SHUBHAMBARANWAL Follow
226001भीषण ठंड को देखते हुए चंद्र मोहन मानव सेवा संस्थान द्वारा किया गया कंबल वितरण
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी: भीषण ठंड के बीच चंद्रा मोहन मानव सेवा संस्थान ने जरूरतमंदों की मदद के लिए सराहनीय पहल की है। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी संस्था की ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अमेठी तहसील के 29 गांवों के गरीब, निराश्रित और बेसहारा परिवारों को ठंड से बचाव के लिए एक हजार कंबल बांटे गए।
संस्थान के अध्यक्ष संदीप पाण्डेय उर्फ डब्बू ने बताया कि हमारा उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग तक मदद पहुंचाना है, ताकि कोई भी परिवार ठंड की मार से प्रभावित न हो। संस्था द्वारा साल भर अन्य सामाजिक कार्य भी किए जाते हैं, जैसे गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह में सहयोग और जनहित से जुड़े कल्याणकारी कार्यक्रम।
कंबल वितरण कार्यक्रम में मोहन लाल पाण्डेय, प्रदीप पाण्डेय, राजेश मिश्रा एडवोकेट, अनिल त्रिपाठी, शिवा त्रिपाठी, विकास शुक्ला समेत अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे।
0