नर्मदापुरम की पूजा मालवीय ने बेंच प्रेस प्रतियोगिता में जीते दो गोल्ड मेडल
नर्मदापुरम के पशुपालन विभाग में कार्यरत पूजा मुकेश मालवीय ने भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल जीते हैं। उनका चयन 14 अक्टूबर को गोवा में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। पूजा स्थानीय R3 जिम में अभ्यास करती हैं, जहां उन्हें प्रशिक्षक राहुल वर्मा और अन्य साथी सहयोग करते हैं। विभाग के प्रमुख डॉक्टर संजय अग्रवाल और अन्य अधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
नर्मदापुरम में नगर एवं जिला प्रशासन ने अतिक्रमण पर किया निरीक्षण, सब्जी बाजार का किया अवलोकन
नर्मदापुरम नगरीय क्षेत्र में अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित होने की समस्या का समाधान करने के लिए जिला और नगर पालिका प्रशासन के अधिकारियों ने शहर का निरीक्षण किया। सिटी मजिस्ट्रेट बृजेन्द्र रावत, एसडीओपी पराग सैनी, और नगर पालिका सीएमओ हेमेशवरी पटले ने कोठी बाजार, व्हीआईपी रोड के मीना बाजार, नेहरू पार्क के पास चौपाटी और सतरास्ता क्षेत्र का अवलोकन किया। सब्जी बाजार को व्यवस्थित करने के लिए विक्रेताओं से चर्चा की गई। विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव भी इस दौरान उपस्थित रहे।
नर्मदापुरम में नगर पालिका उपाध्यक्ष का गणेश विसर्जन वीडियो वायरल, नियमों का उल्लंघन
नर्मदापुरम में नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा का गणेश प्रतिमा का विसर्जन करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वे नर्मदा नदी के बीच में प्रतिमा का विसर्जन करते नजर आ रहे हैं, जबकि नगर पालिका ने हर्बल पार्क में कृत्रिम कुंड बनाकर विसर्जन की अपील की थी। इस वीडियो के वायरल होने से उपाध्यक्ष पर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लग रहा है, जिससे स्थानीय जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है।
नर्मदापुरम जिले में वर्षा का आंकड़ा पिछले साल से अधिक, 1213.1 मिमी दर्ज
नर्मदापुरम जिले में इस मानसून सीजन में अब तक 1213.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में हुई 1099.4 मिमी वर्षा से अधिक है। अधीक्षक भू-अभिलेख के अनुसार, 18 सितंबर 2024 को प्रातः 8 बजे तक विभिन्न तहसीलों में वर्षा का विवरण इस प्रकार है: नर्मदापुरम (14.5 मिमी), सिवनीमालवा (2.0 मिमी), इटारसी (20.6 मिमी), माखननगर (1.0 मिमी), सोहागपुर (18.6 मिमी), पिपरिया (5.0 मिमी), बनखेड़ी (6.4 मिमी), पचमढ़ी (7.6 मिमी) और डोलरिया (18.2 मिमी)।
नर्मदापुरम में अनंत चतुर्दशी के बाद पितृपक्ष की शुरुआत, घाटों पर उमड़ी भीड़
नर्मदापुरम में विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा के सेठानी घाट, विवेकानंद और मंगलवारा पर्यटन घाट पर अनंत चतुर्दशी के दूसरे दिन, पूर्णिमा से 16 दिवसीय पितृपक्ष की शुरुआत हो गई है। इस दौरान तर्पण करने वालों की भारी भीड़ घाटों पर देखी गई। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। हिंदू धर्म में पितृपक्ष की विशेष धार्मिक मान्यता है जिसमें पितरों की पूजा-आराधना कर उन्हें मोक्ष की प्राप्ति का मार्ग मिलता है। पितृपक्ष को श्राद्ध भी कहा जाता है।
नर्मदापुरम शहर में बारिश की रिमझिम बोछारो के साथ हुआ गणपति जी का विसर्जन
नर्मदापुरम शहर में अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर आज सुबह से गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुरू हुआ। अचानक हुए मौसम में बदलाव और रिमझिम बारिश के बीच भक्तों ने बैंड-बाजे की धुन पर नाचते-गाते गणपति विसर्जन किया। हर्बल पार्क घाट पर पुलिस प्रशासन ने सख्त व्यवस्था की थी, वहीं सेठानी घाट पर भी भारी संख्या में भक्त गणेश विसर्जन के लिए जुटे। भक्तों ने "बप्पा मोरिया, अगले बरस जल्दी आ" के नारे लगाकर गणपति को नम आंखों से विदाई दी।
नर्मदापुरम में गणेश प्रतिमा विसर्जन की तैयारियों का निरीक्षण, कलेक्टर ने दिए जरूरी निर्देश
नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना और पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने सोमवार को हर्बल पार्क पहुंचकर अस्थाई रूप से बनाए गए विसर्जन कुंड का निरीक्षण किया। यहां मंगलवार को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। कलेक्टर ने कुंड में पर्याप्त पानी भरने और सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न स्थानों से गणेश प्रतिमाएं विसर्जन के लिए आएंगी, इसलिए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
इटारसी नगर में सिख समाज में राहुल गांधी के बयान को लेकर आक्रोश
सिख समाज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा के दौरान सिखों पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रकट किया है। सरदार जोगिंदर सिंह ने बताया कि राहुल गांधी की टिप्पणी सिखों की पगड़ी और कड़ा पर की गई थी जिससे पूरे देश में सिख समाज में गहरा आक्रोश है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बयान को 1984 के दंगों से जोड़ा जा रहा है जब कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भड़काऊ बयान देकर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया था। इस घटना से सिख समाज आज भी आहत है। युवा नेता रिंकू टुटेजा ने भी
नर्मदापुरम में डोल ग्यारस पर भगवान लड्डू गोपाल का विशेष विमान से भव्य जुलूस
नर्मदापुरम में डोल ग्यारस के पावन अवसर पर सेठानी घाट स्थित राधा कृष्ण मंदिर से भगवान लड्डू गोपाल को विशेष विमान पर विराजमान कर भव्य जुलूस निकाला गया। पुजारी द्वारा विमान पर भगवान को विराजित कर शहर के विभिन्न मार्गों से ले जाया गया जहां सैकड़ों भक्तों ने "हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की" के नारे लगाए। भक्तों ने भगवान लड्डू गोपाल के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। हर साल ग्यारस के इस शुभ अवसर पर भगवान अपने भक्तों को विशेष विमान में विराजकर दर्शन देने निकलते हैं।
कन्या छात्रावास नर्मदापुरम का आरटीओ अधिकारी ने किया निरीक्षण
नर्मदापुरम संभाग आयुक्त और कलेक्टर महोदया के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के नेतृत्व में नर्मदापुरम शहर के शासकीय जनजातीय महाविद्यालय कन्या छात्रावास, आनंद नगर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान भोजन की गुणवत्ता, खेल सामग्री, संगीत उपकरण, लाइट, रखरखाव और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। सभी व्यवस्थाओं की जांच के बाद निरीक्षण रिपोर्ट तैयार की जाएगी। निरीक्षण के बाद आरटीओ अधिकारी ने छात्राओं से चर्चा कर उनकी राय भी जानी।
नर्मदापुरम में कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा निकली
नर्मदापुरम में कांग्रेस पार्टी ने 13 सितंबर, शुक्रवार को किसान न्याय यात्रा (ट्रैक्टर रैली) निकाली। यह यात्रा इटारसी से शुरू होकर नर्मदापुरम के पीपल चौक पर पहुंची, जिसमें सैकड़ों ट्रैक्टर शामिल थे। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 9 महीने की सरकार में केवल क्राइम, भ्रष्टाचार और कर्ज बढ़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कलेक्टर से लेकर पटवारी तक की पोस्टिंग में पैसे लगते हैं और वल्लभ भवन को मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार का अड्डा बताया।
इटारसी में किसान मोर्चे ने जीतू पटवारी की यात्रा को बताया खोखला
तहसील इटारसी में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा को झूठा और खोखला करार दिया। जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और अन्य नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर राजनैतिक लाभ के लिए झूठ फैलाने का आरोप लगाया और यात्रा को जमीनी हकीकत से दूर बताया।
नर्मदापुरम जिले में 12 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना
जिले में 1 जून 2024 से दिनांक 12 सितंबर को प्रात: 8 बजे तक जिले में 1197.1 मि. वर्षा दर्ज हुई है। गत वर्ष इसी अवधि में 944.0 मि. वर्षा हुई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख नर्मदापुरम ने बताया है कि 12 सितंबर 2024 को प्रात: 8 बजे तक तहसील नर्मदापुरम में 4.1 मिलीमीटर, सिवनीमालवा में 6.0 मिलीमीटर, इटारसी में 11.6 मिलीमीटर, माखननगर में 12.0 मिलीमीटर, सोहागपुर में 25.2 मिलीमीटर, पिपरिया में 2.6 मिलीमीटर, बनखेड़ी में 4.4 मिलीमीटर, पचमढ़ी में 119.2 एवं तहसील डोलरिया में 17.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है।
नर्मदापुरम के समेरिटंस विद्यालय में गणेशोत्सव की धूम, महाआरती और भजनों पर झूमे बच्चे
नर्मदापुरम के समेरिटंस समूह के विद्यालयों में गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। माखननगर विद्यालय में बुधवार को महाआरती का आयोजन हुआ जिसके बाद भजनों पर पूरे विद्यालय ने आनंद उठाया। इस अवसर पर समूह के डायरेक्टर डॉ. आशुतोष शर्मा और मैनेजर श्रीमती शिखा खंपरिया विशेष रूप से उपस्थित रहीं। प्राचार्य श्रीमती जागृति सिंह ने बच्चों को सनातन धर्म के वैज्ञानिक आधार और प्रकृति के साथ इसके समन्वय के बारे में जानकारी दी।
नर्मदापुरम में आरटीओ अधिकारी ने स्कूल का औचक निरीक्षण, शिक्षकों की उपस्थिति की जांच
संभाग आयुक्त और कलेक्टर के निर्देशानुसार, आरटीओ अधिकारी निशा चौहान ने विभागीय टीम के साथ नर्मदापुरम के ग्वालटोली स्थित माध्यमिक शिक्षा स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षकों के आने के समय और उपस्थिति की जांच की गई। इस दौरान शाला प्रिंसिपल भी मौजूद रहीं।
नर्मदापुरम में मां नर्मदा कॉलेज के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन
नर्मदापुरम में मां नर्मदा आईटीआई कॉलेज ने 5,000 रुपये की फीस न जमा करने पर विद्यार्थी पुष्पेन्द्र वरने को परीक्षा में बैठने नहीं दिया। इसके विरोध में विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया और एसडीएम कार्यालय के सामने धरना दिया। यह परीक्षा 9 सितंबर 2024 को होनी थी। छात्रों ने नारेबाजी करते हुए कॉलेज प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की।
इको फ्रेंडली गणेश की मूर्तियां घर-घर पहुंचेंगी
भविष्य निशक्त विशेष विद्यालय, नर्मदापुरम के मानसिक दिव्यांग बच्चों ने मिट्टी और गोबर से 3,000 से अधिक गणेश प्रतिमाएं बनाई हैं। ये प्रतिमाएं फ्लोरोसेंट रंगों और हल्दी कुमकुम से सजाई गई हैं। 7 सितंबर को सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक विवेकानंद घाट पर इन मूर्तियों की बिक्री की जाएगी, जहां लोग अपनी इच्छानुसार राशि अदा कर खरीद सकते हैं।
नर्मदापुरम में ओवरलोड डंपर पुलिया से गिरा
नर्मदापुरम के रायपुर रोड पर निर्माणाधीन पुलिया से एक गिट्टी से भरा ओवरलोड डंपर गिर गया। सुबह 10:00 बजे, ड्राइवर की लापरवाही के कारण डंपर पुलिया से नीचे जा गिरा। ड्राइवर और क्लीनर को मामूली चोटें आई हैं, और इंजन से तेल टपक रहा है जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। निर्माण में अवैध रूप से बिना रॉयल्टी की गिट्टी का उपयोग किया जा रहा है। मौके पर अभी तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचे हैं।
नर्मदापुरम जिले में डेंगू रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग का महा अभियान
नर्मदापुरम जिले में डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने महा अभियान शुरू किया है। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देश पर सभी विकासखंडों और शहरी वार्डों में लार्वा विनिष्टिकरण और डेंगू की रोकथाम संबंधी उपाय किए जा रहे हैं। अभियान के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी और अन्य अधिकारी फील्ड में उपस्थित रहे और जनता को डेंगू से बचाव के उपायों की जानकारी दी।
ननर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर फूट ओवर ब्रिज की कमी से यात्रियों की सुरक्षा खतरे में
नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर 1 नंबर और 2 नंबर प्लेटफार्म के बीच फूट ओवर ब्रिज की कमी के कारण यात्रियों को जान जोखिम में डालकर पटरी पार करनी पड़ रही है। इस स्थिति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पिछले वर्षों में रेल प्रशासन द्वारा ब्रिज तोड़ दिया गया था, जिसके बाद यात्रियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। नर्मदापुरमवासियों ने पूर्व सांसद उदय प्रताप सिंह को इस मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
MP में आरटीओ की सख्ती, बिना स्टॉपेज खड़ी बसों पर कार्रवाई
आज मंगलवार को, संभाग आयुक्त और कलेक्टर के निर्देश पर, आरटीओ अधिकारी निशा चौहान के नेतृत्व में जांच दल ने नर्मदापुरम में बसों पर बिना निर्धारित स्टॉपेज पर खड़े होने को लेकर कार्रवाई की। इस दौरान 3 बसों पर दंडात्मक कार्रवाई की गई। इनमें जय माता दी बस (क्रमांक MP05P0425) के कांच टूटा हुआ पाया गया और बस में अन्य कमी मिलने पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम, 60 वर्षों की उपलब्धियों पर चर्चा
नर्मदापुरम में विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस के 60 वर्षों की पूर्ति पर आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता श्री शिव राठौर और विशिष्ट अतिथि श्री राजेंद्र उपाध्याय ने भाग लिया। श्री राठौर ने बताया कि परिषद ने हिंदू समाज की कई चुनौतियों का सामना किया और सामाजिक समरसता पर जोर दिया। श्री सुभाष दुबे ने जातिवाद से दूर रहकर सामाजिक एकता की बात की। कार्यक्रम स्थानीय शिव पार्वती गार्डन में संपन्न हुआ।
नर्मदापुरम में राष्ट्रीय बजरंग दल की प्रांत बैठक, 1 लाख हनुमान चालीसा केंद्र स्थापित करने का संकल्प
नर्मदापुरम में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल की एक दिवसीय प्रांत बैठक संपन्न हुई। केंद्रीय मंत्री श्री प्रदीप गौर और क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री अतुल राठौड़ की उपस्थिति में बैठक में संगठन विस्तार और समसामयिक घटनाओं पर चर्चा हुई। आगामी जनवरी तक पूरे भारत में एक लाख हनुमान चालीसा केंद्र स्थापित करने का संकल्प लिया गया। बैठक में प्रांत अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह ठाकुर, प्रांत महामंत्री श्री मूलचंद साध और अन्य प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए।
MP में CISF वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन ने आयोजित की 5 किलोमीटर 'साड़ी दौड़'
सीआईएसएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन ने महिलाओं के लिए 5 किलोमीटर की 'साड़ी दौड़' का आयोजन किया। इस विशेष आयोजन का उद्देश्य महिलाओं के बीच फिटनेस को बढ़ावा देना और साड़ी पहनकर दौड़ने की अवधारणा को प्रोत्साहित करना था। यह आयोजन यूनिट संरक्षिका डॉ. अर्चना राय सिंह की संकल्पना और सीआईएसएफ यूनिट एसपीएम नर्मदापुरम के वरिष्ठ कमांडेंट श्री मनीष सिंह के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
नर्मदापुरम में नगर पालिका ने 43 आवारा मवेशियों को पकड़ा, अस्थायी गौशाला में भेजा
नर्मदापुरम शहर में नगर पालिका हाका दल ने मालाखेड़ी, बड़ चौराहा, पेट्रोल पंप के सामने, चक्का रोड और स्वयंवरम गार्डन से 43 आवारा मवेशियों को पकड़ा और उन्हें कृषि मंडी रैसलपुर की अस्थायी गौशाला में भेजा। हाका दल प्रभारी गगन सोनी ने बताया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नेतृत्व में शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से रोजाना आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान नगर पालिका के CMO भी मौजूद रहे।
नर्मदा पुरम शहर के समेंरिटंस स्कूल में छात्र मंत्री परिषद का समापन, नए चुनाव 6 सितंबर को
नर्मदापुरम के समेरिटंस इंग्लिश मीडियम स्कूल सांदीपनी परिसर में सोमवार को पुरानी छात्र मंत्री परिषद के समापन अवसर पर परिषद के सदस्यों को सम्मानित किया गया। नए सत्र के लिए परिषद का चुनाव मंगलवार से शुरू होगा और 6 सितंबर को नवीन मंत्री परिषद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। विद्यालय के डायरेक्टर डा. आशुतोष कुमार शर्मा और प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत ने बताया कि यह परिषद विद्यार्थियों को लोकतंत्र और संसदीय कार्यप्रणाली का व्यावहारिक प्रशिक्षण देने के लिए बनाई जाती है।