Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
SHUBHAMBARANWAL
Amethi227405

अमेठी - नव वर्ष की पूर्व संध्या पर अमेठी में दिखा सियासी उत्साह, सपा कार्यकर्ताओं ने अलग अंदाज़ में मनाया नया साल

SSHUBHAMBARANWALDec 31, 2025 15:07:49
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी - नव वर्ष की पूर्व संध्या पर अमेठी में दिखा सियासी उत्साह, सपा कार्यकर्ताओं ने अलग अंदाज़ में मनाया नया साल समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर अनोखे तरीके से मनाया जश्न शहर में लगाया गया बैनर जिस पर लिखा था 2026 में विश कर रहे हैं 2027 के सत्ताधीश को” बैनर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की शपथ लेते हुए फोटो भी की गई प्रदर्शित सपा महिला जिला अध्यक्ष गुंजन सिंह का बयान गुंजन सिंह ने कहा, अखिलेश यादव हमारे भैया हैं, कौन नहीं चाहेगा कि उसका भाई सत्ता की कुर्सी पर बैठे।” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा,बाबा गांजा पीकर बैठे हैं, डबल इंजन की सरकार के लोग जब मिलते हैं तो ऐसे ही अनाप-शनाप बोलते हैं।” अमेठी में नव वर्ष के मौके पर सियासी गर्माहट, बयानों ने बढ़ाई हलचल
0
comment0
Report
Amethi227405

अमेठी - जिले में फर्जी खाद व कीटनाशक बनाने वाली फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़

SSHUBHAMBARANWALDec 30, 2025 18:34:01
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी - जिले में फर्जी खाद व कीटनाशक बनाने वाली फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, शिकायत के बाद डीएम के निर्देश पर गाठित टीम ने छापेमारी करते हुए पकड़ा, मजिस्ट्रेट के उपस्थित में टीम ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में डुप्लीकेट DAP खाद व कीटनाशक पदार्थ सहित कच्चा माल बरामद, एक निजी विद्यालय के कमरे में चल रहा था फर्जी कीटनाशक एवं खाद बनाने का अवैध कारोबार, टीम ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में पैक कीटनाशक और उसके राॅ मटेरियल व पैकिंग के उपकरण यंत्र के साथ बोरी मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लगी फ़ोटो वाली बोरी भी हुई बरामद, मौके से एक वर्कर हुआ गिरफ्तार, बताया जा रहा है की अपना दल के जिला उपाध्यक्ष के द्वारा करवाया जा रहा था यह अवैध कारोबार अमेठी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ककवा रोड स्थित मंगलपुर गांव का है मामला।
0
comment0
Report
Amethi226001

भीषण ठंड को देखते हुए चंद्र मोहन मानव सेवा संस्थान द्वारा किया गया कंबल वितरण

SSHUBHAMBARANWALDec 30, 2025 10:59:38
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी: भीषण ठंड के बीच चंद्रा मोहन मानव सेवा संस्थान ने जरूरतमंदों की मदद के लिए सराहनीय पहल की है। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी संस्था की ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अमेठी तहसील के 29 गांवों के गरीब, निराश्रित और बेसहारा परिवारों को ठंड से बचाव के लिए एक हजार कंबल बांटे गए। संस्थान के अध्यक्ष संदीप पाण्डेय उर्फ डब्बू ने बताया कि हमारा उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग तक मदद पहुंचाना है, ताकि कोई भी परिवार ठंड की मार से प्रभावित न हो। संस्था द्वारा साल भर अन्य सामाजिक कार्य भी किए जाते हैं, जैसे गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह में सहयोग और जनहित से जुड़े कल्याणकारी कार्यक्रम। कंबल वितरण कार्यक्रम में मोहन लाल पाण्डेय, प्रदीप पाण्डेय, राजेश मिश्रा एडवोकेट, अनिल त्रिपाठी, शिवा त्रिपाठी, विकास शुक्ला समेत अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
Advertisement
Amethi227405

अमेठी - अमेठी में मन की बात कार्यक्रम: जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि बोले– ‘प्रधानमंत्री देश की एकता और अखंडता के लिए कार्यरत’

SSHUBHAMBARANWALDec 28, 2025 06:50:27
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी - अमेठी में मन की बात कार्यक्रम: जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि बोले– ‘प्रधानमंत्री देश की एकता और अखंडता के लिए कार्यरत’ पीएम की मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि व बीजेपी नेता काशी प्रसाद तिवारी मन की बात कार्यक्रम में नगर के व्यापारी समेत सैकड़ों की संख्या में लोग हुए शामिल वही जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने कहा प्रधानमंत्री की मन की बात को सुनकर समाज का हर तपका कुछ ना कुछ सीखता है आज हम लोगों ने सीखा की जो अब तक देश की एकता और अखंडता के लिए चंद वोट के लिए उत्तर दक्षिण झगड़ा लड़ाने वाले नेता थे प्रधानमंत्री ने काशी क्षेत्र में हिंदी भाषा के बच्चों को तमिल भाषा क्या ज्ञान कराया और उत्तर प्रदेश के किसी हिंदी भाषी क्षेत्र में उसका विरोध नहीं हुआ हम सब ने उसका स्वागत किया राजेश मसाला फैक्ट्री परिसर में मन
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top