Back
SHUBHAMBARANWAL
Amethi227405blurImage

Amethi - प्रसिद्ध उद्योगपति राजेश मसाला का सराहनीय कार्य

SHUBHAMBARANWALSHUBHAMBARANWALMar 31, 2025 14:50:04
Parsanwa, Uttar Pradesh:

अमेठी, प्रसिद्ध उद्योगपति राजेश मसाला का सराहनीय कार्य, नवरात्रि के अवसर पर राजेश मसाला ने क्षेत्र के जरूरतमंदों को दी आर्थिक सहायता राशि, राजेश मसाला ने 9 वीं क्लास के बच्ची के एडमिशन को लेकर दी सहायता राशि, वहीं गंभीर रूप से बिमारी से ग्रस्त करमैता कश्यप को 15 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि, वहीं जयसिंहपुर के निवासी जगन्नाथ कनौजिया को इलाज के लिए 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि दी, राजेश मसाला ने नवरात्र के महीने मे लोगों की सेवा कर गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi - बाइक सवार को बचाने के चक्कर में तेज़ रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी

SHUBHAMBARANWALSHUBHAMBARANWALMar 31, 2025 10:37:35
Amethi, Uttar Pradesh:

तेज़ रफ़्तार का दिखा कहर, तेज़ रफ़्तार बाइक सवार को बचाने के चक्कर में इनोवा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्डे में पलट गई. कार पलटने से कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया, सीएचसी से गंभीर हालत में घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. मामला पीपरपुर थाना क्षेत्र के पीपरपुर बाजार के पास का है। 

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi: शांतिपूर्वक संपन्न हुई ईद की नमाज, प्रशासन रहा सतर्क

SHUBHAMBARANWALSHUBHAMBARANWALMar 31, 2025 10:16:27
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी जिले में ईद-उल-फितर की नमाज शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हुई। सभी मस्जिदों और ईदगाहों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा रही। DM और SP ने विभिन्न स्थानों का दौरा किया और नमाज के बाद धर्मगुरुओं व मौलानाओं से मुलाकात कर त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। सुरक्षा के मद्देनजर जिलेभर में भारी पुलिस बल तैनात रहा।

1
Report
Amethi227409blurImage

Amethi: कड़ी सुरक्षा के बीच ईद की नमाज अदा

SHUBHAMBARANWALSHUBHAMBARANWALMar 31, 2025 05:11:26
Gauriganj, Uttar Pradesh:

अमेठी जिले में ईद के मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। जिले की 213 मस्जिदों और ईदगाहों में सुबह 8 बजे से नमाज अदा की गई। अमेठी की जामा मस्जिद और जगदीशपुर ईदगाह पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और मजिस्ट्रेट की टीम हर जगह तैनात रही। नमाज के दौरान ड्रोन कैमरों से निगरानी भी की गई। नमाजियों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी और देश में अमन-चैन की दुआ मांगी।

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi: करणी सेना ने सांसद राम जी लाल सुमन का पुतला फूंका

SHUBHAMBARANWALSHUBHAMBARANWALMar 30, 2025 08:52:36
Sarvan Pur, Uttar Pradesh:

अमेठी में करणी सेना के दर्जनों समर्थकों ने सपा के राज्यसभा सांसद राम जी लाल सुमन का पुतला फूंका। हाल ही में सांसद राम जी लाल सुमन ने मेवाड़ के राजा राणा सांगा को लेकर संसद में अभद्र टिप्पणी की थी। उनके बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया और करणी सेना ने इसका विरोध जताते हुए पुतला दहन किया।

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi: नवरात्रि की धूम, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

SHUBHAMBARANWALSHUBHAMBARANWALMar 30, 2025 04:00:31
Sangram Pur, Uttar Pradesh:

अमेठी में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन जिले के प्राचीन शक्तिपीठ मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। श्रद्धालु मां भगवती के दर्शन और पूजन के लिए सुबह से पहुंच रहे हैं। मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जा रही है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं जिसमें सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। मां कालिकन धाम, दुर्गन भवानी, मां हिंगलाज, आहोरवा भवानी और बड़ी दुर्गा काली मंदिर में भक्त हवन-पूजन कर रहे हैं।

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi - उद्योगपति राजेश मसाला को आज दिल्ली में मिला माटी- 8 का सम्मान

SHUBHAMBARANWALSHUBHAMBARANWALMar 29, 2025 16:27:35
Kherauna, Uttar Pradesh:

अमेठी जिले के उद्योगपति राजेश मसाला को आज दिल्ली में मिला माटी- 8 का सम्मान, नई दिल्ली में गांधी दर्शन परिसर राजघाट पर आयोजित पूर्वांचल महोत्सव कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के गौरव और उद्योगपति राजेश को सम्मानित किया गया. राजेश मसाला ने अपने व्यावसायिक उपलब्धियों से पूर्वांचल का नाम रोशन किया है. मसाला उद्योग में देश के तीसरे नंबर का ब्रांड बन चुका है -राजेश मसाला, ( बोर्ड आफ़ ट्रेड )के सदस्य भी हैं राजेश मसाला. नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनोज सिन्हा और जगदंबिका पाल ने राजेश मसाला के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की ।

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi - एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने नये जनसुनवाई केंद्र का उद्घाटन किया

SHUBHAMBARANWALSHUBHAMBARANWALMar 29, 2025 15:37:57
Raipur Phulwari, Uttar Pradesh:

अमेठी एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने पीपरपुर थाने में बने नये जनसुनवाई केंद्र का उद्घाटन किया है. पीपरपुर थाने में आने वाले फरियादियों के सुरक्षा के दृष्टिगत व बैठने की उत्तम व्यवस्था को लेकर निर्माण कार्य कराया गया है. क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगों के सहयोग से बने जनसुनवाई केंद्र का एसपी ने उद्घाटन कर क्षेत्र के लोगों का धन्यवाद कहा। 

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi - पचास शैय्या वाले आयुष अस्पताल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही आई सामने

SHUBHAMBARANWALSHUBHAMBARANWALMar 29, 2025 15:35:50
Raipur Phulwari, Uttar Pradesh:

पचास शैय्या वाले आयुष अस्पताल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बातचीत करने पर पता चला कि समय से पहले डॉक्टर कुर्सी छोड़ गायब हो जाते है. खुद अधीक्षक के कमरे में भी ताला लटकता रहता है. वहीं अस्पताल का समय सुबह 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक है, जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को समस्याओं का सामना पड़ता है. मामला अमेठी तहसील अंतर्गत बेनीपुर स्थित आयुष चिकित्सालय का है ।

1
Report
Amethi227405blurImage

Amethi - आई टी आई स्कूल में 45 बच्चों को बांटे गए स्मार्ट फोन

SHUBHAMBARANWALSHUBHAMBARANWALMar 29, 2025 10:19:51
Amethi, Uttar Pradesh:

प्रदेश सरकार ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों के लिए टैबलेट और स्मार्ट फोन योजना संचालित की हुई है। इसी तहत आज आई टी आई ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि घनश्याम चौरसिया ने आईटीआई के बच्चों को स्मार्ट फोन बांटे। जिससे बच्चों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। 

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi: कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई अलविदा की नमाज

SHUBHAMBARANWALSHUBHAMBARANWALMar 28, 2025 09:12:31
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी के जामा मस्जिद में सैकड़ों नमाजियों ने शांति और श्रद्धा के साथ अलविदा की नमाज अदा की। नमाज के दौरान पुलिस की कड़ी निगरानी रही ताकि व्यवस्था बनी रहे। पूरे कार्यक्रम में लोग शांतिपूर्वक शामिल हुए।

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi - अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर

SHUBHAMBARANWALSHUBHAMBARANWALMar 28, 2025 09:11:49
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी, अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर. चप्पे - चप्पे पर पुलिस की कड़ी नजर, संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी. पुलिस के साथ - साथ पीएससी के जवानों को भी चप्पे - चप्पे पर तैनात किया गया, सोशल मीडिया पर भी अमेठी पुलिस की कड़ी निगरानी, जनपद अमेठी में 367 मस्जिदों में अदा की जाएगी अलविदा की नमाज।

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi: भाजपा के 8 साल पूरे होने पर विकास उत्सव, MLC गोविंद नारायण शुक्ल ने किया शुभारंभ

SHUBHAMBARANWALSHUBHAMBARANWALMar 27, 2025 08:23:37
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी में भाजपा के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूरे होने पर विकास उत्सव मनाया जा रहा है। अमेठी तहसील के डाइट भवन में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ल पहुंचे। उन्होंने फीता काटकर और माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम चौरसिया सहित अन्य लोगों ने मोमेंटो और अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया।

0
Report
Amethi227405blurImage

अमेठी में धूमधाम से हो रहा श्याम बाबा का कीर्तन

SHUBHAMBARANWALSHUBHAMBARANWALMar 26, 2025 17:13:55
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी में धूम धाम से हो रहा श्याम बाबा का कीर्तन,जहां बाहर से आए गायकों ने अपनी गायकी से समां बांधा. सभी श्याम भक्त श्याम कीर्तन की रस में डूब गए. अमेठी कस्बा स्थित मुंशीगंज रोड पर एक मैरिज लॉन में बाबा श्याम का कीर्तन कराया गया। 

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi - ईद का त्यौहार आते ही मोदी स्टाईल कुर्ते और सदरी की बढ़ी मांग

SHUBHAMBARANWALSHUBHAMBARANWALMar 26, 2025 15:29:45
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी में ईद का त्यौहार आते ही मोदी स्टाईल कुर्ते और सदरी की मांग बढ़ गई है. अमेठी के युवाओं पर मोदी स्टाइल कुर्ता और सदरी पहनने का खुमार चढ़ा है, इलाके के टेलर्स का कहना है कि इस साल मोदी स्टाइल कुर्ते की बड़ी डिमांड आ रही है। 

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi: अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, कार्यदायी संस्था पर मुकदमा दर्ज

SHUBHAMBARANWALSHUBHAMBARANWALMar 26, 2025 09:57:54
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी जिले में बाईपास निर्माण के दौरान अवैध खनन किए जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने इस अवैध खनन का विरोध किया जिसके बाद जिलाधिकारी निशा अनंत ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। आदेश के तहत खनन अधिकारी दुष्यंत कुमार ने मौके पर जांच की जिसमें बिना अनुमति और नियमों के खिलाफ खनन किया जाना पाया गया। इसके बाद कार्यदायी संस्था के खिलाफ अमेठी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। यह मामला चचकापुर गांव का बताया जा रहा है।

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi: सरकार के 8 साल पूरे, सपा का विरोध प्रदर्शन

SHUBHAMBARANWALSHUBHAMBARANWALMar 26, 2025 09:55:28
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी में प्रदेश सरकार के 8 साल पूरे होने पर जहां सरकार और प्रशासन विकास कार्यों की गिनती कर रहे हैं, वहीं समाजवादी पार्टी ने इसका विरोध किया। सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ झूठे दावे कर रही है जबकि जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है। उन्होंने कहा कि किसान और युवा सरकार की नीतियों से दुखी हैं और प्रशासन बेलगाम हो चुका है। सपा नेता ने सरकार पर धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटने का भी आरोप लगाया।

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi: सांसद किशोरी लाल शर्मा ने अधिवक्ताओं संग की बैठक, सहयोग का दिया आश्वासन

SHUBHAMBARANWALSHUBHAMBARANWALMar 25, 2025 07:49:33
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा अपने दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे। उन्होंने गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय में अमेठी तहसील के अधिवक्ताओं के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सांसद ने अधिवक्ताओं के सभागार में बैठने की सुविधा और कागजात के सुरक्षित रखरखाव को लेकर सहयोग देने का आश्वासन दिया। सांसद ने अधिवक्ताओं की समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए हरसंभव मदद करने की बात कही।

0
Report
Amethi227405blurImage

अमेठी - हाईकोर्ट के आदेश पर तहसील प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाही,

SHUBHAMBARANWALSHUBHAMBARANWALMar 24, 2025 14:51:33
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी हाईकोर्ट के आदेश पर तहसील प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाही, बताया जा रहा है की अमेठी तहसील के भूसियावां गांव में पिछले कई वर्षों से तालाब की जमीन पर हुआ था मिट्टी से बने कच्चे मकान का निर्माण, प्रशासनिक अधिकारियों ने आज मौके पर पहुंचकर न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए की कार्यवाही,
0
Report
Amethi227405blurImage

अमेठी- मंत्री संजय निषाद ने सीएम योगी की जमकर तारीफ की

SHUBHAMBARANWALSHUBHAMBARANWALMar 24, 2025 14:45:13
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री संजय कुमार निषाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि योगी जी ने आज की तारीख में उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाया है। अर्थव्यवस्था दसवीं नंबर से दूसरे नंबर पर आ गई है। PDA का नया फुल फॉर्म पीड़ित दुखी और अपमानित बताया। यह हाथी, साइकिल और पंजा से पीड़ित दुखी और अपमानित लोग हैं। आज की डेट में पिछड़े दलित और अल्पसंख्यक सभी के लिए मोदी योगी खड़े हैं कोई दंगा फसाद नहीं हो रहा है। संजय कुमार निषाद ने सुल्तानपुर में दिए हुए अपने विवादित बयान को सही ठहराया।
0
Report
Amethi227405blurImage

अमेठी- यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने एम्बुलेंस को रास्ता दिलाया

SHUBHAMBARANWALSHUBHAMBARANWALMar 24, 2025 14:42:33
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी में निषाद पार्टी द्वारा निकाली गई बाइक रैली व पदयात्रा के दौरान भारी भीड़ में दिखी एम्बुलेंस तो मंत्री ने खुद आकर निकलवाई एम्बुलेंस, देर शाम प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद अमेठी में पदयात्रा के दौरान भीड़ में एम्बुलेंस को देख स्वयं आकर भीड़ से एम्बुलेंस को दिलवाया रास्ता, पदयात्रा को समाप्त कर मत्स्य मंत्री संजय निषाद सेमरा गांव में आयोजित जन चौपाल के माध्यम से लोगों की सुनेंगे समस्या।

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi: दिवंगत कार्यकर्ता विजयपाल के परिवार को सपा ने दी आर्थिक सहायता

SHUBHAMBARANWALSHUBHAMBARANWALMar 23, 2025 12:17:30
Amethi, Uttar Pradesh:

समाजवादी पार्टी ने त्रिलोकपुर निवासी दिवंगत कार्यकर्ता विजयपाल के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की। हाल ही में सड़क दुर्घटना में विजयपाल की दुखद मृत्यु हो गई थी जिससे उनके परिवार पर संकट आ गया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके परिजनों को आर्थिक सहयोग दिया। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष राम उदित यादव, महासचिव अरशद अहमद, प्रवक्ता राजेश मिश्रा, दीपू तिवारी, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष गुंजन सिंह, राकेश यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मजदूर सभा राम सिंह और मनीराम समेत कई समाजवादी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi: समाजवादी पार्टी ने मनाई डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती

SHUBHAMBARANWALSHUBHAMBARANWALMar 23, 2025 12:10:28
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी, 23 मार्च: समाजवादी पार्टी ने डॉ. राम मनोहर लोहिया की 115वीं जयंती के अवसर पर गौरीगंज स्थित पार्टी कार्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए और डॉ. लोहिया के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। सभी कार्यकर्ताओं ने डॉ. लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

0
Report
Lucknow226001blurImage

लखनऊ में तेज बारिश, अमेठी में बदला मौसम, किसानों की बढ़ी चिंता

SHUBHAMBARANWALSHUBHAMBARANWALMar 22, 2025 16:02:25
Lucknow, Uttar Pradesh:

राजधानी लखनऊ में तेज बारिश के बाद अब अमेठी और आसपास के जिलों में भी मौसम बदलने लगा है। बादलों की गर्जना और ठंडी हवाओं के बीच हल्की बूंदाबांदी हो रही है जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। अचानक बदले मौसम से किसानों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि फसल कटाई का समय नजदीक है और बारिश से फसलों को नुकसान हो सकता है।

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi- प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति राजेश मसाला ने गंभीर रोग से जूझ रहे पत्रकार को दी आर्थिक मदद

SHUBHAMBARANWALSHUBHAMBARANWALMar 22, 2025 06:09:31
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी सर्व समाज का ख्याल रखने वाले और साथ लेकर चलने वाले प्रसिद्ध उद्योगपति राजेश मसाला ने गंभीर रोग से जूझ रहे पत्रकार की मदद के लिए हाथ बढ़ाया । राजेश मसाला ने भारतीय पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष लोकेश त्रिपाठी के माध्यम से पत्रकार की मदद की । हिंदी दैनिक अखबार के जिला संवाददाता स्वामीनाथ शुक्ला का पीजीआई में इलाज चल रहा है । लिवर खराब होने की सूचना पर राजेश मसाला ने पत्रकार स्वामीनाथ शुक्ला के इलाज हेतु दिया एक लाख रुपए का चेक। साथ ही साथ आगे भी हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। 

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi: सड़क निर्माण के नाम पर हो रहा था अवैध खनन, अधिकारियों ने रुकवाया

SHUBHAMBARANWALSHUBHAMBARANWALMar 21, 2025 15:57:28
Kherauna, Uttar Pradesh:

अमेठी के चचकापुर और विराहिनपुर गांव में सड़क निर्माण के नाम पर अवैध खनन किया जा रहा था। स्थानीय कोतवाली और ग्राम प्रधान की मिलीभगत से 20-25 फीट गहराई तक मिट्टी की खुदाई हो रही थी जिससे ग्रामीणों ने नाराज होकर विरोध जताया। ग्रामीणों ने कहा कि गहरे गड्ढों से बच्चों और पशुओं के गिरने का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम ने खनन विभाग को जांच के लिए भेजा, जहां बिना परमिशन अवैध खनन पाया गया। खनन विभाग के अधिकारियों ने तुरंत अवैध खनन बंद करवाया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

0
Report