मेलिसा तूफान ने कई देशों में मचाई तबाही, अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत
हैरिकेन मेलिसा ने कैरिबियन में भारी तबाही मचाई है। सबसे ज्यादा असर जमैका, हैती और क्यूबा में देखने को मिला, जहां तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और कई लापता हैं। जमैका में बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है और हजारों लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं। हैती में बाढ़ के कारण कई घर बह गए और क्यूबा में सात लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं, लेकिन मौसम विशेषज्ञों ने आगे भी खतरों की चेतावनी दी है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|