Back

खागा। गाय और कुत्ते की दोस्ती देख लोग दंग
Khaga, Uttar Pradesh:
खागा। नगर के सराफा बाजार में रोज एक गाय आकर खड़ी हो जाती है। आश्चर्य की बात यह है कि कुत्ता भी उसी समय आकर गाय से दुलराते हुए कही थनो को छुवेगा, तो कभी गले के पास जाकर चाटने लगता है। मानो कि दोनों में पुरानी दोस्ती है। इस दृश्य को देखने के लिए लोगो का हुजूम भी इकठ्ठा हो जाता है।
0
Report
खागा। नगर में बंदरों के आतंक से परेशान
Khaga, Uttar Pradesh:
बंदरों के दो गुटों में भिड़ंत से दहशत,
लोगो ने बंदरों को पकड़ने की वनविभाग से की मांग
खागा । नगर के ब्राह्मण टोला मोहल्ले में शनिवार को अचानक बंदरों के दो गुटों में जबरदस्त संघर्ष छिड़ गया। दर्जनों बंदर घंटों तक एक-दूसरे पर हमला करते रहे। इस दौरान मोहल्ले में अफरातफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकलने से डरने लगे।
सुबह करीब सात बजे अलग-अलग दिशाओं से दो झुंड मोहल्ले में पहुंचे। पहले तो वे छतों और पेड़ों पर बैठकर आपस में आवाज़ करने लगे, लेकिन कुछ ही देर में मारपीट शुरू हो गई। बंदरों ने एक-
15
Report
खागा। नगर क्षेत्र के आरसीपी के पास खुले संदीप हासिपटल में गलत इलाज से 35वर्षीय प्रसूता की मौत,डाक्टर
Khaga, Uttar Pradesh:
खागा। नगर क्षेत्र में झोला छाप डाक्टर ने एक 35वर्षीय महिला संगीता पत्नी अजय निवासी लोधोरा की प्रसव के 13दिन बाद बुधवार को मौत हो गई। सूचना पर सीओ ब्रजमोहन राय एवं कोतवाल राजकुमार सिंह टीम सहित मौजूद रहे।
10
Report
खागा। अन्नपूर्णा भवन निर्माण को लेकर पहाड़पुर के ग्रामीणों ने आपूर्ति निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन
Khaga, Uttar Pradesh:
खागा। अन्नपूर्णा भवन दूसरी जगह के जाने का ग्रामीणों नि किया विरोध। एक सैकड़ा ग्रामीणों ने गांव में ही निर्माण की आवाज उठाई। आपूर्ति निरीक्षक अविनाशपांडेय को दिया ज्ञापन।ग्रामीण प्रमोद त्रिवेदिवकी अगुवाई में ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन।
14
Report
Advertisement
खागा। हाइवे में सुबह से लगा लंबा जाम, ट्रक और बसों की लाइन लगी
Khaga, Uttar Pradesh:
खागा नगर पूर्वी बाईपास में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के दोनों तरफ सर्विसलेन में पीएनसी कम्पनी की लापरवाही से बड़े बड़े गढ्ढो में फंसे ट्रक जिससे नगर के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक डबल लाइन में लगा लम्बा जाम जिससे बड़े वाहनों के साथ रोडवेज बस व छोटी गाड़ी वाले लगभग भोर पहर से फंसे मौके पर कोतवाली पुलिस व पीएनसी के लोग पहुंच कर गढ्ढो को बराबर करवा कर जाम खुलवाने में लगे।
14
Report