Back

धनबाद में भूधसान की घटना।
Bhaljuriya, Jharkhand:
धनबाद में भूधसान की घटना हुई है, जिसमें एक घर जमींदोज हो गया और घर में रखे अनाज और अन्य सामान धरती में समा गए। स्थानीय लोगों ने भूधसान का कारण अवैध कोयला खनन बताया है और पुलिस और बीसीसीएल प्रबंधन के प्रति गुस्सा है। पीड़ित परिवार के सदस्य कल्याणी देवी ने बताया कि रात में सभी सोए हुए थे और अचानक आवाज आया और घर नीचे जाने लगा। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि अवैध कोयला खनन पर रोक लगाई जाए और पुलिस और बीसीसीएल प्रबंधन को कार्रवाई करनी चाहिए।
15
Report
उपायुक्त ने रंधीर वर्मा स्टेडियम में किया झण्डोतोलन स्वतंत्रता सैनानी समेत उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारियों को किया सम्मानित।
Bhaljuriya, Jharkhand:
79 वें स्वतंत्रता दिवस पर धनबाद रंधीर वर्मा स्टेडियम में झण्डोतोलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन ने राष्ट्र ध्वज फहरा कर सलामी दी इस दोरान ग्यारह पलाटुन के जवान परेड में सामिल हुए वहीं झरिया कस्तुरबा गांधी विधालय की छात्रों ने बैंड का प्रदर्शन किया ।कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता सैनानी समेत जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया उपायुक्त ने धनबाद वासियों को संबोधित करते हुए केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी ।कार्यक्रम में धनबाद एस एस पी सीटी एसपी ग्रामीण एसपी समेत जिले भर से पुलिस पदाधिकारी मौजुद रहें।
14
Report
निरसा पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने निकाली, तिरंगा यात्रा।
Bhalgori, Jharkhand:
हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा यात्रा के तहत गुरूवार को निरसा के पंडरा मोड़ स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय से पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता के नेतृत्व में खुशरी मोड़ तक तिरंगा यात्रा निकाली गयी जिसमें सैंकड़ो की संख्या में पुरुष एवं महिलाए हाथों में तिरंगा लेकर तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुए
इस दौरान भारत माता की जय हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
14
Report
निरसा:हाइवा की चपेट में आई सड़क किनारे लगी बाइक बाल बाल बचा बाइक सवार, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम।
Nirsa, Jharkhand:
निरसा:हाइवा की चपेट में आई सड़क किनारे लगी बाइक बाल बाल बचा बाइक सवार, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम।
शनिवार को निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदरी मोड़ के समीप MPL में परिचालन होने वाले हाइवा की चपेट में सड़क किनारे खड़ी एक बाइक आ गयी और बाइक सवार को हल्की फुलकी चोटे आई स्थानीय लोगों बाइक सवार को उठाकर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले गए घटना की सुचना मिलते ही ग्रामीण लोग घटनास्थल पर पहुँच गए और सड़क जाम कर हाइवा का परिचालन ठप कर दिया इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन जनप्रतिनिधि एवं MPL प्रबंधन को आढ़े हाथों लेते हुए काफी खरी खोटी सुनाई।
15
Report
Advertisement
निरसा:अवैध कोल तस्करों का सेफ जोन बना कापासारा ओसीपी, कई अवैध मुहानो की इसीएल ने कराई भराई।
Nirsa, Jharkhand:
एंकर:- निरसा थाना अंतर्गत इसीएल मुगमा एरिया के बंद पड़े कापासारा ओसीपी में दर्जनों अवैध मुहाने से कोयला निकाला जा रहा है जिसे अवैध कोयला तस्कर आसपास के भट्टे में रात के अंधेरे में खपा देते हैं जब इसकी सूचना इसीएल मुगमा एरिया को मिली तब जेसीबी के माध्यम से अवैध मुहाने की भराई कराई जा रही है आपको बता दे की निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत कापासारा ओसीपी कोयला तस्करों के लिए सेफ जोन बना हुआ है और स्थानीय प्रशासन कहीं न कहीं मुकदर्शक दर्शक बना हुआ है जिस कारण स्थानीय प्रशासन पर एक सवालिया निशान खड़ा होता है आपको बता दे कि बीते कुछ माह पहले ही यहां घटना भी घटी थी उसके बावजूद भी कोयला तस्कर मजदूरों की जिंदगी को दांव में लगाकर कोयला निकलवाते हैं और आसपास के भट्टे में खपा दिया जाता है।
14
Report