अपने मोबाइल फोन में कैद करने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल किया है , सोशल मीडिया पर एटीएम केविन में आराम फरमाती गाय का वायरल वीडियो जमकर ट्रेंड कर रहा है ।
वायरल वीडियो चंदौसी में आजाद रोड स्थित एक प्राइवेट बैंक के एटीम का है ।
एटीम केबिन में गाय का वायरल वीडियो सामने आने के बाद लोग गौवंश पशुओं के संरक्षण के जिला प्रशासन के दावों पर सवाल उठा रहे है ।
14
Report
संभल : ड्रोन और चोरों की दहशत के बाद अब लेपर्ड की दस्तक से गांवों में मचा शोर ..
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल के ग्रामीण इलाकों में ड्रोन और चोरों की दहशत के बाद तेंदुआ दिखाई देने से गांवों में शोर मचा हुआ है । संभल जिले के असमोली थाना इलाके के गांव में शिकार की ताक में रोड पर बैठा तेंदुआ दिखाई दिया है ,रोड से गुजर रहे कार सवार ने तेंदुए की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की है , इलाके में तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों की नींद उड़ गई है , ग्रामीण ड्रोन और चोरों की दहशत से पहले ही परेशान है ,अब तेंदुए की दस्तक ने ग्रामीणों की मुसीबत को और बड़ा दिया है । तेंदुए के दिखाई देने की सूचना पर वन विभाग की टीम गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील कर रही है ।
13
Report
संभल के युवक ने सुनाई अमरोहा में चोर होने के शक में कार सवार साथी युवकों को पीटे जाने की रोंगटे खड़े कर देने वाली आपबीती ..
Chandausi, Uttar Pradesh:
अमरोहा जनपद के डिडौली थाना क्षेत्र में चोर होने के शक में ग्रामीणों के द्वारा बेरहमी से पीटे गए संभल के युवक ने कार में सवार साथी युवकों के साथ की मारपीट की रोंगटे खड़े कर देने वाली आप बीती सुनाई है . कार चला रहे पीड़ित आसिफ ने बताया कि वह अपने 6 साथियों के साथ पानीपत से ट्राइवर कार लौट रहे संभल आ रहे थे। लेकिन रास्ता भटककर गांव में पहुंच गए , रास्ता मालूम करने पर स्थानीय लोगों ने उन्हें संदिग्ध समझकर घेर लिया और लाठी डंडे और धारदार हथियारों से बेरहमी से उनके साथ मारपीट शुरू कर दी । भीड़ के हमले में 2 युवक अंकित और तहजीबुल गंभीर रूप से घायल हो गए, इतना ही नहीं, हमलावरों ने उनका लगभग डेढ़ लाख कैश कार में रखा मोबाइल और अन्य सामान भी छीन लिया और कार को क्षतिग्रस्त कर दिया।
14
Report
Advertisement
संभल में होमवर्क न करने प्राइवेट ट्यूटर ने कक्षा 5 के छात्र को बेरहमी से पीटा .पीड़ित छात्र के पिता ने आरोपी ट्यूटर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी ।
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल में प्राइवेट ट्यूटर पर होमवर्क न करने पर कक्षा 5 के छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का गंभीर आरोप लगा है । पीड़ित छात्र के परिजनों ने आरोपी ट्यूटर के खिलाफ कार्यवाही के लिए पुलिस को तहरीर दी है , पुलिस पीड़ित छात्र को मेडिकल जांच को भेजने के बाद मामले की जांच में जुट गई है । मामला संभल सदर कोतवाली इलाके के महमूद खा सराय मोहल्ले का है ।
14
Report