Back
Mohit Kashyap
Kanpur Dehat209101blurImage

Kanpur Dehat -जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे ग्रामीण,लगाए लेखपाल पर आरोप

Mohit KashyapMohit KashyapMar 20, 2025 08:36:06
Akbarpur, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात में कई दर्जन ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय माती पहुंचकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने शिकायती पत्र देते हुए लेखपाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं । वहीं एक व्यक्ति पर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास और विरोध करने पर धमकी देने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

0
Report
Kanpur Dehat209101blurImage

KanpurDehat-:पुलिस लाइन में विधि-विधान के साथ हुआ होलिका दहन

Mohit KashyapMohit KashyapMar 14, 2025 06:05:35
Kripalpur, Uttar Pradesh:

पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस लाइन में किया होलिका दहन,एक दूसरे को गुलाल लगाकर पुलिसकर्मियों ने दी होली पर्व की शुभकामनाए,इस दौरान एएसपी राजेश पाण्डेय व सीओ अकबरपुर समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे। 

0
Report
Kanpur Dehat209101blurImage

Kanpur dehat - सरकारी एंबुलेंस सेवा के इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियनों का प्रशिक्षण

Mohit KashyapMohit KashyapFeb 25, 2025 10:40:21
Akbarpur, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात, मेडिकल कॉलेज नवीन भवन के सभागार में 21 फरवरी से शुरू हुए 108 एवं 102 एंबुलेंस सेवा के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियनो के प्रशिक्षण में मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य सज्जन लाल वर्मा ने उपरोक्त प्रशिक्षण के तीसरी बैच के प्रशिक्षण का माता सरस्वती के चित्र पर माला पहनाकर व दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया. इस दौरान उपरोक्त एंबुलेंस सेवा के उच्च अधिकारियों की ओर से उक्त एंबुलेंस सेवा के जिला प्रोग्राम मैनेजर सुनील कुमार ने बताया है कि यह प्रशिक्षण पूरे प्रदेश में 19 क्लस्टरों चल रहा है. इस प्रशिक्षण के माध्यम से इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियनो को और ज्यादा सक्रिय करने का प्रयास किया जा रहा है एवं उन्हें विभिन्न प्रकार की चिकित्सीय जानकारियां दी जा रही।

0
Report
Kanpur Dehat209101blurImage

Kanpur Dehat - महिला नेत्री के वायरल वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञान

Mohit KashyapMohit KashyapFeb 25, 2025 07:34:08
Akbarpur, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात सीओ सदर प्रिया सिंह ने भाजपा नेत्री नाज़िया इलाही खान के साथ हुए एक्सीडेंट के वायरल वीडियो के बारे में संज्ञान लेते हुए बताया कि अकबरपुर क्षेत्र के आनंदेश्वर कोल्ड स्टोर के सामने हादसा हुआ था. कार चालक से पूछताछ पर उसने बताया कि गाड़ी चलाते समय उसे नींद आ गई जिससे एक्सीडेंट हो गया. चालक और कार में सवार व्यक्तियों ने कार्रवाई करने से मना कर दिया. पुलिस ने उनको निजी वाहन से अपने गंतव्य तक भेज दिया है. पुलिस  इस मामले की जांच कर रही है. प्रिया सिंह का कहना कि कोई भी भ्रामक खबरें व भ्रामक पोस्ट ना करें।

0
Report
Kanpur Dehat209101blurImage

Kanpur Dehat - भाजपा नेत्री का वीडियो वायरल ,लगाया झूठा आरोप

Mohit KashyapMohit KashyapFeb 25, 2025 07:28:30
Akbarpur, Jamalpur, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात में भाजपा की अल्पसंख्यक नेत्री नाजिया इलाही खान का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में रोते हुए एक्सीडेंट का जिक्र कर रही, नाजिया का कहना कि वह दिल्ली से कुंभ के लिए जा रही थी. जभी एटा के पास कुछ लोगों ने उनकी कार का पीछा किया और कानपुर देहात में टक्कर मार दी. नाजिया ने बताया कि इस हादसे में उनकी साथी प्रिया चतुर्वेदी के सिर में चोट आई है और उन्हें हाथ में चोट आई है. उनका कहना है कि हमला उन पर किया गया था लेकिन प्रिया ने उन्हें बचा लिया. कानपुर देहात पुलिस ने घटना को सामान घटना बताया है।

0
Report
Kanpur Dehat209101blurImage

Kanpur Dehat: माती जिला कारागार में संगम जल से कैदियों ने किया स्नान

Mohit KashyapMohit KashyapFeb 22, 2025 13:38:31
Kripalpur, Uttar Pradesh:

प्रयागराज महाकुंभ से लाया गया संगम का पवित्र जल माती जिला कारागार के कुण्ड में मिश्रित किया गया। महिला और पुरुष कैदियों ने हर-हर गंगे के जयघोष के साथ संगम जल से स्नान किया। इस दौरान जेल परिसर में खुशनुमा माहौल देखने को मिला।

1
Report
Kanpur Dehat209101blurImage

Kanpur Dehat: महाशिवरात्रि व कुंभ स्नान के लिए ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण

Mohit KashyapMohit KashyapFeb 22, 2025 10:28:55
Kripalpur, Uttar Pradesh:

महाशिवरात्रि और कुंभ स्नान के मद्देनजर जिलाधिकारी आलोक सिंह और पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बारा जोड़ पहुंचकर ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने यातायात प्रभारी को निर्देश दिए कि हाईवे पर कहीं भी वाहन खड़े न हों और सभी गाड़ियां निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही खड़ी कराई जाएं। अनधिकृत रूप से खड़े वाहनों पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।

1
Report
Kanpur Dehat209101blurImage

Kanpur Dehat- समाधान दिवस में डीएम एसपी ने सुनी शिकायतें, जल्द निस्तारण दिए आदेश

Mohit KashyapMohit KashyapFeb 22, 2025 10:08:49
Kripalpur, Uttar Pradesh:
जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से माह के चतुर्थ शनिवार को जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी आलोक सिंह व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने थाना अकबरपुर पहुंचकर जन समस्याओं को सुना एवं उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद सभी राजस्व निरीक्षक व लेखपालों से उनके क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया।
1
Report
Kanpur Dehat209101blurImage

Kanpur Dehat: महाशिवरात्रि से पहले झाड़ी बाबा मंदिर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण

Mohit KashyapMohit KashyapFeb 22, 2025 10:02:30
Kripalpur, Uttar Pradesh:

महाशिवरात्रि के मद्देनजर जिलाधिकारी आलोक सिंह और पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने तहसील अकबरपुर के नबीपुर स्थित झाड़ी बाबा मंदिर का दौरा किया। उन्होंने श्रद्धालुओं के आने-जाने के मार्ग, मंदिर परिसर की सफाई, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो।

1
Report
Kanpur Dehat209101blurImage

Kanpur Dehat - पुलिस को दी गई फर्जी लूट की सूचना ,7 लोगों के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई

Mohit KashyapMohit KashyapFeb 22, 2025 07:47:40
Akbarpur, Uttar Pradesh:

पुलिस को दी गई फर्जी लूट की सूचना ,7 लोगों के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई. लूट की सूचना देने पर पुलिस के फूले हांथ पांव सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना की तफ्तीश शुरू कर दी. पुलिस की घंटों जांच चलने के बाद 7 लोगों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में लूट की सूचना फर्जी निकली। रूरा पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।

1
Report
Kanpur Dehat209101blurImage

Kanpur Dehat - बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर ,एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति की पहल

Mohit KashyapMohit KashyapFeb 22, 2025 05:41:12
Akbarpur, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात में चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने एक नई पहल शुरू की है. इस पहल के तहत नागरिकों को अपने घर या दुकान बंद करने से पहले थाने में सूचना देनी होगी. पुलिस अधीक्षक ने सभी नागरिकों को एक खुला पत्र जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि जो लोग कुछ दिनों के लिए बाहर जा रहे हैं, वे अपने नजदीकी थाने या चौकी में इसकी जानकारी दें. पुलिस ऐसे बंद घरों और दुकानों पर विशेष नजर रखेगी. जिले में पिछले कुछ समय से खाली घरों और बंद दुकानों में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं. इस स्थिति से निपटने के लिए एसपी मूर्ति ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को नई व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं।

1
Report
Kanpur Dehat209101blurImage

Kanpur Dehat - आगामी त्योहारों को लेकर कानून व्यवस्था के दृष्टिगत शांति समिति की हुई बैठक

Mohit KashyapMohit KashyapFeb 22, 2025 05:38:36
Akbarpur, Uttar Pradesh:

आगामी त्योहारों को लेकर कानून व्यवस्था के दृष्टिगत शांति समिति बैठक की गई. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक हाइवे पर जगह जगह पुलिस वैन और सुरक्षा कर्मियों के तैनाती के निर्देश दिए. यूपी बोर्ड परीक्षा के संबंध में डीएम ने जोनल मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिए.बोर्ड परीक्षाओं  को नकलविहीन संपन्न कराने के भी निर्देश दिए गए। 

1
Report
Kanpur Dehat209101blurImage

Kanpur dehat- संशोधित अधिवक्ता विधेयक 2025 का हुआ विरोध

Mohit KashyapMohit KashyapFeb 22, 2025 05:34:20
Akbarpur, Uttar Pradesh:

जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में शामिल हुए अधिवक्ताओं  ने संशोधित अधिवक्ता विधेयक 2025 का कानपुर देहात में विरोध किया व छह सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा गया है. अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम भी लागू करने की मांग की गई है. मांगे न पूरी होने पर आगे आंदोलन की चेतावनी दी गई है। 

1
Report
Kanpur Dehat209101blurImage

कानपुर देहातः प्लास्टिक बैन के बावजूद धड़ले से बनाए जा रहे थर्माकोल दोना-पत्तल

Mohit KashyapMohit KashyapFeb 19, 2025 15:19:47
Kripalpur, Uttar Pradesh:

सिंगल यूज प्लास्टिक बैन है। इसके बावजूद भी कानपुर देहात के औद्योगिक क्षेत्र रनिया में धड़ल्ले से कई जगह थर्माकोल से बनने वाले दोना पत्तल बनाए जा रहे हैं। विसायकपुर रोड में संचालित फैक्ट्री दिन रात फैक्ट्री में शिफ्ट बार शिफ्ट बैन थर्माकोल से दोना पत्तल बनाए जा रहे हैं। थर्माकोल से बनने वाली प्लेट, दोना, पत्तल पर्यावरण के लिए घातक हैं। मवेशियों के लिए यह काल होती है। आखिर किसकी सह पर धड़ल्ले से थर्माकोल से दोना पत्तल बनाए जा रहे हैं। प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारी मनोज चौरसिया ने बताया कि पिछले साल जिला स्तरीय टीम बनाकर कई फैक्ट्रियों को सीज किया गया था। मामला संज्ञान में आया है कार्रवाई की जाएगी।

1
Report
Kanpur Dehat209101blurImage

KANPUR DEHAT- NH 2 हाइवे के किनारे अतिक्रमण

Mohit KashyapMohit KashyapFeb 19, 2025 14:59:09
Akbarpur, Uttar Pradesh:

कोहली नमकीन एंड टी स्टॉल का NH 2 हाइवे के किनारे अतिक्रमण, दुकान के सामने अतिक्रमण और वाहनों की रहती अवैध पार्किंग, अवैध पार्किंग के चलते दुकान के सामने अक्सर लगता जाम ,रनिया स्थित कोहली नमकीन एंड टी स्टॉल NH2 का मामला

0
Report
Kanpur Dehat209101blurImage

कानपुर देहातः बारा टोल प्लाजा पर हाथापाई, वीडियो वायरल

Mohit KashyapMohit KashyapFeb 19, 2025 14:58:18
Akbarpur, Uttar Pradesh:

अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा टोल प्लाजा पर कुछ लोग आपस में हाथापाई कर रहे हैं। लोगों के द्वारा हाथापाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

0
Report
Kanpur Dehat209101blurImage

कानपुर देहातः रनिया कस्बे के पास नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, 13 घायल

Mohit KashyapMohit KashyapFeb 19, 2025 14:45:20
Akbarpur, Uttar Pradesh:

रनिया थाना क्षेत्र के रनिया कस्बे के पास नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कुंभ से स्नान कर आ रही श्रद्धालुओं की गाड़ी अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में 13 लोग घायल हो गए। सभी श्रद्धालु दिल्ली जा रहे थे। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

1
Report
Kanpur Dehat209101blurImage

Kanpur Dehat - किताबों की जगह नौनिहालों के हाथों में दिखी चाय की केतली, वीडियो वायरल

Mohit KashyapMohit KashyapFeb 18, 2025 13:24:14
Akbarpur, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार शिक्षा का स्तर सुधारने का हर संभव कोशिश कर रही है. सरकार का उद्वेश्य है की किसान और मज़दूर के बच्चे अच्छी तामील हासिल कर समाज में उभरे ,लेकिन जिनके ऊपर शिक्षा की अलग जगाने की ज़िम्मेदारी है. वो सिर्फ़ स्कूलों में आराम फरमा रहे है, ताज़ा मामला जनपद कानपुर देहात के सदर क्षेत्र का है, जहां से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। 

0
Report
Kanpur Dehat209101blurImage

Kanpur Dehat: सेल टैक्स विभाग का गजब करानामा, ओवर लोड बसों में ढोया जा लगेज

Mohit KashyapMohit KashyapFeb 18, 2025 07:31:11
Kripalpur, Uttar Pradesh:

अकबरपुर क्षेत्र के जैनपुर में सेल टैक्स अधिकारियों ने अमर शक्ति ट्रेवल्स की एक बस रोकी। यह बस ओवरलोड लगेज से भरी हुई थी। बसों में लगेज ढोने का कारोबार लगातार जारी है, लेकिन कार्यवाही के नाम पर अधिकारी केवल खानापूर्ति करते नजर आए। इस पूरी घटना की तस्वीरें भी कैमरे में कैद हुई हैं।

1
Report
Kanpur Dehat209101blurImage

कानपुर देहातः जिला अस्पताल परिसर में जलाया गया कचरा

Mohit KashyapMohit KashyapFeb 12, 2025 15:24:09
Kripalpur, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात के स्वशासी राज्य चिकित्सालय महाविद्यालय जिला अस्पताल परिसर में कचरा जलाया गया। संस्था के माध्यम से कचरे को उठाकर उसे नियमानुसार निस्तारित करने के कड़े निर्देश हैं, लेकिन जिले के मेडिकल सेंटर में कचरा जलाया जा रहा है।

0
Report
Kanpur Dehat209101blurImage

Kanpur Dehat - अतिक्रमण पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर

Mohit KashyapMohit KashyapFeb 05, 2025 08:32:28
Mati Kishunpur, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात जनपद में काफी अर्से बाद रूरा नगर पंचायत में अवैध अतिक्रमण को लेकर बुलडोजर चला. अकबरपुर तहसील रूरा नगर प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने नवनिर्मित उपरिगामी पुल के दोनों ओर रूरा नगर पंचायत के नाले के बाहर तक सड़कों को अतिक्रमित करने के मामले में कार्यवाही देखने को मिली. एसडीएम अवनीश कुमार के निर्देशन में टीम ने यह कार्यवाही की है। 

1
Report
Kanpur Dehat209101blurImage

Kanpur dehat - भीषण सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों की मृत्यु ,चार घायल

Mohit KashyapMohit KashyapFeb 04, 2025 04:50:27
Akbarpur, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की घटनास्थल पर दर्दनाक मृत्यु हो गई,  तो वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. दरअसल राजस्थान के दौसा जिले से स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में छह लोग आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे, इसी दरमियान कार चालक को झपकी लग गई जिसके बाद नेशनल हाइवे बारा टोल प्लाजा के समीप एक ट्रक के पीछे जा घुसी और कार में बैठे दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

1
Report
Kanpur Dehat209101blurImage

कानपुर देहात में ट्राली चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

Mohit KashyapMohit KashyapFeb 04, 2025 03:57:51
Jamalpur, Uttar Pradesh:

कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र में हुई ट्राली चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अंगदपुर गांव के रहने वाले विष्णुकांत ने 20 जनवरी को बरौर थाने में एक युवक के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के दौरान अतुल दीक्षित, अनुज दीक्षित और मनोज दीक्षित इस वारदात में संलिप्त पाए गए। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने ट्राली चोरी करके बेच दी थी और रुपये आपस में बांट लिए। पुलिस अब मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

1
Report
Kanpur Dehat209101blurImage

Kanpur Dehat: ग्रामीणों की जमीन पर कब्जे के विरोध में पूर्व सांसद के पति का धरना

Mohit KashyapMohit KashyapJan 30, 2025 05:26:30
Akbarpur, Uttar Pradesh:

मैथा तहसील के बैरी सवाई गांव में बिना आदेश ग्रामीणों की जमीन पर कब्जे की शिकायत पर कार्रवाई न होने से नाराज पूर्व राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति अनिल शुक्ल वारसी डीएम कार्यालय में धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी जमीन खतौनी में दर्ज है, लेकिन कानपुर नगर के एक भूमाफिया ने सौभाग्य सिटी नाम से कंपनी बनाकर प्लाटिंग शुरू कर दी। इस पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। डीएम ने कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।

1
Report
Kanpur Dehat209101blurImage

Kanpur dehat - परिवाहन विभाग का अभियान नो हेलमेट नो पेट्रोल जारी

Mohit KashyapMohit KashyapJan 30, 2025 03:19:52
Akbarpur, Uttar Pradesh:

26 जनवरी 2025 से लागू किया गया था नियम बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चालाने वाले लोगों को पेट्रोल पंप पर पेट्रोल न देने के निर्देश दिये गए थे. निर्देश के बाद परिवाहन विभाग ने मोर्चा थामा. नियम को कड़ाई से पालन कराने के लिए अधिकारी सड़क पर उतरे।परिवाहन के अधिकारियों ने पम्प पर पहुंचे  बिना हेलमेट पेट्रोल डलवा रहे मोटरसाइकिल सवारों के चालान काटे. पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी. नियम हादसों से बचने के लिए लागू किया गया है। 

1
Report
Kanpur DehatKanpur DehatblurImage

Kanpur dehat - हत्या के मामले में फरार आरोपी को , पुलिस ने किया गिरफ्तार

Mohit KashyapMohit KashyapJan 28, 2025 11:56:16
Thana Hamirpur, Uttar Pradesh:

हत्या के प्रयास में दर्ज मुकदमे में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कानपुर नगर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले आरोपी अंकित को महिला को ईंट से मारकर हत्या के आरोप में पकड़ा गया है, महिला की हालत काफी गंभीर हो गई थी जिसके बाद महिला को अस्पताल भर्ती कराया गया लेकिन महिला की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.  पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश। 

1
Report