Back
Neel Kamal Mishraकौशांबी:गांजा तस्करी करने वाले फरार अभियुक्त पर हुआ 50 हजार का इनाम घोषित
Saini, Uttar Pradesh:
पुलिस ने 50 हज़ार रुपये का गांजा तस्कर पर रखा इनाम।
फरार गांजा तस्कर का नाम पंकज त्रिपाठी बताया जा रहा है।
आरोपी थाना कड़ाधाम थाना क्षेत्र के अकबरपुर सिपाह गांव का निवासी
29 अक्टूबर को गांजा तस्करी मामले में अभियुक्त हुआ था फरार।
उसके साथी से 59 किलो 245 ग्राम अवैध गांजा हुआ था बरामद।
बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई गई थी।
पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज ने किया 50 हज़ार के इनाम का ऐलान।
पुलिस टीमें फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार दे रही दबिश।
28
Report
कौशाम्बी:हैवानियत कि हदे पार 3 वर्षीय बच्ची के साथ यौन शोषण
Ganapa, Uttar Pradesh:
महिला कि 3 वर्षीय बच्ची के साथ किराएदार ने कथित तौर पर किया यौन शोषण
रोज कि तरह बच्ची को चॉकलेट के बहाने अपने कमरे ले गया था आरोपी
आरोपी उमा शंकर ने बच्ची के मुँह में अपना गुप्तांग डाल रखा था
महिला के कमरे में आने पर आरोपी बच्ची को फेक कर कमरे में ताला लगाकर फरार
भागते समय आरोपी उमा शंकर ने महिला को जान से मारने कि धमकी देकर फरार
आरोपी उमा शंकर मिश्रा बसुहार थाना सरायअकिल का बताया जा रहा निवासी
पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र का पूरा मामला।
11
Report
कौशांबी: सोमवार को माता शीतला मंदिर में हुई भव्य आरती
Ganapa, Uttar Pradesh:
माता शीतला मंदिर में नित्य भव्य आरती।सोमवार को माता के दरबार में भव्य आरती को लेकर श्रद्धालुओं का लगा तांता।मां के दर्शन से पूर्ण होती है समस्त मनोकामनाएं।
12
Report
कौशाम्बी :पुलिस की बड़ी सफलता नशे के कारोबार पर लगी जोरदार चोट,तस्करों में मचा हड़कंप
Ganapa, Uttar Pradesh:
लगभग 45 किलो गांजा बरामद,जिले में फैले नशा तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश।
रामपुर धमावा के पास फिल्मी अंदाज़ में पीछा कर SOG ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार युवकों को विधिक कार्रवाई हेतु सैनी थाना पुलिस के हवाले किया गया।
चित्रकूट जनपद के कर्बी के बताए जा रहे है पकड़े गए तीनो गांजा तस्कर।
कौशाम्बी पुलिस की बड़ी सफलता—नशे के कारोबार पर लगी जोरदार चोट,तस्करों में मचा हड़कंप।पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने दी जानकारी।
12
Report
Advertisement
कौशाम्बी:SOG टीम और सैनी पुलिस की बड़ी कार्यवाही,गांजा तस्करों के खिलाफ जबरदस्त शिकंजा
Ganapa, Uttar Pradesh:
वेन्यू कार में छिपाकर ले जा रहे थे भारी मात्रा में मादक पदार्थ,तीन शातिर तस्कर दबोचे गए।
लगभग 45 किलो गांजा बरामद,जिले में फैले नशा तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश।
रामपुर धमावा के पास फिल्मी अंदाज़ में पीछा कर SOG ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार युवकों को विधिक कार्रवाई हेतु सैनी थाना पुलिस के हवाले किया गया।
चित्रकूट जनपद के कर्बी के बताए जा रहे है पकड़े गए तीनो गांजा तस्कर।
सैनी कोतवाली इलाके के रामपुर धमावा के पास हुई गिरफ्तारी।
8
Report