Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Fatehpur212601

जिला महिला अस्पताल में डिलेवरी के नाम पर उगाही का आरोप, आशा बहुओं ने काटा हंगामा, स्टाफ पर आरोप

Aug 24, 2025 05:43:44
Fatehpur, Uttar Pradesh
फ़तेहपुर जिला महिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की डिलेवरी के नाम पर पैसे मांगे जाने पर आज आशा बहुओं ने जमकर हंगामा काटा। हंगामा काटते हुए आशा बहुओं ने कहा की यहां तैनात चांदनी और बंदना देवी के द्वारा पेशेंट के परिजनों से पैसे मांगे जा रहे है। पैसा न देने पर उनके पेशेंट को नही देखा जा रहा हैं। आशा बहु सुमन ने बताया कि वह बहलोलपुर से प्रीति देवी को डिलेवरी के लिए ला रही थी तबी उसकी डिलेवरी एम्बुलेंस में हो गईं जिसके टाका लगाने के नाम पर 2100 सौ रुपये की मांग की गई। जब पैसा नही दे पाए तो उसके पेशें
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 24, 2025 10:31:14
:

15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से "सुदर्शन चक्र मिशन" का ऐलान किया था, जिसका मकसद है भारत को एक अभेद्य वायु सुरक्षा कवच देना। इसी मिशन के तहत DRDO ने ओडिशा तट पर Integrated Air Defence Weapon System (IADWS) का सफल परीक्षण किया है। यह प्रणाली पूरी तरह स्वदेशी है और इसमें तीन हथियार शामिल हैं—QRSAM मिसाइल, VSHORADS मिसाइल और Directed Energy Weapon (DEW) लेजर सिस्टम। इन हथियारों ने तीन अलग-अलग हवाई लक्ष्यों—दो UAV और एक ड्रोन—को सफलतापूर्वक नष्ट किया। IADWS को मिशन सुदर्शन चक्र का अहम हिस्सा माना जा रहा है। इसका उद्देश्य 2035 तक भारत की सामरिक और नागरिक हवाई सीमाओं को सुरक्षा देना है। DRDO अब "प्रोजेक्ट कुशा" के तहत लंबी दूरी की तीन नई मिसाइलें विकसित कर रहा है, जो 150, 250 और 350 किलोमीटर तक दुश्मन के फाइटर जेट, ड्रोन और मिसाइल को खत्म कर सकेंगी। यह मिसाइलें 'लो-रडार क्रॉस सेक्शन' टारगेट्स को भी भेद सकती हैं। सुदर्शन चक्र मिशन भारत की वायु शक्ति को आत्मनिर्भरता, तकनीकी श्रेष्ठता और व्यापक सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

3
comment0
Report
Aug 24, 2025 10:24:58
Bagahia, Uttar Pradesh:
सूखे पेड़ से कभी भी हो सकती है दुर्घटना जर्जर पेड टूटकर गिर रहा है। ग्राम प्रधान द्वारा सूचना देने पर भी नही काटा जा रहा है पेड़। जनकपुर रेज अंतर्गत जरवा रोड पर ग्राम पंचायत नेवलगढ के पहलवान पुर चौराहे पर लगा शीशम का सूखा पेड़ करीब 6 वर्षों से जर्जर अवस्था में खड़ा है इसकी लकड़ियां टूटकर गिर रही है। ग्राम प्रधान घनश्याम यादव ने बताया कि बन विभाग को कई बार सूचना दी गई लेकिन आज तक पेड़ काटा नही जा सका तेज हवा चलने पर पेड़ हिलने लगता है। आबादी में मेन सडक के किनारे लगे पेड अगर गिरा तो जिससे कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है ग्राम प्रधान घनश्याम यादव,मनोज,संगम साहू ,अजय यादव,कपूर गुप्ता, राहुल गुप्ता, डाक्टर रंजीत यादव, आदि लोगो ने सूखे जर्जर पेड को कटाए जाने की मांग की है
3
comment0
Report
Aug 24, 2025 10:18:53
Sawaizpur, Uttar Pradesh:
हरदोई के सवायजपुर कस्वा स्थित बाल विकास परियोजना भरखनी के कार्यालय में शनिवार को पाली तथा पांडेयपुर सेक्टर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। ट्रेनर कल्पना मिश्रा ने माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष जोर देते हुए बताया कि गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार, समय पर टीकाकरण और बच्चों को स्तनपान कराना आवश्यक है। कार्यकर्ताओं को समझाया गया कि स्वच्छता और संतुलित खानपान से ही बच्चे स्वस्थ रह सकते हैं। सी डी पी ओ अनुराग कुमार प्रशिक्षण में बच्चों की पढ़ाई और मानसिक विकास पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए गए। मुख्य सेविका गीता रावत ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बच्चों के वजन तथा लंबाई की रिपोर्ट कार्यालय को भेज दे को कहा । इस दौरान 60 कार्यकर्ता मौजूद रहे।
4
comment0
Report
Aug 24, 2025 10:17:54
Fatehpur, Uttar Pradesh:
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हुसैनगंज कस्बा निवासी प्रियंका गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक फतेहपुर को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि जमीन के पैसों के विवाद में उसके पति को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया गया। प्रियंका गुप्ता का कहना है कि उसका विवाह 16 फरवरी 2022 को दुर्गेश अग्रहरी से हुआ था।
6
comment0
Report
Aug 24, 2025 10:17:18
Dayalpur, Uttar Pradesh:
कानपुर देहात ड्रोन उड़ाने और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ अब होगी सख्त कार्रवाई एसपी कानपुर देहात ने जारी की सख्त चेतावनी, "बिना अनुमति ड्रोन उड़ाना पूर्णतः प्रतिबंधित" सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से ड्रोन को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कठोर कानूनी कार्रवाई आमजन से अपील — अफवाहों पर ध्यान न दें, किसी भी सूचना की पहले प्रशासन से पुष्टि करें एसपी का स्पष्ट संदेश- "अनाधिकृत ड्रोन संचालन और अफवाह फैलाने वालों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा"
7
comment0
Report
Aug 24, 2025 10:16:41
Uttar Pradesh:
भ्रष्टाचार को लेकर वकीलों ने तहसील प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा वकीलों ने तहसील प्रशासन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए वकीलों ने एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया बार एसोसिएशन तहसील अध्यक्ष संदीप मिश्रा के नेतृत्व में वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील का मामला
7
comment0
Report
Aug 24, 2025 10:15:59
Balharamau, Uttar Pradesh:
कानपुर देहात सरकारी जलाशय मिर्जा तालाब में अवैध मिट्टी खनन अवैध मिट्टी खनन मामले में जिला प्रशासन सख्त DM से मिट्टी खनन की हुई शिकायत, जांच के आदेश जिलाधिकारी ने जांच के लिए टीम का गठन किया ADM प्रशासन के नेतृत्व में टीम गठित 48 घंटे में जांच पूरी कर रिपोर्ट करने के सख्त आदेश आरोप- मिट्टी खनन कर कस्बे के प्राईवेट प्लॉटों में बेंचा खनन अधिकारी अर्जुन कुमार से कई बार हुई शिकायत शिकायत के बावजूद खनन अधिकारी ने नहीं की कार्रवाई तहसील अकबरपुर के कस्बा में है सरकारी जलाशय मिर्जा तालाब
6
comment0
Report
KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Aug 24, 2025 10:15:23
Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा।परम वंदनीय माता जी के दिव्य अवतरण "के 100 वर्ष पूर्ण होने पर 2026 को शताब्दी वर्ष के रूप में पूरे विश्व में विभिन्न आयोजनों आयोजन किए गए हैं। आयोजन की दृष्टि से ज्योति कलश यात्रा एक दीप से दूसरा दीप जलाना जब तक संपूर्ण विश्व दीपमय ना हो जाए, तब तक इसका आयोजन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम जिला गायत्री परिवार द्वारा आयोजित किया गया है। जिसमें कल 25 अगस्त को जरवल रोड पर शांतिकुंज हरिद्वार से दीप कलश यात्रा होते हुए गोंडा के 16 स्थान पर पहुंचेगी।
3
comment0
Report
Aug 24, 2025 10:14:36
Mahoba, Uttar Pradesh:
महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के समदनगर मोहल्ले में आपसी विवाद को लेकर दो महिला पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों ओर से महिलाओं ने एक-दूसरे को पकड़कर धक्का-मुक्की और लात-घूंसे चलाए। घटना का पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बीच-बचाव करने के लिए आसपास के लोग भी आगे आए, लेकिन महिलाएं किसी की बात मानने को तैयार नहीं हुईं और एक-दूसरे पर टूट पड़ीं। हालांकि मारपीट की असली वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
7
comment0
Report
Aug 24, 2025 10:14:19
Deoria, Uttar Pradesh:
भटनी नगर पंचायत में बड़ा घोटाला उजागर! पोखरी के सुंदरीकरण के नाम पर 30 लाख रुपए की हुई बंदरबांट। आधा-अधूरा काम छोड़कर ठेकेदार हुआ फरार, लेकिन जनवरी 2025 में किया गया पूरा 30 लाख रुपये का भुगतान मौके पर नहीं जलती स्ट्रीट लाइट, फव्वारा तक नहीं लगाया गया। इंटरलॉकिंग का भी काम अधूरा, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल। स्थानीय लोगों की शिकायतों के बावजूद जिला प्रशासन ने नहीं लिया कोई एक्शन। मामला भटनी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 रामपुर खुरहूंरिया का
8
comment0
Report
Aug 24, 2025 07:14:23
Sigudi, Madhya Pradesh:
उमरिया जिले के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ सहित मध्यप्रदेश के पांच टाइगर रिजर्व को जोड़ने के लिए फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा जिसमें जबलपुर से कान्हा बांधवगढ़ पन्ना और पेंच टाइगर रिज़र्व कॉरिडोर के लिए ₹5500 करोड की लागत से फोरलेन सड़क की कनेक्टिविटी की घोषणा आज केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में की है इस दौरान सीएम डॉ मोहन यादव समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे उन्होंने कहा कि इस टाइगर रिजर्व कॉरिडोर के निर्माण से टूरिस्ट सुविधाओं में विस्तार और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों को फायदा होगा तथा रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।
14
comment0
Report
Aug 24, 2025 05:46:50
Fatehpur, Uttar Pradesh:
यूपी के फतेहपुर जिले के नहर कालोनी में आज बड़ी संख्या में किसानों ने बैठक कर नहर कालोनी से कलेक्टरेट तक रैली निकालकर DM को ज्ञापन दिया है। उत्तराखंड में किसानों पर लाठी चार्ज पर भाकियू टिकैत गुट ने नाराजगी जाहिर कर 30 अगस्त को बड़ा आंदोलन की चेतावनी दी और समितियों में खाद न मिलने तथा खाद की हो रही कालाबाजारी रोकने की DM से मांग किया। वहीं किसान नेता भकियू टिकैत गुट प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने कहा कि मांग न पूरी होने पर बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा
14
comment0
Report
Lalit SharmaLalit Sharma
Aug 24, 2025 05:44:36
Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर का क्रिकेट प्रेम एक बार फिर दुनिया का ध्यान खींचने वाला है। वूमंस वर्ल्ड कप के पांच बड़े मुकाबले इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस आयोजन को लेकर एमपीसीए के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर तैयारियों की जानकारी दी। इसी मौके पर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का अनावरण हुआ, जबकि मध्यप्रदेश के लिए गर्व का क्षण भी सामने आया जब छतरपुर की क्रांति गौड़ के भारतीय टीम में चयन की पुष्टि की गई। वहीं भारत और पाकिस्तान के मुकाबला श्रीलंका में खेले जाएंगे.MPCA ने मैच को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।
14
comment0
Report
Aug 24, 2025 05:43:59
Bareilly, Uttar Pradesh:
बरेली जिले के आंवला कोतवाली परिसर और सिरौली थाना परिसर में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। आंवला में एसडीएम विदुषी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल एक शिकायत सामने आईं। तो वहीं सिरौली थाना परिसर में तहसीलदार वृजेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में 14 शिकायतें सामने आई जिसमें तीन शिकायतों का निस्तारण हो सका। कार्यक्रम में एसडीएम विदुषी सिंह, तहसीलदार वृजेश कुमार वर्मा, इंस्पेक्टर आंवला कुंवर बहादुर सिंह, सिरौली थाना प्रभारी जगत सिंह, इंस्पेक्टर
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top