Back
Rajendra Malviya
Hoshangabad461001blurImage

नर्मदापुरम की पूजा मालवीय ने बेंच प्रेस प्रतियोगिता में जीते दो गोल्ड मेडल

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaSep 19, 2024 19:35:19
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

नर्मदापुरम के पशुपालन विभाग में कार्यरत पूजा मुकेश मालवीय ने भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल जीते हैं। उनका चयन 14 अक्टूबर को गोवा में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। पूजा स्थानीय R3 जिम में अभ्यास करती हैं, जहां उन्हें प्रशिक्षक राहुल वर्मा और अन्य साथी सहयोग करते हैं। विभाग के प्रमुख डॉक्टर संजय अग्रवाल और अन्य अधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

0
Report
Hoshangabad461001blurImage

नर्मदापुरम में नगर एवं जिला प्रशासन ने अतिक्रमण पर किया निरीक्षण, सब्जी बाजार का किया अवलोकन

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaSep 19, 2024 19:15:24
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

नर्मदापुरम नगरीय क्षेत्र में अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित होने की समस्या का समाधान करने के लिए जिला और नगर पालिका प्रशासन के अधिकारियों ने शहर का निरीक्षण किया। सिटी मजिस्ट्रेट बृजेन्द्र रावत, एसडीओपी पराग सैनी, और नगर पालिका सीएमओ हेमेशवरी पटले ने कोठी बाजार, व्हीआईपी रोड के मीना बाजार, नेहरू पार्क के पास चौपाटी और सतरास्ता क्षेत्र का अवलोकन किया। सब्जी बाजार को व्यवस्थित करने के लिए विक्रेताओं से चर्चा की गई। विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव भी इस दौरान उपस्थित रहे।

1
Report
Hoshangabad461001blurImage

नर्मदापुरम में नगर पालिका उपाध्यक्ष का गणेश विसर्जन वीडियो वायरल, नियमों का उल्लंघन

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaSep 19, 2024 18:59:42
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

नर्मदापुरम में नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा का गणेश प्रतिमा का विसर्जन करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वे नर्मदा नदी के बीच में प्रतिमा का विसर्जन करते नजर आ रहे हैं, जबकि नगर पालिका ने हर्बल पार्क में कृत्रिम कुंड बनाकर विसर्जन की अपील की थी। इस वीडियो के वायरल होने से उपाध्यक्ष पर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लग रहा है, जिससे स्थानीय जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है।

0
Report
Hoshangabad461001blurImage

नर्मदापुरम जिले में वर्षा का आंकड़ा पिछले साल से अधिक, 1213.1 मिमी दर्ज

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaSep 19, 2024 01:21:50
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

नर्मदापुरम जिले में इस मानसून सीजन में अब तक 1213.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में हुई 1099.4 मिमी वर्षा से अधिक है। अधीक्षक भू-अभिलेख के अनुसार, 18 सितंबर 2024 को प्रातः 8 बजे तक विभिन्न तहसीलों में वर्षा का विवरण इस प्रकार है: नर्मदापुरम (14.5 मिमी), सिवनीमालवा (2.0 मिमी), इटारसी (20.6 मिमी), माखननगर (1.0 मिमी), सोहागपुर (18.6 मिमी), पिपरिया (5.0 मिमी), बनखेड़ी (6.4 मिमी), पचमढ़ी (7.6 मिमी) और डोलरिया (18.2 मिमी)। 

1
Report
Hoshangabad461001blurImage

नर्मदापुरम में अनंत चतुर्दशी के बाद पितृपक्ष की शुरुआत, घाटों पर उमड़ी भीड़

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaSep 18, 2024 10:11:17
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

नर्मदापुरम में विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा के सेठानी घाट, विवेकानंद और मंगलवारा पर्यटन घाट पर अनंत चतुर्दशी के दूसरे दिन, पूर्णिमा से 16 दिवसीय पितृपक्ष की शुरुआत हो गई है। इस दौरान तर्पण करने वालों की भारी भीड़ घाटों पर देखी गई। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। हिंदू धर्म में पितृपक्ष की विशेष धार्मिक मान्यता है जिसमें पितरों की पूजा-आराधना कर उन्हें मोक्ष की प्राप्ति का मार्ग मिलता है। पितृपक्ष को श्राद्ध भी कहा जाता है।

1
Report
Hoshangabad461001blurImage

नर्मदापुरम शहर में बारिश की रिमझिम बोछारो के साथ हुआ गणपति जी का विसर्जन

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaSep 18, 2024 05:02:14
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

नर्मदापुरम शहर में अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर आज सुबह से गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुरू हुआ। अचानक हुए मौसम में बदलाव और रिमझिम बारिश के बीच भक्तों ने बैंड-बाजे की धुन पर नाचते-गाते गणपति विसर्जन किया। हर्बल पार्क घाट पर पुलिस प्रशासन ने सख्त व्यवस्था की थी, वहीं सेठानी घाट पर भी भारी संख्या में भक्त गणेश विसर्जन के लिए जुटे। भक्तों ने "बप्पा मोरिया, अगले बरस जल्दी आ" के नारे लगाकर गणपति को नम आंखों से विदाई दी।

0
Report
Hoshangabad461001blurImage

नर्मदापुरम में गणेश प्रतिमा विसर्जन की तैयारियों का निरीक्षण, कलेक्टर ने दिए जरूरी निर्देश

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaSep 17, 2024 09:10:50
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना और पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह ने सोमवार को हर्बल पार्क पहुंचकर अस्थाई रूप से बनाए गए विसर्जन कुंड का निरीक्षण किया। यहां मंगलवार को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। कलेक्टर ने कुंड में पर्याप्त पानी भरने और सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न स्थानों से गणेश प्रतिमाएं विसर्जन के लिए आएंगी, इसलिए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

1
Report
Hoshangabad461001blurImage

इटारसी नगर में सिख समाज में राहुल गांधी के बयान को लेकर आक्रोश

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaSep 16, 2024 09:13:32
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

सिख समाज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा के दौरान सिखों पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रकट किया है। सरदार जोगिंदर सिंह ने बताया कि राहुल गांधी की टिप्पणी सिखों की पगड़ी और कड़ा पर की गई थी जिससे पूरे देश में सिख समाज में गहरा आक्रोश है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बयान को 1984 के दंगों से जोड़ा जा रहा है जब कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भड़काऊ बयान देकर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया था। इस घटना से सिख समाज आज भी आहत है। युवा नेता रिंकू टुटेजा ने भी

0
Report
Hoshangabad461001blurImage

नर्मदापुरम में डोल ग्यारस पर भगवान लड्डू गोपाल का विशेष विमान से भव्य जुलूस

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaSep 15, 2024 02:08:48
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

नर्मदापुरम में डोल ग्यारस के पावन अवसर पर सेठानी घाट स्थित राधा कृष्ण मंदिर से भगवान लड्डू गोपाल को विशेष विमान पर विराजमान कर भव्य जुलूस निकाला गया। पुजारी द्वारा विमान पर भगवान को विराजित कर शहर के विभिन्न मार्गों से ले जाया गया जहां सैकड़ों भक्तों ने "हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की" के नारे लगाए। भक्तों ने भगवान लड्डू गोपाल के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। हर साल ग्यारस के इस शुभ अवसर पर भगवान अपने भक्तों को विशेष विमान में विराजकर दर्शन देने निकलते हैं।

0
Report
Hoshangabad461001blurImage

कन्या छात्रावास नर्मदापुरम का आरटीओ अधिकारी ने किया निरीक्षण

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaSep 15, 2024 02:06:40
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

नर्मदापुरम संभाग आयुक्त और कलेक्टर महोदया के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के नेतृत्व में नर्मदापुरम शहर के शासकीय जनजातीय महाविद्यालय कन्या छात्रावास, आनंद नगर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान भोजन की गुणवत्ता, खेल सामग्री, संगीत उपकरण, लाइट, रखरखाव और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। सभी व्यवस्थाओं की जांच के बाद निरीक्षण रिपोर्ट तैयार की जाएगी। निरीक्षण के बाद आरटीओ अधिकारी ने छात्राओं से चर्चा कर उनकी राय भी जानी।

2
Report
Hoshangabad461001blurImage

नर्मदापुरम में कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा निकली

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaSep 14, 2024 05:00:22
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

नर्मदापुरम में कांग्रेस पार्टी ने 13 सितंबर, शुक्रवार को किसान न्याय यात्रा (ट्रैक्टर रैली) निकाली। यह यात्रा इटारसी से शुरू होकर नर्मदापुरम के पीपल चौक पर पहुंची, जिसमें सैकड़ों ट्रैक्टर शामिल थे। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 9 महीने की सरकार में केवल क्राइम, भ्रष्टाचार और कर्ज बढ़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कलेक्टर से लेकर पटवारी तक की पोस्टिंग में पैसे लगते हैं और वल्लभ भवन को मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार का अड्डा बताया।

1
Report
Hoshangabad461001blurImage

इटारसी में किसान मोर्चे ने जीतू पटवारी की यात्रा को बताया खोखला

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaSep 13, 2024 14:32:37
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

तहसील इटारसी में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा को झूठा और खोखला करार दिया। जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और अन्य नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर राजनैतिक लाभ के लिए झूठ फैलाने का आरोप लगाया और यात्रा को जमीनी हकीकत से दूर बताया।

1
Report
Hoshangabad461001blurImage

नर्मदापुरम जिले में 12 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaSep 12, 2024 11:47:04
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

जिले में 1 जून 2024 से दिनांक 12 सितंबर को प्रात: 8 बजे तक जिले में 1197.1 मि. वर्षा दर्ज हुई है। गत वर्ष इसी अवधि में 944.0 मि. वर्षा हुई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख नर्मदापुरम ने बताया है कि 12 सितंबर 2024 को प्रात: 8 बजे तक तहसील नर्मदापुरम में 4.1 मिलीमीटर, सिवनीमालवा में 6.0 मिलीमीटर, इटारसी में 11.6 मिलीमीटर, माखननगर में 12.0 मिलीमीटर, सोहागपुर में 25.2 मिलीमीटर, पिपरिया में 2.6 मिलीमीटर, बनखेड़ी में 4.4 मिलीमीटर, पचमढ़ी में 119.2 एवं तहसील डोलरिया में 17.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है।

0
Report
Hoshangabad461001blurImage

नर्मदापुरम के समेरिटंस विद्यालय में गणेशोत्सव की धूम, महाआरती और भजनों पर झूमे बच्चे

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaSep 12, 2024 06:29:22
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

नर्मदापुरम के समेरिटंस समूह के विद्यालयों में गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। माखननगर विद्यालय में बुधवार को महाआरती का आयोजन हुआ जिसके बाद भजनों पर पूरे विद्यालय ने आनंद उठाया। इस अवसर पर समूह के डायरेक्टर डॉ. आशुतोष शर्मा और मैनेजर श्रीमती शिखा खंपरिया विशेष रूप से उपस्थित रहीं। प्राचार्य श्रीमती जागृति सिंह ने बच्चों को सनातन धर्म के वैज्ञानिक आधार और प्रकृति के साथ इसके समन्वय के बारे में जानकारी दी।

0
Report
Hoshangabad461001blurImage

नर्मदापुरम में आरटीओ अधिकारी ने स्कूल का औचक निरीक्षण, शिक्षकों की उपस्थिति की जांच

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaSep 12, 2024 06:27:17
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

संभाग आयुक्त और कलेक्टर के निर्देशानुसार, आरटीओ अधिकारी निशा चौहान ने विभागीय टीम के साथ नर्मदापुरम के ग्वालटोली स्थित माध्यमिक शिक्षा स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षकों के आने के समय और उपस्थिति की जांच की गई। इस दौरान शाला प्रिंसिपल भी मौजूद रहीं।

0
Report
Hoshangabad461001blurImage

नर्मदापुरम में मां नर्मदा कॉलेज के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaSep 11, 2024 03:07:14
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

नर्मदापुरम में मां नर्मदा आईटीआई कॉलेज ने 5,000 रुपये की फीस न जमा करने पर विद्यार्थी पुष्पेन्द्र वरने को परीक्षा में बैठने नहीं दिया। इसके विरोध में विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया और एसडीएम कार्यालय के सामने धरना दिया। यह परीक्षा 9 सितंबर 2024 को होनी थी। छात्रों ने नारेबाजी करते हुए कॉलेज प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की।

0
Report
Hoshangabad461001blurImage

इको फ्रेंडली गणेश की मूर्तियां घर-घर पहुंचेंगी

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaSep 07, 2024 14:04:03
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

भविष्‍य निशक्त विशेष विद्यालय, नर्मदापुरम के मानसिक दिव्यांग बच्चों ने मिट्टी और गोबर से 3,000 से अधिक गणेश प्रतिमाएं बनाई हैं। ये प्रतिमाएं फ्लोरोसेंट रंगों और हल्दी कुमकुम से सजाई गई हैं। 7 सितंबर को सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक विवेकानंद घाट पर इन मूर्तियों की बिक्री की जाएगी, जहां लोग अपनी इच्छानुसार राशि अदा कर खरीद सकते हैं।

0
Report
Jabalpur482007blurImage

नर्मदापुरम में ओवरलोड डंपर पुलिया से गिरा

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaSep 07, 2024 02:26:34
Jabalpur, Madhya Pradesh:

नर्मदापुरम के रायपुर रोड पर निर्माणाधीन पुलिया से एक गिट्टी से भरा ओवरलोड डंपर गिर गया। सुबह 10:00 बजे, ड्राइवर की लापरवाही के कारण डंपर पुलिया से नीचे जा गिरा। ड्राइवर और क्लीनर को मामूली चोटें आई हैं, और इंजन से तेल टपक रहा है जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। निर्माण में अवैध रूप से बिना रॉयल्टी की गिट्टी का उपयोग किया जा रहा है। मौके पर अभी तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचे हैं।

0
Report
Hoshangabad461001blurImage

नर्मदापुरम जिले में डेंगू रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग का महा अभियान

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaSep 06, 2024 04:47:13
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

नर्मदापुरम जिले में डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने महा अभियान शुरू किया है। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देश पर सभी विकासखंडों और शहरी वार्डों में लार्वा विनिष्टिकरण और डेंगू की रोकथाम संबंधी उपाय किए जा रहे हैं। अभियान के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी और अन्य अधिकारी फील्ड में उपस्थित रहे और जनता को डेंगू से बचाव के उपायों की जानकारी दी।

2
Report
Hoshangabad461122blurImage

ननर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर फूट ओवर ब्रिज की कमी से यात्रियों की सुरक्षा खतरे में

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaSep 06, 2024 04:41:50
Itarsi, Madhya Pradesh:

नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर 1 नंबर और 2 नंबर प्लेटफार्म के बीच फूट ओवर ब्रिज की कमी के कारण यात्रियों को जान जोखिम में डालकर पटरी पार करनी पड़ रही है। इस स्थिति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पिछले वर्षों में रेल प्रशासन द्वारा ब्रिज तोड़ दिया गया था, जिसके बाद यात्रियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। नर्मदापुरमवासियों ने पूर्व सांसद उदय प्रताप सिंह को इस मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

2
Report
Hoshangabad461001blurImage

MP में आरटीओ की सख्ती, बिना स्टॉपेज खड़ी बसों पर कार्रवाई

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaSep 03, 2024 14:14:53
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

आज मंगलवार को, संभाग आयुक्त और कलेक्टर के निर्देश पर, आरटीओ अधिकारी निशा चौहान के नेतृत्व में जांच दल ने नर्मदापुरम में बसों पर बिना निर्धारित स्टॉपेज पर खड़े होने को लेकर कार्रवाई की। इस दौरान 3 बसों पर दंडात्मक कार्रवाई की गई। इनमें जय माता दी बस (क्रमांक MP05P0425) के कांच टूटा हुआ पाया गया और बस में अन्य कमी मिलने पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

0
Report
Hoshangabad461001blurImage

विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम, 60 वर्षों की उपलब्धियों पर चर्चा

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaSep 03, 2024 13:21:09
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

नर्मदापुरम में विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस के 60 वर्षों की पूर्ति पर आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता श्री शिव राठौर और विशिष्ट अतिथि श्री राजेंद्र उपाध्याय ने भाग लिया। श्री राठौर ने बताया कि परिषद ने हिंदू समाज की कई चुनौतियों का सामना किया और सामाजिक समरसता पर जोर दिया। श्री सुभाष दुबे ने जातिवाद से दूर रहकर सामाजिक एकता की बात की। कार्यक्रम स्थानीय शिव पार्वती गार्डन में संपन्न हुआ।

1
Report
Hoshangabad461001blurImage

नर्मदापुरम में राष्ट्रीय बजरंग दल की प्रांत बैठक, 1 लाख हनुमान चालीसा केंद्र स्थापित करने का संकल्प

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaSep 03, 2024 13:16:28
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

नर्मदापुरम में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल की एक दिवसीय प्रांत बैठक संपन्न हुई। केंद्रीय मंत्री श्री प्रदीप गौर और क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री अतुल राठौड़ की उपस्थिति में बैठक में संगठन विस्तार और समसामयिक घटनाओं पर चर्चा हुई। आगामी जनवरी तक पूरे भारत में एक लाख हनुमान चालीसा केंद्र स्थापित करने का संकल्प लिया गया। बैठक में प्रांत अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह ठाकुर, प्रांत महामंत्री श्री मूलचंद साध और अन्य प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए।

1
Report
Hoshangabad461001blurImage

MP में CISF वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन ने आयोजित की 5 किलोमीटर 'साड़ी दौड़'

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaSep 03, 2024 13:09:48
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

सीआईएसएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन ने महिलाओं के लिए 5 किलोमीटर की 'साड़ी दौड़' का आयोजन किया। इस विशेष आयोजन का उद्देश्य महिलाओं के बीच फिटनेस को बढ़ावा देना और साड़ी पहनकर दौड़ने की अवधारणा को प्रोत्साहित करना था। यह आयोजन यूनिट संरक्षिका डॉ. अर्चना राय सिंह की संकल्पना और सीआईएसएफ यूनिट एसपीएम नर्मदापुरम के वरिष्ठ कमांडेंट श्री मनीष सिंह के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

1
Report
Hoshangabad461001blurImage

नर्मदापुरम में नगर पालिका ने 43 आवारा मवेशियों को पकड़ा, अस्थायी गौशाला में भेजा

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaSep 03, 2024 07:07:50
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

नर्मदापुरम शहर में नगर पालिका हाका दल ने मालाखेड़ी, बड़ चौराहा, पेट्रोल पंप के सामने, चक्का रोड और स्वयंवरम गार्डन से 43 आवारा मवेशियों को पकड़ा और उन्हें कृषि मंडी रैसलपुर की अस्थायी गौशाला में भेजा। हाका दल प्रभारी गगन सोनी ने बताया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नेतृत्व में शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से रोजाना आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान नगर पालिका के CMO भी मौजूद रहे।

1
Report
Hoshangabad461001blurImage

नर्मदा पुरम शहर के समेंरिटंस स्कूल में छात्र मंत्री परिषद का समापन, नए चुनाव 6 सितंबर को

Rajendra MalviyaRajendra MalviyaSep 03, 2024 07:05:17
Narmadapuram, Madhya Pradesh:

नर्मदापुरम के समेरिटंस इंग्लिश मीडियम स्कूल सांदीपनी परिसर में सोमवार को पुरानी छात्र मंत्री परिषद के समापन अवसर पर परिषद के सदस्यों को सम्मानित किया गया। नए सत्र के लिए परिषद का चुनाव मंगलवार से शुरू होगा और 6 सितंबर को नवीन मंत्री परिषद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। विद्यालय के डायरेक्टर डा. आशुतोष कुमार शर्मा और प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत ने बताया कि यह परिषद विद्यार्थियों को लोकतंत्र और संसदीय कार्यप्रणाली का व्यावहारिक प्रशिक्षण देने के लिए बनाई जाती है।

1
Report