Back

लगातार हो रही बारिश के कारण मैथन डैम का जलस्तर बढ़ा खोले गए चार फाटक।
Panredi, Jharkhand:
पिछले चार दिनों से हो रही बारिश तथा तेनु घाट से पानी छोड़े जाने के बाद निरसा के मैथन एवं पंचेत डैम का जलस्तर में अचानक काफी बृद्धि हो गई है। जिसमें चलते जहां मैथन डैम से चार फाटक खोल 32.5 हजार क्यूसेक तथा पंचेत डैम से 37.7 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
इधर फाटक के खोले जाने से मैथन में सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी है। विभिन्न जगहों से आकर लोग इस मनमोहक दृश्य का लुफ्त उठा रहे है। सैलानियों का कहना है की इस तरह का दृश्य उन्होंने नहीं देखा। यह काफी रोमांचित कर रहा है। पानी से निकलने वाले फब्बारे से भींगते हुए सैलानी इसका मजा ले रहे थे।
10
Report
माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन भव्य शोभायात्रा।
Nirsa, Jharkhand:
धनबाद में झारखंड मैदान स्थित सत्यम शिवम् सुंदरम दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा इस वर्ष माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन भव्य शोभायात्रा के साथ किया गया। शनिवार, 4 अक्टूबर को सुबह 11 बजे शुरू हुए इस आयोजन में धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक रंगों का अद्भुत संगम देखने को मिला।
शोभायात्रा की शुरुआत 20 कन्याओं की स्कूटी रैली से हुई, जिनके सिर पर पारंपरिक साफा बंधा था। इसके बाद सुनामी बैंड, धूप-धोनी करती महिलाएं, शंख बजाती महिलाएं, भगवान की छतरी लिए श्रद्धालु और दिल्ली का धोनी बैंड शामिल रहे। कोलकाता से आई राधा-कृष्ण झांकी, जिसमें राधा, कृष्ण, मोर और सखियां शामिल थीं, विशेष आकर्षण बनी। इसके अलावा भोलेनाथ की डमरु पार्टी और श्रीराम सेना के युवाओं ने तलवार के साथ प्रदर्शन कर माहौल को ऊर्जावान बना दिया।
9
Report
नवरात्र की पूजा के बाद किन्नर समाज ने किया कलश विसर्जन।
Bhalgori, Jharkhand:
धनबाद में नवरात्र के अवसर पर किन्नर समाज की आस्था और भक्ति का विशेष नजारा शुक्रवार को एकादशी के दिन मनाइटांड़ स्थित छठ तालाब में देखने को मिला। झारखंड किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य एवं जिला किन्नर समाज अध्यक्ष सुनयना सिंह किन्नर की अगुवाई में किन्नर समाज ने नवरात्र के दौरान स्थापित कलश का परवाह (विसर्जन) विधिवत रूप से संपन्न किया।
इस अवसर पर सुनयना सिंह किन्नर ने बताया कि हर वर्ष नवरात्र पर किन्नर समाज माता की पूजा और कलश स्थापना करता है। माता से यही कामना की जाती है कि जिले के सभी लोग सुख-समृद्धि से जीवन व्यतीत करें और किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करें। उन्होंने कहा कि नवरात्र केवल पूजा का पर्व नहीं है, बल्कि समाज में सद्भावना और एकता मिसाल है।
15
Report
रिद्धि सिद्धि प्लांट के मजदूरों ने बोनस की मांग को लेकर किया गेट जाम, परिचालन ठप।
Bhalgori, Jharkhand:
निरसा विधानसभा अंतर्गत शासनबरिया स्थित रिद्धि सिद्धि प्लांट के मजदूरों ने बोनस की मांग को लेकर सोमवार की सुबह कंपनी का गेट जाम कर धरने पर बैठ एवं परिचालन ठप कर दिया। इस दौरान मजदूरों ने प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। गेट जाम रहने के कारण लगभग आधा दर्जन वाहन खड़े हो गए। यूनियन अध्यक्ष बबलू गोप एवं महासचिव रघु मिश्रा ने कहा की 2020 में प्रबंधन के साथ वार्ता हुई थी की आगामी पांच वर्षो तक 2021, 2022, 2023 एवं 2024 तक 11 प्रतिशत बोनस दिया जाएगा। उसके बाद बैठक कर आने वाले वर्षो में बोनस पर विचार विमर्श किया जाएगा। हमलोग जब इस साल प्रबंधक के साथ बात करने गए तों वे बोनस बढ़ाने के बजाय कम करने की बात कहने लगे। हमलोगों की मांग है की इस साल कम से कम 15 प्रतिशत बोनस दे।
15
Report
Advertisement
ECL सीएमडी सतीश झा ने किया बैजना एवं निरसा ओसीपी का निरीक्षण, उत्पादन प्रतिशत बढ़ाने को लेकर किया निरीक्षण।
Nirsa, Jharkhand:
ECL सीएमडी सतीश झा ने रविवार को निरसा स्थित इसीएल मुगमा एरिया की बैजना ओसीपी एवं निरसा ओसीपी का निरीक्षण किया इस दौरान इसीएल मुगमा एरिया महाप्रबंधक ओपी चौबे एवं अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे जानकारी देते हुए सीएमडी सतीश झा ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इसीएल मुगमा एरिया को 30 प्रतिशत वृद्धि दर से उत्पादन करना है साथ ही अन्य वर्षो की उपेक्षा इस वर्ष वारिस भी अधिक हुई है उसके बाबजूद उत्पादन वृद्धि दर बढ़ाना है जो एक चुनौती है जिसमें सबका सहयोग उपेक्षित है इन्हीं सब पहलुओं को लेकर बैजना ओसीपी एवं निरसा ओसीपी का निरीक्षण किया गया है और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है ।
14
Report