दिल्ली: नितिन नबीन ने झंडेवालान देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने दिल्ली के प्रसिद्ध झंडेवालान देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी उनके साथ मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि नितिन नबीन आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में औपचारिक रूप से कार्यभार संभालने जा रहे हैं। कार्यभार ग्रहण से पहले मंदिर में पूजा कर उन्होंने देवी से आशीर्वाद लिया। पूजा के दौरान पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। भाजपा नेताओं ने इसे संगठन के लिए शुभ संकेत बताया और आने वाले समय में पार्टी को और मजबूत करने की बात कही।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|