सीरिया के तिशरीन डैम पर मार गिराया IS आतंकी, कुर्दिश निशानेबाज की सटीक कार्रवाई
सीरिया के तिशरीन डैम क्षेत्र में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। कुर्दिश सुरक्षा बलों के एक निशानेबाज ने सटीक कार्रवाई करते हुए आईएस (IS) के एक आतंकी को मार गिराया। बताया जा रहा है कि आतंकी डैम के आसपास संदिग्ध गतिविधियों में शामिल था और सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ था। खुफिया सूचना के आधार पर इलाके में निगरानी बढ़ाई गई थी। इसी दौरान कुर्दिश स्नाइपर ने मौके का फायदा उठाते हुए आतंकी को ढेर कर दिया। इस कार्रवाई के बाद तिशरीन डैम क्षेत्र में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि इलाके में आतंकी गतिविधियों को किसी भी हाल में पनपने नहीं दिया जाएगा और अभियान आगे भी जारी रहेगा।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|