Back
SHUBHAMBARANWAL
Amethi227405

अमेठी में भ्रष्ट अधिकारियों का नया कारनामा

SSHUBHAMBARANWALApr 08, 2025 05:59:20
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी में भ्रष्ट अधिकारियों का नया कारनामा, नवनिहालों के निवाले पर भी डाला डाका. महिला एवं बाल विकास परियोजना में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल, भ्रष्टाचार का नया तरीका बंद गत्तो से गायब होने लगा नव निहालों एवं गर्भवती महिलाओं को मिलने वाला रिफाइंड ऑयल 30 के बजाय किसी में 22 तो किसी में 27 पैकेट निकल रहा है. रिफाइंड तेल आंगनबाड़ी के लिए सर दर्द बना, बच्चों तथा गर्भवतियों का पुष्टाहार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल. अमेठी जिले के भेंटुआ ब्लॉक स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का है पूरा मामला।

0
Report
Amethi227405

Amethi - आज चैत नवरात्र के रामनवमी पर निकली भव्य प्रभु श्रीराम की शोभा यात्रा

SSHUBHAMBARANWALApr 06, 2025 16:59:29
Jangal Ramnagar, Uttar Pradesh:

अमेठी जिले में आज चैत नवरात्र के रामनवमी पर निकली भव्य प्रभु श्रीराम की शोभा यात्रा. आज रामनवमी के उपलक्ष्य में लोगों ने अपने अपने घरों में भी मनाया प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव शोभा यात्रा में लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा,और प्रस्तुत की विभिन्न झांकियां, राम नवमी पर मुसाफिरखाना, जगदीशपुर, अमेठी, गौरीगंज,जायस व विभिन्न क्षेत्रों में निकाली गई भव्य शोभायात्रा, पूरे नगर में श्रद्धालुओं ने किया भम्रण, शोभायात्रा के दौरान पुलिस फोर्स रही मौजूद।

0
Report
Amethi227405

Amethi - राजेश मसाला ने मां कालिकन धाम में किया भव्य पूजा का आयोजन

SSHUBHAMBARANWALApr 05, 2025 17:35:45
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी चैत्र नवरात्र के अष्टमी के दिन उद्योगपति राजेश मसाला और अमेठी एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने मां कालिकन धाम पहुंचकर की पूजन अर्चना,पूजन अर्चना करने के बाद राजेश मसाला ने महा प्रसाद का किया वितरण, मंदिर में मौजूद सभी श्रद्धालुओं को राजेश मसाला ने अपने हाथों से प्रसाद वितरण किया।

0
Report
Amethi229304

Amethi - चैत्र नवरात्र के आज अष्टमी के दिन देवी मंदिरों पर महागौरी की पूजा-अर्चना

SSHUBHAMBARANWALApr 05, 2025 05:33:22
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी चैत्र नवरात्र के आज अष्टमी के दिन देवी मंदिरों पर महागौरी की पूजा-अर्चना व दर्शन को लेकर सुबह से सभी मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही. जिले के सभी प्राचीन शक्तिपीठ मंदिरों पर आज महागौरी की पूजा को लेकर अनुष्ठान किया जा रहा है.आज अष्टमी के दिन लोग अपने अपने घरों व मंदिरों पर पहुंचकर हवन पूजा करते है। 

0
Report
Advertisement
Amethi227405

Amethi - उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की मासिक बैठक संपन्न

SSHUBHAMBARANWALApr 04, 2025 07:14:20
Amethi, Uttar Pradesh:

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की मासिक बैठक संपन्न पांच ग्रामीण बाजारों में नई टीम गठन सभी को सौंपा गया मनोनयन पत्र अमेठी में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की मासिक बैठक जिला कार्यालय गौरीगंज रोड पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेश सोनी ने की जिसमें संगठन की मजबूती को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक के दौरान जिले के पांच प्रमुख बाजारों में नई टीम का गठन किया गया। सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों मनोनयन पत्र सौंपा गया।

0
Report
Amethi227405

अमेठी पुलिस की लापरवाही: महिला धरने पर

SSHUBHAMBARANWALApr 03, 2025 16:47:06
Ghaghu Ghar, Uttar Pradesh:

अमेठी पुलिस की लापरवाही के चलते कई महीनो से पीड़ित महिला अपने पति व बच्चों के साथ बैठी  धरने पर, महिला ने आरोप लगाया कि अमेठी थाना प्रभारी द्वारा नहीं की जाती कोई कार्यवाही साथ ही शिकायत पत्र को फाड़ कर फेंक दिया जाता है,कार्यवाही की मांग करने पर डाँट कर भाग दिया जाता है. पीड़ित ने बताया कि आए दिन उसकी देवरन द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाती है व कई बार बाहर से दबंगो को बुलाकर जानलेवा हमला किया गया जिसका प्रमाण देने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की जाती,वही क्षेत्रधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे कार्यालय के बाहर कोई धरना नही दिया गया ना ही ऐसी कोई घटना हुई जो बताने योग्य हो।

0
Report
Amethi227405

AMETHI- चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर संग्रामपुर शक्तिपीठ मां कालिका धाम में भक्तों की भारी

SSHUBHAMBARANWALApr 03, 2025 15:51:57
Ghaghu Ghar, Uttar Pradesh:

आज उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष महेश सोनी जी ने चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर पूजा, संग्रामपुर शक्तिपीठ मां कालिका धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने मां कालिका के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और समस्त क्षेत्र वासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की।

0
Report
Amethi227405

Amethi - चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन भी देवी मंदिरों में भक्तों का लगा रहा ताता

SSHUBHAMBARANWALApr 02, 2025 10:02:22
Amethi, Uttar Pradesh:

चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन भी देवी मंदिरों में भक्तों का लगा रहा ताता, अमेठी कस्बे में स्थित देवीपाटन मंदिर धाम में भारी संख्या में पहुंचकर देवी मां की पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण करने का आशीर्वाद लिया।

0
Report
Amethi227405

Amethi - प्रसिद्ध उद्योगपति राजेश मसाला का सराहनीय कार्य

SSHUBHAMBARANWALMar 31, 2025 14:50:04
Parsanwa, Uttar Pradesh:

अमेठी, प्रसिद्ध उद्योगपति राजेश मसाला का सराहनीय कार्य, नवरात्रि के अवसर पर राजेश मसाला ने क्षेत्र के जरूरतमंदों को दी आर्थिक सहायता राशि, राजेश मसाला ने 9 वीं क्लास के बच्ची के एडमिशन को लेकर दी सहायता राशि, वहीं गंभीर रूप से बिमारी से ग्रस्त करमैता कश्यप को 15 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि, वहीं जयसिंहपुर के निवासी जगन्नाथ कनौजिया को इलाज के लिए 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि दी, राजेश मसाला ने नवरात्र के महीने मे लोगों की सेवा कर गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

0
Report
Amethi227405

Amethi - बाइक सवार को बचाने के चक्कर में तेज़ रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी

SSHUBHAMBARANWALMar 31, 2025 10:37:35
Amethi, Uttar Pradesh:

तेज़ रफ़्तार का दिखा कहर, तेज़ रफ़्तार बाइक सवार को बचाने के चक्कर में इनोवा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्डे में पलट गई. कार पलटने से कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया, सीएचसी से गंभीर हालत में घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. मामला पीपरपुर थाना क्षेत्र के पीपरपुर बाजार के पास का है। 

0
Report
Amethi227405

Amethi: शांतिपूर्वक संपन्न हुई ईद की नमाज, प्रशासन रहा सतर्क

SSHUBHAMBARANWALMar 31, 2025 10:16:27
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी जिले में ईद-उल-फितर की नमाज शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हुई। सभी मस्जिदों और ईदगाहों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा रही। DM और SP ने विभिन्न स्थानों का दौरा किया और नमाज के बाद धर्मगुरुओं व मौलानाओं से मुलाकात कर त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। सुरक्षा के मद्देनजर जिलेभर में भारी पुलिस बल तैनात रहा।

1
Report
Amethi227409

Amethi: कड़ी सुरक्षा के बीच ईद की नमाज अदा

SSHUBHAMBARANWALMar 31, 2025 05:11:26
Gauriganj, Uttar Pradesh:

अमेठी जिले में ईद के मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। जिले की 213 मस्जिदों और ईदगाहों में सुबह 8 बजे से नमाज अदा की गई। अमेठी की जामा मस्जिद और जगदीशपुर ईदगाह पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और मजिस्ट्रेट की टीम हर जगह तैनात रही। नमाज के दौरान ड्रोन कैमरों से निगरानी भी की गई। नमाजियों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी और देश में अमन-चैन की दुआ मांगी।

0
Report
Amethi227405

Amethi: करणी सेना ने सांसद राम जी लाल सुमन का पुतला फूंका

SSHUBHAMBARANWALMar 30, 2025 08:52:36
Sarvan Pur, Uttar Pradesh:

अमेठी में करणी सेना के दर्जनों समर्थकों ने सपा के राज्यसभा सांसद राम जी लाल सुमन का पुतला फूंका। हाल ही में सांसद राम जी लाल सुमन ने मेवाड़ के राजा राणा सांगा को लेकर संसद में अभद्र टिप्पणी की थी। उनके बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया और करणी सेना ने इसका विरोध जताते हुए पुतला दहन किया।

0
Report
Amethi227405

Amethi: नवरात्रि की धूम, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

SSHUBHAMBARANWALMar 30, 2025 04:00:31
Sangram Pur, Uttar Pradesh:

अमेठी में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन जिले के प्राचीन शक्तिपीठ मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। श्रद्धालु मां भगवती के दर्शन और पूजन के लिए सुबह से पहुंच रहे हैं। मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जा रही है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं जिसमें सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। मां कालिकन धाम, दुर्गन भवानी, मां हिंगलाज, आहोरवा भवानी और बड़ी दुर्गा काली मंदिर में भक्त हवन-पूजन कर रहे हैं।

0
Report
Amethi227405

Amethi - उद्योगपति राजेश मसाला को आज दिल्ली में मिला माटी- 8 का सम्मान

SSHUBHAMBARANWALMar 29, 2025 16:27:35
Kherauna, Uttar Pradesh:

अमेठी जिले के उद्योगपति राजेश मसाला को आज दिल्ली में मिला माटी- 8 का सम्मान, नई दिल्ली में गांधी दर्शन परिसर राजघाट पर आयोजित पूर्वांचल महोत्सव कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के गौरव और उद्योगपति राजेश को सम्मानित किया गया. राजेश मसाला ने अपने व्यावसायिक उपलब्धियों से पूर्वांचल का नाम रोशन किया है. मसाला उद्योग में देश के तीसरे नंबर का ब्रांड बन चुका है -राजेश मसाला, ( बोर्ड आफ़ ट्रेड )के सदस्य भी हैं राजेश मसाला. नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनोज सिन्हा और जगदंबिका पाल ने राजेश मसाला के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की ।

0
Report
Amethi227405

Amethi - एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने नये जनसुनवाई केंद्र का उद्घाटन किया

SSHUBHAMBARANWALMar 29, 2025 15:37:57
Raipur Phulwari, Uttar Pradesh:

अमेठी एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने पीपरपुर थाने में बने नये जनसुनवाई केंद्र का उद्घाटन किया है. पीपरपुर थाने में आने वाले फरियादियों के सुरक्षा के दृष्टिगत व बैठने की उत्तम व्यवस्था को लेकर निर्माण कार्य कराया गया है. क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगों के सहयोग से बने जनसुनवाई केंद्र का एसपी ने उद्घाटन कर क्षेत्र के लोगों का धन्यवाद कहा। 

0
Report
Amethi227405

Amethi - पचास शैय्या वाले आयुष अस्पताल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही आई सामने

SSHUBHAMBARANWALMar 29, 2025 15:35:50
Raipur Phulwari, Uttar Pradesh:

पचास शैय्या वाले आयुष अस्पताल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बातचीत करने पर पता चला कि समय से पहले डॉक्टर कुर्सी छोड़ गायब हो जाते है. खुद अधीक्षक के कमरे में भी ताला लटकता रहता है. वहीं अस्पताल का समय सुबह 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक है, जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को समस्याओं का सामना पड़ता है. मामला अमेठी तहसील अंतर्गत बेनीपुर स्थित आयुष चिकित्सालय का है ।

1
Report
Amethi227405

Amethi - आई टी आई स्कूल में 45 बच्चों को बांटे गए स्मार्ट फोन

SSHUBHAMBARANWALMar 29, 2025 10:19:51
Amethi, Uttar Pradesh:

प्रदेश सरकार ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों के लिए टैबलेट और स्मार्ट फोन योजना संचालित की हुई है। इसी तहत आज आई टी आई ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि घनश्याम चौरसिया ने आईटीआई के बच्चों को स्मार्ट फोन बांटे। जिससे बच्चों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। 

0
Report
Amethi227405

Amethi: कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई अलविदा की नमाज

SSHUBHAMBARANWALMar 28, 2025 09:12:31
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी के जामा मस्जिद में सैकड़ों नमाजियों ने शांति और श्रद्धा के साथ अलविदा की नमाज अदा की। नमाज के दौरान पुलिस की कड़ी निगरानी रही ताकि व्यवस्था बनी रहे। पूरे कार्यक्रम में लोग शांतिपूर्वक शामिल हुए।

0
Report
Amethi227405

Amethi - अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर

SSHUBHAMBARANWALMar 28, 2025 09:11:49
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी, अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर. चप्पे - चप्पे पर पुलिस की कड़ी नजर, संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी. पुलिस के साथ - साथ पीएससी के जवानों को भी चप्पे - चप्पे पर तैनात किया गया, सोशल मीडिया पर भी अमेठी पुलिस की कड़ी निगरानी, जनपद अमेठी में 367 मस्जिदों में अदा की जाएगी अलविदा की नमाज।

0
Report
Amethi227405

Amethi: भाजपा के 8 साल पूरे होने पर विकास उत्सव, MLC गोविंद नारायण शुक्ल ने किया शुभारंभ

SSHUBHAMBARANWALMar 27, 2025 08:23:37
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी में भाजपा के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूरे होने पर विकास उत्सव मनाया जा रहा है। अमेठी तहसील के डाइट भवन में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ल पहुंचे। उन्होंने फीता काटकर और माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम चौरसिया सहित अन्य लोगों ने मोमेंटो और अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया।

0
Report
Amethi227405

अमेठी में धूमधाम से हो रहा श्याम बाबा का कीर्तन

SSHUBHAMBARANWALMar 26, 2025 17:13:55
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी में धूम धाम से हो रहा श्याम बाबा का कीर्तन,जहां बाहर से आए गायकों ने अपनी गायकी से समां बांधा. सभी श्याम भक्त श्याम कीर्तन की रस में डूब गए. अमेठी कस्बा स्थित मुंशीगंज रोड पर एक मैरिज लॉन में बाबा श्याम का कीर्तन कराया गया। 

0
Report
Amethi227405

Amethi - ईद का त्यौहार आते ही मोदी स्टाईल कुर्ते और सदरी की बढ़ी मांग

SSHUBHAMBARANWALMar 26, 2025 15:29:45
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी में ईद का त्यौहार आते ही मोदी स्टाईल कुर्ते और सदरी की मांग बढ़ गई है. अमेठी के युवाओं पर मोदी स्टाइल कुर्ता और सदरी पहनने का खुमार चढ़ा है, इलाके के टेलर्स का कहना है कि इस साल मोदी स्टाइल कुर्ते की बड़ी डिमांड आ रही है। 

0
Report
Amethi227405

Amethi: अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, कार्यदायी संस्था पर मुकदमा दर्ज

SSHUBHAMBARANWALMar 26, 2025 09:57:54
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी जिले में बाईपास निर्माण के दौरान अवैध खनन किए जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने इस अवैध खनन का विरोध किया जिसके बाद जिलाधिकारी निशा अनंत ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। आदेश के तहत खनन अधिकारी दुष्यंत कुमार ने मौके पर जांच की जिसमें बिना अनुमति और नियमों के खिलाफ खनन किया जाना पाया गया। इसके बाद कार्यदायी संस्था के खिलाफ अमेठी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। यह मामला चचकापुर गांव का बताया जा रहा है।

0
Report
Amethi227405

Amethi: सरकार के 8 साल पूरे, सपा का विरोध प्रदर्शन

SSHUBHAMBARANWALMar 26, 2025 09:55:28
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी में प्रदेश सरकार के 8 साल पूरे होने पर जहां सरकार और प्रशासन विकास कार्यों की गिनती कर रहे हैं, वहीं समाजवादी पार्टी ने इसका विरोध किया। सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ झूठे दावे कर रही है जबकि जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है। उन्होंने कहा कि किसान और युवा सरकार की नीतियों से दुखी हैं और प्रशासन बेलगाम हो चुका है। सपा नेता ने सरकार पर धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटने का भी आरोप लगाया।

0
Report
Amethi227405

Amethi: सांसद किशोरी लाल शर्मा ने अधिवक्ताओं संग की बैठक, सहयोग का दिया आश्वासन

SSHUBHAMBARANWALMar 25, 2025 07:49:33
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा अपने दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे। उन्होंने गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय में अमेठी तहसील के अधिवक्ताओं के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सांसद ने अधिवक्ताओं के सभागार में बैठने की सुविधा और कागजात के सुरक्षित रखरखाव को लेकर सहयोग देने का आश्वासन दिया। सांसद ने अधिवक्ताओं की समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए हरसंभव मदद करने की बात कही।

0
Report