Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Deepak Sharma
Shamli247776

शामली में एक वांछित अभियुक्त की बिगड़ी तबियत, हॉस्पिटल में भर्ती

DSDeepak SharmaJan 13, 2026 13:14:08
Shamli, Uttar Pradesh:शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में एक मारपीट और झगड़े के वांछित आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों के चलते हालत बिगड़ने का मामला सामने आया है।जिसे ग्राम प्रधान द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहा उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।वही वांछित आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। करीब तीन दिन पूर्व थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के माजरा रोड पर शहर के एक व्यापारी के साथ मारपीट व लूटपाट किए जाने के संबंध में पुलिस द्वारा कई अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।जहा उक्त मामले थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव बधेव निवासी सन्नी भी वांछित चल रहा था।बताया जा रहा है कि आज उक्त वांछित अपराधी ग्राम प्रधान के घर पर पहुंचा और कुछ देर बैठने के बाद उसने पेट में दर्द होने की बात कही जिसके बाद उसे ग्राम प्रधान द्वारा शामली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वही आरोपी युवक के परिजनों का कहना है कि हम पिछले तीन दिनों से पुलिस की हिरासत में थे और उन्होंने ही हमे बताया कि तुम्हारे बेटे की तबियत खराब हो गई है और वह अस्पताल में भर्ती है और पुलिस कर्मी ही हमे अस्पताल में छोड़कर गए।जब हमने अस्पताल में अपने बेटे को देखा तो वह बदहवास हालत में मिला।आरोपी युवक के पिता ने मामले को संदिग्ध बताया है और उसका आरोप है कि ग्राम प्रधान के द्वारा उनके बेटे को पुलिस को सौंपा गया था अगर उसके बेटे के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार शामली का पुलिस प्रशासन होगा और वह खुद भी आत्महत्या कर लेगा।जिसके बाद उसकी संदिग्ध परिस्थितियों के चलते उसकी हालत बिगड़ गई।वही इस पूरे मामले में ग्राम प्रधान का कहना है कि आरोपी युवक दोपहर के बाद उसके घर पहुंचा था जहां कुछ देर बैठने के बाद उसने पेट में दर्द होने की बात कही जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।फिलहाल युवक के परिजनों और ग्राम प्रधान के बयान सामने आने के बाद पूरा मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है मामले की क्या सच्चाई है इसकी जानकारी जांच के बाद ही सामने आ पाएगी।वही इस पूरे मामले में थाना प्रभारी आर्दश मंडी का कहना है कि हॉस्पिटल के मेमो के माध्यम से एक वांछित आरोपी की तबियत बिगड़ने की सूचना प्राप्त हुई है। उक्त आरोपी का नाम हमारे थाने में दर्ज एक मुकदमे में प्रकाश में आया था।हालत बिगड़ने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए है।जिसके संबंध में विस्तृत जानकारी की जा रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top