Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ashish Pandey
Lalitpur284403

बारिश के रुकते ह ललितपुर की नदियों में शुरू हुआ अवैध बालू खनन

Ashish PandeyAshish PandeyOct 12, 2025 16:12:25
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर की नदियों में अवैध खनन माफिया दिहाड़ी पर मजदूरों को लगाकर अलग अलग बालू स्थानों पर अवैध खनन कराकर बड़े पैमाने पर राजस्व को करोड़ों की छती पहुंचाने में जुटे हुए है। ताजा मामला शहजाद नदी के पचौनी गांव का है जहां से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो दिहाड़ी के मजदूर ट्यूब की मदद से नदी से बालू का अवैध खनन कर एकत्र करते दिखाई दे रहे है। बताते चले कि यह दिहाड़ी मजदूर अवैध खनन माफियाओं के इशारे पर नदी में कई स्थानों पर बालू को निकालकर एकत्र करते है फिर खनन माफियाओं इस बालू को उठाकर इसे डमफरों
0
comment0
Report
Lalitpur284403

डीएम एसपी ने शहर में घूमकर लिया व्यवस्था का जायजा

Ashish PandeyAshish PandeyOct 12, 2025 15:58:51
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर में जिलाधिकारी अमनदीप डुली और पुलिस अधीक्षक मुहम्मद मुश्ताक ने आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सदर कोतवाली क्षेत्र में पैदल गस्त करते हुए शहर वाशियो से बातचीत कर सुरक्षा का अहसास कराया है। सयुक्त रूप से किए गए पैदल मार्च के दौरान डीएम और एसपी ने शहर की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किये और व्यापारियों सहित आम जनता से शहर के हालातों पर जानकारी ली।
1
comment0
Report
Lalitpur284403

दो पक्षों में खूनी संघर्ष सीसीटीवी में कैद हुई घटना,सीओ सिटी ने जारी किया ब्यान

Ashish PandeyAshish PandeyOct 12, 2025 09:54:35
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घटवार गांव में जमीनी विवाद के चलते एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष देखने को मिला है। पीड़ित महिला रामा ने पुलिस को बताया कि उसका गांव की जमीन का न्यायालय में विवाद चल रहा है। घटना का वीडियो सीसीटीवी मै कैद हो गई। वहीं सीओ सिटी अजय कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की है।
3
comment0
Report
Lalitpur284403

घंटाघर पर पेट्रोल लेकर धरने पर बैठा परिवार

Ashish PandeyAshish PandeyOct 12, 2025 09:36:11
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर पड़ोसियों से प्रताड़ित होकर एक परिवार हाथ में पेट्रोल लेकर धरने पर बैठ गया। पीड़ितों ने न्याय न मिलने पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की बात की है। पीड़ित सदर कोतवाली क्षेत्र के विष्णुपुरा के रहने वाले है जिनका आरोप है कि पड़ोस के रहने वाले कुछ लोग उन्हें और उन्हें परिजनो को आए दिन गाली गलौज करते है,उनकी बेटी के प्रति असामजिक कमेंट करते है और आए दिन किसी न किसी वजह से उन्हें प्रताड़ित करते है। पीड़ितों ने पुलिस से अब न्याय की गुहार लगाई है। ललितपुर से आशीष पांडे की रिपोर्ट
4
comment0
Report
Advertisement
Lalitpur284403

एएसपी के नेतृत्व में चला वाहन चेकिंग अभियान लापरवाह वाहन चालकों में हड़कंप

Ashish PandeyAshish PandeyOct 12, 2025 09:10:51
Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर में देर शाम ललितपुर के अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह के नेतृत्व में बड़े स्तर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरन लापरवाह वाहन चालको में हड़कम्प मच गया.. ट्रेफिक पोलिस ने वाहन चालकों कि शराब पीकर वाहन चलाने की जाँच की और उसके वाहनो को सीज कर चालान किया गया. अपर पोलिस अधीक्षक कलू सिंह ने pinewsz क़ो बताया कि मिशन शक्ति 5.o के तहत यह अभियान चलाया जा रहा हैं आगे भी इस तरह के अभियान चलाये जाते रहेंगे............. ललितपुर से आशीष पाण्डेय कि रिपोर्ट
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top