Back
Rajendra Malviya
Hoshangabad461001

कलेक्‍टर के निर्देशानुसार अवैध मत्स्याखेट पर मछली पालन विभाग की बड़ी कार्यवाही

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaJul 17, 2025 12:40:11
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
790 किलो मछली जप्त, 27 हजार रुपए से अधिक की राशि शासन मद में जमा नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार मछली पालन विभाग द्वारा 16 एवं 17 जुलाई 2025 को जिले में अवैध मत्स्याखेट एवं मत्स्य परिवहन के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत गठित दल द्वारा ग्राम डोंगरवाड़ा, सांवलखेड़ा, आंवलीघाट, खोकसर एवं तालनगरी सहित अन्य क्षेत्रों में कार्रवाई की गई। इस दौरान 790 किलोग्राम मछली जप
14
Report
Hoshangabad461001

आम आदमी पार्टी, नर्मदापुरम ने ग्राम चांदकिया के आदिवासी किसानों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की |

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaJul 17, 2025 12:18:17
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
आम आदमी पार्टी (आप) की नर्मदापुरम इकाई ने जिला अध्यक्ष राजेंद्र मालवीय के नेतृत्व में आज सिवनी मालवा विधानसभा (क्रमांक 136) क्षेत्र के केसला ब्लॉक के ग्राम चांदकिया के आदिवासी किसानों की डैम परियोजना के लिए अधिग्रहित की गई उनकी भूमि का तत्काल और उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर नर्मदापुरम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। आप कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपनी आवाज बुलंद की और बताया कि
14
Report
Hoshangabad461001

पचमढ़ी नागद्वारी मेला के ठेके को लेकर व्यापारियों में हुई आपस में मारपीट का वीडियो सीसीटीवी कैमरे मे

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaJul 17, 2025 10:52:52
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
पिपरिया पचमढ़ी मैं 19 जुलाई से लगने वाले नागद्वारी मेल को लेकर पचमढ़ी व्यापारियों की दुकान एवं पार्किंग ठेकों को लेकर बैठक की गई थी जिसमें ठेकेदारों में आपसी विवाद हो गया और व्यापारियों में आपस में मारपीट भी हुई यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई अब यहां वीडियो आज गुरुवार को 3:00 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वहीं जानकारी के अनुसार यह वीडियो दो दिन पुराना बता
14
Report
Hoshangabad461001

पिपरिया नई गल्ला मंडी के पास रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती ने मालगाड़ी के सामने कूद कर की आत्महत्या प

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaJul 17, 2025 05:55:12
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
स्टेशन रोड थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक भगवानदीन विश्वकर्मा ने बुधवार गुरुवार देर रात को बताया कि रेलवे स्टेशन से जानकारी मिली है 2 लोगों की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई है, मृतक युवक राहुल पटेल पिता कमलेश पटेल के पास ड्राइविंग लाइसेंस ओर पेनकार्ड मिला है जो बनखेड़ी थाने के ग्राम धुआवाडी का निवासी है जिससे उसकी पहचान हुई है परिजनों को सूचना दे दी गई है । प्रथम दृष्टया
13
Report
Advertisement
Hoshangabad461001

नर्मदापुरम जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 15 से 30 जुलाई तक नशा मुक्ति अभियान जारी

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaJul 16, 2025 17:22:21
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
#नशे_से_दूरी_है_ज़रूरी – नर्मदापुरम पुलिस द्वारा 15 से 30 जुलाई 2025 तक संचालित जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत, नशे के विरुद्ध एकजुट होकर हम सबका संकल्प — नशा मुक्त नर्मदापुरम"
14
Report
Hoshangabad461001

पिपरिया क नन्नू महाराज केे ढाबे पर हुई फायरिंग के मामले में जिला एसपी गुरुकरण सिंह ने दी जानकारी

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaJul 16, 2025 16:12:19
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
पिपरिया शहर के नन्नू महाराज ढाबे पर 13 जुलाई की रात हुई हवाई फायरिंग की घटना में नर्मदापुरम जिला एसपी गुरु करण सिंह ने शाम 6:00 बजे बुधवार को पिपरिया के ढाबे पर हुई फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद दोनों अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने की जानकारी दी है एसपी गुरुकरण सिंह ने बताया किआरोपी की पहचान रज्जू पुरवइया निवासी सोहागपुर के रूप में हुई है वह रवि विश्वकर्मा हत्याकांड का सातवां आरोपी है और आजीवन कारावास की स
14
Report
Hoshangabad461001

पिपरिया के ढाबे पर हुई फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल उम्र कैद के दोषी ने फरारी के लिए भाजपा नेता से रु

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaJul 16, 2025 11:55:39
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
पिपरिया शहर के नन्नू महाराज ढाबे पर 13 जुलाई की रात हुई हवाई फायरिंग की घटना में पुलिस ने 48 घंटे बाद फिर दर्ज की है आरोपी की पहचान रज्जू पुरवइया निवासी सोहागपुर के रूप में हुई है वह रवि विश्वकर्मा हत्याकांड का सातवां आरोपी है और आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद से फरार चल रहा है रविवार रात करीब 10:00 बजे पर बैठे जनपद सदस्य और भाजपा नेता नरसिंह रावत से रज्
14
Report
Hoshangabad461001

पिपरिया में छात्र हित मे समस्याओं का निराकरण करने स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन ने दिया आवेदन

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaJul 15, 2025 14:44:14
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
पिपरिया _ स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन पिपरिया के सचिव वैभव शर्मा ने बताया कि छात्र हित समस्याओं को लेकर हमने एक आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिशा श्रीवास्तव को आज मंगलवार को 2:00 बजे दिया है जिसमें मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार छात्र-छात्राओं के स्कूल बैग का वजन पिपरिया के कई विद्यालय द्वारा अवहेलना की जा रही है इस संबंध में शासन द्वारा निर्धारित मापदंड का पालन नहीं कर रहे हैं, छात्र हित में राज्य शासन की विभिन
14
Report
Hoshangabad461001

पिपरिया हरदा में हुई घटना को लेकर करणी सेना कार्यकर्ता पहुंचे तहसील उचित जांच हेतु सौंपा ज्ञापन

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaJul 15, 2025 14:44:00
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
मंगलवार को 3 बजे पिपरिया करनी सेना परिवार एवं सर्व ब्राह्मण समाज ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिपरिया के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार नीरज बेस को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की दिनांक 13/07/2025 को हरदा में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे क्षत्रिय करणी सेना पर पुलिस ने लाठी चार्ज एवं आसू गैस का प्रयोग किया गया था इतना ही नहीं छात्रावास में घुसकर लाठी चार्ज भी किया। पुलिस के किये गये इस त
14
Report
Hoshangabad461001

नर्मदापुरम शहर के महिमा नगर कॉलोनी के शिव मंदिर में कॉलोनी निवासियों द्वारा किया गया भगवान शिवलिंग क

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaJul 15, 2025 09:29:36
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम शहर के महिमा नगर कॉलोनी में स्थित शिव मंदिर में आज 9:30 बजे कॉलोनी निवासियों द्वारा भगवान शिव के शिवलिंग का विधि विधान से जल अभिषेक एवं पंचामृत अभिषेक किया गया शिव मंदिर के पुजारी पंडित अतुल तिवारी द्वारा बताया गया कि श्रावण सोमवार के दूसरे दिन मंगलवार को हमारे महिमा नगर कॉलोनी निवासियों द्वारा प्रतिदिन शिव मंदिर में भगवान शिव का पंचामृत एवं जल अभिषेक किया जा रहा है यह सावन स
14
Report
Hoshangabad461001

पचमढ़ी में ट्रैफिक एवं लगातार बढ़ रहे वाहनों के जाम की स्थिति को नियंत्रित किया जाए कमिश्‍नर ने वीडि

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaJul 14, 2025 16:52:32
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
कमिश्‍नर तिवारी ने नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना को आज सोमवार को 3:00 बजे बैठक में निर्देश दिए की वह हिल स्टेशन पचमढ़ी में लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कार्य योजना बनाएं। कमिश्‍नर ने कहा कि पचमढ़ी बस स्टैंड एवं पचमढ़ी के मार्गों पर लगातार वाहनों का जाम दिखाई दे रहा है। उन्होंने इन सब के लिए प्रभावी निराकरण करने के निर्देश दिए। कमिश्‍नर श
14
Report
Hoshangabad461001

मूंग उपार्जन को लेकर किसानों से ग्रेडिंग कर फसल लाने की अपील

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaJul 14, 2025 14:38:17
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम ग्रीष्‍मकालीन मूंग उपार्जन कार्य को सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से संपादित करने के उद्देश्य से जिला प्रबंधक वेयरहाउस श्री दवांडे ने जिले के समस्त किसान भाइयों से अपील की है कि वे अपनी मूंग फसल को उपार्जन केंद्र पर लाने से पूर्व अनिवार्य रूप से ग्रेडिंग करवा कर ही लाएं। इससे उपार्जन केंद्रों पर अनावश्यक असुविधा से बचा जा सकेगा तथा फसल का उपार्जन शासन के निर्धारित मानकों के अनुसार आसानी से किया जा सकेगा।
14
Report
Hoshangabad461001

बोल बम के जयकारों से गूंजा मां नर्मदा का सेठानी घाट सैकड़ो कावड़िया मां नर्मदा का जल लेकर जटाशंकर पच

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaJul 14, 2025 14:32:30
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
कैलाश मानसरोवर मुक्ति हेतु महासंकल्प नर्मदापुरम शहर के जटाशंकर कावड़ यात्रा समिति द्वारा आज दिन सोमवार को 11:30 बजे मां नर्मदा के विश्व प्रसिद्ध सेठानी घाट से बाजे की धुन पर नाचते गाते सैकड़ो कावड़िया महिला पुरुष बच्चे शामिल हुए जटाशंकर कावड़ यात्रा समिति के मीडिया प्रभारी राजेंद्र मालवीय द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सावन सोमवार के प्रथम सोमवार में मा
14
Report
Hoshangabad461001

7 दिनों से लापता हुए युवक की 30 फिट गहरी खाई में मिली लाश। मृतक नाम अर्जुन कहार बताया जा रहा है।

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaJul 14, 2025 14:22:51
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुरम। जिले कि हिल्स स्टेशन पचमढ़ी की खाई में मिली गुमशुदा मृतक की लाश की सुचना कावड़ियों ने पचमढ़ी थाने को दी सूचना मृतक का नाम अर्जुन कहार बह पचमढ़ी नींबू खट का रहने वाला है। परिजनों ने 11 जुलाई को पचमढ़ी थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पति-पत्नी दोनों नींबू खट पचमढ़ी से मोहगांव की ओर जा रहे थे पत्नी ने बताया कि मैं अपनी स्कूटी में थी और मेरे हस्ब
14
Report
Hoshangabad461001

जोरदार बारिश के बीच हुई पचमढ़ी मानसून मैराथन विभिन्न राज्यों से पहुंचे मानसून मैराथन में शामिल होने ध

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaJul 14, 2025 14:06:25
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध हिल स्टेशन पचमढ़ी में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड एवं जिला प्रशासन के सहयोग से तथा ‘एडवेंचर एंड यू’ (केए कनेक्ट) के माध्यम से रविवार को पचमढ़ी मानसून मैराथन का भव्य आयोजन किया गया। प्राकृतिक सौंदर्य और रिमझिम फुहारों के बीच आयोजित इस मैराथन में देशभर से लगभग 2000 धावकों के साथ-साथ 7 अंतरर
14
Report
Hoshangabad461001

जिले में 1 जून से आज दिनांक तक 573.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaJul 14, 2025 14:03:21
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम जिले में 1 जून 2025 से आज दिनांक 14जुलाई को प्रात: 8 बजे तक जिले में 573.6मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज हुई है। गत वर्ष इसी अवधि में 201.2 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख नर्मदापुरम ने बताया है कि 14 जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे तक तहसील नर्मदापुरम में 600.6मिलीमीटर, सिवनीमालवा में 487.0 मिलीमीटर, इटारसी में 480.8 मिलीम
14
Report
Hoshangabad461001

पचमढ़ी के पूर्व सैनिक और हॉकी खिलाड़ी का निधन 75 वर्षीय सुंदरलाल श्रीवास को सैन्य सम्मान के साथ दी अ

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaJul 13, 2025 16:06:44
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
पिपरिया पचमढ़ी के सेवानिवृत पूर्व सैनिक सुंदरलाल श्वास का शनिवार को हृदय गति रूकने से निधन हो गया रविवार को 4:00 बजे उन्हें सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई आर्मी एजुकेशन ट्रेनिंग सेंटर पचमढ़ी के सैन्य अधिकारी पूर्व सैनिक संगठन और शहर के नागरिक अंतिम यात्रा में शामिल हुए श्रीवास ने भारतीय सेवा में 20 वर्षों तक आर्मी सर्विस कोर में सेवा की थी वह एक उत्कृष्ट हॉकी खिलाड़ी भी थे आर्
14
Report
Hoshangabad461001

पिपरिया के ग्राम जमारा रोड, ठेंगावानी की नदी में पुलिया नहीं होने से ग्रामीण जान जोखिम में डाल पार क

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaJul 13, 2025 15:45:52
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
पिपरिया के ग्राम जमारा रोड पर स्थित ठेंगावानी की नदी में जान जोखिम में डाल ग्रामीण पार कर रहे नदी का यहां वीडियो आज रविवार को शाम 6:30 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सूत्रों की माने तो पुलिया का निर्माण नहीं हो पाया है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को प्रतिदिन आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है
14
Report
Hoshangabad461001

नर्मदापुरम शहर के सेठानी घाट पर जटाशंकर कावड़ यात्रा समिति द्वारा मां नर्मदा को चढ़ाई 1100 मीटर लंबी

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaJul 13, 2025 15:33:03
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
कैलाश मानसरोवर मुक्ति हेतु महासंकल्प नर्मदापुरम शहर जटाशंकर कावड़ यात्रा समिति द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मां नर्मदा का जल अभिषेक कर मां नर्मदा को चढ़ाई 1100 मीटर लंबी चुनरी कावड़ यात्रा समिति के मीडिया प्रभारी राजेंद्र मालवीय द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कावड़ यात्रा 23 वर्ष में प्रवेश करने जा रही है जिसके तहत आज दिन रविवार को शाम 5
14
Report
Hoshangabad461001

पिपरिया सांडिया रोड पर पेड़ से एंबुलेंस टकराने से मृत्यु हुए महिलाओं के घर पहुंचे सांसद दर्शन सिंह

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaJul 12, 2025 15:39:49
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
पिपरिया सांडीया रोड पर 30/06/25 को सांडिया के पास हुई हृदय विदारक घटना में ग्राम सर्रा किशोर,पिपरिया की स्व.श्रीमती रानू राजपूत , स्व श्रीमती अंजलि राजपूत , स्व श्रीमती आशाबाई राजपूत तथा नवजात शिशु की आकस्मिक मृत्यु के बाद आज शनिवार को रात 8:00 बजे उनके निज निवास पहुंच सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने उनके परिवारजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को
14
Report
Hoshangabad461001

पिपरिया में 572 एवं बनखेडी में 479 विद्यार्थियों को निशुल्क साइकिल प्रदान की गई

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaJul 12, 2025 15:38:36
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
पिपरिया शनिवार को 2 बजे पिपरिया एवं बनखेडी में निशुल्‍क सायकल वितरण कार्यक्रम का अयोजन किया गया। पिपरिया में सांडिया रोड स्थित कन्या शाला एवं बनखेडी में सांदीपनि विद्यालय (सीएम राइज), में मध्यप्रदेश शासन की नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत आयोजित विकास खंड स्तरीय नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि विध
14
Report
Hoshangabad461001

नर्मदापुरम शहर के हैप्पी मैरिज गार्डन में चल रहे दादाजी महाराज का 51 दिवसीय भव्य अखंड महायज्ञ

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaJul 12, 2025 13:51:34
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदा पुरम शहर के हैप्पी मैरिज गार्डन में आज शनिवार को शाम 5:00 बजे यज्ञ किया गया यह यज्ञ गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व दिनांक 10 जुलाई 2025 से प्रारंभ हुआ जो की 29 अगस्त 2025 शुक्रवार को पूर्ण आहुति के बाद समापन किया जाएगा श्री श्री 1008 श्री धोनी वाले दादा जी की असीम कृपा एवं मां नर्मदा मैया के आशीर्वाद से चातुर्मास में गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं श्री दादाजी महाराज का 51 दिवसीय भव्य दरबार व अखंड महायज
14
Report
Hoshangabad461001

पिपरिया के सांडिया नर्मदा घाट से शुरू हुई जटाशंकर कावड़ यात्रा पिपरिया में जगह-जगह किया गया भव्य स्व

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaJul 12, 2025 13:50:48
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
पिपरिया में आज शनिवार को 11:00 बजे सिंधु भवन से जटाशंकर कावड़ यात्रा शुरू हुई श्रद्धालु बम बम बोल के जयकारे लगाते हुए पचमढ़ी की ओर निकले कांवरिया शुक्रवार शाम को सांडिया से नर्मदा जल लेकर पिपरिया पहुंचे थे खापरखेड़ा और सिलारी होते हुए पिपरिया पहुंची कावड़ यात्रा संध्या नर्मदा घाट से शुरू हुई यात्रा खापरखेड़ा और सिलारी होते हुए पिपरिया पहुंची जहां पर आज शनिवार को संध्या रोड पर जय माता दी समि
14
Report
Hoshangabad461001

नर्मदापुरम की मुनमुन सिंह के सपनों को मिली उड़ान संत रविदास योजना बनी वरदान

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaJul 10, 2025 17:10:28
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम जिले की नारी शक्ति अब हर क्षेत्र में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा रही है। जिले की निवासी श्रीमती मुनमुन सिंह ने संत रविदास स्वरोजगार योजना के तहत 10 लाख रुपये का ऋण प्राप्त कर अपने सपनों को साकार किया है। योजना से प्राप्त राशि एवं शासन द्वारा प्रदत्त अनुदान की सहायता से श्रीमती सिंह ने समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं की एजेंसी का व्यवसाय प्रारंभ कर न केवल स्वयं को आत्मनिर्
14
Report
Hoshangabad461001

नर्मदापुरम शहर के मोरछली चौक पर स्थित श्री साईं बाबा मंदिर में आज किया गया विशाल भंडारे का आयोजन

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaJul 10, 2025 12:45:15
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम शहर के चौक स्थित कई वर्षों पुराना श्री साईं बाबा मंदिर में आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 12:00 बजे से भंडारे का आयोजन किया गया जो की शाम 6:00 बजे तक निरंतर चला रहा श्री साईं बाबा मंदिर के पुजारी द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री साईं बाबा मंदिर समिति द्वारा आज बाबा के विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने मोर्चाली चौक
14
Report
Hoshangabad461001

नर्मदापुरम शहर के सेठानी घाट पर आषाढ़ गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की ड

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaJul 10, 2025 11:50:03
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम शहर के विश्व प्रसिद्ध सेठानी घाट पर आज आषाढ़ गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आज सुबह 6:00 से ही शाम 4:00 बजे तक गुरुवार को आषाढ़ की गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लगभग 10000 श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया वहीं अपने-अपने गुरुओं की पूजा की एवं उन्हें फल एवं कपड़े दान कर गुरु जनों का आशीर्वाद प्राप्त किया वहीं उन्होंने मां नर्मदा के तट सत्यनारायण भगवान
14
Report