Back

जनता मजदूर संघ कुंती गुट के बैनर तले मजदूरों का समस्या सुना गया।
Nirsa, Jharkhand:
निरसा मुग्मा एरिया के बैजना कोल्वरी में जनता मजदूर संघ के बैनर तले मुग्मा एरिया अध्यक्ष कमल बनर्जी एवं सचिव मनोज सिंह के नेतृत्व में एक सभा आयोजन किया गया। मजदूरों ने भी अपनी समस्याओं को बखूबी जनता मजदूर संघ के अध्यक्ष एवं सचिव के समक्ष रखें उन्होंने अपने समस्याओं से अवगत कराया आपको बता दे की आगामी 9 जुलाई को कोल इंडिया में हड़ताल सफल बनाने को लेकर मजदूरों के बीच चर्चा हुई साथ ही साथ मजदूरों के प्रमोशन डेजिग्नेशन क्वार्टर रिपेयरिंग एवं पानी के समस्याओं को भी उन्होंने जनता मजदूर संघ के अध्यक्ष एवं सचिव के सामने रखा एवं अध्यक्ष एवं सचिव ने भरोसा दिलाया कि हम सब आप सभी मजदूरों के साथ हैं और आपका हक अधिकार के लिए हम लड़ेंगे वक्त आने पर कोल्वरी भी बंद करेंगे।
1
Report
धनबाद : गैंगस्टर प्रिंस खान व भाई ऋतिक के घर कुर्की जब्ती।
Nirsa, Jharkhand:
धनबाद : न्यायालय के आदेश पर गैंगस्टर
प्रिंस खान और उसके भाई ऋतिक खान के वासेपुर आवास कमर मुखदमी रोड में सोमवार को पुलिस पहुँची। जहां आवास में कुर्की जब्ती की जा रही है।
बताते चले कि बैंक मोड़ एवं भूली ओपी पुलिस कुर्की कर रही है। जानकारी के अनुसार पूर्व में ही कुर्की जब्ती को लेकर इस्तेहार चिपकाया जा चूका था। बताते चले कि 2019 में आर्म्स एक्ट के तहत दो कांड दर्ज हुआ था।
1
Report
हूल दिवस पर मुखिया ने नवनिर्मित सिद्धू-कांन्हू की प्रतिमा का किया अनावरण, आदिवासी समुदाय में ख़ुशी की लहर।
Nirsa, Jharkhand:
हूल दिवस के पावन अवसर पर निरसा प्रखंड अंतर्गत बैजना पंचायत में एक ऐतिहासिक पहल देखने को मिला। पंचायत के फुटबॉल ग्राउंड के समीप मुखिया अजय पासवान ने विधि विधान एवं पूजा अर्चना के साथ सिद्धू-कान्हू की नवनिर्मित प्रतिमा का भव्य अनावरण करवाया। इस अनावरण कार्यक्रम के पश्चात आसपास के क्षेत्र में आदिवासी समुदाय में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी ओर सभी ने इस नेक कार्य के लिए मुखिया अजय पासवान को तहे दिल से धन्यबाद दिया इस आयोजन की ख़ास बात यह थी कि मुखिया अजय पासवान ने गांव के माझी हड़ाम के साथ सिद्धू-कान्हू के पैतृक गांव से स्वयं मिट्टी लाकर, उसी मिट्टी से इस स्थल की नींव रखी। यह प्रतीकात्मक कदम सिद्धू-कान्हू के संघर्ष और बलिदान के प्रति गहरी श्रद्धा को दर्शाता है। भविष्य में तीन दिवसीय मेला का भी आयोजन किया जाएगा।
1
Report
धनबाद : धूमधाम से मनाई गई विपदा को हरने वाली मां विपत्तारिणी की पूजा।
Nirsa, Jharkhand:
धनबाद : शहर के तेलीपाड़ा काली मंदिर में शनिवार को परिवार की मंगल कामना व जीवन में आने वाली विपत्तियों से मुक्ति के लिए मां विपत्तारिणी की पूजा अर्चना बडे़ ही आस्था और श्रद्धा के साथ की गई। इस दौरान महिलाओं ने दिनभर उपवास रहकर 13 प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाकर मां विपत्तारिणी की पूजा अर्चना की।
व्रतियों ने माता से परिवार में आने वाली विपत्तियों से मुक्ति की प्रार्थना की। इस दौरान मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष महिलाएं हाथ जोड़कर जीवन में मंगल कामना के लिए प्रार्थना की।
1
Report
Advertisement
पश्चिम बंगाल निवासी रोबीलाल टुडू साइकिल से चला केदारनाथ।
Nirsa, Jharkhand:
पश्चिम बंगाल निवासी रोबीलाल टुडू अपने माता-पिता के लिए कुछ कर गुजरने एवं भारत शांति के साथ-साथ हर मनुष्य आपस में एकता और भाईचारा बना रहे इसी उद्देश्य को लेकर एक साधारण साइकिल से केदारनाथ यात्रा पर निकला वही मीडिया को जानकारी देते हुए रोबीलाल टूडू ने बताया कि आज इंसान धर्म एवं जात-पात को लेकर आपस में लड़ने मरने को तैयार हैं लेकिन भगवान एक है नाम अनेक है इसीलिए हम तमाम भारतीयों से अपील करूंगा की जात-पात धर्म को लेकर ना लड़े। इसी तमन्ना के लिए केदारनाथ यात्रा में निकला हूं रास्ता में मुझे लोगों का अच्छा सहयोग मिल रहा है मैं इसे साइकिल से बाबा से मिलने जा रहा हूं।
1
Report
इस्कॉन धनबाद की ओर से निकाली गई भव्य रथ यात्रा, प्रभु जगन्नाथ हाईड्रालिक रथ पर हुए विराजमान।
Nirsa, Jharkhand:
धनबाद में भी रथयात्रा की धूम देखी जा रही है. हर वर्ष की भांति इस्कॉन धनबाद की ओर से सबसे बड़ी रथयात्रा निकाली गई.इस जगन्नाथ रथ यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालू शामिल हुए. IIT ISM के छात्रों द्वारा बनाए गए हाईड्रालिक रथ पर प्रभु जगन्नाथ भाई बलराम और बहन सुभद्रा को विराजमान किया गया. स्टीलगेट दुर्गा मंडप से रथ यात्रा पूजा अर्चना के साथ प्रारम्भ हुआ.धनबाद शहर में छह स्थानों पर रथ रुकी जहाँ लोगों ने प्रभु जगन्नाथ का दर्शन किया. भक्त नाचते गाते चल रहे थे.रथयात्रा के मार्ग पर नगर संकीर्तन भी किया गया.यह रथा यात्रा गोल्फ ग्राउंड पहुँचकर समाप्त होगी.गोल्फ ग्राउंड में भव्य महोत्सव का आयोजन किया गया है। गोल्फ ग्राउंड में 29 जून तक महोत्सव का आयोजन किया गया है.
1
Report
धनबाद में पहली बार निशुल्क मॉड्यूलर कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन।
Nirsa, Jharkhand:
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) सीसीएसओ धनबाद द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत धनबाद में पहली बार निशुल्क मॉड्यूलर कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जीवन ज्योति संस्थान (रोटरी क्लब ऑफ इंडिया द्वारा संचालित) के सहयोग से आयोजित होगा।
इस दो दिवसीय शिविर का आयोजन आगामी 28 एवं 29 जून को जीवन ज्योति स्कूल, बेकार बाँध, धनबाद परिसर में किया जाएगा। शिविर में दिव्यांगजनों को अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित मॉड्यूलर कृत्रिम अंग पूरी तरह निशुल्क प्रदान किए जाएंगे।
1
Report
धनबाद ACB को गुरुवार को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी।
Nirsa, Jharkhand:
धनबाद एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को गुरुवार को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने डीसीएलआर कार्यालय में कार्यरत एक कंप्यूटर ऑपरेटर को ₹15,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
0
Report
स्वास्थ्य विभाग नेआवास खाली करने लिए नोटिस दिया।
Nirsa, Jharkhand:
धनबाद सदर अस्पताल कैंपस के सरकारी क्वार्टरों में रह रहे लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस देकर आवास खाली करने को कहा है. स्वास्थ्य विभाग यह भी बता चूका है कि जर्जर आवास में किसी का भी रहना काफी खतरनाक है। आवास कभी भी गिर सकते हैं और बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं। इसलिए इन आवासों को प्राथमिकता के आधार पर ध्वस्त कराया जा रहा है। कैंपस के जर्जर आवास तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.इन क्वार्टरों में कई लोग वर्षो से अवैध रूप से रह रहे हैं तो वही कई स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी हैं जिन्हे क्वार्टर आवंटित किया गया था. अवैध रूप से रह रहे अधिकांश लोग सफाई कर्मचारी हैं जिन्होंने मांग की है कि उन्हें थोड़ी मोहलत दी जाए. वहीं विभाग द्वारा जिन्हे क्वार्टर आवंटन किया गया था उनकी मांग है कि तत्काल उन्हेंदूसरे क्वार्टर दियाजाए।
1
Report
प्रेमानन्द महाराज के दर्शन की आस लिए कोलकाता से वृन्दावान के लिए पैदल निकला युवक।
Nirsa, Jharkhand:
कोलकाता के पश्चिम मेदिनीपुर से पैदल चलकर वृंदावन जाकर प्रेमानंद महाराज के दर्शन की आस लिए आशीष कुमार दास पद यात्रा के दौरान शुक्रवार को धनबाद जिला के निरसा पहुंचे जानकारी देते हुए बताया कि एकाएक मन में यह भाव जागा की पैदल चलकर वृंदावन पहुंचकर प्रेमानंद महाराज के दर्शन करूँ साथ ही लोगों को एवं युवा पीढ़ी को यह संदेश देना चाहूंगा की आप भी हृदय से प्रभु का नाम जपा करो प्रभु के दर्शन की आस रखो तभी हमारा और राष्ट्र का कल्याण है।
1
Report
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोयलांचल में योग महोत्सव का आयोजन।
Nirsa, Jharkhand:
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जहां पूरा देश अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है वहीं धनबाद जिला के निरसा स्थित पंजावी मिलन सभागार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस योग महोत्सव के रूप में मनाया गया कार्यक्रम की शुरुवात संजूक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई मौक़े पर मुख्य अतिथि के रूप में निरसा प्रखंड विकास पदाधिकारी इंद्रलाल ओहदर, निरसा अंचलाधिकारी रमेश रविदास उपस्थित थे जानकारी देते हुए बताया गया कि योगाशन करके मन को स्वस्थ और निरोग बनाता है करो योग रहो निरोग साथ ही योग करके हम अपने शरीर से अनेक रोगों से छुटकारा पाया जा सकता है यदि हम स्वस्थ रहेंगे तो हमारे आसपास का वातावरण स्वस्थ रहेगा और उसके साथ साथ पूरा राष्ट्र स्वस्थ एवं विकसित होगा और हमारा राष्ट्र विश्व गुरु कहलायेगा योग हमारे लिए बहुतही फायदेमंद है
1
Report
निरसा के महामाया मंदिर परिसर समीप वृक्षारोपण।
Nirsa, Jharkhand:
आजसू केन्द्रीय सदस्य भोला चौधरी के नेतृत्व मे आजसु केन्द्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के 50 वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में निरसा के महामाया मंदिर परिसर समीप वृक्षारोपण किया गया एवं मंदिर में पूजा अर्चना की गई साथ ही मां महामाया से आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की लंबी आयु की कामना की गई मौक़े पर निरसा महीला मोर्चा अध्यक्ष आशा देवी उपाध्यक्ष शिखा दता अग्यारकुंड अध्यक्ष रविशंकर ठाकुर आजसु वरिष्ठ नेता पवन ठाकुर सुरेश प्रसाद आशीष गोस्वामी एवं अन्य उपस्थित थे।
1
Report
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का पूर्व विधायक ने किया औचक निरीक्षण, जल्द बुनियादी समस्याओ को लेकर उपायुक्त से करेंगी मुलाक़ात।
Nirsa, Jharkhand:
निरसा के पांडरा मोड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरसा पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने औचक निरीक्षण किया और स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद प्रभारी एवं अन्य कर्मचारियों से मिलकर बुनियादी सुबिधा एवं समस्याओं से अवगत हुई जानकारी देते हुए पूर्व विधायक ने बताया कि इस अस्पताल को चालू कराना मेरा सपना था जिसको लेकर न जाने कितनी बार विधानसभा में आवाज उठायी गयी यहाँ तक कि विधानसभा के बाहर धरना पर भी बैठी तब जाकर सरकार जागी और यह अस्पताल चालू हो सका यहाँ के प्रभारी एवं कर्मचारियों से मिलकर यहाँ पर मौजूद मुलभुत सुबिधा एवं समस्याओं से अवगत हुई जल्द ही इसको लेकर धनबाद उपायुक्त से मुलाक़ात करुँगी इसके साथ साथ MPL CEO एवं ECL महाप्रबंधक से मिलूंगी और यहाँ पर मौजूद हर समस्या एवं कमी को दूरने की कोशिश करुंगी।
1
Report
निरसा विधायक अरूप चटर्जी: यदि वहां की जनता आवेदन देता है तो निरसा पांड्रा के उर्दू मध्य विद्यालय भवन का होगा,कायाकल्प।
Nirsa, Jharkhand:
धनबाद जिले के निरसा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पांडरा गांव स्थित उर्दू मध्य विद्यालय का भवन की स्थिति बहुत ही दयनीय एवं जर्जर है। इस विषय को लेकर जब निरसा विधायक अरूप चटर्जी से जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया यदि वहां की जनता हमें आवेदन देती है तो बहुत जल्द उर्दू मध्य विद्यालय भवन का कायाकल्प होगा।
1
Report
मैथन डैम का खोला गया फाटक नजारा देखने को उमड़ रहे सैलानी।
Dhanbad, Kasitanr, Jharkhand:
मानसून की पहली मूसलाधार बारिश से धनबाद जिले अंतर्गत मैथन डैम का जलस्तर बढ़ने लगा है।जिसको देखते हुए डैम के दो फाटक व गैलरी खोल दिया गया।फाटक व गैलरी खोले जाने की सूचना पर सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है। विभिन्न क्षेत्रों से सैलानी मैथन डैम पहुंचकर फाटक से निकल रहे जल स्तर का लुफ्त उठा रहे हैं। बताया जाता है कि मानसून से पहले डैम के समीप जमे गाद को हटाने एवं डैम के गेटों का निरीक्षण के लिए फाटक खोले गए हैं।डीवीसी एवं केंद्रीय जल आयोग मानसून से पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहती है कि डैम के सभी गेट ठीक से खुल एवं बंद हो रहे हैं या नहीं।इस दौरान गाद भी हटाए जा रहे हैं।ताकि डैम में जल भराव की स्थिति को सामान्य तरीके से नियंत्रित किया जा सके।इधर डैम के खुलते ही आसपास के सैलानियों भी डैम के सुंदरता देखने पहुंचे।
1
Report
अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज, विनोद बिहारी चौक से मटकुरिया तक नई सड़क निर्माण को लेकर प्रशासन सख्त
Dhanbad, Jharkhand:
धनबाद जिला प्रशासन अतिक्रमण हटाने को लेकर अब पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आ रहा है। शहर को सुचारु यातायात व्यवस्था देने और सड़क चौड़ीकरण के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। इसी क्रम में विनोद बिहारी महतो चौक से मटकुरिया तक प्रस्तावित नई सड़क के निर्माण को लेकर आज से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई। अभियान के पहले दिन विनोद बिहारी महतो चौक से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई। इस दौरान नगर निगम, राजस्व अंचल कार्यालय और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम मौके पर मौजूद रही और शांति व्यवस्था के बीच कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
धनबाद सीओ शशिकांत सिंकर ने बताया कि विनोद बिहारी चौक क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर कुल 39 अस्थायी दुकानें संचालित हो रही थीं। इनमें से कई दुकानदारों ने पहले ही अपना सामा
1
Report
निरसा मुखिया संघ की नई अध्यक्ष बनी मुखिया रीता देवी कहा मुखिया हित के लिए हर संभव कार्य करूंगी।
Marma, Jharkhand:
बुधवार को निरसा प्रखंड मुखिया संघ की ओर से जग्गरनाथ महतो की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई जिसमें पूर्व निरसा प्रखंड मुखिया संघ समिति को सर्व सहमति से निरस्त कर नई मुखिया संघ समिति बनाई गयी जिसमें निरसा प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष के रूप में मुखिया रीता देवी, सचिव सपन गोराई, कोषाध्यक्ष वंदना मोदी के रूप में चूना गया मुखिया संघ अध्यक्ष रीता देवी ने कहा कि जो नई जिम्मेवारी मुझे दी गयी है उसके लिए मै सभी की शुक्रगुज़ार हूँ मै यह पूर्ण विश्वास दिलाती हूँ कि मुखिया हितों के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी हर सुख दुःख में 24 घंटे सातो दिन खड़ी रहूंगी।
1
Report
उर्दू मध्य विद्यालय का भवन की स्थिति बहुत ही दयनीय एवं जर्जर।
Marma, Jharkhand:
निरसा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पांडरा गांव स्थित उर्दू मध्य विद्यालय का भवन की स्थिति बहुत ही दयनीय एवं जर्जर है। गर्मी की छुट्टी के समय विद्यालय के एक कक्षा के छत के छज्जा का बड़ा हिस्सा गिर गया वो तो गनीमत थी कि गर्मी की छुट्टी थी वरना बड़ी घटना घट सकती थी इसी कारण विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों में भय का माहौल है वहीं स्कूल के प्रधानाध्यापक का कहना है कि इस मामले को लेकर जिला प्रशासन विभाग एवं राज्य सरकार से भी गुहार लगा चुके हैं कि विद्यालय भवन की मरम्मत के लिए एक उचित कदम उठाया जाए ताकि बच्चों की शिक्षा में रुकावट ना आ सके लेकिन शिकायत करने के बावजूदस्थिति जसकीतस है वहीं पूर्वमुखिया रॉबिन धीवर ने बताया की सरकार एक ओर उच्च शिक्षा की बात करती है वहीं दूसरी ओर बच्चों के भविष्य एवं जान के साथ खिलवाड़।
2
Report
गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीण एकता मंच ने दिया धरना
Nirsa, Jharkhand:
ग्रामीण एकता मंच के बैनर तले सरायढेला के ग्रामीणों ने कोलाकुसमा, लोहारडीह के साजन मिर्धा पर हमला करने वालों की अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया गया.धरना पर बैठे पीड़ित साजन मिर्धा का आरोप है कि हमलावरों ने उनके साथ तथा घर में घुसकर उनके पिता के साथ भी बुरी तरह से पिटाई की गई.सरायढेला थाना में कांड दर्ज भी है बावजूद अभीतक
पुलिस उनपर पर कानूनी शिकंजा नहीं कस रही किसी की अबतक गिरफ्तारी नहीं हुईं है.धरना में शामिल हुए वरिष्ठ अधिवक्ता सह आजसू नेता राधेश्याम गोस्वामी ने कहा कि ग्रामीण जायज मांगों को लेकर धरना पर बैठे हैं इन्हे न्याय मिलना चाहिए।
1
Report
धनबाद क्लब का चुनाव सम्पन्न
Nirsa, Jharkhand:
धनबाद क्लब का चुनाव सम्पन्न हो गया. एक साल के लिए हुए दस पदों पर चुनाव में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के पद पर चेतन प्रकाश गोयनका,सचिव पद पर अतुल डोकानिया निर्विरोध चुने गए.इन दो पदों के साथ कार्यकारिणी के पांच पदों के लिए छह लोगों ने पर्चा दाखिल किया था। इसमें प्रणय चौधरी ने नाम वापस ले लिया जिसके बाद बचे पांचों एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी निर्विरोध चुन लिए गए। शेष तीन एकल पद वाइस प्रेसिडेंट, ज्वाइंट सेक्रेटरी और ट्रेजरर के लिए मतदान हुआ. जिसमे वाइस प्रेसिडेंट में रूपेश कुमार बंसल,ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर
रवि भुवानिया और कोषाध्यक्ष के पद पर विशाल कक्कड़ निर्वाचित हुए. वरीय उपाध्यक्ष चेतन गोयंका ने बताया कि धनबाद क्लब के सदस्यों के साथ समन्वय बनाकर सुविधाओं का विस्तार प्राथमिकता होगी।
0
Report
धनबाद सांसद ढुलू महतो समर्थक और कांग्रेस नेता रणविजय सिंह समर्थक आमने सामने।
Nirsa, Jharkhand:
शहर के प्रभातम मॉल के समीप दो गुट के बीच शुक्रवार को जमकर मारपीट व पत्थरबाजी की घटना घटी। जिसमे लगभग तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर स्थिति नियंत्रित किया। डीएसपी लॉ एंड आर्डर नौशाद आलम, डीएसपी हेड क़वाटर-2 शंकर कामती, धनबाद थाना की पुलिस, बरवाअड्डा थाना की पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले को शांत कराने में जुटी हुई है। वहीं 3-4 लोगों को हिरासत में लिए जाने की सूचना है।
मालूम हो कि विगत कुछ दिनों से धनबाद सांसद ढुलू महतो समर्थक और कांग्रेस नेता रणविजय सिंह समर्थकों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।इसके बाद दोनों गट के समर्थक प्रतिद्वन्दी गुट वाले नेता के खिलाफ सोशल मीडिया पर आरोप प्रत्यारोप और पोस्ट करने में लगे हुए है।
1
Report
ें सनोत संथाल समाज के द्वारा सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर एक जोरदार प्रदर्शन किया गया।
Nirsa, Jharkhand:
धनबाद शहर में सनोत संथाल समाज के द्वारा सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर एक जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में आदिवासी समुदाय के सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिन्होंने शहर में एक जुलूस निकाला और रणधीर प्रसाद वर्मा चौक पर एक सभा आयोजित की।
प्रदर्शनकारियों ने ढोल नगाड़े और तीर धनुष के साथ जोरदार रैली निकाली, जो शहर में भ्रमण करते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंची और सभा में तब्दील हो गई। सनोत संथाल समाज के रमेश टुडू और रतीलाल टुडू ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समुदाय लंबे समय से सरना धर्म कोड लागू करने की मांग कर रहा है, लेकिन केंद्र सरकार इस मांग को अनदेखा कर रही है।
2
Report
मैट्रिक इंटर की परीक्षा में सफलता पानेवाले टॉप टेन छात्रों को सम्मानित करेगा DCA।
Nirsa, Jharkhand:
धनबाद कोचिंग एसोसिएशन आगामी 15 जून को टाउन हॉल में मार्गदर्शन नाम से सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रही है.डीसीए अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मार्गदर्शन कार्यक्रम में मैट्रिक इंटर की
परीक्षा में सफलता पानेवाले टॉप टेन छात्रों को सम्मानित करेगा. जिले में संचालित 75 शिक्षण संस्थान के टॉप टेन छात्र जोकि लगभग 750 बच्चों को सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस मार्गदर्शन कार्यक्रम में बच्चों की कांसलिंग भी होगी जिसमे विभिन्न शिक्षाविद बच्चों को मैट्रिक इंटर के बाद आगे के सही करियर चुनने में उनकी मदद करेंगे।
1
Report
कई लीटर नकली अंग्रेजी एवं देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी।
Nirsa, Jharkhand:
वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देशानुसार अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध निरसा अनुमंडल के चिरकुण्डा थाना के जूनकुदर फाटक ब्रह्म स्थान समीप एक होटल एवं कालूबथान ओ पी क्षेत्र के केथारडीह गांव के एक घर पर पुलिस ने छापेमारी कर 60 लीटर नकली अंग्रेजी शराब, बोतल में लगाए जाने वाला स्टीकर, ढक्कन आदि जब्त किया। साथ ही दोनों स्थानों से दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया।
1
Report
निरसा हाईवा एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए संजय सिंह एवं सचिव पद के लिए अभिजीत चक्रवर्ती विजय हुए।
Nirsa, Jharkhand:
निरसा हाईवा एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए संजय सिंह एवं सचिव पद के लिए अभिजीत चक्रवर्ती विजय हुए। वहीं सपा जिला अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने उन्हें बधाई देते हुए आशा जताए हैं कि निरसा में चलने वाले हाईवा मालिकों के हित में कार्य करेंगे एवं जो चुनाव में उन्होंने हाईवा मालिकों से जो वादा किए हैं की हर स्थिति में हाइवा मालिकों के हित एवं संकट में 24 घंटा तैयार रहेंगे एवं उनके हित के लिए लड़ाई जारी रखेंगे उन्होंने दोनों प्रत्याशियों का जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। चुनाव जीतने के बाद अध्यक्ष संजय सिंह एवं सचिव अभिजीत चक्रवर्ती ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताएं कि यह हमारा जीत नहीं यह हाइवा मालिकों का जीत है एवं उनके उम्मीद पर खड़ा उतरेंगे वहीं संजय सिंह ने बताया कि जिन लोगों के माध्यमसे चुनाव इतनाशांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
1
Report
आठ नवनियुक्त आंगनबाडी सेविका एवं सहायिका को दिया गया नियुक्ति पत्र विधायक रहे मौजूद।
Nirsa, Jharkhand:
निरसा प्रखंड सभागार में निरसा विधानसभा अंतर्गत विभिन्न आंगनबाडी केंद्रों में चयनित आठ नवनियुक्त सेविका एवं सहायिका के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण निरसा विधायक अरुप चटर्जी के हाथों किया गया मौक़े पर निरसा अंचलाधिकारी रमेश रविदास, CDPO सविता कुमारी एवं महिला प्रवेशिका एवं अन्य मौजूद थे।
1
Report