Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bijnor246701

संभल की घटना को देखते हुए 'बिजनौर पुलिस हुई चौकन्नी'

Nov 26, 2024 10:21:48
Bijnor, Uttar Pradesh

बिजनौर पुलिस हुई अलर्ट- संभल में हुई हिंसा के बाद पुलिस मुस्तैद संदिग्ध लोगों पर ड्रोन से पुलिस की नजर शहर क्षेत्र के लोगो के घरों की छत पर ड्रोन से नजर हिंसा के बाद बिजनौर पुलिस अलर्ट माहौल बिगाड़ने वाले लोगो पर सख्त कार्यवाही के निर्देश थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में ड्रोन से पुलिस रख रही है नजर

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 21, 2025 08:51:39
Delhi, Delhi:

झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला माफियाओं के खिलाफ ईडी का एक्शन जारी है। ईडी की इस संयुक्त कार्रवाई को कोयला माफिया नेटवर्क पर बड़ी चोट माना जा रहा है. जांच एजेंसी के अनुसार, आने वाले दिनों में इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं. अवैध कोयला खनन की वजह से सरकार को सैकड़ों करोड़ों का राजस्व घाटा हो रहा था. रेड के दौरान भारी मात्रा में कैश एवं जेवरात बरामद हुए हैं। 🔴प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला माफियाओं के खिलाफ 100 अधिकारियों की टीम ने 40 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है. 🔴रांची स्थित ईडी टीम ने झारखंड के 18 ठिकानों पर कोयला चोरी और तस्करी से जुड़े मामलों में सर्च ऑपरेशन चलाया है. 🔴इसके साथ ही ईडी की दूसरी टीम ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता जिलों में 24 ठिकानों पर छापेमारी की

0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Nov 21, 2025 08:50:23
Jaspur, Uttarakhand:रामनगर–नेशनल हाईवे 309 पर पीरूमदारा के पास आज सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में वनकर्मी मनीष बिष्ट (35 वर्ष) की मौत हो गई, घटना सुबह लगभग 3 बजे की है, जब वन विभाग का बुलेरो वाहन (UK04GD165) और आर्टिका कार (UK19TA1342) आमने-सामने भिड़ गए, टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बुलेरो वाहन में बैठे ड्राइवर सीट पर बैठे वनकर्मी मनीष बिष्ट की मौके पर ही मौत हो गई। मनीष बिष्ट पुत्र नारायण सिंह बिष्ट, मूल रूप से रामनगर के चिल्लकिया क्षेत्र के रहने वाले थे और वन विभाग, तराई पश्चिमी वन प्रभाग में ड्राइवर के पद पर तैनात थे, आज तड़के उन्हें आमपोखरा रेंज में अवैध कटान और तस्करों की गतिविधि की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह रामनगर से हल्दुआ चौकी में अन्य वनकर्मियों को लेने के लिए बुलेरो वाहन लेकर निकले थे, इसी दौरान पिरूमदारा के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार एर्टिका कार ने रॉन्ग साइड में आकर उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एर्टिका कार में सवार तीन लोग—सुशीला देवी (60 वर्ष), पत्नी राधे राम, निवासी पौड़ी गढ़वाल आनंद बल्लभ जोशी, निवासी इंद्रपुरण, गाज़ियाबाद धर्मेंद्र सिंह, पुत्र गोपाल सिंह, निवासी थैलिसैण, पौड़ी गढ़वाल घायल हो गए, घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से संयुक्त चिकित्सालय रामनगर लाया गया। डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए सुशीला देवी और आनंद बल्लभ जोशी को हायर सेंटर रेफर कर दिया, वही धर्मेंद्र सिंह को हल्की चोटें आई थीं, उन्होंने प्राथमिक उपचार के बाद स्वयं बाहर उपचार के लिए जाने का निर्णय लिया, हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती होने की सलाह दी थी। वनकर्मी मनीष की मौत से वन विभाग में शोक की लहर है। उनके घर में भी कोहराम मचा हुआ है। मनीष अपने पीछे एक पुत्र और परिवार को छोड़ गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। सड़क हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और रॉन्ग साइड ड्राइविंग के खतरों की ओर ध्यान दिलाया है।
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Nov 21, 2025 08:49:15
Jammu, :सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कालाकोट स्थित स्टार इंस्टीट्यूशन एजुकेशन स्कूल को लेकर है. वीडियो में कहा गया है कि राजौरी के पंजनारा गांव के स्कूल में एक मौलवी हिंदू बच्चों को इस्लामी कलमा पढ़ा रहा है. इसमें एक बच्चा यह बता रहा है कि स्कूल में क्या पढ़ाया जा रहा है. बच्चे के माता-पिता को इसकी जानकारी मिलने पर हिंदू अभिभावकों ने विरोध शुरू किया. पिता सुरजीत सिंह ने चिफ एजुकेशन ऑफिसर राजौरी को लिखित शिकायत दी. इसके बाद chief education officer राजौरी ने एक टीम गठित कर स्कूल का निरीक्षण कराया. स्कूल प्रशासन ने स्वीकार किया कि उसने एक मौलवी को रखा था और बाद में उसे निकाल दिया गया. टीम ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और आगे कार्रवाई प्रशासन पर निर्भर है. इस घटना के बाद लोग स्कूल के खिलाफ नाराजगी जता रहे हैं और मौलवी के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
27
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Nov 21, 2025 08:48:05
Delhi, Delhi:बहिन की आपत्तिजनक वीडियो लीक करने पर भाई ने की प्रेमी की हत्या हत्या करने के बाद मुख्य आरोपी फरार हत्या में शामिल दो आरोपी मामा भतीजा से गिरफ्तार कीर्ति नगर पुलिस ने तीन दिन में सुलझाया मर्डर केश जुर्म का हथियार (पेपर कटर चाकू) पीड़ित का मोबाइल फ़ोन और आरोपी के खून से सने कपड़े बरामद बदला लेने के लिए हत्या पीड़ित आरोपी की बहिन को परेशान कर रहा था राजेश शर्मा पश्चिमी जिला के कीर्ति नगर थाने की पुलिस टीम ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मुख्य आरोपी की पुलिस तलाश में जुटी है जगह-जगह छापेमारी कर रही है ।पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरिश्चंद्र 56 कीर्ति नगरफैक्ट्री में काम करता था मृतक हरिश्चंद्र की बेटी को परेशान करता था।दूसरा सत्येंद्र चौधरी 39 कीर्ति नगर पेंटर का काम करता था। पुलिस मुख्य आरोपी अमर की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने इनके पास से जुर्म का हथियार (पेपर कटर चाकू) पीड़ित का मोबाइल फ़ोन और आरोपी के खून से सने कपड़े बरामद किए है।मृतक की पहचान अंगद (32 साल) के तौर पर हुई, जो बसई दारापुर, मोती नगर का रहने वाला था।पश्चिमी जिला के डीसीपी शरद भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 नवंबर को कीर्ति नगर में रेलवे लाइन के पास एक आदमी की लाश के बारे में एक PCR कॉल मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुँची और रेलवे ट्रैक के बीच झाड़ियों में खून से लथपथ एक आदमी को पड़ा पाया। गर्दन पर एक गहरा घाव दिख रहा था, और उसका मोबाइल फ़ोन और दूसरा सामान गायब था।
52
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 21, 2025 08:47:44
Tonk, Rajasthan:टोंक लांबा हरि सिंह: पेयजल बिल बकाया वसूली के लिए 350 उपभोक्ताओं को नोटिस, एक सप्ताह में जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटे जाएंगे 350 उपभोक्ताओं को बकाया राशि जमा कराने को लेकर नोटिस थमाया गया है। कनिष्ठ अभियंता दीपक कुमार पारीक ने बताया कि विभागीय टीम घर-घर जाकर उपभोक्ताओं को नोटिस सौंप रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उपभोक्ता आगामी एक सप्ताह में बकाया राशि जमा नहीं करते हैं, तो उनके पेयजल कनेक्शन विच्छेद कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि विभाग के विभिन्न श्रेणी—राजकीय, घरेलू और व्यावसायिक—के नल कनेक्शनों पर कुल मिलाकर करीब 14 लाख रुपये से अधिक की बकाया राशि लंबित है। बाइट 01 कनिष्ठ अभियंता दीपक कुमार पारीक
60
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 21, 2025 08:47:23
Jaipur, Rajasthan:दामोदर प्रसाद जयपुर टमाटर हाइब्रिड की आवक कम होने से राजस्थान की राजधानी जयपुर में टमाटर के भाव में तेजी आई,, जयपुर मुहाना मंडी में थोक भाव हाइब्रिड टमाटर 50 से 55 रुपए मिलने से लोगों के जेब का बजट भी गड़बड़ा रहा,, वहीं में प्रदेश में शादियों का दौर होने से टमाटर महंगे भावों में मिल रहा,, सर्दियों के मौसम में जहां टमाटर 10 से ₹15 भाव में थोक भाव में मिलता था,, वही टमाटर 50 से 55 रुपए थोक भाव में मिल रहा है,, वही कुछ हरी सब्जियां भी महंगे दामों में मिल रही,, इससे पहले कभी भी टमाटर के वह हरी सब्जियों के बाहों में तेजी नहीं देखी गई,, दिसंबर मध्य माह में नई फसल आने के बाद टमाटर के भाव में कमी देखी जाएगी तो वही हरी सब्जियां के भाव में भी कमी देखी जाएगी,, दक्षिण मध्य माह के बाद ही भावों में कमी आएगी- फल-सब्जी थोक विक्रेता संघ मुहाना मंडी जयपुर अध्यक्ष योगेश तंवर ने बताया कि फिलहाल मुहाना मंडी में सब्जियों के भाव में तेजी बनी हुई है,, अगर तेजी की बात करें तो मटर में तेजी है,, टमाटर में अप्रत्याशित रूप से तेजी है,, टमाटर के भाव में जो तेजी बनी हुई है वह अक्टूबर के माह में बारिश हो जाने से भावों में तेजी आई,, महाराष्ट्र और एमपी की तरफ से माल की आवक बेहद कम है,, इस समय तक टमाटर की गाड़ियां लगभग 40 के करीब आती थी, वह अब मुहाना मंडी में 10 से 15 ही आ रही है,, टमाटर के भाव में नरमी दिसंबर के मध्य माह में देखी जाएगी जब तक यह तेजी बरकरार रहेगी,, जब तक नई फसल नहीं आएगी तब गुजरात और मध्य प्रदेश से टमाटर आना शुरू हो जाएगा,, हरी सब्जियों की बात करें तो हरी सब्जियों में भी तेजी बनी हुई है,, क्योंकि इस बार स्थानीय स्तर पर बारिश अच्छी हुई थी जिसकी वजह से सब्जियां खराब हुई,,,, इस समय टमाटर के भाव थोक में बारह से अठारह रुपये प्रति किलो होते थे जो कि अभी फिलहाल पचास रुपये प्रति किलो से ऊपर है,, टमाटर, मटर, हरी सब्जियां जैसे धनिया, पालक, मेथी, बथुआ इनमें तेजी है और बरकरार रहेगी,,,, मुहाना मंडी में सब्जियों के थोक भाव- टमाटर हाइब्रिड 50 से 55 रुपए किलो टमाटर देसी 40 से 45रुपए किलो नींबू 20 से ₹25 किलो अदरक 55 से ₹60 किलो लौकी 15 से 22 रुपए किलो कद्दू 12 से ₹15 किलो बैगन 20 से ₹25 किलो मिर्ची 15 से 20 रुपए किलो शिमला मिर्च 50 से 60 रुपए किलो गाजर 10 से ₹20 किलो मटर 65 से 90 रुपए किलो बालोड 50 से 60 रुपए किलो ग्वार फली 70से 80 रुपए किलो मोगरी 50से 60 रुपए किलो तुरई 30 से ₹35 किलो धनिया 35 से 45 रुपए किलो पालक 30 से ₹40 किलो मेथी 25 से30 रुपए किलो पत्ता प्याज 15 से 20 रुपए किलो बथुआ 15 से ₹25 किलो खीरा देसी 10 से ₹15किलो खीरा पोली हाउस 20 से ₹25 किलो फूलगोभी 25 से ₹35 किलो पत्ता गोभी 20 से ₹30 किलो बाइट- योगेश तंवर
86
comment0
Report
Advertisement
Back to top