Back
विशारतगंज के मोहम्मदगंज गांव घर में जुमे की नमाज़ के मामले मे दोनों पक्षों ने दी प्रतिक्रिया
Bareilly, Uttar Pradesh
विशारतगंज थाना क्षेत्र स्थित गांव मोहम्मदगंज में शुक्रवार, 16 जनवरी को एक घर के भीतर जुमे की नमाज़ अदा किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वीडियो सामने आने के बाद गांव के कुछ लोगों ने पुलिस को शिकायत दी कि एक मकान को कथित तौर पर मदरसे में तब्दील कर नमाज़ कराई जा रही है।
शिकायत के आधार पर विशारतगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से 12 लोगों को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि यह कदम एहतियात के तौर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है।
मिश्रित आबादी वाला गांव, दोनों पक्षों के अलग-अलग दावे
मोहम्मदगंज गांव की आबादी करीब 400 से 500 के बीच बताई जा रही है, जिसमें हिंदू और मुस्लिम समुदाय की संख्या लगभग बराबर है। जिस मकान में नमाज़ पढ़े जाने का मामला सामने आया है, वह गांव निवासी हसीन खां का बताया जा रहा है, जो वर्तमान में गुड़गांव-दिल्ली में रहकर काम करते हैं। उनका यह मकान लंबे समय से खाली बताया जा रहा है।हसीन खां की चचेरी बहन का कहना है कि हसीन गांव में नहीं रहते हैं और उनकी सहमति से ही उस घर में नमाज़ अदा की गई थी। उनका दावा है कि गांव में न तो कोई मस्जिद है और न ही कोई मंदिर, ऐसे में पिछले करीब 30 वर्षों से खाली पड़े मकानों में, मकान मालिक की अनुमति से, नमाज़ अदा की जाती रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उक्त मकान में चूल्हा, घरेलू सामान और रोजमर्रा की जरूरत का सामान मौजूद है, जिससे यह एक सामान्य आवासीय मकान प्रतीत होता है,न कि मदरसा।
हिंदू पक्ष का आरोप, अवैध रूप से मदरसा बनाए जाने की शिकायत।वहीं हिंदू समुदाय के लोगों का आरोप है कि उक्त मकान को अवैध रूप से मदरसे में तब्दील किया गया था और वहां नियमित रूप से जुमे की नमाज़ अदा की जा रही थी, जो नियमों के खिलाफ है। इसी को लेकर उन्होंने पुलिस से शिकायत की थी।
पुलिस तैनात, जांच जारी
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और गांव में शांति बनी हुई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VKVasim Khan
FollowJan 19, 2026 15:07:050
Report
0
Report
0
Report
मधुबनी एसपी योगेन्द्र कुमार ने छात्रा से छेड़खानी के आरोपी शिक्षक असगर को गिरफ्तार करने का दीयय आदेश।
42
Report
0
Report
0
Report
1
Report
0
Report
0
Report
लखनऊ बीकेटी ब्लॉक के दुघरा गांव में कोटेदार का निधन होने से कोटा का चुनाव आज किया जा रहा था, लेकिन च
0
Report
0
Report
69
Report
लखनऊ मकर संक्रांति के पर्व के दौरान लगातार आयोजित हो रहे खिचड़ी भोज कार्यक्रम के तहत आज केजीएमयू कैं
0
Report
0
Report
0
Report