नर्मदापुरम् फटाखा बाजार का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था पर जोर
धनतेरस और दीपावली के नजदीक आने के साथ ही नर्मदापुरम् नगरपालिका परिषद ने फटाखा बाजार की तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। इस वर्ष दुकान के किराए में कोई वृद्धि नहीं की गई है। गुप्ता ग्राउंड में लगने वाले फटाखा बाजार का निरीक्षण नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव और राजस्व सभापति निर्मला हंस राय ने गुरुवार को किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए।
आगामी त्योहारों के लिए खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्रवाई
आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए, जिला प्रशासन के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने तहसील स्तर और सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में सतत कार्यवाही जारी रखी है। 24 अक्टूबर 2024 को इटारसी के SDM श्री टी प्रतीक राव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश एस दियावार ने विभिन्न मिठाई, खोवा और नमकीन के प्रतिष्ठानों की जांच की।
नर्मदापुरम में पुलिस शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश अनुसार 21 से 31 अक्टूबर 2024 तक पुलिस झंडा दिवस के अंतर्गत नर्मदापुरम पुलिस लाइन में शहीदों की याद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने पुष्प अर्पित कर और दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में एसडीओपी पराग सैनी, DSP महिला सेल मोहन सारवान, रक्षित निरीक्षक स्नेहा चंदेल, थाना प्रभारी सौरभ पांडेय और अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
माखननगर में हुआ निशुल्क ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस कैंप
बुधवार को माननीय संभाग आयुक्त और कलेक्टर महोदया के निर्देश पर आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के नेतृत्व में परिवहन विभाग द्वारा शासकीय कन्या महाविद्यालय, माखननगर में एक दिवसीय निशुल्क ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का आयोजन कॉलेज प्राचार्य और स्टाफ, सौरभ दीवान, निरंजन बघेल और राजेश चौधरी के सहयोग से किया गया। इस एक दिवसीय निशुल्क कैंप में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया।
नर्मदापुरम के राजघाट पर विश्व हिन्दू परिषद ने वाल्मीकि जी जयंती मनाई
नर्मदापुरम के राजघाट पर विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री जीतेंद्र सिंह पवार, प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह चौहान,विभाग संगठन मंत्री-योगी वीरसिह,वाल्मीकि समाज के जिला पटेली रामदास जी व जिला-समिति, जिला-सह गौरक्षा प्रमुख-दिनेश कीर व समाज के अनेक सज्जनों के साथ महर्षि वाल्मीकि जी मंदिर में पूजा अर्चना व माल्यार्पण कर क्षेत्र संगठन मंत्री ने सभी जनों को "न हिन्दू पतितो भवेत्" के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा महर्षि वाल्मीकि सर्व सनातन समाज के आदर्श हैं।
किसानों पर पुलिस का एक्शन: कार्रवाई का वायरल वीडियो आया सामने!
नर्मदापुरम जिले के इटारसी तहसील में पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों को होश पाइप से मारने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिले की कृषि उपज मंडी में किसानों को खाद और डीएपी यूरिया प्राप्त करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लंबे समय तक लाइन में खड़े होने के बावजूद उन्हें इन आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता नहीं हो रही है। इस स्थिति के चलते किसानों का आक्रोश बढ़ रहा है, जिससे पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ रही है, जिसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।
नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर धूमधाम से हुआ महाकाली का विसर्जन
नर्मदापुरम शहर में नवरात्रि और दशहरा के बाद भी शहर में ग्यारस के दिन मूर्तियों के विसर्जन का सिलसिला जारी रहा। विश्व प्रसिद्ध सेठानी घाट पर देर रात तक मूर्तियों के विसर्जन के दौरान पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात रहे। शहर के जुुमेराती स्थित नगर सेठानी कहलाने वाली माता महाकाली का विसर्जन ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 5 बजे सेठानी घाट पर पूरे धूमधाम के साथ किया गया।
दशहरा मैदान में रावण वध की लीला, श्रीराम ने किया रावण का वध
विजयादशमी के अवसर पर श्रीरामलीला महोत्सव में रावण वध की लीला का मंचन किया गया जहां रावण के विशाल पुतले का दहन किया गया। इस लीला में दर्शाया गया कि श्रीराम-रावण युद्ध में रावण के बलशाली भाई कुम्भकर्ण और पुत्र मेघनाद की मृत्यु के बाद रावण स्वयं युद्ध के लिए आता है। इस दौरान श्रीराम और रावण के बीच आग्नेयास्त्रों से भयंकर युद्ध प्रारंभ होता है। विभीषण, जो युद्ध के मैदान में उपस्थित थे, प्रभु श्रीराम को धैर्य, शौर्य, बल और धर्म के उपदेश देते हैं।
आरएसएस का 100वां वर्ष: नागपुर से 40 देशों में फैला संगठन!
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अपने 99 वर्ष पूर्ण कर 100वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। 1925 में केशव बलिराम हेडगेवार द्वारा नागपुर में इसकी स्थापना की गई थी। आज यह संगठन 40 देशों में सक्रिय है। स्थापना पर्व के उपलक्ष्य में नर्मदा पुर नगर की 12 बस्तियों में पथ संचलन का आयोजन किया गया। विजयादशमी के दिन सभी बस्तियों ने मिलकर पूरे नगर का पथ संचलन निकाला, जिसमें हजारों स्वयंसेवक एसएनजी स्टेडियम में एकत्रित हुए।
नर्मदापुरम में मुस्लिम परिवार की पीढ़ी दर पीढ़ी परंपरा, रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का निर्माण
नर्मदापुरम के दशहरा मैदान में श्री रामलीला महोत्सव के दौरान रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले एक मुस्लिम परिवार द्वारा बनाए जा रहे हैं। साकिर भाई ने बताया कि उनके परिवार में यह परंपरा पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है। शहर की श्री रामलीला उत्सव समिति ने इन पुतलों को बनाने का कार्य इस परिवार को सौंपा है, जो असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक माने जाते हैं। यह अनूठी परंपरा सामुदायिक सौहार्द का भी प्रतीक है।
श्रीरामलीला महोत्सव में मेघनाद वध का मंचन, पुतला दहन
दशहरा मैदान में श्रीरामलीला महोत्सव के दौरान मेघनाद वध की लीला का मंचन हुआ। लीला में दिखाया गया कि कुम्भकरण के वध के बाद चिंतित रावण ने अपने पुत्र इंद्रजीत (मेघनाद) को युद्ध में भेजा। वहां श्रीलक्ष्मण से उसका घनघोर युद्ध हुआ जिसमें मेघनाद ने कई अस्त्र-शस्त्र और ब्रह्मास्त्र का प्रयोग किया लेकिन श्रीराम की कृपा से वह असफल रहा और अंत में श्रीलक्ष्मण के बाणों से वीरगति को प्राप्त हुआ।
नर्मदापुरम में बारिश से गिरा पुराना गुलमोहर का पेड़
नर्मदापुरम के छोटी बजरिया स्थित पार्क में कई साल पुराना गुलमोहर का पेड़ अचानक तेज बारिश के कारण गिर गया। वार्ड नंबर 6 के पार्षद राजेंद्र उपाध्याय ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची बिजली विभाग की टीम ने पेड़ को काटकर हटाया और रास्ता साफ किया। पार्षद उपाध्याय ने बताया कि शाम को मौसम अचानक बदल गया और तेज बारिश शुरू हो गई जिससे पेड़ सड़क पर गिर गया। इससे राहगीरों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
रामलीला महोत्सव दशहरा मैदान नर्मदापुरम कुंभकरण वध
श्री रामलीला महोत्सव के दौरान दशहरा मैदान में दिखाया गया कि रावण, जब उसे पता चलता है कि उसका पुत्र इंद्रजीत ने लक्ष्मण को ब्रह्मास्त्र से घायल कर दिया है, तो वह बहुत खुश होता है। इसके बाद रावण राम से युद्ध के लिए अपने भाई कुंभकरण को भेजने का फैसला करता है। कुंभकरण को गहरी नींद से जगाकर, रावण उसे पूरी घटना बताता है। कुंभकरण रावण को कहता है कि उसने मां जगदंबा का हरण करके अच्छा नहीं किया। युद्ध के मैदान में कुंभकरण की मुलाकात अपने छोटे भाई विभीषण से होती है, जहां वह विभीषण की सराहना करता है।
श्रीरामलीला महोत्सव 2024: रावण की सोने की लंका जलाने का रोमांच!
श्रीरामलीला महोत्सव 2024 के तहत लक्ष्मण शक्ति लीला का मंचन आज से दशहरे मैदान में शुरू हुआ। जहां लीला में हनुमान-सीता जी से मिलकर रावण की सोने की लंका को जलाने के बाद प्रभु श्रीराम वानर सेना के साथ लंका पहुंचे और रावण की सेना से उनका भीषण युद्ध हुआ। रावण अपने पुत्र मेघनाथ को युद्ध के लिए भेजता है, जिसके बाद मेघनाथ और लक्ष्मण जी के बीच संघर्ष होता है।
शहर के वैदिक विहार कॉलोनी से पॉलिथीन हुई आउट, जनप्रतिनिधिगणों ने कॉलोनी वासियों को दिलाई शपथ
नर्मदापुरम्। वैदिक बिहार कालोनीवासी सिंगल यूज पालिथिन का उपयोग बंद कर देंगे। देवी पंडाल में महाआरती के दौरान जनप्रतिनिधिगणों की उपस्थिति में श्रद्धालुओं ने वैदिक बिहार कालोनी को पालिथिन मुक्त बनाने और पौधरोपण का संकल्प लेकर अभिनव पहल की है। शपथ नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा दिलाई गई। कालोनिवासियों ने अतिथिगणों को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री चन्दरोल ने किया।
शहर में भारत स्काउट गाइड जिला संघ नर्मदापुरम के तत्वाधान में बिगनर कोर्स का किया गया आयोजन
भारत स्काउट गाइड जिला संघ नर्मदापुरम के तत्वाधान में बिगनर कोर्स का आयोजन। शासकीय ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्मदापुरम में किया गया। कोर्स का संचालन श्री गजराज सिंह जिला संगठन आयुक्त जिला हरदा के द्वारा किया गया। शिविर में श्री बृजमोहन सैनी शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला गोरा, श्री गणेश भैसारे (H.WB) श्री विनेश यादव, श्री महेश सैनी सहायक ग्रेड 3 संभागीय मुख्यालय नर्मदापुरम ने सहयोग प्रदान किया। शिविर में कुल 15 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की।
नर्मदापुरम शहर में श्री रामलीला महोत्सव में लंका दहन की लीला की प्रस्तुति
श्री रामलीला महोत्सव में आज लंका दहन की लीला की प्रस्तुति की गई। जिसमें बताया सीता जी की खोज में श्री हनुमान जी सौ योजन दूर समुद्र लांघ कर लंका पहुंचते हैं और सीता जी को रामांकित मुद्रिका सौंपकर, अशोक वाटिका को उजाडकर तथा लंकादहन करने के पश्चात वापिस आकर माता जानकी की सुधि बतलाते हैं। इधर श्रीराम अपनी वानर सेना के साथ समुद्र तट पर भगवान शंकर की पूजा अर्चना करके रामेश्वरम शिवलिंग की स्थापना करके समुद्र में सेतु का निर्माण करवाकर लंका में प्रवेश करते हैं।
नर्मदापुरम में मुस्लिम समाज ने शांति का संदेश दिया!
आज नर्मदापुरम के मुस्लिम समाज ने शहर काजी अशफाक अली के नेतृत्व में स्थानीय टेलीफोन एक्सचेंज के सामने एकत्रित होकर शांति और सद्भाव का संदेश दिया। वे एसपी ऑफिस पहुंचे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। फैजान उल हक ने कहा कि असामाजिक तत्व देश की संस्कृति के लिए खतरा हैं और इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। युवा समाजसेवी गुलाम मुस्तफा ने कहा कि कुछ लोग पैगंबर की शान में गुस्ताखी कर रहे हैं, जिससे देश के साम्प्रदायिक सौहार्द को खतरा है।
नर्मदापुरम के हलवाई चौक में किराना दुकान में लगी आग, सामान जलकर खाक
नर्मदापुरम शहर के हलवाई चौक स्थित सेवाराम और संत किराना दुकान में रात 10 बजे अचानक आग लग गई। धुआं उठता देख समाजसेवी अजय सैनी ने एसडीओपी पराग सैनी को सूचना दी। एसडीओपी की तत्परता से वायरलेस पर मैसेज भेजा गया, जिसके बाद पुलिसकर्मी और नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि, आग लगने से दुकान का किराना सामान जलकर खाक हो गया, लेकिन किसी प्रकार की हताहत या जनहानि नहीं हुई। आग लगने का कारण अभी तक अज्ञात है।
नर्मदापुरम् में नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने नवनिर्मित सड़क का किया निरीक्षण
नर्मदापुरम् में नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने मंगलवार को वार्ड 28 के पार्षद कंचन सेटटी चौकसे के क्षेत्र में सतरस्ते से ग्वालटोली रेलवे पुलिया तक बन रही सीसी रोड का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण एजेंसी को समय सीमा के भीतर और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए, साथ ही सड़क की तराई और आसपास की खाली जगह को भरने का भी आदेश दिया।
नर्मदापुरम में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विशाल रैली का आयोजन
नर्मदापुरम में अखिल विश्व गायत्री परिवार और सामाजिक न्याय दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के सहयोग से नशा मुक्ति के उद्देश्य से एक विशाल रैली आयोजित की गई। रैली सेठानी घाट से शुरू होकर सेठानी घाट पर समाप्त हुई। रैली को सामाजिक न्याय विभाग के संतोष शर्मा और तहसील समन्वयक यू के सिंह ने हरी झंडी दिखाकर आरंभ किया। गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं, स्कूली छात्राओं और विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया। नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव और आदिवासी सहायक आयुक्त संजीव द्विवेदी भी उपस्थित रहे।
नर्मदापुरम शहर के सेठानी पर SDRF जवान द्वारा 2 बालिकाओं को डूबने से बचाया गया
नर्मदापुरम जिले के ग्राम पथरोट की दो बालिकाएं 7 अक्टूबर को अपने परिवार के साथ सेठानी घाट के काला महादेव घाट पर स्नान करने आई थीं। स्नान के दौरान दोनों गहरे पानी में चली गईं लेकिन सेठानी घाट पर तैनात SDRF के जवान रविंद्र जायसवाल की सतर्कता से उन्हें डूबने से बचा लिया गया। एक बालिका के सिर और पेट में पानी भर गया था जिसे सुरक्षित निकाल लिया गया। अब दोनों बालिकाएं स्वस्थ और सुरक्षित हैं। उनके परिवार ने एसडीआरएफ जवान के प्रति आभार व्यक्त किया है।
नर्मदापुरम में "मैं हूं अभिमन्यु" अभियान शुरू, महिलाओं के लिए सेल्फी पॉइंट और हेल्पलाइन नंबर जारी
नर्मदापुरम जिला पुलिस प्रशासन ने "मैं हूं अभिमन्यु" अभियान की शुरुआत की है, जिसमें महिलाओं की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए शहर के सतरस्ते पर एक सेल्फी पॉइंट स्थापित किया गया है। एसडीओपी पराग सैनी के नेतृत्व में इस पहल के तहत हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं: महिला हेल्पलाइन 1090, पुलिस हेल्पलाइन 100 और 112, साइबर हेल्पलाइन 1930, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, और राष्ट्रीय महिला आयोग का नंबर। पुलिस कर्मचारी महिलाओं को जागरूक करने के लिए जानकारी भी प्रदान कर रहे हैं।
नर्मदापुरम शहर के सुप्रसिद्ध सेठानी घाट परश्रीरामलीला महोत्सव में सीताहरण की लीला सम्पन्न हुई
नर्मदापुरम के प्रसिद्ध सेठानी घाट पर श्रीरामलीला महोत्सव में सीताहरण की लीला सम्पन्न हुई। इस आयोजन में दिखाया गया कि राम, जानकी और लक्ष्मण चित्रकूट की ओर यात्रा करते हैं, जहाँ अत्रि मुनि के आश्रम में ऋषिपत्नी अनसूया सीता को दिव्य वस्त्र और आभूषण भेंट करती हैं। आगे चलकर श्रीरामजी की भेंट शरभंग ऋषि से होती है, जो उन्हें राक्षसों के आतंक से पृथ्वी को मुक्त कराने की प्रतिज्ञा करवाते हैं। वहीं, रावण की बहन शूर्पणखा लक्ष्मण को चुनौती देती है, जिसे लक्ष्मणजी उसकी नाक और कान काटकर जवाब देते हैं।
नर्मदापुरम शहर के समेरिटंस विद्यालय में गरबा महोत्सव का आयोजन
नर्मदापुरम के सांदीपनी परिसर मालाखेड़ी में शनिवार शाम नवरात्रि पर्व के मौके पर गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में समूह के आठ विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने भाग लिया। पूरा कार्यक्रम मां जगदम्बा की आराधना और भक्ति गीतों पर आधारित रहा। प्रतिभागियों ने धार्मिक भजनों पर गरबा प्रस्तुत किया।जुमेराती, माखननगर, सोहागपुर, पिपरिया, इटारसी, बायां, और सिवनी मालवा विद्यालयों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
नवरात्रि पर देवी दर्शन उत्सव समिति ने आयोजित की वेशभूषा प्रतियोगिता
नवरात्रि के पावन अवसर पर राजा मोहल्ला की देवी दर्शन उत्सव समिति ने सनातनी थीम पर वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया। बच्चों ने दो वर्गों में अपनी आकर्षक प्रस्तुतियां दी, जिसमें राम, सीता, माँ दुर्गा, अर्धनारिश्वर और राधाजी के रूप में मनमोहक वेशभूषा पहनी। निर्णायक मंडल ने 12 वर्ष आयु वर्ग में शिवान्या को प्रथम, आरव को द्वितीय और माही को तृतीय स्थान दिया, जबकि 13 से 17 वर्ष आयु वर्ग में वेदिका, निशि और सिद्धि क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं। सभी प्रस्तुतियों को सराहा गया।