फतेहपुर में बायपास किनारे मिला 15 वर्षीय लापता किशोरी का शव
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बिंदकी के जाफराबाद बायपास पर 15 वर्षीय किशोरी का शव पेड़ के नीचे मिला। मृतका कल शाम 4 बजे से लापता थी। परिजनों ने देर रात थाने में सूचना दी थी। आज सुबह शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और किसी द्वारा जान लिए जाने की आशंका जता रही है।
फतेहपुर में गंगा नदी में डूबे चार दोस्त
फतेहपुर के नौबस्ता घाट पर गंगा किनारे पार्टी करने गए चार दोस्त नदी में डूब गए। स्थानीय लोगों ने दो को बचा लिया, लेकिन बाकी 2 की तलाश अभी जारी है। आपको बता दें कि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
फतेहपुर के करियामऊ गांव में ई-रिक्शा की बैट्री चोरी, CCTV में कैद
फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के करियामऊ गांव में कार सवार चोरों ने घर के बाहर खड़े ई-रिक्शा से बैट्री चोरी कर ली। इस चोरी की वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित मेडिलाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई और चोरों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।