Amethi - चोरों ने मिठाई की दुकान को बनाया निशाना , 90 किलो मिठाई पर किया हाथ साफ
अमेठी में हुई अजीबो गरीब चोरी, चोरों ने मिठाई की दुकान से 90 किलो मिठाई की किया चोरी, चोरो ने 90 किलो मिठाई के साथ साथ 10 हजार रुपए भी उडाये . रामगंज थाना क्षेत्र के रामगंज कस्वे के वैष्णो मिष्ठान भंडार का मामला।
अमेठी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
अमेठी , केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में युवा दिवस महापुरुष स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती व कांग्रेस महासचिव सांसद श्रीमती प्रियंका गांधी जी का 53 वॉ जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
Amethi - युवा कल्याण विभाग के द्वारा आयोजित हुई खेल प्रतियोगिता
युवा कल्याण विभाग के द्वारा भेंटुआ ब्लॉक के बंदोइया खेल मैदान में आयोजित हुई खेल प्रतियोगिता. ब्लॉक प्रमुख आकर्ष शुक्ल ने कार्यक्रम कि की शुरुआत .इस मौके पर युवा कल्याण अधिकारी अपूर्वा यादव,सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Amethi: ग्रामीणों का उमड़ा सैलाब, 164 मरीजों की हुई नेत्र जांच
लाला का पुरवा सोमपुर मनकठं गांव में राधा फाउंडेशन द्वारा नेत्र जांच और सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कैंप का उद्घाटन घाटमपुर प्रधानाध्यापक रेनू श्रीवास्तव और फाउंडेशन के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में 164 मरीजों की आंखों की जांच की गई। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई।
Amethi - संदिग्ध परिस्थितियों में मिला चौकीदार का शव
अमेठी- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला चौकीदार का शव .मुसाफिर खाना स्थित राजीव गांधी पॉलिटेक्निक में करता था चौकीदारी,पॉलिटेक्निक के अंदर बने कमरे में मिला शव,सुचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक चौकीदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा . मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के राजीव गांधी पॉलिटेक्निक का मामला ।
अमेठी -करणी सेना ने पुलिस विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा।
AMETHI-रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी पर दिए विवादित बयान पर कांग्रेस का पलटवार
अमेठीः उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने किया वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन, कार्यक्रम में साप्ताहिक बंदी उठी मांग
व्यापारियों की समस्याओं का जल्द होगा समाधान जिला अध्यक्ष, महेश सोनी :
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष महेश सोनी के कार्यालय पर नए वर्ष के अवसर पर वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल और गढ़वारा नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन सिंह शोलू शामिल हुए। इस दौरान व्यापारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने अमेठी नगर पंचायत की साप्ताहिक बंदी का मुद्दा उठाते हुए दोबारा मंगलवार बंदी की मांग की जिस पर जिलाध्यक्ष ने जल्द से जल्द जिलाधिकारी से मिलकर इस मामले को लेकर बात करने का आश्वासन दिया। बैठक में जिले के कई बाजारों में संगठन का गठन किया गया जिसमें रामजी अग्रहरी को गौरीगंज का नगर अध्यक्ष बनाया गया।
Amethi: सांसद किशोरी लाल शर्मा ने जनसुनवाई में लोगों की समस्याओं का समाधान करने का किया वादा
सांसद किशोरी लाल शर्मा ने अपने तीन दिवसीय दौरे के तीसरे दिन जनसुनवाई का आयोजन किया और लोगों की समस्याओं का निराकरण कराने का वादा किया। उन्होंने गौरीगंज में जनता से मुलाकात की और कई सामाजिक तथा राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। सुबह 10:00 बजे से 11:30 बजे तक केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में उन्होंने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं को सुनकर समाधान का आश्वासन दिया।
अमेठीः सांसद किशोरी लाल शर्मा ने गौरीगंज में जनता से की मुलाकात, कंबल वितरण कार्यक्रम में लिया भाग
सांसद किशोरी लाल शर्मा ने आज अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गौरीगंज में जनता से मुलाकात की और विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में उन्होंने क्षेत्रीय निवासियों की समस्याओं को सुना और समाधान का भरोसा दिलाया। साथ ही कंबल वितरण कार्यक्रम में भी भाग लिया।
Sultanpur - एंटीकरेप्सन टीम के विरोध में तहसील तिलोई में लेखपालों का धरना प्रदर्शन जारी
एंटीकरेप्सन टीम के विरोध में तहसील तिलोई में लेखपालों का धरना प्रदर्शन जारी . लेखपालों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया वहिष्कार ,लेखपालों ने आर - पार की लड़ाई लड़ने का किया एलान।
Sultanpur - ससुराली जनों से परेशान पीड़ित महिला पहुंची अमेठी थाना
ससुराली जनों से परेशान पीड़ित महिला पहुंची अमेठी थाने लगे थाना प्रभारी से न्याय की गुहार,दरअसल पूरा मामला अमेठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत डेढ़पसार गांव का है जहां आए दिन पीड़ित महिला के साथ की जाती है। ससुराल जनों की मारपीट व अभद्रता की शिकायत पीड़िता ने इससे पहले भी मारपीट थाना प्रभारी अमेठी से की लेकिन कोई कार्रवाही नहीं हुई। समस्या लेकर पीड़िता पहुंची अमेठी थाने जहां थाना प्रभारी ने जल्द से जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
Amethi: आवारा पशुओं से परेशान किसान, गेहूं की फसल को नुकसान
अमेठी के विकास खंड भेटुवा के टिकरी ग्राम पंचायत के श्री का पुरवा गांव में आवारा पशुओं की समस्या से किसान परेशान हैं। ये पशु किसानों की गेहूं की फसल को बर्बाद कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं। किसानों ने मांग की है कि आवारा पशुओं को नियंत्रण में लाने और फसल बचाने के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं। समस्या बढ़ने से किसानों की मेहनत पर पानी फिर रहा है।
Jamo: ढाबे पर खाने के बाद पैसा मांगना ढाबा संचालक को पड़ा भारी
जामो थाना क्षेत्र के गोगमऊ स्थित एक ढाबे पर खाने के बाद पैसे मांगने पर दबंगों ने ढाबा संचालक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में संचालक घायल हो गया जबकि दबंगों ने ढाबे में तोड़फोड़ भी की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल संचालक का मेडिकल कराया। यह मामला ढाबा संचालक के लिए गंभीर बन गया है।
अमेठी में परिवहन विभाग की लापरवाही उजागर
अमेठी में यूपी परिवहन की एक बस को धक्का लगने का मामला सामने आया है। यह घटना अमेठी बस स्टॉप के अंबेडकर चौराहे पर हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिससे परिवहन विभाग की लापरवाही उजागर हो रही है। लोग इस मामले पर सवाल उठा रहे हैं कि ऐसी लापरवाही के लिए जिम्मेदार कौन होगा।
Amethi - संजय गांधी अस्पताल बना स्वास्थ्य सुविधाओं का हब
संजय गांधी अस्पताल में अब दूरबीन पद्धति से किडनी और मूत्र संबंधी बीमारियों का इलाज संभव हो गया है। यूरो सर्जरी के तहत किडनी की पथरी के सफल ऑपरेशन ने क्षेत्रीय जनता को बड़ी राहत दी है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत कई मरीजों का निशुल्क इलाज किया गया है, जिससे आम लोगों को कम खर्च में उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मिलने लगी हैं।
अमेठी-बंगलादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मौनी महराज
बंगलादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मौनी महराज पीठाधीश्वर बाबूगंज सगरा आश्रम अमेठी की अगुवाई मे सैंकडों हिन्दुओं ने हिन्दू आक्रोश रैली निकाल कर तहसील गौरीगंज में पढ़ी हनुमान चालीसा और जय श्री राम के लगाए नारे ,सनातन धर्म की रक्षा के लिए बंगलादेश सरकार से की अपील महामहिम राष्ट्रपति महोदया को सौंपा ज्ञापन
Amethi: नगर पंचायत ने कचरा निस्तारण के लिए ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाई
अमेठी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत अमेठी नगर पंचायत को साफ-सुथरा बनाने के लिए अध्यक्ष अंजू कसौधन ने सोमवार को सूखा और गीला कचरा निस्तारण के लिए अलग-अलग ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस पहल से कस्बे में कचरे के उचित निस्तारण में आसानी होगी और अलग-अलग स्थानों पर कचरे का निस्तारण किया जा सकेगा।
Amethi -लाठी-डंडा लेकर महिलाओं ने किया सीएचसी का घेराव
लाठी-डंडों से लैस महिलाओं ने सीएचसी जामो का किया घेराव,महिलाओं ने स्वास्थ विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सीएमओ को ज्ञापन देकर अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार और कर्मचारियों के कमी पर ध्यान अवगत कराया। दो साल से बंद पड़ी एक्स -रे मशीन को चलाने के लिए कोई कर्मचारी नहीं है। महिलाओं ने सीएमओ को 10 दिन का समय दिया था। सीएमओ ने महिलाओं के ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए,अधिकारियों को निर्देश दिए है।
Amethi: भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला जलाने का किया प्रयास, दोनों पक्षों में झड़प
अमेठी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का पुतला जलाने का प्रयास किया, जिससे माहौल गर्मा गया। मौके पर मौजूद कांग्रेस के कार्यकर्ता भड़क गए और दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प हुई। पुलिस की मौजूदगी में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया। इस झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता "राहुल गांधी मुर्दाबाद" के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह पूरा मामला मुसाफिरखाना कोतवाली के सामने का है।
Sultanpur -संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का पेड़ से लटका हुआ शव
संदिग्ध परिस्थितियों में 30 वर्षीय युवक का पेड़ से लटका मिला शव,ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक ग्राम प्रधान का भाई बताया जा रहा है,परिजनों में मौत के बाद कोहराम मच गया है। मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के अत्तानगर गांव का है।
Amethi - इंदिरा गांधी स्कूल एंड कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग को मिला प्रथम ग्रेड
इंदिरा गांधी स्कूल एंड कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग अमेठी को मिला प्रथम ग्रेड के साथ मेंटोर इंस्टीट्यूट का दर्जा शिक्षण व्यवस्था, सुसज्जित लैब व उच्च कोटि की व्यावस्थाओं का उत्तर प्रदेश राज्य मेडिकल फैकल्टी ने की सराहना ग्रामीण क्षेत्र में प्रदेश का सबसे अधिक रोजगार देने वाला साबित हो रहा है। संजयगांधी अस्पताल मुंशीगंज अमेठी परिसर स्थित इंदिरा गांधी स्कूल एंड कालेज ऑफ नर्सिंग उत्तर प्रदेश मेडिकल फैकल्टी विभाग के सचिव ने पत्र जारी कर ग्रेड प्रथम व मेंटोर इंस्टीट्यूट का दर्जा प्रदान किया है।
Amethi -सीएमओ अंशुमान ने आज जगदीशपुर ट्रॉमा व सीएचसी का किया औचक निरीक्षण
आज जगदीशपुर ट्रॉमा सेंटर व सीएचसी का सीएमओ द्वारा औचक निरीक्षण किया गया,निरीक्षण के दौरान जगदीशपुर ट्रॉमा सेंटर और सीएचसी में करीब एक दर्जन डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी मिले नदारद,सीएमओ ने सीएचसी अधीक्षक को कड़ी फटकार लगायी और कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लापरवाही नहीं चलेगी। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थिति रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन रोक दिया गया है।
अमेठी में 10 महीने पहले प्रशासन ने गिरवाया प्रधानमंत्री आवास
अमेठी में 10 महीने पहले प्रशासन ने गिरवाया प्रधानमंत्री आवास प्रशासन की कार्रवाई से नाराज युवक न्याय के लिए गुहार लगा रहा है। अधिकारियों से गुहार हल्का लेखपाल पर युवक ने घूस मांगने का भी आरोप लगाया है। मामला भादर ब्लॉक के खाझा गांव का है युवक ने अमेठी तहसील पहुंचकर किया विरोध प्रदर्शन।
अमेठीः स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री ने बहुदेशीय पंचायत भवन का किया उद्घाटन
स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने बहुदेशीय पंचायत भवन का उद्घाटन किया।
Darpipur - इंदिरा गांधी स्कूल एवं नर्सिंग कॉलेज में शुरू हुई खेल प्रतियोगिता
अमेठी मुंशीगंज कस्बा स्थित इंदिरा गांधी स्कूल एवं नर्सिंग कॉलेज में आयोजित 6 दिवसीय फिट इंडिया सप्ताह खेल उत्सव का शुभारंभ हुआ,इस मौके पर मुख्य अतिथि सीओ गौरीगंज अखिलेश कुमार ने कहां कि खेल को खेल की भावना के रुप विकसित करना चाहिए. उन्होंने छात्राओं से बेहतर स्वास्थ्य के लिए खेल में प्रतिभाग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस कॉलेज का महत्वपूर्ण स्थान है ,यहां से निकल कर रोजगार के बेहतर अवसर मिल रहे है जो संस्था द्वारा सराहनीय कार्य है।