Back
SHUBHAMBARANWALअमेठी में मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर आई सामने
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी में दिल को झकझोर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। सड़क किनारे झाड़ियों में एक नवजात का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, एक मां ने अपने गर्भ में पल रहे पांच महीने के बच्चे का गर्भपात कराया और मानवता को शर्मसार करते हुए उस मासूम का शव सड़क किनारे फेंककर चली गई।
सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक युवक की नज़र जब इस शव पर पड़ी, तो वह दंग रह गया। युवक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किसने इस नवजात को यूं मौत के हवाले कर दिया।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच में जुटी है।
144
Report
सोती रही पुलिस लाखों के सामान पर हाथ साफ कर गए चोर
Amethi, Uttar Pradesh:
पुलिस गश्त की खुली पोल चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना गहने समय लाखों के समान पर किया हाथ साफ पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे घर मालिक ने घर के अंदर क्या हालत देख तो होश उड़ गए घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और सारे गहने चोरी हो चुके थे पीड़ित ने पीपरपुर थाना क्षेत्र में तहरीर देकर जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करना शुरू कर दी
99
Report
अमेठी में लेखपालों का प्रदर्शन
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष की अगुआई में आज लेखपालों ने अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील परिसर में किया धरना प्रदर्शन.
पिछले नौ साल से हम लोग अपनी मांगे मांग है सरकार से लेकिन अभी तक हम लोगो की मांगे पूरी नहीं हुई.
106
Report
वांछित बताए गए अल्तमस खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रखी अपनी बात,
Amethi, Uttar Pradesh:
वांछित बताए गए अल्तमस खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रखी अपनी बात,
एसोजी को नहीं बेल आर्डर की जानकारी
अमेठी कस्बे के सगरा तिराहा निवासी अल्तमस खान को दिन मंगलवार की शाम को रायबरेली एसओजी टीम ने जनवरी 2025 में हुए एक मारपीट के मामले में वांछित के आरोपों में गिरफ्तार कर रायबरेली ले गई थी।। इस घटना ने स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना दिया था। फिलहाल रात को ही अल्तमस खान को SOG द्वारा छोड़ दिया गया।
घटना के अगले ही दिन बुधवार को अल्तमस खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकरण में उन्हें वांछित बताया गया, उसमें उन्हें पहले ही न्यायालय से जमानत मिल चुकी है। उन्होंने एसओजी द्वारा की गई कार्रवाई को भ्रमित करने वाली और तथ्यों से परे बताया।
अल्तमस खान ने कहा, “मैं कानून का सम्मान करता हूं,
44
Report
Advertisement
अमेठी:तेज रफ़्तार का दिखा कहर,तेज रफ़्तार कार ने बुलेट को मारी जोरदार टक्कर.
Raipur Phulwari, Uttar Pradesh:
अमेठी:तेज रफ़्तार का दिखा कहर,तेज रफ़्तार कार ने बुलेट को मारी जोरदार टक्कर.
बुलेट सवार युवक गंभीर रूप से हुआ घायल,स्थानीय लोगो की मदद से घायल युवक को पहुंचाया गया अस्पताल.
कार में फंसी बुलेट को 100 मीटर तक घसीटता गया कार चालक,मौका पाकर कार चालक हुआ फरार.
अमेठी कोतवाली क्षेत्र के बघवरिया गांव के पास हुआ सड़क हादसा.
0
Report