Back
Rajendra Malviya
Hoshangabad461001

MP News: पिपरिया में विप्र नारी शक्ति सेवा संस्था ने महिलाओं की सुरक्षा पर जताई चिंता

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaJun 09, 2025 17:17:49
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

पिपरिया में विप्र नारी शक्ति सेवा संस्था की उपासना तिवारी ने सोमवार रात को बयान देते हुए महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आज के समय में भी हमारी बहन-बेटियाँ सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग लव जिहाद के नाम पर हिन्दू युवतियों का धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं, उनका दैहिक शोषण कर रहे हैं और उनके परिवार की संपत्ति को भी निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि खास तौर पर स्कूल और कॉलेज की छात्राओं को निशाना बनाया जा रहा है। आज 5 साल की बच्ची से लेकर 60 साल की महिला तक कोई भी सुरक्षित नहीं है। संस्था ने इस पर चिंता जताते हुए सरकार और समाज से महिला सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की है।

0
Report
Hoshangabad461001

MP News: जगदीश मंदिर में भगवान जगन्नाथ का भव्य जन्मोत्सव

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaJun 09, 2025 12:42:49
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

नर्मदापुरम के 750 वर्ष पुराने जगदीश मंदिर में 11 जून को देव स्नान पूर्णिमा पर भगवान जगन्नाथ का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। सुबह 8 बजे भगवान मंदिर से बाहर आकर दिव्य स्नान करेंगे, फिर श्रृंगार कर गजानन वेष में भक्तों को दर्शन देंगे। मंदिर समिति अध्यक्ष डॉ. गोपाल प्रसाद खद्दर ने जानकारी दी।

0
Report
Hoshangabad461001

MP - कांग्रेस नेताओं की शिवपुर यात्रा: क्या बदलेगा सिवनी मालवा का राजनीतिक माहौल?

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaJun 09, 2025 11:40:10
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडे प्रदेश कांग्रेस महासचिव राजकुमार केलु उपाध्याय जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनिल रैकवार सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र के शिवपुर एवं ग्राम म्याऊं गांव पहुंचे इस अवसर पर सिवनी मालवा नगर कांग्रेस अध्यक्ष स्वदेश शर्मा शिवपुर ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस अध्यक्ष मनीष देवड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडे सब प्रथम शिवपुर अपने साथियों सहित पहुंचे यहां पर उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनीष देवड़ा राजेश यादव अभी यादव बालकिशन डोकल बृजमोहन यादव के निवास स्थान पर पहुंचकर कांग्रेसजनों से भेंट की
0
Report
Hoshangabad461001

MP News: नर्मदापुरम में ऑटो का टायर फटने से हादसा, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaJun 09, 2025 10:41:40
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

नर्मदापुरम शहर के बुधनी की ओर से आ रहा एक सवारी ऑटो अचानक टायर फटने से अनियंत्रित होकर बढ़नी रोड पर पलट गया। हादसे में ऑटो में सवार पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीन गंभीर रूप से घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Advertisement
Hoshangabad461001

MP News: रिछेड़ा और तरोनकला में आयोजित हुआ विकसित कृषि संकल्प अभियान

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaJun 08, 2025 15:40:03
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

जिला जनसंपर्क कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, पिपरिया ब्लॉक के ग्राम रिछेड़ा और तरोनकला में रविवार शाम 7:30 बजे विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू किए गए विकसित कृषि संकल्प अभियान के 11वें दिन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अटारी जबलपुर के निदेशक डॉ. एस. आर. के. सिंह विशेष रूप से ग्राम पंचायत रिछेड़ा पहुंचे। उन्होंने किसानों से संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान भी सुझाए। डॉ. सिंह ने किसानों को कृषि से जुड़ी आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए लगातार कार्य कर रही है और उन्हें हर संभव सहायता दी जा रही है।

0
Report
Hoshangabad461001

MP News: जिला अस्पताल की बदहाल व्यवस्था को लेकर हनुमान चालीसा का पाठ, प्रशासन को जगाने की कोशिश

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaJun 08, 2025 15:32:15
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

रविवार शाम करीब 6:30 बजे जिला श्री समर्पण श्री संस्था ने जिला प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए जिला अस्पताल गेट के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया। संस्था के सदस्य स्वदेश सैनी ने बताया कि पिछले एक महीने से वे अस्पताल की खराब व्यवस्था को सुधारने की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। स्वदेश सैनी ने कहा कि कुछ महीने पहले अस्पताल परिसर में एक शव को कुत्तों ने नोंच डाला था। इसके बाद भी सुधार के कोई प्रयास नहीं हुए। संस्था ने सीएमएचओ से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। हनुमान चालीसा का पाठ प्रशासन को जगाने के लिए किया गया।

0
Report
Hoshangabad461001

MP News- पचमढ़ी में खुला मध्य प्रदेश का पहला पिंक टॉयलेट

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaJun 06, 2025 07:49:02
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

आज दिन शुक्रवार को 12:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में पिंक टॉयलेट की शुरुआत हुई है एक समय सड़कों पर दौड़ीं बसें कंडम होने के बाद टॉयलेट के काम आएंगी। पर्यटन विभाग ने इन बसों को महिलाओं के उपयोग के लिए पिंक टॉयलेट के रूप में तैयार करने का निर्णय लिया है। प्रदेश की पहली पिंक टॉयलेट का दो दिन पहले पचमढ़ी में लोकार्पण हो चुका है, जबकि जल्द ही ओरछा में भी ऐसी ही टॉयलेट स्थापित होगी। इसका संचालन स्व-सहायता समूह करेंगे और जरूरत पड़ने पर इसे एक से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकेगा। V/O1. प्रदेश के बड़े शहरों में यातायात व्यवस्था के उपयोग में आने वाली कई बसें अब कं

0
Report
Hoshangabad461001

MP News: नर्मदापुरम में युवक नाले में गिरा, नगर पालिका की लापरवाही पर उठे सवाल

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaJun 06, 2025 05:59:55
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

नर्मदापुरम के वार्ड नंबर 3 पान बाजार में नगर पालिका की लापरवाही से नाले का चैंबर खुला छोड़ दिया गया, गुरुवार रात एक युवक उसमें गिर गया। राहगीरों और समाजसेवियों ने समय पर पहुंचकर एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाला। यह घटना नगर पालिका की नाले सफाई के दावों पर सवाल खड़े करती है।

0
Report
Hoshangabad461001

MP News: नर्मदापुरम में रेत कंपनी का पर्यावरण दिवस पर अनोखा पौधारोपण अभियान

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaJun 06, 2025 05:59:02
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

नर्मदापुरम जिले में विश्व पर्यावरण दिवस पर रेत कंपनी, राघवेंद्र सिंह पिपरिया द्वारा कुलामड़ी रोड पर 300 फलदार पौधे लगाने का अभियान शुरू किया गया। पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से अमरूद, आम, अशोक और आंवला जैसे पौधे लगाए गए, साथ ही उनके रखरखाव के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए। पिछले वर्ष कंपनी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 1000 पौधे लगाए थे।

0
Report
Hoshangabad461001

MP News- नवदुर्गा मंदिर में भंडारे का आयोजन, हजारों लोग जुटे

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaJun 05, 2025 11:06:05
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

नर्मदापुरम शहर के मीनाक्षी चौक पर नवदुर्गा मंदिर का निर्माण किया गया है जिसमें आज गुरुवार को 3:00 बजे महिला मंडल द्वारा धार्मिक भजनों का आयोजन किया जा रहा है वही मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें लाइन लगाकर हजारों लोग नवदुर्गा मंदिर निर्माण के उपलक्ष में भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे यहां आयोजन सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ हुआ जो की शाम 6:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा

1
Report
Hoshangabad461881

MP News- मुख्यमंत्री मोहन यादव का पचमढ़ी में भव्य स्वागत

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaJun 03, 2025 10:45:45
Pachmarhi Cantt, Madhya Pradesh:

पिपरिया पचमढ़ी आज मंगलवार दोहपर 2:30 बजे को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव नर्मदापुरम के पचमढ़ी पहुंचे। हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का स्वागत करने पूर्व विधानसभा के अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीताशरन शर्मा, सोहागपुर के विधायक ठाकुर विजय पाल सिंह, अन्य BJP के नेताओं ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री कुछी समय में केबिनेट बैठक में शामिल होंगे।

2
Report
Hoshangabad461001

MP News: पचमढ़ी का बाल उद्यान अब राजा भभूत सिंह के नाम से जाना जाएगा

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaJun 02, 2025 18:14:06
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

नर्मदापुरम के पचमढ़ी में होने वाली कैबिनेट बैठक के दौरान कई विकास कार्यों की घोषणा की गई है। इनमें सबसे अहम फैसला यह है कि पचमढ़ी के बाल उद्यान का नाम अब स्वतंत्रता सेनानी राजा भभूत सिंह के नाम पर रखा जाएगा। बैठक के तहत कई लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम भी होंगे। इनमें जटा शंकर और पांडव गुफा क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा संचालित पिंक टॉयलेट की शुरुआत, मुख्य सड़क पर पाथवे, पचमढ़ी प्रवेश द्वार का सौंदर्यीकरण, धूपगढ़ पर पानी की व्यवस्था और पर्यटक सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा, हांडी खो जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सुविधाएं बढ़ाने का काम शुरू किया जाएगा। साथ ही M.I.C.E योजना के तहत पर्यटन को बढ़ावा देने वाले कार्यों की भी नींव रखी जाएगी।

2
Report
Hoshangabad461001

MP News: नर्मदापुरम में अवैध मिट्टी भराव पर विधायक ने की शिकायत, प्रशासन में मचा हड़कंप

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaJun 01, 2025 15:19:38
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

नर्मदापुरम जिला मुख्यालय के डूब क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी डालकर किए जा रहे जमीन भराव को लेकर सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने कड़ा रुख अपनाया है। बारिश में जलभराव की समस्या को देखते हुए आम लोगों की शिकायत पर उन्होंने आयुक्त, कलेक्टर और एसडीएम को लिखित शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की है। विधायक ने बताया कि भोपाल चौराहे के पास नमन नर्मदा गार्डन के बगल की जमीन पर अवैध मिट्टी भराव किया जा रहा है जिससे आसपास के निचले क्षेत्रों में पानी भरने की आशंका है। शिकायत की खबर फैलते ही प्रशासन और मिट्टी माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

1
Report
Hoshangabad461001

MP News: नर्मदापुरम में मूंग खरीदी शुरू न होने से नाराज किसान, ट्रैक्टर रैली निकाल कर जताया विरोध

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaMay 31, 2025 17:22:58
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में मूंग खरीदी के पंजीयन शुरू न होने से किसानों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। इसी को लेकर आज किसानों ने क्रांतिकारी किसान संगठन के नेतृत्व में एक बड़ी ट्रैक्टर रैली निकाली, जिसमें 400 से ज्यादा ट्रैक्टर शामिल हुए। जिले के कई गांवों से किसान रैली बनाकर नर्मदापुरम पहुंचे और गुप्ता ग्राउंड में इकट्ठा हुए। किसानों की मांग है कि मूंग की फसल कटने को तैयार है, लेकिन सरकार ने अभी तक खरीदी के लिए पंजीयन शुरू नहीं किए हैं। रैली के दौरान पुलिस द्वारा सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही मूंग खरीदी शुरू नहीं की गई, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

1
Report
Hoshangabad461001

MP News: इटारसी में अवैध शराब के खिलाफ अभियान, ₹65,000 का टू-व्हीलर और 200 क्वार्टर देशी शराब जब्त

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaMay 31, 2025 12:12:28
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

आबकारी विभाग ने वृत औद्योगिक क्षेत्र इटारसी में अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाते हुए ₹65,000 की कीमत का टू-व्हीलर (TVS जुपिटर) और देशी शराब के 200 क्वार्टर जब्त किए। यह कार्रवाई 31 मई 2025 को इटारसी-धरम कुंडी मार्ग पर ग्राम जुझारपुर के पास की गई। संदेह के आधार पर वाहन को रोका गया और तलाशी के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देश और जिला आबकारी अधिकारी श्री अरविंद सागर के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया। आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अभियान का उद्देश्य अवैध शराब के निर्माण, संग्रहण, परिवहन और विक्रय पर पूरी तरह रोक लगाना है।

1
Report
Hoshangabad461001

MP News- मूंग खरीदी को लेकर क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन का धरना प्रदर्शन

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaMay 31, 2025 09:45:38
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

नर्मदापुरम शहर में मूंग खरीदी को लेकर क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन द्वारा आज, शनिवार, 31 तारीख को धरना प्रदर्शन शुरू किया गया। इस दौरान खेतों में चलने वाले ट्रैक्टर अब नर्मदापुरम शहर की सड़कों पर दौड़ते हुए दिखाई दिए। यहां भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद ट्रैक्टरों की कतार नहीं लग पाई। यह धरना प्रदर्शन राजनीतिक क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लीलाधर सिंह राजपूत के नेतृत्व में किया जा रहा है।

1
Report
Hoshangabad461001

MP News - नर्मदापुरम में रेत माफिया बेलगाम, कर्बला घाट से खुलेआम रेत चोरी

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaMay 31, 2025 08:50:07
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

नर्मदापुरम शहर में इन दिनों रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। दिनदहाड़े विप रोड पर 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रैक्टर-ट्रॉलियां निकलती हैं, जिनसे सड़क पर रेत गिरती देखी जा सकती है। बावजूद इसके, खनिज विभाग और प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि रेत माफिया कर्बला घाट से रेत की चोरी कर रहे हैं और इससे प्रशासन को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। रेत चोरी का यह सिलसिला लगातार जारी है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं। इस लापरवाही के खिलाफ लोगों में आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि अवैध रेत खनन पर अंकुश लगाया जा सके।

1
Report
Hoshangabad461001

MP News - नर्मदापुरम में सफाई अभियान: दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaMay 30, 2025 15:52:12
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

नर्मदापुरम्न, गरपालिका द्वारा बारिश पूर्व नगर के बडेÞ नाले नालियों का सफाई अभियान चलाया जा रहा है। बाजार क्षेत्र में चल रहे सफाई अभियान का निरीक्षण करने आज मुख्य नगरपालिका पहुंची। उन्होंने हलवाई चौक, पान बाजार, पटवा लाइन का निरीक्षण किया तथा साफ अभियान को तेज गति से चलाने के निर्देश दिए। वहीं बाजार क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा नाले नालियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के भी निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिए कि दोबारा अतिक्रमण पाया जाता है तो तत्काल जुर्माने की कार्रवाई करें। कचरा फैंकने वालों का वीडियो बनाएं। शुक्रवार को करीब 15 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। 

1
Report
Hoshangabad461001

MP News- गुरु अर्जन देव सिंह के शहीद दिवस पर ठंडा शरबत बांटने का अनोखा आयोजन

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaMay 30, 2025 10:01:32
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

नर्मदापुरम शहर के आईटीआई रोड पर स्थित गुरु नानक किराना दुकान के सामने सिख समाज द्वारा आज उनके पांचवे गुरु अर्जन देव सिंह के शहीद दिवस पर राहगीरों को ठंडा शरबत वितरित किया गया। सिख समाज के सदस्य महेंद्र सिंह आनंद ने बताया कि आज शुक्रवार को 2:00 बजे यह जानकारी दी गई कि उनके पांचवे गुरु अर्जन देव सिंह का शहीद दिवस है। यह शहीद दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि मुगलों ने उनके ऊपर धर्म परिवर्तन को लेकर अत्याचार किए, जिसके कारण पांचवे गुरु अर्जन देव सिंह शहीद हो गए थे। इस अवसर पर हम राहगीरों को ठंडा शरबत वितरित कर शहीद दिवस मनाते हैं।

1
Report
Hoshangabad461001

नर्मदापुरम में महाराणा प्रताप की जयंती पर भव्य जुलूस निकला

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaMay 30, 2025 03:53:28
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

आज नर्मदापुरम में महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई गई, जहां शहर के एनएमबी कॉलेज तिराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. माल्यार्पण के बाद डीजे-बाजे के साथ शहर के विभिन्न मार्गों में सतरास्ता इंदिरा चौक, अस्पताल चौराहा, नेहरू पार्क सहित अन्य चौराहों से होते हुए जुलूस भी निकाला गया. जिसके पश्चात जुलूस का समापन एनएमबी कॉलेज के पास महाराणा प्रताप की मूर्ति के पास किया गया. समापन के बाद भारत माता की  महा आरती का आयोजन हुआ. करणी सेना के जिलाध्यक्ष उमेश सिंह ठाकुर ने बताया कि मेवाड़ के महान राजपूत शासक महाराणा प्रताप की गुरुवार को 485वीं जयंती है और यह हर साल ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि को उनकी जयंती मनाई जाती है। 

1
Report
Hoshangabad461001

नर्मदापुरम में विकास कार्यों की गति बढ़ाने के लिए नपाध्यक्ष ने दिए सख्त निर्देश!

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaMay 29, 2025 15:23:33
Budhni, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम शहर में गुणवत्तापूर्ण और समय सीमा में कार्य करने दिए निर्देश नर्मदापुरम्। नगरपालिका परिषद द्वारा नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के नेतृत्व में लगातार विकास के कार्य किए जा रहे हैं। गुरूवार को कायाकल्प अभियान 2.0 के तहत ग्वालटोली में वार्ड 30 और 31 में बन रही डामर की सड़क निर्माण का निरीक्षण नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने निर्माण एजेंसी को कार्य को गुणवत्तापूर्ण तथा समयसीमा में करने के निर्देश दिए। साथ ही खुले हुए चैंबर्स पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि जल्द से जल्द इनको कवर करें। वहीं सीवरेज लाइन का कार्य कर रहे अधिकारियों को भी हिदायत दी गई कि कार्य के दौरान नियमों का पालन करें। बोर्ड लगा
1
Report
Hoshangabad461001

नर्मदापुरम में कलेक्टर ने अवैध शराब के खिलाफ की सख्त कार्रवाई!

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaMay 29, 2025 15:17:34
Budhni, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के अवैध शराब निर्माण, विक्रय परिवहन संग्रहण के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी टीम द्वारा दिनांक 28/05/25 को रात्रिकालीन गस्त के दौरान मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 1 के तहत 03 प्रकरण कायम किए । आबकारी वृत इटारसी शहर के गरीबी लाइन ,नालामोहल्ला एवं सूरज गंज से अलग अलग स्थानों से विदेशी एवं देशी मदिरा बरामद की गई। जप्त देशी मदिरा 19 पाव, विदेशी मदिरा 21 पाव एवं 05 बोतल, विदेशी मदिरा बीयर 41 केन ,इस प्रकार कुल 30.92 बल्क
1
Report
Hoshangabad461001

नर्मदापुरम में पाइपलाइन फूटने से कॉलोनीवासियों की पीने के पानी की समस्या!

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaMay 29, 2025 14:29:04
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

नर्मदापुरम शहर के संजय नगर कॉलोनी में पानी की पाइपलाइन फूटने के कारण कॉलोनी के निवासियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार, सड़क पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान पाइपलाइन फूटी है, जिसके कारण संजय नगर कॉलोनी के निवासियों के घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है और उन्हें पीने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी भी नहीं मिल रहा। यह स्थिति अत्यंत चिंताजनक है क्योंकि अमृत योजना के अंतर्गत स्थापित की गई पाइपलाइन कई दिनों से फटी हुई है, जिससे सड़क पर पानी का बहाव हो रहा है और सड़क पर कीचड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इससे आने-जाने वाले निवासियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, कॉलोनीवासियों ने कई बार नगर पालिका और 181 पर इसकी शिकायत की है, किंतु अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

1
Report
Hoshangabad461001

Narmadapuram: र्मदापुरम में शुरू हुआ 'होटल अमलतास', पूरा स्टाफ महिलाएं - महिला सशक्तिकरण की अनोखी पहल

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaMay 28, 2025 14:22:08
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक खास कदम उठाया गया है। यहां 6 दिसंबर 2024 को 'होटल अमलतास' की शुरुआत हुई थी, जिसका पूरा कामकाज महिलाएं संभाल रही हैं। यह होटल मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग की एक नई पहल है। यहां महिला गार्ड, कुक, माली, शेफ, चौकीदार और मैनेजर तक सभी पदों पर महिलाएं ही काम कर रही हैं। भारत की संस्कृति में हमेशा से महिलाओं को सम्मान दिया गया है। "जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं" – इस सोच को यह होटल सच्चाई में बदल रहा है। इस पहल से समाज में महिलाओं को लेकर सोच भी बदल रही है और उन्हें आत्मनिर्भर बनने का मौका मिल रहा है।

1
Report
Hoshangabad461001

Narmadapuram: आजीविका मिशन से बदली अनीता सोलंकी की किस्मत, बनीं आत्मनिर्भर महिला की मिसाल

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaMay 28, 2025 14:01:06
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

नर्मदापुरम की रहने वाली अनीता सोलंकी की जिंदगी में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने बड़ा बदलाव लाया है। पहले अनीता की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी। उनके पति मजदूरी करते थे और घर की आमदनी सिर्फ 2000–3000 रुपये थी जिससे खर्च चलाना मुश्किल होता था। लेकिन जब अनीता एक स्व-सहायता समूह से जुड़ीं, तब उनकी जिंदगी बदलने लगी। उन्होंने शासन की योजनाओं का लाभ उठाया और मेहनत से काम शुरू किया। अब अनीता आर्थिक रूप से मजबूत हो गई हैं और समाज में एक प्रेरणादायक महिला के रूप में पहचानी जा रही हैं। अनीता की कहानी उन तमाम ग्रामीण महिलाओं के लिए उम्मीद की किरण है जो आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं।

0
Report
Hoshangabad461001

Hoshangabad - राज्यसभा सांसद माया नारोलिया का जल गंगा अभियान पर जोरदार बयान

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaMay 27, 2025 15:49:18
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

राज्यसभा सांसद माया नारोलिया विवेकानंद घाट पर हुआ 129 लाख के कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण, 5 जून को होगा मीनाक्षी चौक स्थित मंदिर में मूर्ति स्थानांतरण भव्य मंदिर में मां राजराजेश्वरी होंगी विराजित. नर्मदापुरम् अध्यात्मिक नगरीय में एक ही बात कह रहा हूं। जिस चीज को हम मिटा नहीं सकते उसको मिटाने का कोई अधिकार नहीं है। जल को हम बना नहीं सकते हैं, जल को बर्बाद करने का भी हमें कोई अधिकार नहीं है। मै नगरपालिका टीम को और मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना चाहूंता हूं, जिन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान को 30 दिनों के स्थान पर 90 दिनों का किया। 

0
Report