बिजनौर में एनकाउंटर के डर से बदमाश ने थाने में किया सरेंडर
बिजनौर पुलिस के खौफ से फरार बदमाश शुभम ने अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। थाने में उसने हाथ उठाकर आत्मसमर्पण किया। शुभम एक फिल्मी कलाकार के अपहरण मामले में फरार था और पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए छिपा हुआ था। अब तक इस मामले में बिजनौर पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना कोतवाली शहर में सरेंडर करने के दौरान शुभम की मां भी उसके साथ मौजूद थीं। पुलिस के बढ़ते दबाव और एनकाउंटर के डर से शुभम को सरेंडर करना पड़ा।
बिजनौरः वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर नवादा गांव से पकड़े दो अजगर
बिजनौर के ग्राम नवादा में अजगर निकलने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने दो अजगरों को सफल रेस्क्यू के बाद पकड़ लिया।
बिजनौरः मुश्ताक खान अपहरण मामले में पुलिस ने फरार शिवा को किया गिरफ्तार
फिल्म कलाकार मुश्ताक खान अपरहण अपरहण मामले में पुलिस ने फरार शिवा को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस ने कलाकार अपरहण के मामले में 4 लोगों को जेल भेज चुकी है।
Bijnor - तेंदुए की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से हुई मृत्यु
पेड़ पर चढ़े तेंदुए की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से हुई मृत्यु , जैसे ही वन विभाग को सूचना मिली ,अधिकारी मौके पर पहुंचे,और मरे हुए तेंदुए को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना मंडावर इलाके के खोजकीपुर गांव की घटना।
बिजनौर को बने 200 साल होने पर 'सीआईडी की टीम ने दी बधाई'
बिजनौर को बने 200 साल पुरे होने पर जिले वासियों को CID टीम नें दी बधाई.और कहा की हमारे डायरेक्टर भी बिजनौर से है और इसके साथ ही 21 दिसंबर से Cid शो को देखने के लिए लोगो से अनुरोध किया और कहा आप लोगो को शो देखने में मजा आयेगा।
संभल की घटना को देखते हुए 'बिजनौर पुलिस हुई चौकन्नी'
बिजनौर पुलिस हुई अलर्ट- संभल में हुई हिंसा के बाद पुलिस मुस्तैद संदिग्ध लोगों पर ड्रोन से पुलिस की नजर शहर क्षेत्र के लोगो के घरों की छत पर ड्रोन से नजर हिंसा के बाद बिजनौर पुलिस अलर्ट माहौल बिगाड़ने वाले लोगो पर सख्त कार्यवाही के निर्देश थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में ड्रोन से पुलिस रख रही है नजर
बिजनौरः जमीनी विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद
जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने एक घर में घुसकर बुजुर्ग और परिवार वालों के साथ मारपीट करने लगे। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। यह घटना बिजनौर के नेहटोर थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है।
बिजनौर में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ : गौ तस्कर के पैर में लगी गोली
बिजनौर के थाना नांगल पुलिस और पशु तस्करों में हुई मुठभेड़,गौ तस्कर के लगी पैर में गोली। घायल तस्कर को अस्पताल में कराया भर्ती, गांव बाकरपुर से 2 मवेशी चोरी करके जा रहे थे,पुलिस ने 2 मवेशी किये बरामद। 3 तस्कर पुलिस को चकमा देकर हुए फरार, 1 तमंचा 2 कारतूस किए बरामद।