डम्प क्रोमियम का एनजीटी की टीम ने किया निरीक्षण कर अधिकारियों को लगाई फटकार
कानपुर देहात के औद्योगिक क्षेत्र रनियां में डंप क्रोमियम स्थल और दो फैक्ट्रियों का एनजीटी की टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों पर एनजीटी के अधिकारी नाराज दिखे और फैक्ट्री संचालक और प्रदुषण विभाग के अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। बाद में कुंभी स्थित कचरा निस्तारण कंपनी में क्रोमियम निस्तारण परिसर से दो-दो नमूने लिए।
अकबरपुर -डीएम ने धान केंद्र का किया निरीक्षण ,अधिकारियों को दिए निर्देश
जिलाधिकारी आलोक सिंह ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह व मण्डी सचिव के साथ उप मण्डी, अकबरपुर स्थित धान क्रय केन्द्र एवं ब्लॉक सरवनखेड़ा स्थित धान क्रय केन्द्र जिठरौली का निरीक्षण किया।
धड़ल्ले से किसान जला रहे पराली , कार्रवाई के नाम खानापूर्ति
सिकंदरा तहसील क्षेत्र के डिलवल गांव में पराली जलाने को लेकर किसानों के अंदर कार्रवाई का कोई भय देखने को नहीं मिल रहा है। लगातार धड़ल्ले से दिनदहाड़े पराली को जलाया जा रहा है। वहीं गांव के ही किसान अतर सिंह पुत्र सहदेव, छत्रपाल पुत्र वीरपाल और बेचे लाल पुत्र राम सिंह गौर ने करीब 5 बीघा से अधिक धान के खेत में पड़ी परली को दिनदहाड़े जला दिया। सूचना पाकर राजस्व विभाग की टीम और स्थानीय लेखपाल ने मान सिंह ने मौके पर पहुंचकर किसानों से पूछताछ की।
झांसी मेडिकल कॉलेज में आग से 10 मासूमों की मौत, जिला अस्पताल में सतर्कता बढ़ी
झांसी के मेडिकल कॉलेज में बीती रात हुए भीषण अग्निकांड में 10 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। इस हादसे के बाद पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। कानपुर देहात जिला प्रशासन ने भी कार्रवाई तेज कर दी है। जिला अस्पताल की सीएमएस वंदना सिंह ने कहा कि झांसी की घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इसे देखते हुए उन्होंने आज अस्पताल का गहन निरीक्षण किया और छोटी-छोटी कमियों को ठीक कराने का निर्देश दिया।
गांव में शौचालय निर्माण में घोटाला, 18 शौचालय पाए गए अधूरे
प्रदेश सरकार ने 2017 में हर गरीब को शौचालय देने की योजना शुरू की थी, जिसके तहत ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान ने ठेकेदार के जरिए शौचालय का निर्माण कराया। लेकिन ठेकेदार ने शौचालयों का अधूरा निर्माण किया और ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान ने मिलकर सरकारी धन का गबन किया। यह मामला तब सामने आया जब गांव के एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की। जांच के दौरान एडीओ पंचायत ने पाया कि ग्राम पंचायत के एक ही मजरे में 18 शौचालय अधूरे थे। अब इस मामले में जांच जारी है।