
बिजनौरः मामूली विवाद में धारदार हथियार से किया हमला, मौत
शहर कोतवाली क्षेत्र के गावंडी बुज़ुर्ग में मामूली विवाद में धारदार हथियार से एक व्यक्ति के सिर पर हमला किया गया। हमले में व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Bijnor - बन्द मकान में लगी भीषण आग
बंद मकान में अचानक से आग लोगों में अफरा - तफरी मच गई , मकान से आग की लंबी-लंबी लपटें निकलने लगी। किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया और मकान मालिक को सूचना दी। आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया ,घटना थाना नेहटौर क्षेत्र के गिलाडा गांव की है ।
बिजनौर हाईवे पर लगा जाम ,परेशान रहे राहगीर
बिजनौर के सेंट में चौराहे पर वाहनों का लगा लंबा जाम . बिजनौर से नजीबाबाद हरिद्वार कोटद्वार जाने वाले यात्री हो रहे काफी परेशान. स्कूली बच्चों को भी जाने में हो रही दिक्कत ।
बिजनौर में एनकाउंटर के डर से बदमाश ने थाने में किया सरेंडर
बिजनौर पुलिस के खौफ से फरार बदमाश शुभम ने अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। थाने में उसने हाथ उठाकर आत्मसमर्पण किया। शुभम एक फिल्मी कलाकार के अपहरण मामले में फरार था और पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए छिपा हुआ था। अब तक इस मामले में बिजनौर पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना कोतवाली शहर में सरेंडर करने के दौरान शुभम की मां भी उसके साथ मौजूद थीं। पुलिस के बढ़ते दबाव और एनकाउंटर के डर से शुभम को सरेंडर करना पड़ा।
बिजनौरः वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर नवादा गांव से पकड़े दो अजगर
बिजनौर के ग्राम नवादा में अजगर निकलने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने दो अजगरों को सफल रेस्क्यू के बाद पकड़ लिया।