Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
SHUBHAMBARANWAL
Amethi227405

अमेठी -अज्ञात कारणों से जूते के गोदाम में लगी भीषण आग

SSHUBHAMBARANWALOct 21, 2025 08:40:42
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी -अज्ञात कारणों से जूते के गोदाम में लगी भीषण आग लगभग 20 लाख का सामान जलकर हुआ राख आसपास के लोगों व फायर ब्रिगेड की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू अमेठी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित आर्य समाज स्कूल के पास का है मामला
0
comment0
Report
Amethi227405

अमेठी में बीजेपी नेता एवं उद्योगपति राजेश मसाला ने जरूरत मंद लोगों को दिया सहयोग

SSHUBHAMBARANWALOct 20, 2025 07:53:03
Gauriganj, Uttar Pradesh:
अमेठी में बीजेपी नेता एवं उद्योगपति राजेश मसाला ने जरूरत मंद लोगों को दिया सहयोग दीपावली के पर्व पर राजेश मसाला ने कई लोगों को नगद धन राशि देकर किया मदद विधवा निराश्रित महिलाओं को किया मदद मसाला परिवार के 3200 सदस्यों को दिया उपहार मसाला परिवार के किसी भी सदस्य के लिए किया अहौतुक मदद की घोषणा। अग्रहरि मसाला उद्योग परिसर अमेठी में आयोजित हुआ कार्यक्रम।
5
comment0
Report
Amethi227409

महेश सोनी ने 500 जरूरतमंद महिलाओं को बांटी साड़ियां

SSHUBHAMBARANWALOct 18, 2025 12:24:25
Jangal Tikari, Uttar Pradesh:
महेश सोनी ने 500 जरूरतमंद महिलाओं को बांटी साड़ियां अमेठी। दीपावली के शुभ अवसर पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष महेश सोनी ने 500 से अधिक जरूरतमंद महिलाओं को साड़ियों का वितरण किया। यह पहल गौरीगंज रोड स्थित जिला कार्यालय पर की गई, जहाँ महिलाओं को दीपावली की शुभकामनाएँ भी दी गईं। यह कार्यक्रम धनतेरस के अवसर पर आयोजित किया गया था। जिलाध्यक्ष सोनी का उद्देश्य था कि दीपावली के त्योहार पर कोई भी जरूरतमंद खुशियों से वंचित न रहे। इस प्रयास से अमेठी कस्बे की 500 से अधिक महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान लाने की कोशिश की गई।
14
comment0
Report
Amethi227405

अमेठी~ तिलोई तहसील क्षेत्र के मोहनगंज कस्बे में खाद्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।

SSHUBHAMBARANWALOct 17, 2025 17:36:23
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी~ तिलोई तहसील क्षेत्र के मोहनगंज कस्बे में खाद्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने मोहनगंज कस्बे में स्थित मिठाई की दुकानों पर छापा मारा, जहां भारी मात्रा में रंगीन मिठाइयाँ और संदिग्ध मावा बरामद किया गया। जांच के दौरान टीम ने मौके से मिठाइयों और मावे के सैंपल लिए और प्रयोगशाला जांच के लिए भेज दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री को रोकने के लिए लगातार छापेमारी जारी रहेगी। कार्यवाही में सहायक आयुक्त खाद्य, सतीश कुमार शुक्ला, मुख्य खाख सुरक्षा अमित ¿ अख्तर, श्री किशुन चौहान प्रकाश वर्मा व खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुंगुल किशोर, जावेद १ डीमती पूजा गुप्ता मौजूद रही।
14
comment0
Report
Advertisement
Amethi227405

अमेठी-तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार सड़क किनारे लगे विजली के खंभे से टकराया

SSHUBHAMBARANWALOct 16, 2025 17:26:12
Raipur Phulwari, Uttar Pradesh:
अमेठी-तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार सड़क किनारे लगे विजली के खंभे से टकराया जिससे बिजली विभाग का खंभा हुआ क्षतिग्रस्त बाइक पर सवार थे दो युवक जिन्हें आई गंभीर चोटें ग्रामीणों की मदद से दोनों युवकों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से पहुंचाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी जहां चल रहा है दोनों युवकों का इलाज जानकारी के अनुसार अमरपुर ग्राम सभा के निवासी है युवक अमेठी थाना क्षेत्र के डेढ़पसार गांव का है मामला।
14
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top