Back
Pawan
Dhanbad826001blurImage

धनबाद में अचानक बारिश से सड़कें बनीं जलपूर्ण, लोगों को आई सांस लेने में मुश्किल

PawanPawanAug 02, 2024 17:41:54
Dhanbad, Jharkhand:

धनबाद में लगातार हो रही बारिश ने स्थिति को और खराब कर दिया है। धनबाद-रांची मुख्य मार्ग पर अग्नि प्रभावित क्षेत्र से निकलने वाले धुएं ने सड़क पर चलना मुश्किल कर दिया है। गैस के धुएं के कारण लोगों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है और वाहन चालक अपनी गति धीमी कर वाहन चला रहे हैं। बीसीसीएल के कोयला खनन और आग से भरे ओबी को डंप करने के कारण इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति से सड़क पर चलने और वाहन चलाने में गंभीर परेशानी उत्पन्न हो रही है।

1
Report
Dhanbad828207blurImage

आईआईटी धनबाद का मेगा पौधारोपण अभियान, 1000 से अधिक पौधे रोपे गए

PawanPawanJul 13, 2024 14:40:19
Maithon, Jharkhand:

आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के तत्वावधान में शनिवार को निरसा के मैथन स्थित बनमेढ़ा परिसर में "पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत मेगा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पीपल, नीम, आम, पलाश, जामुन, महुआ और करंज जैसे विभिन्न प्रकार के एक हजार से अधिक पौधे रोपे गए। इस अभियान का संचालन आईआईटी (आईएसएम) के निदेशक प्रोफेसर सुकुमार मिश्रा के नेतृत्व में किया गया। यह कार्यक्रम पर्यावरण विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के सहयोग से जागरूकता फैलाने और पृथ्वी को बचाने का संदेश देने के लिए आयोजित किया गया।

0
Report
Dhanbad828205blurImage

निरसा में महिला की जान लेने वाले आरोपी की गिरफ्तारी, दो माह बाद पुलिस को मिली सफलता

PawanPawanJul 13, 2024 11:17:35
Nirsa, Jharkhand:

दो महीने पहले निरसा अनुमंडल के गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र में सियारकनाली रेलवे लाइन के पास घायल अवस्था में मिली महिला के हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने मैथन स्थित अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 23 मई 2024 को पुलिस को सूचना मिली थी कि सियारकनाली रेलवे लाइन के पास एक महिला अधमरी हालत में पड़ी है। पुलिस ने महिला को इलाज के लिए धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच भेजा था जहां 27 मई को उसकी जान चली गई।

0
Report
Dhanbad828205blurImage

भालाहीट ग्राम में पानी टंकी का उद्घाटन, जल संचय पर जोर

PawanPawanJul 11, 2024 11:40:19
Nirsa, Jharkhand:

निरसा प्रखंड के पलारपुर पंचायत अंतर्गत भालाहीट ग्राम में MPL के CSR फंड से मुखिया अपर्णा देवी की अनुशंसा पर पानी टंकी का उद्घाटन मुखिया और MPL के CEO द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। इस मौके पर मुखिया अपर्णा देवी ने मीडिया से कहा कि आज पानी संचय करने का दिन है अन्यथा भविष्य में पानी की घोर किल्लत होगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि जितना पानी की आवश्यकता हो उतना ही उपयोग करें और अपने बच्चों को भी पानी का महत्व समझाएं। अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब हमें पानी के लिए तरसना पड़ेगा।

0
Report
Dhanbad828205blurImage

नियोजन की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ओसीपी का परिचालन किया ठप

PawanPawanJul 11, 2024 08:09:54
Nirsa, Jharkhand:

नियोजन की मांग को लेकर मसाज के बैनर तले पूर्व मुखिया पिंटू के नेतृत्व में देवियाना ग्रामीणों ने ओसीपी का परिचालन पूरी तरह से ठप कर दिया एवं प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आंदोलनकर्ता पूर्व मुखिया ने बताया कि ग्रामीणों की जमीन को लेकर प्रबंधन नियोजन देने के नाम पर सिर्फ आनाकानी कर रहे हैं, 7 महीने पहले भी हमने 30 लोगों के नियोजन की मांग पर प्रदर्शन किया था। उस समय हमें आश्वासन दिया गया कि जल्द ही नियोजन दिया जाएगा परंतु 7 महीने के बाद भी प्रबंधन की तरफ से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई।

0
Report
Dhanbad828204blurImage

प्रदूषण के कारण मां की मृत्यु से दुखी होकर बेटे ने किया प्रदूषण के खिलाफ आंदोलन

PawanPawanJul 10, 2024 12:02:28
Mugma, Jharkhand:

विश्व के सबसे महंगी आम का उत्पादन धनबाद में है। जहां एक ओर ग्रामीणों का पलायन खेती से दूर शहर की ओर हो रहा है, ठीक इसके विपरीत एशिया के सबसे बड़ी श्रमिक नगरी भूली के रहने वाले रवि कुमार निषाद ने आधुनिक तरीके से आर्गेनिक खेती की तरफ कदम बढ़ाए हैं। 8 लेन सड़क किनारे RPA फार्मिंग नाम से नर्सरी में कई दुर्लभ महंगे पौधे तैयार किए हैं। जैसे मियाजाकी जो दुनिया का सबसे महंगा आम है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 किलो की कीमत 2.5-3 लाख है। जापान के मियाजाकी आम को धनबाद में लाकर टेस्ट किया जा रहा है।

0
Report
Dhanbad826001blurImage

आईआईटी के छात्रों द्वारा तैयार ऑटोमेटिक रथ में सवार हुए भगवान जगन्नाथ

PawanPawanJul 10, 2024 07:46:11
Dhanbad, Jharkhand:

आईआईटी के छात्रों द्वारा तैयार ऑटोमेटिक रथ में भगवान जगन्नाथ सवार हुए। धनबाद इस्कॉन द्वारा रथ यात्रा के अवसर पर कोयलांचल में भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया गया था। सरायढेला शिव मंदिर प्रांगण में इस्कॉन के IIT छात्रों द्वारा पाहूंडी रीति के साथ जगन्नाथ जी की रथ पर स्थापना की गई। सांसद ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी एवं विधायक राज सिंहा ने सोने की झाड़ू से झाड़ू लगाकर रथ को अग्रसर किया। रथ का अगुवाई आईआईटीयंस के कीर्तन टीम द्वारा किया गया।

0
Report
Dhanbad828207blurImage

मैथन में अवैध लॉटरी विक्रेता हुआ गिरफ्तार

PawanPawanJul 06, 2024 09:37:49
Maithon, Jharkhand:

धनबाद पुलिस ने निरसा अनुमंडल के जूनकुदर फाटक से अवैध लॉटरी विक्रेता असरफ अली अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। सूचना के अनुसार एसडीपीओ रजत मनिक बाखला ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध लॉटरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते पुलिस को सूचना मिली थी कि अंसारी अपने पान की दुकान से अवैध लॉटरी बेच रहा था। आपको बता दें कि इस पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया।

0
Report
Dhanbad828205blurImage

धनबाद में मनाया गया राजद का 28वां स्थापना दिवस

PawanPawanJul 06, 2024 09:33:59
Nirsa, Jharkhand:

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 28वें स्थापना दिवस पर धनबाद के परिसदन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके चलते जिले भर से आए नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी मनाई। वहीं राजद नेता चंदेश्वर यादव ने लालू प्रसाद यादव के योगदान को याद किया, उनके द्वारा शुरू किए गए चरवाहा स्कूल और जाति जनगणना की मांग का जिक्र करते हुए कहा कि इसका असर लोकसभा चुनाव में दिखा है।

1
Report
Dhanbad826001blurImage

धनबाद के गोविंदपुर में हुए लूट मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

PawanPawanJul 05, 2024 07:07:22
Dhanbad, Jharkhand:

झारखंड के धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में गोड़तोप्पा में हुए एक लूट के मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा घटना में लूटे गए पल्सर मोटरसाइकिल और दोनों मोटर और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने इस मामले के संबंध में मीडिया को जानकारी दी।

1
Report
Dhanbad826001blurImage

धनबाद रेल मंडल ने माल ढुलाई में बनाया नया रिकॉर्ड

PawanPawanJul 03, 2024 16:51:02
Dhanbad, Jharkhand:

धनबाद रेल मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 48.71 मिलियन टन माल ढुलाई कर देश में प्रथम स्थान हासिल किया है। सूचना के अनुसार यह पिछले वर्ष की तुलना में 5.82% अधिक है। वहीं मंडल ने प्रतिदिन औसतन 131.38 रेक कोयला लोडिंग की। इससे 6777.31 करोड़ रुपए की प्रारंभिक आय हुई, जो पिछले वर्ष से 4.86% अधिक है। साथ ही डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने इस उपलब्धि की जानकारी दी है।

1
Report
Dhanbad826001blurImage

धनबाद महानगर समिति के द्वारा नगर निगम कार्यालय में हल्ला बोल कार्यक्रम हुआ संपन्न

PawanPawanJul 03, 2024 16:15:29
Dhanbad, Jharkhand:

आजसू पार्टी की धनबाद महानगर समिति ने नगर निगम कार्यालय में हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित किया। सूचना के अनुसार महानगर अध्यक्ष दिलीप सिंह की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में 16 सूत्री मांग पत्र नगर आयुक्त को सौंपा गया था। साथ ही जिलाध्यक्ष मंटू महतो ने होल्डिंग टैक्स, जमीन दाखिल-खारिज, अबुआ आवास, मनरेगा और छात्रवृत्ति जैसे मुद्दों पर चिंता जताई। आपको बता दें कि पार्टी ने इन समस्याओं के समाधान और पारदर्शी कार्यप्रणाली की मांग भी की है।

1
Report
Dhanbad828109blurImage

धनबाद में सिंफर के डीनोबिलि स्कूल में "पुलिस की पाठशाला" का आयोजन किया गया

PawanPawanJul 03, 2024 05:40:46
Amaghata, Jharkhand:

धनबाद (CIMFR) सिंफर स्थित डीनोबिलि स्कूल में "पुलिस की पाठशाला" कार्यक्रम आयोजित किया गया। सूचना के अनुसार इसका उद्देश्य 1 जुलाई से लागू नए कानूनों के बारे में छात्रों को जागरूक करना था। साथ ही SSP HP जनार्दन और अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। आपको बता दें कि ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार ने यातायात नियमों की जानकारी दी और कक्षा 9 से 12 तक के लगभग 1000 छात्र कार्यकर्म में उपस्थित थे।

1
Report
Dhanbad826001blurImage

धनबाद में अमरदीप भगत के जान जाने के मामले में पांच आरोपी हुए गिरफ्तार

PawanPawanJul 01, 2024 11:13:50
Dhanbad, Jharkhand:

धनबाद के लॉ कॉलेज ग्राउंड के पास अमरदीप भगत के जान जाने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। सूचना के अनुसार एसएसपी हरदीप पी जनार्दन ने बताया कि छीना-झपटी का विरोध करने पर आरोपियों ने मृतक पर गोली चला दी थी। साथ ही एसआईटी ने आरोपियों के बयान के आधार पर अवैध पिस्टल, गोली, दो मोटरसाइकिल, और मृतक का पर्स, मोबाइल व सोने की अंगूठी बरामद भी की है।

1
Report
East Singhbhum831001blurImage

एगारकुण्ड में मुखिया की पहल पर शुरू हुआ स्वास्थ्य शिविर

PawanPawanJun 30, 2024 11:20:20
Jamshedpur, Jharkhand:

निरसा विधानसभा के एगारकुण्ड प्रखंड के गोपालपुर पंचायत भवन में मुखिया शिखा नाग की पहल पर स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। सूचना के अनुसार कई ग्रामीणों ने शिविर में भाग लिया और निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवाएं प्राप्त कीं। साथ ही मुखिया ने बताया कि यह पहल आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद के लिए की गई है और उन्होंने अन्य जनप्रतिनिधियों से भी ऐसे शिविर आयोजित करने का आग्रह किया।

0
Report
Dhanbad828205blurImage

निरसा में हुआ भीषण सड़क हादसा

PawanPawanJun 29, 2024 15:15:37
Nirsa, Jharkhand:

धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र में NH-19 पर रामकनाली रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने खड़े ट्रक से एक पिकअप वैन टकरा गई। वहीं हादसे में वैन सवार एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। साथ ही थाना प्रभारी मनजीत सिंह ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को धनबाद अस्पताल भेजा। सूचना के अनुसार मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

1
Report
Dhanbad826001blurImage

धनबाद के SSLNT कॉलेज में पुलिस की पाठशाला, छात्राओं को किया जागरूक

PawanPawanJun 29, 2024 13:02:25
Dhanbad, Jharkhand:

धनबाद के SSLNT कॉलेज में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कॉलेज की छात्राओं को यातायात नियमों, साइबर सुरक्षा, महिला एवं बाल सुरक्षा, घरेलू हिंसा से बचाव और नशा मुक्ति समेत नए कानूनों के प्रावधानों के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व DSP मुख्यालय दो संदीप कुमार गुप्ता ने किया। उन्होंने बताया कि नए कानून में महिलाओं और बच्चियों के हित में किए गए प्रावधानों की जानकारी होना जरूरी है। इसी उद्देश्य से कॉलेजों में इस तरह के पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

0
Report
Dhanbad828205blurImage

निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी मनोज सिंह के रिश्तेदार के श्राद्ध कर्म में हुए शामिल

PawanPawanJun 29, 2024 06:11:52
Nirsa, Jharkhand:

निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने बस्ती में बड़े समाजसेवी मनोज सिंह के रिस्तेदार के श्राद्ध कर्म में शामिल होकर विगत आत्मा की याद में पुष्प अर्पित किया। उन्होंने भगवान से शांति की कामना की और अरूप चटर्जी परिवार को दुख संभालने की हिम्मत दी। इस समारोह में मनोज सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष दिनेश सिंह, और अन्य कई लोग उपस्थित थे।

1
Report
Dhanbad826001blurImage

धनबाद के हीरापुर पार्क मार्केट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 40 लाख की संपत्ति जलकर खाक

PawanPawanJun 28, 2024 12:17:18
Dhanbad, Jharkhand:

हीरापुर पार्क मार्केट के विवेकानंद चौक के पास स्थित सेंटर पॉइंट आइसक्रीम और ग्रोसरी की दुकान में गुरुवार रात 1:40 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। थोड़ी ही देर में पूरी दुकान जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही दो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और रात 2:10 बजे तक आग पर काबू पाया। दुकान के मालिक ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है और 30 से 40 लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है। सुबह में पूर्व मेयर शेखर अग्रवाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों और दुकानदार से मुलाकात की।

2
Report
Dhanbad828205blurImage

नीरसा में घटना को अंजाम देने जा रहे दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

PawanPawanJan 01, 1 00:00:00
Nirsa, Jharkhand:

धनबाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने एक टीम गठित कर निरसा के रामकनाली स्थित डॉन बॉस्को स्कूल के पास वाहन चेकिंग की। इस दौरान उन्होने एक बिहार नंबर की बोलरो गाड़ी को रोका जिसमें से अपराधियों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने 2 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। गाड़ी से 3 हथियार, कई जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद हुए है। पुलिस अब बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी की योजना बना रही है।

1
Report