अमेठी सड़क हादसे में सपा नेता की हुई मौत
अमेठी सड़क हादसे में सपा नेता की मौत हो गई है। अमेठी ब्लॉक अध्यक्ष आंनद वर्मा की हुई मौत सपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर घर जा रहे थे। आंनद वर्मा गौरीगंज कोतवाली पुलिस मौके पर मौजूद गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के टाण्डा बांदा राजमार्ग स्थित पुराने आरटीओ के पास हादसा हुआ।
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की 85वीं जयंती पर सपा कार्यालय में आयोजित की गयी श्रद्धांजलि सभा
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की 85वीं जयंती के अवसर पर सपा कार्यालय गौरीगंज में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। सभी ने नेता जी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
अमेठी: यूपी सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर भारी पड़ रहे यूपीपी के सिपाही
यूपी सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर यूपीपी के सिपाही भारी पड़ रहे हैं। रिश्वत की रकम लेने के लिए सिपाही किराना दुकान को माध्यम बनाया है। दुकानदार द्वारा अपने खाते में रिश्वत ना लेने पर सिपाही आए दिन फटकार लगाता है। दुकानदार की शिकायत पर एसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर किया। गौरीगंज कोतवाली के सामने स्थित किराना दुकानदार ने पत्र लिख कर एसपी से शिकायत किया था।
अमेठी दिशा की बैठक हुई सम्पन्न ,जिले के आलाधिकारी समेत सभी जन प्रतिनिधि रहे मौजूद
दिशा की बैठक जिले के आलाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में विकास योजनाओं पर चर्चा की गई। सपा के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह की शिकायत पर NHAI के पीडी अधिकारी का वेतन रोकने का फैसला लिया गया। राकेश प्रताप सिंह ने उपचुनाव को लेकर सपा के आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्षता से काम कर रहा है और उस पर सवाल उठाना गलत है। चुनाव के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला नया नहीं है, यह हमेशा से चला आ रहा है।
ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आज हुआ समापन, अब जिला स्तर पर खेलेंगे विजयी खिलाड़ी और टीमें
आज बुधवार को भेटुआ ब्लॉक में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हो गया। क्षेत्र के 6 न्याय पंचायतों से बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों ने भाग लिया था। भेटुआ ब्लॉक पर 19 नवम्बर को बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू हुई थी। दूसरे दिन फाइनल खेल खेला गया जिसमें विजयी हुए खिलाड़ी व टीमें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
सांसद किशोरी लाल शर्मा के अध्यक्षता में हुई "दिशा" की बैठक, भाजपा और सपा के नेता भी रहे शामिल
अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट में ‘’दिशा'' की बैठक आयोजित हुई। 5 घंटे तक चली मैराथन बैठक में 2 एमएलसी एक भाजपा और एक सपा के शामिल हुए जबकि दिशा की बैठक से राज्यमंत्री मनकेश्वर शरण सिंह और विधायक महाराजी प्रजापति ने दूरी बनाये रहे। बैठक में जिले के विकास को लेकर महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही कई प्रस्ताव पर मोहर लगी।