Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
SHUBHAMBARANWAL
Amethi227405

पूरे चितई गांव में एसआईआर फार्म को लेकर फैली अफवाह, उपजिलाधिकारी पहुंचे मौके पर – सपा नेता पर कार्रवाई के संकेत

SSHUBHAMBARANWALDec 12, 2025 14:35:16
Amethi, Uttar Pradesh:पूरे चितई गांव में एसआईआर फार्म को लेकर फैली अफवाह, उपजिलाधिकारी पहुंचे मौके पर – सपा नेता पर कार्रवाई के संकेत अमेठी। शुक्रवार सुबह 8 बजे अमेठी तहसील क्षेत्र के जंगल रामनगर स्थित पूरे चितई गांव में एसआईआर फार्म वितरण को लेकर फैलाई गई अफवाह प्रशासन के रडार पर आ गई है। सपा नेता जय सिंह यादव द्वारा ग्रामीणों को 130 फार्म न मिलने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर विरोध का वीडियो वायरल किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी अमेठी आशीष सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और वास्तविक स्थिति की जांच की। जांच के दौरान उपजिलाधिकारी ने पाया कि गांव में कुल 14 घर हैं और बीएलओ द्वारा सभी पात्र मतदाताओं के फार्म पहले ही भरे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि केवल 6 ऐसे लोग थे जिनका नाम वोटर लिस्ट में ही नहीं था,
0
comment0
Report
Amethi227405

मेले में आये युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

SSHUBHAMBARANWALDec 10, 2025 13:38:51
Amethi, Uttar Pradesh:बुधवार को प्रतापगढ़ जिले के थाना अन्तू क्षेत्र के गौराडांड निवासी राहुल पुत्र राजकुमार उम्र 35 वर्ष की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई । बुधवार को अपने घर गौराडाड़ से थाना संग्रामपुर क्षेत्र में लगा विशाल कालीमाई मेला देखने आते थे।और‌ मेला देखने के बाद पुनः अमेठी - किठावर मार्ग से होते हुए घर गौराडाड़ जा रहे थे कि इसी मार्ग पर स्थित ग्रामीण बैंक शाखा मुहीबसाह के सामने इनकी मोटरसाइकिल के सामने आवारा पशु आ गया जिससे इनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा एम्बुलेंस को सूचना दी गई एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता ने बताया कि अभी 6 वर्ष शादी के हुए हैं 3 वर्ष का लड़का पवन और इसकी पत्नी अर्चना घर में है हमें हिम्मत नहीं पड़ रही है कि घटना की जानकारी दें।
0
comment0
Report
Amethi227405

अमेठी जामों क्षेत्र में पहुँची ‘स्वतंत्रता संग्राम सेनानी–शहीद सम्मान यात्रा’, 111 वर्षीय सेनानी बने आकर्षण का केंद्र

SSHUBHAMBARANWALDec 10, 2025 13:37:49
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी जामों क्षेत्र में पहुँची ‘स्वतंत्रता संग्राम सेनानी–शहीद सम्मान यात्रा’, 111 वर्षीय सेनानी बने आकर्षण का केंद्र जामों थाना क्षेत्र में आज बुधवार को देशभक्ति और गौरव से सराबोर “स्वतंत्रता संग्राम सेनानी–शहीद सम्मान यात्रा” का दोपहर लगभग 12:30 बजे भव्य आगमन हुआ। यह ऐतिहासिक यात्रा भारत की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों व अमर शहीदों को नमन करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। यात्रा की शुरुआत कदूनाला शहीद स्मारक स्थल से विधिवत रूप से की गई। इसके बाद यह जामों ब्लॉक के ग्रामसभा कटारी, धर्मगदपुर चौराहा, गौरा सहित कई गांवों, कस्बों और प्रमुख चौराहों से होकर गुजरी। मार्ग में स्थानीय नागरिकों, ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर तथा ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों के साथ यात्रा का जोरदार स्वागत
0
comment0
Report
Advertisement
Amethi227405

अमेठी पुलिस अधीक्षक अर्पणा रजत कौशिक ने कालीमाई मेले का किया भ्रमण

SSHUBHAMBARANWALDec 10, 2025 13:36:48
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी पुलिस अधीक्षक अर्पणा रजत कौशिक ने कालीमाई मेले का किया भ्रमण मां काली की पूजा --- बुधवार को थाना संग्रामपुर क्षेत्र के लगे विशाल कालीमाई मेले का अमेठी पुलिस अधीक्षक अर्पणा रजत कौशिक ने निरीक्षण किया । सबसे पहले वे मां काली की पूजा अर्चना की उसके बाद मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मेले में आये मेला दर्शकों से भी बातचीत की मेला में महिला सुरक्षा पर जोर देते हुए मनचलों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। सुरक्षा व्यवस्था ठीक-ठाक मिली विशेषरगंज चौराहे व अन्य सीसीटीवी कैमरा ठीक-ठाक चलते मिले। निरीक्षण में सीओ अमेठी मनोज मिश्रा,थाना संग्रामपुर प्रभारी अखिलेश सिंह,मेला प्रभारी उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह उपनिरीक्षक सुरेश कुमार,मेला व्यवस्थापक नरेन्द्र व रमेश गिरी आदि पुलिस बल मौजूद रहें
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top