Back
भदोही डीघ विकास खण्ड के ग्राम भावापुर स्थित पंचायत भवन पर अनिमियतता पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
Sadawpur, Uttar Pradesh
भदोही जनपद के डीघ विकास खण्ड के ग्राम भावापुर स्थित पंचायत भवन पर ग्रामीण श्यामधर मिश्र व शिव प्रकाश तिवारी के अगुवाई में विकास कार्य की जांच कराने के लिए धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान तहसील ज्ञानपुर के विकास खण्ड डीघ अंतर्गत ग्राम सभा भावापुर जौजपुर में ग्राम प्रधान एवं रोजगार सेवक पर मनरेगा योजना सहित कई सरकारी योजनाओं में व्यापक अनियमितता और धन गबन के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस संबंध में एक ग्रामीण द्वारा जिलाधिकारी भदोही को शपथ-पत्र सौंपकर निष्पक्ष एवं उ'चस्तरीय जांच की मांग की गई है। शपथ-पत्र में आरोप लगाया गया है कि ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक आपस में पिता-पुत्र हैं और दोनों ने मिलकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि यह मामला सरकार और राजस्व हित से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसकी गहन जांच आवश्यक है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जांच के दौरान ग्राम पंचायत के सभी सदस्यों, मनरेगा मजदूरों तथा संबंधित समितियों के बयान की वीडियोग्राफी कराई जाए। साथ ही यह भी जांच हो कि वर्तमान कार्यकाल में मनरेगा के तहत कुल कितनी धनराशि खर्च की गई, मजदूरों को वर्षवार किस कार्य के लिए कितनी मजदूरी दी गई और जिन कार्यों का भुगतान दिखाया गया है, वे वास्तव में मौके पर कराए गए हैं या नहीं। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर आरोप है कि वर्ष 2010-11 से अब तक की आवास सूची का मिलान किए बिना अपने पिता और पुत्रियों के नाम हटाकर अन्य लोगों को आवास आवंटित किए गए। यह भी जांच की मांग की गई है कि सूची में शामिल सभी पात्र लाभार्थियों को वास्तव में आवास मिला या नहीं तथा कहीं अपात्रों को तो लाभ नहीं दिया गया। अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत तालाब संख्या 287 के चयन पर भी आपत्ति जताई गई है। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब पहले से ही लगभग 8 फीट गहरा था, इसके बावजूद भारी खर्च दशार्या गया है। तालाब के पश्चिमी व दक्षिणी हिस्सों की तुलना करने पर गबन की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा आरोप है कि जिला पंचायत की वह सड़क, जो 7-8 वर्ष पूर्व बन चुकी थी, उसके मरम्मत का अधिकार ग्राम प्रधान को नहीं था, फिर भी मरम्मत के नाम पर धन की निकासी की गई। प्रदर्शन करने वालो में मनोज मिश्र, राधेश्याम गुप्ता, जोखन गुप्ता, अमित कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, विनोद तिवारी, सुशील विश्वकर्मा, हिन्छलाल, सभाजीत, सुलेमा देवी, सितारा आदि रही। खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि मामले की जानकारी है इसकी जांच ऊच्चाधिकारी कर रहे है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
भाजपा नेताओं और व्यापारियों पर लगाए गए आरोपों से उबाल, भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने सौंपे 5 प्रार्थना पत्र
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report