Back

खागा। व्यापार मंडल ने बनती व्यापारियों को जिम्मेदारी
Fatehpur, Uttar Pradesh:
खागा *----- मवई गणेशपुर में व्यापार मंडल का हुआ गठन*
*----- कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल,कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र सिंह यादव उर्फ सोनू,विशिष्ट अतिथि के रूप खागा व्यापार मंडल अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल, वरिष्ठ संरक्षक कमलेश बाजपेई,जिला मंत्री कपिल यादव ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई!*
*-----ं-ं- व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने वरिष्ठ जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह यादव उर्फ सोनू की मौजूदगी में मवई के व्यापारियों की सहमति से संतोष सोनी को अध्
14
Report
बारिश से किसान का घर गिरा,गृहस्थी बर्बाद
Khaga, Uttar Pradesh:
खागा। कोतवाली क्षेत्र के पुराइन गांव में भरी बारिश से घर गिर गया। जब तक किसान कुछ कर पाता देखते ही देखते किसान बुड्ढा का घर गिर गया। जिससे घर में रखा अनाज सहित गृहस्थी दब गई। खागा से dk bajpai
14
Report
खागा। नगर वासी जल मिशन खुदाई से परेशान
Mehandipur, Rajasthan:
खागा, फतेहपुर — जल मिशन की खुदाई से नगरवासी परेशान
खागा नगर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत की जा रही पाइपलाइन की खुदाई अब नगरवासियों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। नगर पंचायत द्वारा की जा रही खुदाई के चलते सड़कों की हालत अत्यंत दयनीय हो चुकी है। खुदाई के बाद सड़कों की मरम्मत नहीं किए जाने से हर दिन वाहन चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों — रानी शर्मा, प्रेम नारायण, मोनू और बच्चा — ने बताया कि अब यह आम बात हो गई है कि वाहन चलते-चलते गड्ढों में फंस जाते हैं। उनका
14
Report
खागा। नगर के नवीन मंडी स्थल में दुकान नीलामी हुई।
Khaga, Uttar Pradesh:
खागा। आदत व्यापारी दुकान लेने के लिए सुबह से ही बोली स्थल कार्यालय आ गए। मौजूद व्यापारी दुकानों के लिए सभी ने बारी बारी से अपनी क्षमतानुसार बोली लगाई। इस मौक पर एडीएम वित्त अविनाश त्रिपाठी, एसडीएम अभिनीत कुमार, सचिव सतीश चंद्र तिवारी, क्षेत्र के व्यापारी मौजूद रहे।
14
Report
Advertisement
खागा। क्षेत्र के कुंडेश्वर धाम में शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक
Khaga, Uttar Pradesh:
खागा। क्षेत्र का सुप्रसिद्ध शिव मंदिर है। कुंडेश्रमहदेव। दिन में तीन बार बदलते है अपना स्वरूप, आस पास के कई जनपदों से आते है शिवभक्त, सावन और शिवरात्रि को रहता है कुंडेश्वर धाम मेभक्तो का रेला
14
Report