Back
SHUBHAMBARANWALआम आदमी पार्टी सामाजिक न्याय यात्रा पहुंची अमेठी
Amethi, Uttar Pradesh:
आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह द्वारा आम आदमी के पार्टी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर अयोध्या से निकल गई रोजगार यात्रा सुल्तानपुर होते हुए आज अमेठी के दुर्गापुर एवं रामगंज बाजार से गुजरी। रोजगार दो सामाजिक न्याय दो पदयात्रा 12 नवंबर से 24 नवंबर तक सरयू से संगम तक निकाली गई है
106
Report
गांव किनारे बाग में मिले कंकाल से हड़कंप
Pratapgarh, Pure Naryandas, Uttar Pradesh:
गांव किनारे बाग में मिले कंकाल से हड़कंप
फुरसतगंज थाना क्षेत्र के पूरे राजा पश्चिमी मजरे निगोहा फूलचंद की 16 वर्षीय पुत्री महिमा जो 8 अक्टूबर को जब पूरा परिवार फुरसतगंज मेले गया था और लौट के आया तो देखा कि महिमा घर में नहीं थी काफी तलाश के बाद के बाद महिमा की मां सुशीला ने 11 अक्टूबर को पुलिस को बेटी की गुमशुदगी की जानकारी दी । 17 नवंबर की शाम जब महिमा की मां गांव के बाहर गांव के बाहर सौंच को गई तो देखा कि बाग में कंकाल दिखाई दिया और चप्पल, ओढ़नी,काली बनियान, काला लोवर, बड़े बड़े बाल देखते ही मां घबरा गई क्योंकि यह सब तो उसकी गुमशुदा बेटी के थे। जिसके बाद सुशीला घर पहुंच कर इसकी पति फूलचंद को दी और पुलिस को जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची
166
Report
गौरीगंज में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर, भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।
Amethi, Uttar Pradesh:
गौरीगंज में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर, भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।
लोगों नें तिरंगे के साथ निकाली रैली जिसमे कई स्कूलों के बच्चों नें भी शामिल होकर निभाई भूमिका।
जेसीबी से की गई पुष्प वर्षा।
यह भव्य यात्रा गौरीगंज मुख्यालय के मुसाफिरखाना तिराहा से चलकर पूरे गौरीगंज तक ले जाइ गई।
104
Report
अमेठी तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर मौके पर दो की मौत एक गंभीर रूप से घायल
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर मौके पर दो की मौत एक गंभीर रूप से घायल
लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी
वहीं गंभीर रूप से घायल एक युवक को भेजा गया अस्पताल जहां चल रहा है इलाज
मुंशीगंज थाना क्षेत्र के शारदन के पास की घटना
144
Report
Advertisement
अमेठी में मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर आई सामने
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी में दिल को झकझोर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। सड़क किनारे झाड़ियों में एक नवजात का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, एक मां ने अपने गर्भ में पल रहे पांच महीने के बच्चे का गर्भपात कराया और मानवता को शर्मसार करते हुए उस मासूम का शव सड़क किनारे फेंककर चली गई।
सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक युवक की नज़र जब इस शव पर पड़ी, तो वह दंग रह गया। युवक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किसने इस नवजात को यूं मौत के हवाले कर दिया।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच में जुटी है।
144
Report