Kanpur Dehat: सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई
कानपुर देहात के अकबरपुर तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई। अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष पद के दावेदार अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और प्रसाद वितरित किया।
Kanpur dehat - नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 128 वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गयी
पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को स्मरण कर, सभी पुलिसकर्मियों को उनके सिध्दान्तों - सत्यनिष्ठा, देशभक्ति और एकता, को अमल में लाने के लिये प्रेरित किया गया ।
Kanpur Dehat: जिलाधिकारी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कार्यक्रम का शुभारंभ किया
भारत सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशों एवं जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन में आज, 22 जनवरी 2025 को मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार माती में राष्ट्रीय बालिका दिवस और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हस्ताक्षर अभियान एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन किया जिसमें महिला सशक्तिकरण और बालिका शिक्षा पर जोर दिया गया।
Kanpur Dehat: CDO ने आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर की कार्रवाई
मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी नागप्पन निर्मला ने आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया जहां मानक विहीन सामग्री का इस्तेमाल पाया गया। उन्होंने बताया कि कार्य मनरेगा के तहत कराया जाना था, लेकिन मास्टर रोल नहीं बनवाया गया। इस पर CDO ने ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव और अवर अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की। इसके साथ ही उन्होंने एक जांच कमेटी का गठन करते हुए पूरे मामले की गंभीरता से जांच के आदेश दिए। सीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र को ढहाने के बाद सभी कार्य मानकों के अनुसार कराए जाने के निर्देश दिए।
कानपुर देहातः जमीनी बंटवारे को लेकर युवक ने पिता और सौतेले भाई पर किया हमला, पिता की मौत
डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता में गांव में पूर्व सैनिक और उसके बेटे पर जानलेवा हमला किया गया जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने पूर्व सैनिक सिद्धनाथ को मृत घोषित कर दिया। बेटे अमित को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मामले में पूर्व सैनिक की पत्नी ने सौतेले बेटे सहित तीन पर डंडे से हमला करके हत्या करने के आरोप में पुलिस से शिकायत की है। मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्व सैनिक सिद्धनाथ की दो शादियां हुई थी। पहली शादी रूरा के इदरूख निवासी रानी देवी के साथ हुई थी जिनके दो बेटे और दो बेटियां हैं। दूसरी शादी औरैया जिले के सहायल निवासी नन्ही देवी के साथ हुई थी।
कानपुर देहात-सूरज तिवारी हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई ,हत्या में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur Dehat - प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का लाभार्थी करें स्व-सर्वेक्षण शुरू
शासन के निर्देशों के तहत मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 ने बताया कि पहली बार जो लोग प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत घर के लिए आवेदन करना चाहते है, वे आवास प्लस मोबाइल ऐप का उपयोग करके अपना सर्वेक्षण कर सकते है. यह स्व-सर्वेक्षण प्रक्रिया लाभार्थियों को अपने घरों पर आने वाले सर्वेक्षक की प्रतीक्षा किए बिना सीधे योजना के लिए खुद को नामांकित करने की अनुमति देती है।
Kanpur Dehat - ठंड के चलते कस्बे में जल रहे अलाव ,अधिकारियों ने किया निरीक्षण
अकबरपुर एसडीएम व तहसीलदार ने ठंड के चलते कस्बे में जल रहे अलाव का निरीक्षण किया, चिन्हित स्थानों पर जल रहे सभी अलावों का किया निरीक्षण,अधिकारियों ने राहगीरों और स्थानीय लोगों से भी बातचीत की राहगीरों को ठंड देखते हुए रैन बसेरे में जाने के लिए कहा गया है. संबंधित अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।
Kanpur dehat - पुलिस व स्वाट टीम ने 28 लाख रुपए के फोन बरामद किए
साईबर थाना पुलिस व स्वाट टीम ने सर्विलांस टीम की मदद से खोए हुए 157 फोन, जिनकी कीमत 28 लाख रुपये की है। वो फोन बरामद करके फोन के मालिकों को वापस कर दी गई है , जिसके बाद लोगों ने थाना पुलिस व स्वाट टीम को धन्यवाद किया ।
Kanpur dehat - राजावत हॉस्पिटल ने अनोखे अंदाज में मनाया अपना पांचवा स्थापना दिवस
कानपुर देहात में स्वास्थ्य सेवाओं में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने वाले राजावत मल्टीसुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने अनोखे अंदाज में अपना पांचवा स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान अस्पताल प्रशासन ने जहां एक ओर अस्पताल में भर्ती मरीजों को कंबल वितरित किए। वहीं दूसरी ओर जगह-जगह खिचड़ी भोज का आयोजन कर लोगों के साथ मकर संक्रान्ति का पर्व मनाया। दरअसल जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कस्बा स्थित राजावत मल्टीसुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के नए भवन में स्थापित होने के पांच वर्ष पूरे होने पर हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने अनोखे अंदाज में पांचवा स्थापना दिवस मनाया।
Kanpur Dehat: कुंभ यात्रियों के लिए बारा टोल प्लाजा पर विशेष व्यवस्था
कानपुर देहात के बारा टोल प्लाजा पर एआरटीओ प्रवर्तन सोमलता यादव और टोल टैक्स मैनेजर मनोज शर्मा की ओर से कुंभ में जाने वाले यात्रियों के लिए 30 बेड और खाने-पीने की विशेष व्यवस्था की गई है। यह सुविधा निशुल्क उपलब्ध होगी ताकि यात्री थकावट, कोहरे या यात्रा में किसी अन्य समस्या के दौरान आराम कर सकें। RTO और टोल मैनेजर ने यात्रियों की सुविधा के लिए यह उच्चतम व्यवस्था की है।
अकबरपुर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर गांजा तस्करों को पकड़ा
कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 72 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान ऑटो और कार में छिपाकर ले जाया जा रहा गांजा बरामद किया। बरामद गांजे की कीमत करीब 14 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने दोनों तस्करों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस का दावा है कि यह कार्रवाई नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में अहम कदम है।
Kanpur dehat - तेज रफ्तार का दिखा कहर ,अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर
तेज रफ्तार का दिखा कहर अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर. मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक की जांच में जुटी . कार सवार एक महिला बच्ची बुजर्ग घायल ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने सभी घायलों को पहुंचाया जिला अस्पताल. अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के शहजाद पुर ओवरब्रिज की घटना ।
KANPUR DEHAT - एकमुश्त शास्ति समाधान योजना का उठाए लाभ, आरटीओ प्रशासन की अपील
एक मुश्त समाधान योजना के तहत शत-प्रतिशत छूट के साथ कमर्शियल वाहनों का बकाया टैक्स जमा करने को लेकर एआरटीओ परिवहन प्रशांत कुमार तिवारी ने वाहन स्वामियों को बकाया टैक्स जमा करने को लेकर जागरूक किया। एआरटीओ प्रशांत कुमार तिवारी ने कहा कि छोटे वाहनों पर ₹200 और बड़े वाहनों पर ₹500 के सोल का पंजीकरण करा कर वाहन स्वामी अपना बकाया टैक्स जमा कर एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठा सकते हैं।
Kanpur Dehat: भारत में HMPV वायरस की दस्तक, यूपी में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
भारत में चीनी वायरस HMPV के मामले सामने आने के बाद केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार सतर्क हो गई है। यूपी के सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रखा गया है।
कानपुर देहात के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. सिंह ने बताया कि HMPV वायरस को लेकर जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और किसी भी संदिग्ध लक्षण पर तुरंत जांच कराने की अपील की है।
कानपुर देहातः भाजपा जिला अध्यक्ष के लिए 19 लोगों ने किया नामांकन
भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात जिला अध्यक्ष के लिए नामांकन 19 लोगों ने अपना पर्चा दाखिल किया और प्रांतीय परिषद के लिए सात लोगों ने नामांकन दाखिल किया। जिला अध्यक्ष के लिए गुरुवार को भाजपा पार्टी कार्यालय में नामांकन लिए गए पर्यवेक्षक जयप्रकाश चतुर्वेदी और जिला चुनाव अधिकारी पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी द्वारा नामांकन कराया गया। कानपुर देहात में 18 मंडल अध्यक्ष है।
Kanpur Dehat: चोरी की वारदात, महिला दुकानदारों को बना रही निशाना
कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के कस्बा अकबरपुर में एक महिला ने दुकानों से चोरी की घटनाओं को बड़ी सफाई से अंजाम दिया है। महिला कपड़ों की दुकान से कपड़े और परचून की दुकान से बादाम चुराते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है। इस घटना से दुकानदारों में दहशत फैल गई है और वे सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
KANPUR DEHAT - यातायात माह को लेकर आरटीओ परिवर्तन सोमलता की अपील
कानपुर देहात में लगातार कोहरे का प्रकोप जारी है।यातायात माह की शुरुआत हो चुकी है। जिसको लेकर के आरटीओ परिवर्तन ने कमर कस ली है।आरटीओ परिवर्तन सोमलता ने वीडियो जारी करके जनपदवासियों से अपील की शराब पीकर गाड़ी न चलाए यातायात नियमो का पालन करें,कोहरे में गाड़ी धीमी गति से चलाए ,गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें ।
KANPURDEHAT-:बिजली विभाग का गजब करानामा,खुले आसमान में रखा ट्रांसफर
कानपुर देहात के रनिया नगर पंचायत में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है ।रनिया नगर पंचायत में कई जगह खुले में रखे ट्रांसफार्मर हादसे को दावत दे रहे हैं रनिया नगर पंचायत के वार्ड 7 शिवाजी नगर में खुले मेंरखे ट्रांसफार्मर के आसपास सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है वहां से सैकड़ो लोगों का आना-जाना होता है छोटे-छोटे स्कूली बच्चे रोजाना इसी मार्ग से होकर स्कूल जाते हैं कई बार शिकायत करने के बावजूद भी बिजली विभाग के अधिकारी अनजान बने हैं।
KANPURDEHAT-:शीत लहर का प्रकोप,व्यवस्थाओं का दम भर रहा जिला प्रशासन
कानपुर देहात में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है। हाड़ कपाऊ सर्दी से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। तापमान में गिरावट होने से गलन और ठिठुरन बढ़ गई है। वही कोहरे की घनी चादर से दृश्यता कम होने से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। कड़ाके की ठंड से बचाव राहत के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।उधर शासन के निर्देश पर प्रशासन द्वारा रैन बसेरों में निराश्रित और राहगीरों के ठहरने के लिए समुचित व्यवस्था कराई गई है।
Kanpur dehat - 650 पेटी अनार गयाब पुलिस ने किये बरामद , दो गिरफ्तार
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के गौरियापुर के पास 31 दिसंबर की रात एक ट्रक पलटने की घटना के बाद 650 पेटी अनार गायब हो गए थे.पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए 650 पेटी अनार बरामद कर लिए हैं, मुख्य आरोपी ट्रक चालक तसलीम अभी फरार है ।
KANPUR DEHAT -महाकुंभ को लेकर जनपद में निकाली गई महाकुंभ यात्रा
आगामी 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू हो रहे महाकुंभ की भव्यता और दिव्यता का अहसास कराते हुए ' महाकुंभ यात्रा जिले में निकली जा रही है , महाकुंभ यात्रा के स्वागत के लिए शहर में जोरदार तैयारियां की गई,यात्रा घाटमपुर से कानपुर देहात जिले में प्रवेश की , यात्रा का पहला पड़ाव मूसानगर हुआ था ।
कानपुर देहातः जिला अस्पताल के सामने दुकान लगाने को लेकर दो दुकानदारों के बीच मारपीट, मौके पर पहुंची पुलिस ने शांत कराया मामला
जिला अस्पताल के सामने दुकान लगाने को लेकर दो दुकानदारों में मारपीट हो गई। मारपीट को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों दुकानदारों को शांत कराया। अकबरपुर चौकी इंचार्ज ने अस्पताल के सामने दुकान खोलने के लिए मना किया।
Kanpur dehat - जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में पहुचेें डीएम एसपी
कानपुर देहात जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में पहुचे डीएम व एसपी . लोगों की समस्याओं को सुन रहे है , इसके साथ ही तहसील स्तर के अधिकारियों को दे रहे है दिशा निर्देश , और संपूर्ण समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों को तत्काल सुलझाने के दिये निर्देश।
Kanpur Dehat: जिले के SP की सक्रियता से अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई
जिले के SP बीबीजीटीएस मूर्ति की मेहनत से अपराधियों के खिलाफ कई महत्वपूर्ण कार्रवाइयां हुई हैं। पिछले वर्ष पुलिस ने 11 मुठभेड़ें कीं जिसमें 14 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। ऑपरेशन कनविक्शन के तहत 770 अपराधियों को अदालत में पेश कर सजा दिलाई गई। पुलिस ने 19 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, 44 अपराधियों को जिलाबदर किया और 110 शातिरों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की। इसके अलावा, 27 पर गैंगस्टर एक्ट के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई। पुलिस ने 25 मुकदमों का खुलासा किया और 350 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए। जनसहयोग से 11819 कैमरों का भी स्थापना कार्य पूरा किया गया।
KANPUR DEHAT- एसपी ने सलामी परेड का किया निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड की सलामी को लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाई गई एवं ड्रिल अभ्यास के दौरान की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। इसके उपरान्त एसपी द्वारा क्वार्टर गार्ड व यूपी 112 के वाहनों का निरीक्षण के दौरान हिस्ट्री बुक व इवेंट पुस्तिका आदि अभिलेखों को बारीकी से चेक किया गया एवं सर्व-सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।