Back
सरस्वती विद्या मंदिर में पुरातन छात्र सम्मान समारोह में 2 दर्जन पुराने छात्र हुए सम्मानित
Ghazipur, Uttar Pradesh
गाजीपुर के रायगंज स्थित विद्या भारती विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्रों और छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह में शिक्षा, संस्कार और राष्ट्रवाद की भावना पर विशेष जोर दिया गया। दरअसल कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना और उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
इस सम्मान समारोह में विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बना चुके पूर्व छात्रों और छात्राओं को अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में निर्भय नारायण सिंह, मनीष राय, अजय गुप्ता, प्रदीप शर्मा, शोभित जायसवाल, डीप सिंह, कृपा कृष्ण सहित दो दर्जन से अधिक पुरातन छात्र शामिल रहे। इस दौरान पूर्व छात्र व बिजली विभाग में कार्यरत निर्भय नारायण सिंह नके कहा कि विद्यालय राष्ट्रवाद का अखाड़ा है। यहां से निकले छात्रों में देश के प्रति अटूट प्रेम देखने को मिलता है। मेरा शैक्षिक जीवन यहीं से संस्कारों की मजबूत नींव पर खड़ा हुआ। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार और पुरातन छात्र कृपा कृष्ण ‘केके’ ने अपने अनुभव साझा करते हुए सरस्वती शिशु मंदिर को ‘पारस’ की संज्ञा दी, जो साधारण विद्यार्थी को भी संस्कारवान और समाजोपयोगी नागरिक बना देता है। वहीं उंन्होने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर केवल स्कूल नहीं, बल्कि संस्कारों की पाठशाला है। यह विद्यार्थियों के जीवन को दिशा देने का कार्य करता है। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक विजय कुमार राय, प्रधानाचार्य दाऊजी उपाध्याय और अध्यक्ष राम बहादुर सिंह ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक रमेश जी, सह विभाग प्रचारक प्रेम प्रकाश जी, जिला प्रचारक प्रभात जी, नगर प्रचारक विक्रम जी सहित विद्या भारती परिवार से जुड़े कई वरिष्ठ पदाधिकारी और शिक्षक मौजूद रहे।
वक्ताओं ने विद्यालय के पाठ्यक्रम, संस्कारयुक्त शिक्षा और बच्चों में राष्ट्रप्रेम की भावना विकसित करने पर विस्तार से चर्चा की।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
1
Report
0
Report
शाहजहांपुर: निगोही में निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, परिवार ने की तोड़फोड़, जाम लगा
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
*रामपुर::थाना सिविल लाइन कोतवाल संजीव कुमार को मिली बड़ी कामयाबी, कार पर फायरिंग के दो आरोपी गिरफ्तार
1
Report
0
Report
1
Report
1
Report