Back
मुजफ्फरनगर: कुख्यात गोकश/गैंगस्टर जाहिद और उसके बेटों की 15.50 करोड़ की अवैध संपत्ति कुर्क,
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस ने गैंगस्टर अपराधियों के खिलाफ बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए कुख्यात गौकश व गैंग लीडर जाहिद और उसके पुत्रों द्वारा अपराध से अर्जित करीब 15 करोड़ 50 लाख रुपये की अवैध संपत्तियों को कुर्क कराया है। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई है।
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा सजायाफ्ता कुख्यात गौकश व गैंगस्टर अपराधी जाहिद और उसके पुत्रों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने अपराध से अर्जित की गई करीब 15 करोड़ 50 लाख रुपये की अवैध संपत्तियों को कुर्क कराने के आदेश सक्षम प्राधिकारी से पारित कराए हैं।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना और प्रभारी निरीक्षक थाना रतनपुरी के नेतृत्व में की गई। जांच में सामने आया कि गैंग लीडर जाहिद पुत्र मुनफैत निवासी ग्राम हुसैनाबाद भनवाड़ा द्वारा हत्या, गौकशी और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों से अवैध धन अर्जित किया गया, जिसे उसने स्वयं तथा अपने परिजनों के नाम पर संपत्तियों में निवेश किया।
कुर्क की गई संपत्तियों में ग्राम हुसैनाबाद भनवाड़ा और ग्राम रियावली नंगला स्थित कई कृषि भूमि के खसरा नंबर शामिल हैं, जिनका कुल क्षेत्रफल काफी बड़ा है। इसके अलावा एक पिकअप वाहन और दो मोटरसाइकिलें भी कुर्क की गई हैं। इन सभी संपत्तियों की वर्तमान बाजार कीमत लगभग 15 करोड़ 50 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गैंग लीडर जाहिद और उसके पुत्र खालिद व आमिर का आपराधिक इतिहास बेहद संगीन रहा है, जिन पर हत्या, गैंगस्टर एक्ट, गौवध अधिनियम, हत्या का प्रयास सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
इस कार्रवाई को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर ने स्पष्ट किया कि जनपद में अपराध और संगठित अपराधियों के खिलाफ कठोर अभियान लगातार जारी रहेगा और अवैध संपत्ति अर्जित करने वालों के खिलाफ इसी तरह सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
77
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
भाजपा नेताओं और व्यापारियों पर लगाए गए आरोपों से उबाल, भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने सौंपे 5 प्रार्थना पत्र
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report