Back
Dk bajpaiखागा। नगर में आयोजित भंडारे में भक्तों ने प्रसाद चखा
Gopalpur, Uttar Pradesh:
खागा। नगर के गंगेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित भंडारे में भक्तों ने प्रसाद चखा। इस मौके पर नीरज पांडेय, समाजसेवी मदन केसरवानी, अनुज पूरी, आशुतोष पांडेय एडवोकेट मौजूद रहे।
126
Report
खागा। किशनपुर यमुना नदी नहाते समय युवक डूबा, रेक्सुट्यू जारी
Gopalpur, Uttar Pradesh:
खागा-किशनपुर : यमुना में डूबे युवक की तलाश जारी, SDRF की टीम जुटी रेस्क्यू में
खागा-किशनपुर क्षेत्र में शनिवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब यमुना नदी में नहाते समय एक युवक डूब गया। घटना किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई, जहां भूपेंद्र (25) नामक युवक अपने दोस्तों के साथ यमुना नदी में नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। साथी युवकों ने शोर मचाकर लोगों को सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों ने तलाश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू जारी
12
Report
खागा। सेंटमेरी स्कूल में मनाया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम जल बचाओ,वन बचाओ पर बच्चो ने नाटक प्रस्तुत कि
Khaga, Uttar Pradesh:
खागा। नगर के सेंट मेरिज स्कूल में छोटे छोटे बच्चों ने जल संरक्षण, वन संरक्षण पर नाटक कर शिक्षकों, अभिभावकों का मन मोह लिया। सभी ने ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया। इस मौके मौजूद प्रयाग राज से आए मुख्य अतिथि लुईस मसकरनहस ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उहोंने स्कूल के बच्चो द्वारा लाए गए परीक्षा परिणाम की प्रशंसा किया। इस मौके पर फादर रजत, फादर सुमित, प्रेम नारायण शर्मा, अश्विन त्रिपाठी, कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह,अनीश सिंह, मौजूद रहे।
13
Report
खागा। बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
Khaga, Uttar Pradesh:
खागा। नगर के सीएचसी हरदो में दो दर्जन से अधिक बजरंग दल के सदस्यो ने रोहित दीक्षित व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल की अगुवाई में रक्तदान किया गया। इस मौके पर अमिताभ शुक्ल, संदीप तिवारी,चिकित्साधीक्षक डाक्टर सरल सोनी , राकेश सिंह,मौजूद रहे।
0
Report
Advertisement
खागा। सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती पर पुलिस ने निकाली रेली
Khaga, Uttar Pradesh:
खागा। कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह की अगुवाई में परिसर से साईं होटल होते हुए रैली पश्चिमी बाईपास पहुंची। यहां पर कस्बा इंचार्ज सत्य प्रकाश पाठक, विन्देश्व गिरि, सहित मौजूद रहे।
0
Report