Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hoshangabad461001

आरएसएस का 100वां वर्ष: नागपुर से 40 देशों में फैला संगठन!

Oct 12, 2024 17:34:52
Narmadapuram, Madhya Pradesh

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अपने 99 वर्ष पूर्ण कर 100वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। 1925 में केशव बलिराम हेडगेवार द्वारा नागपुर में इसकी स्थापना की गई थी। आज यह संगठन 40 देशों में सक्रिय है। स्थापना पर्व के उपलक्ष्य में नर्मदा पुर नगर की 12 बस्तियों में पथ संचलन का आयोजन किया गया। विजयादशमी के दिन सभी बस्तियों ने मिलकर पूरे नगर का पथ संचलन निकाला, जिसमें हजारों स्वयंसेवक एसएनजी स्टेडियम में एकत्रित हुए।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SPShiv Pratap Singh Rajput
Dec 11, 2025 06:17:10
0
comment0
Report
KSKamal Solanki
Dec 11, 2025 06:16:56
Dhar, Madhya Pradesh:अवैध गैस सिलेंडर सहित आरोपी गिरफ्तार. धार जिले की सागौर पुलिस ने मिर्ची बाजार के रहवासी क्षेत्र में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 10 दिसंबर, 2025 को साप्ताहिक हाट बाजार के दिन की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मिर्ची बाजार, सागौर निवासी दिलीप पिता खेम सिंह रघुवंशी (52) अपनी दुकान पर गैस सिलेंडरों से अवैध रूप से गैस रिफिलिंग कर रहा है। सूचना के आधार पर थाना सागौर की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी दिलीप रघुवंशी को पकड़ा। आरोपी के पास से पांच भरे हुए गैस सिलेंडर, तीन खाली गैस सिलेंडर और गैस रिफिलिंग करने के उपकरण जब्त किए गए। पुलिस अधीक्षक धार, मयंक अवस्थी के अवैध धंधों के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' अभियान के निर्देशों के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार और सीएसपी पीथमपुर के मार्गदर्शन में सागौर पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 260/2025, धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। रहवासी क्षेत्र में इस प्रकार की अवैध गैस रिफिलिंग गतिविधियां किसी भी समय गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती हैं, जिससे जान-माल का बड़ा नुकसान होने का खतरा रहता है।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 11, 2025 06:16:04
Noida, Uttar Pradesh:कांग्रेस सांसद बलवंत बासवंत वानखेड़े के लोकसभा में पूछे गए सवाल का सरकार ने दिया जवाब सवाल- Will the Minister of HOUSING AND URBAN AFFAIRS be pleased to state: (a) the details of the unsold inventory of DDA flats, location-wise and category-wise, including Narela, Loknayak Puram, Siraspur, Dwarka, Azadpur, Jasola, Rohini, Ashoka Pahari and other notified locations covering EWS, Janta, LIG, MIG and HIG categories; (b) the number of newly constructed DDA flats proposed to be offered for disposal during the financial year 2025-26, category-wise; and (c) the total housing inventory (old and new) built by DDA in Narela, the total number of allotments made so far and the number of flats that remain unsold? ANSWER THE MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF HOUSING AND URBAN AFFAIRS (SHRI TOKHAN SAHU) (a) The details of the unsold inventory of Delhi Development Authority (DDA) flats in Delhi, location-wise and category-wise, as furnished by DDA is given in Annexure. (b) DDA has furnished the details of DDA flats to be offered for the first time in the financial year 2025-26 (newly constructed) as under: 1. 1026 number of MIG 2-Bedroom-Hall-Kitchen (BHK) flats in Karkardooma under DDA Towering Heights Karkardooma Housing Scheme 2025. 2. 498 number of 1-Room Kitchen (RK) flats in Karkardooma for the allottees of the above-mentioned DDA Towering Hights Karkardooma Housing Scheme 2025 to be used as Community Service Personnel flats. 3. 3656 number of flats consisting of 856 HIG (3-BHK), 1800 MIG (2- BHK) and 1000 (1-BHK) under DDA Karmayogi Awaas Yojana 2025 in Pockets 9, 6 and 13, Sector A1 to A4, Narela. 4. In addition, 3666 number of flats consisting of 900 HIG (3-BHK), 1750 MIG (2-BHK) and 1016 EWS flats in Pocket 11, Sector A1 to A4, Narela are also likely to be offered in this financial year. (c) DDA has informed that the total number of flats in Narela are 62801, out of which allotments made till date are 31314 and unsold flats are 31487. Details of Unsold Inventory of DDA Flats Narela 31487 Karkardooma 1524 Loknayak Puram 222 Sirsapur 487 Dwarka 70 Nasirpur (Dwarka) - 44 Azar Pur 66 Jasola - 16 Vasant Kunj 1 Rohini 112 Ashoka Pahari -23 Total 34052
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 11, 2025 06:15:48
Jaipur, Rajasthan:एंकर-स्मृति वन की सुबह इन दिनों सिर्फ पक्षियों की चहचहाट से नहीं, बल्कि लोगों की नाराज़गी से भी गूंज रही है। कारण राजीविका के सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा लगाया जा रहा फूड कियोस्क। दरअसल वन विभाग ने जून माह में राजीविका को फूड कियोस्क लगाए जाने की अनुमति दी थी। यह कियोस्क 10 गुणा 10 फुट लम्बाई-चौड़ाई में गेट संख्या 1 के पास पार्किंग क्षेत्र के बगल में लगाया जाना था। लेकिन मॉर्निंग वॉकर्स का आरोप है कि कियोस्क अब सीधे स्मृति वन के अंदर खड़ा कर दिया गया हैं.....जिससे यहाँ की प्राकृतिक शांति और व्यवस्था प्रभावित होगी। इससे यहां घूमने आने वाले लोगों को असुविधा हो रही है। सुबह घूमने वाले लोगों का कहना हैं की हम यहां हरियाली के बीच ताज़ी हवा लेने आते हैं। वन विभाग की इजाजत पार्किंग तक थी, अंदर जाकर किस आधार पर कियोस्क बना दिया गया..वन विभाग ने नियम-शर्तों में यह भी लिखा था कि कियोस्क पार्किंग क्षेत्र के पास लगाया जाएगा। यहां गंदगी नहीं फैलने दी जाएगी। साथ ही स्मृति वन के पेड़-पौधों वनस्पतियों से छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह प्रतिबंधित करते हुए स्मृति वन के अंदर कचरा फैलाने पर रोक लगाई थी। वहीं कियोस्क केवल सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच ही चलाया जा सकता है। शर्तों के उल्लंघन पर कियोस्क आवंटन किसी भी समय करने का क्लॉज तय किया गया था। लेकिन आरोप है कि यहां पर वन विभाग द्वारा निर्धारित इन सभी शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा है। अब लोग वन विभाग से मांग कर रहे हैं कि या तो कियोस्क को स्वीकृत स्थान पर शिफ्ट किया जाए, या फिर अनुमति को तुरंत रद्द किया जाए, ताकि स्मृति वन का शांत, स्वच्छ और सुरक्षित माहौल कायम रह सके।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Dec 11, 2025 06:15:36
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर राजसमंद जिले में होंगे विविध कार्यक्रम,,,,कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की, सौंपे दायित्व,,,,कहा: हर विभाग पुख्ता तैयारी के साथ करे सफल आयोजन,,,,, राजसमंद। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर जिले में विविध जिला स्तरीय कार्यक्रम होंगे। राजसमंद जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी कलेक्ट्रेट बैठक कक्ष में उपस्थित रहे, साथ ही सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े。 जिला,राजसमंद जिला संवाददाता,देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Dec 11, 2025 06:15:28
Jaipur, Rajasthan:जयपुर एंकर— राज्य सरकार ने प्रवासी राजस्थानी दिवस समारोह के दौरान राज्य की नई राजस्थान पर्यटन नीति–2025 औपचारिक रूप से जारी की. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जेईसीसी में आयोजित पर्यटन सत्र के दौरान इस नीति का विमोचन किया गया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, पर्यटन विभाग के अधिकारी, प्रवासी राजस्थानी समुदाय और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े उद्यमी मौजूद रहे. प्रवासी राजस्थानी दिवस समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान पर्यटन नीति–2025 के जरिए राज्य सरकार का लक्ष्य आगामी वर्षों में राजस्थान को विश्वस्तर पर प्रतिस्पर्धी, सुरक्षित और पर्यटक–अनुकूल राज्य के रूप में स्थापित करना है. उन्होंने कहा कि नई नीति राजस्थान को भारत का सबसे मजबूत, आधुनिक और आकर्षक पर्यटन राज्य बनाने का संकल्प है. सरकार चाहती है कि हर पर्यटक राजस्थान की संस्कृति, मेहमाननवाज़ी और विविधता भरे अनुभवों से समृद्ध होकर लौटे. यह नीति राज्य में पर्यटन के विस्तार, रोजगार सृजन, डिजिटल सुविधा, धार्मिक–सांस्कृतिक सर्किट, एस्ट्रो–टूरिज्म, एडवेंचर और वेलनेस टूरिज्म जैसे नए क्षेत्रों को गति देने वाला व्यापक रोडमैप साबित होगी. नई नीति के तहत राज्य सरकार ने पर्यटन ढांचे को आधुनिक, सुरक्षित, निवेश–अनुकूल और तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लक्ष्य निर्धारित किए हैं. यह नीति सिर्फ एक नीतिगत डॉक्यूमेंट ही नहीं बल्कि यह राज्य को एक वैश्विक पर्यटन महाशक्ति में बदलने का हमारा रोडमैप है. उन्होंने कहा कि पर्यटन के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए पर्यटन के सभी आयामों जैसे पर्यटक सुविधाओं, मार्केटिंग एवं प्रमोशन, मेले एवं त्योहार, पर्यटन निवेश, पर्यटन में आईटी, डिजिटल एवं एआई, कौशल विकास, युवाओं को पर्यटन क्षेत्र में रोजगार पर लक्ष्य निर्धारित कर कार्य किया जाएगा. विशेष पर्यटन क्षेत्र और धार्मिक सर्किट—1. चुनिंदा जिलों में एसटीजेड प्लग–एंड–प्ले मॉडल पर स्थापित किए जाएंगे, जहाँ आधारभूत संरचना सरकार और आतिथ्य सेवाएं निजी क्षेत्र विकसित करेगा. 2. कृष्ण गमन पथ और बृज–द्वारका तीर्थ मार्ग के तहत राजस्थान के प्रमुख मंदिरों में यात्री सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी, वन विभाग और देवस्थान विभाग के सहयोग से धार्मिक और वन्यजीव–आधारित टूरिज्म हब भी विकसित किए जाएंगे. डिजिटल और अनुभव आधारित पर्यटन—राज्य सरकार ऐतिहासिक स्मारकों का थ्रीडी लेजर स्कैन, वीआर अनुभव, डिजिटल संग्रहालय और लाइट–एंड–साउंड शो विकसित करेगी. नई पर्यटन फ़िल्में, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सहयोग और डिजिटल प्रचार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. पर्यटकों को बेहतर डिजिटल सुविधा देने के लिए नया राजस्थान पर्यटन वेब पोर्टल, मोबाइल ऐप, चैटबॉट, डिजिटल मैप व गाइडबुक लॉन्च किए जाएंगे. जिला स्तर पर प्रबंधन—प्रत्येक जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला पर्यटन विकास समिति द्वारा पर्यटन स्थलों के संचालन और प्रबंधन के लिए डेस्टिनेशन मैनेजमेंट ऑर्गानाइजेशन के रूप में भी कार्य किया जाएगा. पीक सीजन में समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए ये समितियाँ नियमित बैठकें आयोजित करेंगी. पर्यटक सुविधा और कनेक्टिविटी—राज्य के प्रमुख पर्यटन शहरों में हॉप ऑन–हॉप ऑफ बस सेवा, एयरपोर्ट–रेलवे–बस स्टैंड पर प्रीपेड टैक्सी बूथ, ई-सेगवे, रेंटल साइकिल और गाइडेड ई–वाहन सेवाएँ शुरू की जाएंगी. पर्यटकों को सभी परिवहन साधनों में एकीकृत सुविधा देने के लिए राजस्थान ट्रैवल कार्ड भी लाया जाएगा. थीम आधारित पर्यटन को बढ़ावा—एस्ट्रो टूरिज्म, फूड फेस्टिवल, एडवेंचर स्पोर्ट्स, ईको–टूरिज्म, फिल्म सिटी, मल्टी–परपज़ इवेंट स्टेडियम, बर्ड–वॉचिंग सर्किट, शौर्य पर्यटन सर्किट जैसे नए क्षेत्रों को बढ़ावा देकर राज्य में पर्यटन के अवसरों का दायरा व्यापक किया जाएगा. पुष्कर, मरु महोत्सव, झील महोत्सव जैसे आयोजनों को और अधिक स्वरूप देने की तैयारी भी नीति में शामिल है. विरासत, शिल्प और वेलनेस टूरिज्म—विरासत संरक्षण के लिए मैन्युस्क्रिप्ट, जनजातीय संस्कृति, वस्त्र और पारंपरिक शिल्प पर आधारित क्राफ्ट म्यूज़ियम स्थापित किए जाएंगे. योग, आयुर्वेद और नेचुरोपैथी पर आधारित वेलनेस टूरिज्म हब विकसित किए जाएंगे. पर्यटक सुरक्षा—24×7 सहायता प्रणाली—राज्य में 24×7 टूरिज्म कॉल सेंटर, मजबूत टूरिस्ट असिस्टेंस फोर्स, पर्यटक वाहनों में पैनिक बटन, क्यूआर आधारित फीडबैक सिस्टम, CCTV और आईईसी गतिविधियों से सुरक्षा तंत्र को मजबूत किया जाएगा. ग्राफिक्स आउट—समारोह के दौरान नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा, पशुपालन, डेयरी, गोपालन एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत, आईटीडीसी एमडी मुग्धा सिन्हा, पर्यटन अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रवीन गुप्ता, पर्यटन आयुक्त रुक्मणी रियाड और देश–विदेश से जुड़े अनेक पर्यटन उद्यमी, विशेषज्ञ एवं प्रवासी राजस्थानी प्रतिनिधि मौजूद रहे.
0
comment0
Report
Dec 11, 2025 06:13:47
Sherpur Para, Uttar Pradesh:बीकापुर।प्रथम संदर्भन दर्जा इकाई प्राप्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में हेल्थ एटीएम पिछले कई महीनो से धूल फांक रही है। बताते चलें कि अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर बीकापुर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौजूद है यहां पर आए दिन मरीजो का तांता लगा रहता है।अस्पताल के हेल्थ एटीएम की बात की जाए तो पुरानी बिल्डिंग में लगा हुआ था अब नई बिल्डिंग में स्थानांतरित कर दिया गया है जो पिछले कई महीनो से बिल्डिंग के कोने में रखा धूल फांक रहा है।इस मामले पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर अंशुमन यादव ने बताया कि जिस किट (इंस्टॉलाइजर)से मशीन चलती है वह पूरे जिले में नहीं है इस वजह से पूरे जिले की मशीन बंद है और यहां भी बंद है।इसी मामले पर बाद सीएमओ डॉ सुशील कुमार बनियान ने बताया कि ऐसा कोई मामला नहीं है और ना ही किट खत्म है, सारे जिले की हेल्थ मशीन चल रही है।
0
comment0
Report
Dec 11, 2025 06:10:26
0
comment0
Report
Dec 11, 2025 06:09:15
0
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Dec 11, 2025 06:00:45
Barabanki, Uttar Pradesh:वक्फ प्रॉपर्टी पंजीकरण के लिए उम्मीद पोर्टल पर 6 माह की मोहलत दी गई है। उत्तर प्रदेश वक्फ ट्रिब्यूनल ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 के तहत उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण की समय-सीमा बढ़ाकर अब 5 जून 2026 कर दी है। इससे पहले अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2025 निर्धारित थी, लेकिन बड़ी संख्या में वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण समय कम होने के चलते पूरा नहीं हो सका था। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा सरकार ने मुसलमानों की वक्फ संपत्तियों को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से दर्ज कराने के लिए बड़ा अवसर प्रदान किया है। वसीम राईन ने मुतवल्लियों से अपील की कि निर्धारित अतिरिक्त अवधि में अपनी-अपनी वक्फ संपत्तियों का उम्मीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं ताकि भविष्य में दिक्कत न हो। समय-सीमा बढ़ने से वक्फ संपत्तियों के संरक्षण और पारदर्शिता को नया बल मिलेगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top