Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pawan
Dhanbad826008

विश्वकर्मा पूजा पर डेली पैसेंजरों की आस्था, ट्रेन सफर को बताया जीवन का हिस्सा।

PPawanSept 17, 2025 12:33:46
Dhanbad, Saraidhella, Jharkhand:
धनबाद-हावड़ा कोलफील्ड ट्रेन के डेली पैसेंजर्स ने विश्वकर्मा पूजा पर भगवान विश्वकर्मा से सुरक्षा और सुख-समृद्धि की कामना की। विवेक कुमार ने बताया कि ट्रेन उनके जीवन का अहम हिस्सा है और वे भगवान से प्रार्थना करते हैं कि सभी मुसीबतों से रक्षा करें। ट्रेन उनके लिए सिर्फ साधन नहीं, बल्कि रोजमर्रा के जीवन और संघर्ष की साथी बन गई है।
1
comment0
Report
Dhanbad828205

वासेपुर में शाहबाज अंसारी के घर अंतरराज्यीय पुलिस की छापेमारी, नकदी बरामदगी की आशंका

PPawanSept 16, 2025 15:35:46
Bhalgori, Jharkhand:
वासेपुर क्षेत्र में स्थित जब्बार मस्जिद के समीप मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब अंतरराज्यीय पुलिस की टीम ने बैंक मोड़ थाना पुलिस के सहयोग से शाहबाज अंसारी के घर अचानक छापेमारी की। टीम सुबह से ही मौके पर मौजूद है और घर के भीतर गहन तलाशी जारी है। इस कार्रवाई को लेकर पूरे इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, शाहबाज अंसारी के घर से भारी मात्रा में नकदी मिलने की आशंका जताई जा रही है। बताया गया है कि कैश की गिनती के लिए विशेष केस काउंटिंग मशीन घर के अंदर ले जाकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालांकि, अब तक पुलिस की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी का उद्देश्य संभावित अवैध लेन-देन और वित्तीय अनियमितताओं की जांच करना है।
15
comment0
Report
Dhanbad828205

जिपसदस्य पिंटू सिंह के प्रयास से लगा ट्रांसफार्मर ग्रामीणों में खुशी का माहौल।

PPawanSept 14, 2025 11:20:21
Nirsa, Jharkhand:
निरसा के खुदिया क्वाडीह कोलियरी में 12 ,13 दिनों से खराब ट्रांसफार्मर के चलते गांववासियों को बहुत ही दिक्कत हो रही थी जब इसकी सूचना जिप सदस्य पिंटू सिंह को दिया गया तो उनके यथाप्रयास के चलते एवं ईसीएल प्रबंधन पर जोर दिखाते हुए निजी खर्च से एक दिन पहले ही ट्रांसफार्मर लगाया गया तत्पश्चात तत्पश्चात ग्रामीणों ने राहत का सांस लिया। ट्रांसफार्मर लगते ही ग्रामीणों ने नारियल धूपबत्ती पूजा पाठ करते हुए शिलान्यास किया। ग्रामीणों ने पिंटू सिंह जिंदाबाद के नारा लगाते हुए उनके द्वारा किया गया कार्यों को बहुत ही सहारा साथ ही साथ भूरी भूरी शब्दों में प्रशंसा किए।
15
comment0
Report
Dhanbad828205

ग्रामीण मोर्चा संघर्ष समिति के बैनर तले मुखिया के नेतृत्व में 12 सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीणों का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन।

PPawanSept 13, 2025 17:12:44
Nirsa, Jharkhand:
ग्रामीण मोर्चा संघर्ष समिति के बैनर तले पांडरा पश्चिम पंचायत मुखिया आलोचना बाउरी के नेतृत्व में ग्रामीण 12 सूत्री मांगों को लेकर शनिवार की सुबह MPL गेट के समीप एक दिवसीय धरना पर बैठ गए जानकारी देते हुए मुखिया आलोचना बाउरी एवं मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि पर जब से MPL बना है तब से लेकर आज तक आसपास के क्षेत्र में कोई भी बुनियादी सुविधा MPL के तरफ से नहीं दी गई है सड़क पर धूल कण उड़ते रहते हैं उसकी भी सफाई सही से नहीं होती है पानी का छिड़काव नहीं किया जाता है भारी वाहनों के परिचालन लिए ग्रामीण सड़क का उपयोग किया जा रहा है इनके साथ और कई अन्य मुद्दों को लेकर आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है यदि फिर भी MPL प्रबंधन की नींद नहीं खुली तो आगे जो उग्र आंदोलन होगा उसकी जवाब देही MPL की होगी।
15
comment0
Report
Advertisement
Dhanbad828205

प्रबंधन द्वारा मिट्टी कटाव का ग्रामीणों ने किया विरोध

PPawanSept 12, 2025 09:24:49
Heriajam, Jharkhand:
निरसा के खुशरी पंचायत अंतर्गत वासुदेव कैंप समीप स्थित फुटबॉल मैदान के पास से ecl मुगमा एरिया की खुशरी ओसीपी प्रबंधन द्वारा मिट्टी कटाव का ग्रामीणों ने माले के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शन का नेतृत्व माले युवा कार्यकर्ता राज दे कर रहे थे इस दौरान प्रबंधन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की गई जानकारी देते हुए युवा माले कार्यकर्ता राज दे ने बताया कि एक और जहां प्रबंधन द्वारा ना ही कोई बुनियादी सुविधाएं आसपास के क्षेत्र में दी जा रही हैं वहीं दूसरी और बिना हमसे वार्ता किए बिना हमें मुआब्जा दिए प्रबंधन अपने हिटलरशाही एवं हठधर्मिता दिखा रहा है खेलने के मैदान पर मिट्टी कर रहा है खेल मैदान पर मिट्टी कटाव करने से पहले ही हमने कहा था की मैदान के बदले हमें मैदान दें उसके पश्चात मिट्टी कटाव करें परंतु हमारी बातों को नहीं सुना।
15
comment0
Report
Advertisement
Back to top