Back
धूमधाम से मनाया गया बीपीएस पब्लिक इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव,मेधावी एवं प्रतियोगी छात्र हुए सम्मानित
Madhuban, Uttar Pradesh
मधुबन। तहसील क्षेत्र के पांती रोड स्थित बीपीएस पब्लिक इंटर कॉलेज में सोमवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित-माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के साथ-साथ अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को समसामयिक शैक्षिक विषयों से जोड़ना रहा। समारोह के दौरान बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित शैक्षिक सत्र को संबोधित करते हुए डायट प्रवक्ता डॉ. मनीष कुमार ने नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह नीति बच्चों में रटंत विद्या के स्थान पर कौशल, तार्किक सोच और रचनात्मकता को विकसित करने पर केंद्रित है, जिससे विद्यार्थी आत्मनिर्भर और व्यवहारिक ज्ञान से युक्त बनेंगे। एसडीएम मधुबन राजेश अग्रवाल ने बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ विषय पर अपने विचार रखते हुए कहा कि बेटियों की शिक्षा ही समाज की वास्तविक प्रगति का आधार है। उन्होंने अभिभावकों से बेटियों को समान अवसर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की अपील की। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. धनंजय शर्मा ने कहा कि आज की शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और सामाजिक जिम्मेदारी का विकास होना चाहिए। शिक्षित और संस्कारवान युवा ही सशक्त राष्ट्र की नींव रखते हैं।
एसटी इंटरनेशनल स्कूल तिनहरी के प्रबंध निदेशक शुभम तिवारी ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण का महत्व बताते हुए कहा कि नियमित अध्ययन, अनुशासन और आत्मविश्वास से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने छात्रों से समय का सदुपयोग करने का आह्वान किया। इंजीनियर प्रवीण कुंवर सिंह ने तकनीकी शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि वर्तमान युग में तकनीकी ज्ञान छात्रों के लिए अत्यंत आवश्यक है। तकनीकी दक्षता से रोजगार के नए अवसर सृजित होते हैं और आत्मनिर्भरता बढ़ती है।
हरिश्चंद्र यादव ने कहा कि शिक्षा समाज को जोड़ने का सबसे सशक्त माध्यम है। शिक्षित समाज ही सामाजिक कुरीतियों को समाप्त कर सकारात्मक बदलाव ला सकता है। वहीं किरण सिंह ने विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों और संस्कारों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार हों तो व्यक्तित्व संपूर्ण बनता है और समाज को दिशा मिलती है। कार्यक्रम के दौरान सभी कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे, वहीं अभिभावकों ने विद्यालय के इस प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक राम नारायण सिंह ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह में डॉ. नासिर अली, डॉ. बसर उस्मानी, डॉ. राजकुमार सिंह, जनार्दन सिंह, गुफरान अहमद सहित शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
1
Report
1
Report
0
Report
0
Report
0
Report
गैस एजेन्सी से रूपयों की चोरी की घटना कारित करनेवाले 2अभियुक्तों को चोरी के1,52,250 रू सहित गिरफ्तार
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
Kosi Kalan, Uttar Pradesh:मथुरा जनपद के कोसीकलां के ग्राम शाहपुर में पुलिस ने बगैर लाइसेंस के अवैध पशु कटान करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
0
Report
0
Report