धार भोजशाला में सिर्फ पूजा की मांग, तीन लेयर सुरक्षा तैनात
मध्य प्रदेश के धार स्थित भोजशाला परिसर में शुक्रवार को केवल पूजा की अनुमति की मांग को लेकर माहौल संवेदनशील बना हुआ है। संभावित तनाव को देखते हुए प्रशासन ने तीन लेयर का सुरक्षा घेरा तैयार किया है। पूरे इलाके में हजारों पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त बल भी अलर्ट पर रखा गया है। प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। भोजशाला क्षेत्र में आने-जाने वाले रास्तों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|