Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
SHUBHAMBARANWAL
Amethi227405

वांछित बताए गए अल्तमस खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रखी अपनी बात,

SSHUBHAMBARANWALNov 12, 2025 12:39:37
Amethi, Uttar Pradesh:
वांछित बताए गए अल्तमस खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रखी अपनी बात, एसोजी को नहीं बेल आर्डर की जानकारी अमेठी कस्बे के सगरा तिराहा निवासी अल्तमस खान को दिन मंगलवार की शाम को रायबरेली एसओजी टीम ने जनवरी 2025 में हुए एक मारपीट के मामले में वांछित के आरोपों में गिरफ्तार कर रायबरेली ले गई थी।। इस घटना ने स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना दिया था। फिलहाल रात को ही अल्तमस खान को SOG द्वारा छोड़ दिया गया। घटना के अगले ही दिन बुधवार को अल्तमस खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकरण में उन्हें वांछित बताया गया, उसमें उन्हें पहले ही न्यायालय से जमानत मिल चुकी है। उन्होंने एसओजी द्वारा की गई कार्रवाई को भ्रमित करने वाली और तथ्यों से परे बताया। अल्तमस खान ने कहा, “मैं कानून का सम्मान करता हूं,
44
comment0
Report
Amethi227405

अमेठी:तेज रफ़्तार का दिखा कहर,तेज रफ़्तार कार ने बुलेट को मारी जोरदार टक्कर.

SSHUBHAMBARANWALNov 11, 2025 07:38:10
Raipur Phulwari, Uttar Pradesh:
अमेठी:तेज रफ़्तार का दिखा कहर,तेज रफ़्तार कार ने बुलेट को मारी जोरदार टक्कर. बुलेट सवार युवक गंभीर रूप से हुआ घायल,स्थानीय लोगो की मदद से घायल युवक को पहुंचाया गया अस्पताल. कार में फंसी बुलेट को 100 मीटर तक घसीटता गया कार चालक,मौका पाकर कार चालक हुआ फरार. अमेठी कोतवाली क्षेत्र के बघवरिया गांव के पास हुआ सड़क हादसा.
0
comment0
Report
Sultanpur228001

अमेठी जिले में हो रही खाद की किल्लत को लेकर यूथ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

SSHUBHAMBARANWALNov 10, 2025 07:58:37
Sultanpur, Uttar Pradesh:
यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन डीएपी खाद की किल्लत पर सरकार घिरी। किसानों को डीएपी खाद की कमी से राहत दिलाने की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम अमेठी को सौंपा गया। नारेबाज़ी के बीच सरकार पर गंभीर आरोप। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बोले किसान डीएपी के लिए लाइन में हैं, सरकार सिर्फ़ दावे कर रही है जिला प्रशासन ने ज्ञापन लिया, जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।
7
comment0
Report
Sultanpur228001

अमेठी बस स्टॉप पर आवंटित दुकानों के संचालन में झोल

SSHUBHAMBARANWALNov 10, 2025 07:52:27
Sultanpur, Uttar Pradesh:
अमेठी बस स्टॉप पर आवंटित दुकानों के संचालन में झोल नियमों के मुताबिक नहीं संचालित की जा रही दुकानें एआरएम द्वारा दुकानों को कई बार दिया गया नोटिस.... दुकानदार किराए पर दुकानों के सामने संचालित करवा रहे चाट बांटी चोखा सहित अन्य दुकानें परिवहन प्रशासन अंतिम नोटिस के बाद दुकानों के अनुबंध करेगा समाप्त
9
comment0
Report
Advertisement
Amethi227405

अमेठी के जायस क्षेत्र में आज बहुजन समाज पार्टी का प्रतिनिधि मंडल कई पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचा।

SSHUBHAMBARANWALNov 07, 2025 13:43:34
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी के जायस क्षेत्र में आज बहुजन समाज पार्टी का प्रतिनिधि मंडल कई पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचा। इस प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले फुरसतगंज थाना क्षेत्र के सलीमपुर केशरया गांव में एक दलित युवक की दबंगों ने पिटाई कर दी थी, जिसमें इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई थी। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने सही धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं किया, जिससे वे नाराज हैं। वहीं, जायस थाना क्षेत्र के फतेपुर मवई गांव में सड़क हादसे में विजय पासी और हौसला पासी की मौत हो गई थी, लेकिन इस मामले में भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया।
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top