Dk bajpai Follow
212655खागा। क्षेत्र के धाता में जिला पत्रकार संघ की कार्यशाला में कलम के सिपाही हुए सम्मानित
Gopalpur, Uttar Pradesh:खागा। जिला पत्रकार संघ की वार्षिक कार्यशाला में अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया ने मौजूद पत्रकारों को बताया कि कभी भी लेखनी का सिपाही छोटा नहीं होता है। चाहे जिस समाचार पत्र में हो। विधायक कृष्णा पासवान, चेयरमैन रेखा सरोज,खखरेरू चेयरमैन ज्ञानचंद्र केसरवानी ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान रईस उद्दीन, धीरेंद्र बाजपेई, निरंजन सिंह, ज्ञान सिंह,मुकेश सिंह, ने अपने विचारों से अवगत कराया। इस मौके पर राजू सरोज ,धर्मेंद्र परिहार ,राजीव त्रिवेदी सहित एक सैकड़ा से अधिक लोग मौजूद रहे।
0
212655खागा। नगर के रेलवे स्टेशन में मिश्रा गुट के पदाधिकारियों ने रेल ठहराव को सौंपा ज्ञापन
Khaga, Uttar Pradesh:खागा। प्रांतीय मंत्री प्रकाश पांडेय एवं नगर अध्यक्ष अमित पांडेय की अगुवाई में रेलवे बोर्ड सलाहकार आलोक द्विवेदी को स्टेशन में नंदन कानन,फतेहपुर कानपुर पैसेंजर ट्रेन को सिराथू तक चलाने, रीवा एक्सप्रेस का ठहराव को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर रीतेश पांडेय, पो नू पांडेय,,नीरज पांडेय,नीरज अग्रवाल,बीरेंद्र गुप्ता,मुन्ना गुप्ता, अनूप,अशोक, सहित मौजूद रहे।
0
212655खागा। श्रीराम कथा के सम्पन्न होने के बाद हुआ भव्य भंडारा
Khaga, Uttar Pradesh:खागा। गेस्ट हाउस में रामकथा के समापन के बाद भंडारे में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजक चेयरमैन गीता सिंह एवं प्रतिनिधि रामगोपाल सिंह के सानिध्य में हुआ भंडारे में भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव, शिवचंद्र शुक्ल, डाक्टर सुनील गुप्त, अमिताभ शुक्ल, बजरंगी शुक्ल, रोहित,राकेश सिंह, गौरव सिंह, सुरेंद्र परिहार, रामकुमार सिंह,जगतपाल सिंह सहित भक्त मौजूद रहे।
0