Back
Ashish Pandeyललितपुर के रहने वाले छात्र ने BU झांसी के सामने छात्रा व खुद को गोली मारी, छात्र की मौत
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर। झांसी बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के सामने एमबीए की छात्रा को उसके बॉयफ्रेंड मनीष साहू ने देशी कट्टा लेकर पहले युवती को गोली मारी फिर खुद को सीने पर गोली मार ली , मेडिकल ले जाते समय युवक की रास्ते में मौत हो गई वही युवती की हालत गम्भीर बताई जा रही है, दोनों छात्र-छात्रा ललितपुर के निवासी बताए गए है, अभी घटना की सही जानकारी सामने नहीं आई की छात्र ने किन कारणों से खुद को व छात्रा को गोली मारी है , झांसी पुलिस जांच में जुटी है।
11
Report
ललितपुर जेल से चार बंदियों को किया गया झांसी जेल ट्रांसफर ,
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर जेल से चार बंदियों को झांसी जेल किया गया रिफर, कैदियों को रोज पीसीओ से बात करने की ज़िद्द थी, वही नए जेलर के आने के बाद उनकी मन मानी बंद हो गई जिसके चलते कैदियों ने खाना खाने से मना कर दिया था ,कल रात को सायरन बचा तत्काल co सिटी,कोतवाल के साथ के भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया जांच की और आज रविवार को हत्या सहित अन्य मामलों में दोषी चारों कैदियों को ललितपुर जेल से झांसी जेल स्थांतरित कर दिया गया है।
12
Report
खराब चलाने से बौखलाए घी कारोबारी ने किया पत्रकार संजीव नामदेव पर जानलेवा हमला
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर सदर कोतवाली क्षेत्र साहू दूध डेयरी की खबर चलाने से बौखलाए घी कारोबारियों द्वारा टीवी चैनल के पत्रकार पर हमला करने का मामला,पुलिस के सामने हाथ जोड़ कर क्षमा याचना करते नजर आए आरोपी कारोबारी,घी कारोबारी विकास शाहू और विशाल साहू ने पत्रकार संजीव नामदेव पर किया था जान लेवा हमला,पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा,पुलिस ने आरोपियों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर भी चलाया।
14
Report
गिरार के जंगलों में देखे गए मादा तेंदुआ के साथ तीन शावक, वन विभाग ने जारी की एडवाइजरी
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर वन विभाग के अंतर्गत मड़ावरा रेंज की गिरार बीट में एक मादा तेंदुआ और उसके तीन बच्चों के देखे जाने की सूचना के बाद क्षेत्र में सतर्क बड़ा दी गई है,वन विभाग की टीम लगातार गस्त कर रही है, वन विभाग ने गांव बालों से अपील करते हुए कहा कि अगर तेंदुआ कही भी दिखाई दे तो बन विभाग की टीम को सूचित करे व ग्रामीण जंगल की ओर जाते हुए अपना ध्यान रखे ।
16
Report
Advertisement
सदर SDM की छापेमारी में पकड़ा गया ढाई कुंटल मिलावटी घी
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर सदर कोतवाली अंतर्गत जेल चौराहे के पास अचानक SDM सदर ने मारा छापा, जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे मिलावट खोरों के पास से ढाई कुंटल मिलावट घी बरामद किया गया, नकली खाद्य सामग्री पर कार्यवाही से हड़कंप, जिला खाद्य विभाग ने घी के सैंपल प्रयोगशाला में भेजे, ललितपुर से मड़ावरा भेजा जा रहा था ढाई कुंटल घी।
15
Report