Back
Neel Kamal Mishraकौशाम्बी :51 वीं शक्ति पीठ माता शीतला मंदिर में सड़क पर बह रहा जलहरी का दूध
Ganapa, Uttar Pradesh:
दूध सड़क पर बहने से लोगो मे नाराजगी 
पाइप ब्लॉकेज की वजह से हो रही समस्या 
मंदिर मे श्रद्धांलु भरते है दूध की जलहरी
मंदिर समिति के जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही
कड़ा धाम के मां शीतला मंदिर का मामला
0
Report
कौशांबी: मंझनपुर पुलिस द्वारा नाबालिग को बहलाकर भगाने वाला वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
Lucknow, Uttar Pradesh:
थाना मंझनपुर में वादी ने 13 सितंबर को लिखित तहरीर में दिया था कि उसकी नाबालिग बेटी को सोने लाल बहलाकर भगा ले गया जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था उसी क्रम में मंझनपुर पुलिस ने आज अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजी जेल।
0
Report
कौशांबी:भरवारी में मंदिर के अंदर वृद्ध ने लगाई फांसी
Lucknow, Uttar Pradesh:
पांडेयमऊ गाँव के एक मंदिर में रविवार कि सुबह  85 वर्षीय वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार मृतक मानसिक विक्षिप्त था। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नम्बर 12 कृष्णा नगर स्थित चक माहपुर पांडेयमऊ गाँव एक 85 वर्षीय वृद्ध ने गाँव में बनी एक मंदिर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब गाँव के लोग मंदिर गये तो वृद्ध की चुल्ले से लटकी लाश देखकर वह सन्न रह गये। मृतक की शिनाख्त अर्जुन विश्वकर्मा की हुई है।
0
Report
कौशांबी:मेले में युवक के साथ हुई जमकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Lucknow, Uttar Pradesh:
मेले मे युवक के साथ मारपीट 
युवक की लातघूसो से जमकर पिटाई 
झांकी गाड़ी से चल रहे लोगो ने युवक को पीटा 
पुलिस ने मामले को कराया शांत 
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 
सैनी थाना के सिराथू कस्बे का मामला
0
Report
Advertisement
कौशांबी:भारी बारिश से किसानो की फसलों के हुए नुकसान को लेकर सकिपा का मुख्यालय में प्रदर्शन, ज्ञापन
Lucknow, Uttar Pradesh:
भारी बारिश से किसानो की फसलों के हुए नुकसान का किसानो को मुआवजा दिया जाए
समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में शनिवार एक नवंबर को पार्टी की मासिक बैठक जिला कार्यालय मंझनपुर में हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी नेता अजय सोनी ने की। बैठक में बेमौसम बारिश से किसानो की फसलों के हुए नुकसान का मामला छाया रहा। इस अवसर पर अजय सोनी ने कहा कि बेमौसम बारिश से किसानो की फसलों का भारी नुकसान हुआ है। लिहाजा किसानों को शासन द्वारा मुआवजा दिया जाना आवश्यक है।
0
Report