Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली में कॉनसर्ट इकॉनमी से 2047 तक बदलाव, नए वेन्यू और रिवर फ्रंट
ATAnuj Tomar
Oct 17, 2025 08:18:04
Noida, Uttar Pradesh
कॉनसर्ट इकॉनमी एक बहुत ही दिलचस्प विषय है। युवा हमारा सबसे बड़ा संसाधन हैं और कॉनसर्ट इकॉनमी के सबसे बड़े उपभोक्ता भी हैं। यह भी सुनिश्चित करती है कि युवाओं के लिए नए अवसर बन रहे हैं। दिल्ली अब केवल संगीत की ताल के लिए नहीं, बल्कि तरक़्क़ी की ताल की गूंज के लिए भी तैयार है। कपिल मिश्रा हम यह बताना चाहते हैं कि अब दिल्ली बदल रही है। प्रधानमंत्री ने कॉनसर्ट इकॉनमी और लाइव इवेंट्स का एक विज़न दिया है, और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी ने भी यह सुनिश्चित किया कि हम इस राह पर आगे बढ़ेंगे। पिछले 100 दिनों में हमने बहुत कुछ हासिल किया है। जब हमने मीटिंग्स कीं, तो हमें यह समझ में आया कि बड़े स्टार्स दिल्ली आना नहीं चाहते थे। वेन्यू के रेंटल का एक बड़ा मुद्दा था — और यह एक वास्तविक समस्या थी। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया जी के साथ हमने इस पर बात की, और तुरंत निर्णय लिया गया। सरकार ज़मीन देगी, आप वेन्यू बनाइए, और जो भी आपको ज़रूरत होगी, सरकार वह उपलब्ध कराएगी। दिल्ली अब बदलने वाली है। 2047 के विकसित भारत का चेहरा दिल्ली बनेगी। बहुत तेज़ी से दिल्ली आगे बढ़ रही है — नए वेन्यू बनेंगे, रिवर फ्रंट तैयार होंगे, और नई ऊर्जा के साथ यह शहर आगे बढ़ेगा। दिल्ली टूरिज्म और बुक माय शो के बीच एक एमओयू साइन हुआ कपिल मिश्रा: यमुना के दो हिस्से हैं — एक जो ज़बरदस्ती दिखाया गया, और एक जो छिपाया गया। जो हिस्सा छिपाया गया है, वह इतना सुंदर स्ट्रेच है, जिसे हमने योगा डे पर भी दिखाया था, और अब छठ पर भी दिखाएंगे। वहाँ पूजा की जाएगी — इस बार 10,000 से ज़्यादा लोग पूजा करेंगे。
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MSManish Sharma
Nov 11, 2025 13:12:23
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ के शाहजमाल इलाके में रेप करने में नाकाम जेठ ने अपनी भाभी का गला काटने की कोशिश की। फिलहाल महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज जेएन मेडिकल कॉलेज में जारी है अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र के शाहजमाल में मंगलवार सुबह यह वारदात हुई। बताया जा रहा है कि महिला का पहला पति अब इस दुनिया में नहीं है, जिसके बाद उसका निकाह देवर से कर दिया गया था। वहीं, आरोपी जेठ इमरान शुरू से ही महिला पर गलत नजर रखता था। घटना के दिन आरोपी ने घर में घुसकर पहले छेड़छाड़ की, फिर रेप की कोशिश की, और असफल होने पर चाकू से महिला का गला काट दिया। लहूलुहान महिला को परिजनों ने जेएन मेडिकल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 11, 2025 13:11:57
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। बीजेपी के यूनिटी मार्च में एकता का नज़ारा,विधायक और मंत्री के बीच सियासी घमासान।मार्च की एकता में बिखर गई भाजपा,केंद्रीय मंत्री के साथ फर्स्ट लाइन में चलने को लेकर हुआ तगड़ा टकराव।बिलासपुर। बीजेपी के यूनिटी मार्च का आयोजन हुआ था, लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान एकता की बजाय पूरी पार्टी के भीतर असहमति और विवादों का नया अध्याय लिखा गया। पार्टी के विधायक सुशांत शुक्ला और प्रदेश मंत्री हर्षिता पांडे के बीच केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के साथ फर्स्ट लाइन में चलने को लेकर जबरदस्त तकरार हो गई। विधायक शुक्ला ने अपनी जगह को लेकर कड़ा विरोध जताया, वहीं हर्षिता पांडे ने भी तोखन साहू के साथ पहले पंक्ति में खड़े होने का पूरा दावा ठोंका। जैसे ही दोनों एक-दूसरे से भिड़े, सरेआम नोकझोंक शुरू हो गई, मानो यह मार्च न हो कर सियासी रेस हो। शुक्ला तो पांडे से आगे बढ़ने की कोशिश करते रहे, और पांडे ने उन्हें पीछे धकेल दिया। बीच में केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता धरमलाल कौशिक को हस्तक्षेप करना पड़ा, जैसे कि वे किसी बचकानी लड़ाई में मध्यस्थता कर रहे हों। जब तक ये विवाद शांत हुआ, बीजेपी के अंदर एकता का मास्क पूरी तरह से उतर चुका था। ये घटना ना सिर्फ सियासी तौर पर चर्चित हो गई, बल्कि पार्टी के भीतर की अंदरूनी जंग को भी उजागर कर दिया। अब सवाल यह उठता है कि जब यूनिटी मार्च में ही एकता की परीक्षा हो गई, तो आने वाले चुनावों में पार्टी की एकजुटता कितनी मजबूत होगी?
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 11, 2025 13:11:39
Jalgaon, Maharashtra:शिवसेना ठाकरे गटाचे नेते आणि माजी खासदार उन्मेष पाटील यांच्यासह चार जणांविरुद्ध फसवणुकीचा गुन्हा दाखल झाल्याची माहिती देण्यात आली आहे. देवगिरी नागरी सहकारी बँकेची ५.३३ कोटींची फसवणूक केल्याचा आरोप आहे. छत्रपती संभाजीनगर येथील देवगिरी नागरी सहकारी बँक लिमिटेडच्या चाळीसगाव शाखेची तब्बल ५ कोटी ३३ लाख ८५ हजार ३५६ रुपयांची फसवणूक केल्याच्या आरोपावरून शिवसेना ठाकरे गटाचे नेते आणि माजी खासदार उन्मेष पाटील यांच्यासह चार जणांविरुद्ध चाळीसगाव ग्रामीण पोलिस ठाण्यात गुन्हा दाखल झाल्याचे कळते. उमंग व्हाईट गोल्ड प्रायव्हेट लिमिटेड या कंपनीच्या नावाने घेतलेले औद्योगिक कर्ज न भरल्याने ते NPAs झाले होते. बँकेकडून संधी देऊनही परतफेड न केल्याने बँकेने कार्यवाही सुरू केली. मात्र, या दरम्यान बँकेकडे गहाण ठेवलेली मशिनरी कंपनीच्या संचालकांनी संगनमताने विकल्याचा आरोप करण्यात आला आहे. त्यानुसार बँकेच्या चाळीसगाव शाखेचे व्यवस्थापक जीवन राजूरकर यांनी दिलेल्या फिर्यादीवरून उन्मेष पाटील, संजय धनकवडे, प्रशांत वाघ आणि प्रमोद जाधव यांच्या विरोधात फसवणुकीसह विविध कलमान्वये आरोप नोंदवण्यात आला आहे. दरम्यान, मंत्री गिरीश महाजन आणि उन्मेष पाटील यांच्या भूखंड प्रकरणावरून आरोप-प्रत्यारोप रंगले होते; महाजन यांनी उन्मेष पाटील यांनी स्टेट बँकेसह अन्य एका बँकेला गंडवल्याचा आरोप केला होता; या आरोपाच्या अवघ्या तीन दिवसांनंतर हा गुन्हा दाखल झाल्याने राजकीय वर्तुळात चांगलीच चर्चा रंगली आहे. नगरपालिका निवडणुकींच्या पार्श्वभूमीवर ठाकरे गटासाठी ही मोठी अडचण मानली जात आहे.
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Nov 11, 2025 13:11:23
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा में आवारा कुत्ते का आतंक। गांव में एक दर्जन से ज्यादा लोगों को काटा। नौ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में महिला, बच्चे और बुजुर्ग भी। घटना मालगांव टेमी गांव की है। खंडवा के मालगांव टेमी गांव में 15 से ज्यादा लोग डॉग बाइट के शिकार हुए। कुत्ता पागल बताया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि हर आते जाते लोगों को कुत्ते ने अपना शिकार बनाया। गांव में भी कुत्ते ने बच्चे और बुजुर्ग पर हमला किया। ग्रामीण जब सामूहिक रूप से इकट्ठा होकर कुत्ते को पकड़ने दौड़े तो जंगल की तरफ भाग गया। घायलों का डॉक्टर की देखरेख में इलाज जारी। डॉक्टर ने इस मौसम में कुत्तों से सावधान रहने की सलाह दी।
0
comment0
Report
PPPoonam Purohit
Nov 11, 2025 13:10:02
Shivpuri, Madhya Pradesh:बैराड़ पुलिस ने चोरी हुई मोटर साइकिल 02 घण्टे में बरामद. बैराड़/शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले के मार्गदर्शन में, बैराड़ पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बैराड़ पुलिस ने चोरी हुई एक मोटर साइकिल को मात्र दो घंटे के भीतर बरामद कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार फरियादी दर्शन पुत्र आनंद गोस्वामी (उम्र 55 वर्ष, निवासी वार्ड क्र. 13 आदिवासी बस्ती, बैराड़) ने आज थाने पर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 08.11.2025 को बैराड़ होटल के सामने से उनकी मोटर साइकिल टीवीएस स्पोर्ट क्रमांक MP 33 EJ 4922 को अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया गया था। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, पुलिस टीम ने उखर बाबा मंदिर के पास घेराबंदी कर दी। कुछ समय बाद, पुलिस ने 30 वर्षीय एक आदिवासी युवक को चोरी की गई टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल (कीमत ₹75,000) के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने मोटरसाइकिल क्रमांक MP 33 EJ 4922 को बरामद कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 11, 2025 13:09:37
Durg, Chhattisgarh:आईआईटी भिलाई में इलेक्ट्रिकल बैच के छात्र सौमिल साहू की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई इसके बाद पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है दरअसल सौमिल साहू एमपी के होशंगाबाद का रहने वाला था जो कि 2025 जुलाई में ही IIT के इलेक्ट्रिकल ब्रांच में एडमशन लिया था रोज की तरह कॉलेज जाने के लिए तैयार हो रहा था इसी बीच अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़ा कॉलेज के ही हॉस्टल के अन्य छात्रों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया इसके थोड़ी देर बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया सौमिल की मौत होने के बाद अब उसके शव को मरचुरी में रखवाया गया है सोमिल के परिजनों को भी इसकी सूचना दी गई है फिलहाल पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Nov 11, 2025 13:09:23
Bhiwani, Haryana:बाइट: मनीषा के पिता संजय, किसान नेता सुरेश कौथ भिवानी टीचर मनीषा डेथ मिस्ट्री को लेकर पंचायत पिता बोले- बेटी को न्याय मिले, -किसान नेता ने कहा-सच्चाई सबके सामने लाई जाए 30 नवंबर को एक दिन का उपवास पूरे प्रदेश के लोग रखेंगे एक दिन का सांकेतिक धरना भी दिया जाएगा ताकि जल्द खुलासा करें इस मामले पर सीबीआई भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी मनीषा मौत मामले में मंगलवार को गांव में पंचायत की गई। जिसमें गांव ढाणी लक्ष्मण सहित आसपास के गांवों से भी लोग शामिल है। मनीषा के पिता संजय ने कहा कि यह पंचायत जांच में तेजी लाने के लिए हो रही है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को न्याय दिलाया जाए। काफी समय हो गया, लेकिन सीबीआई भी अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई। 30 नवंबर को एक दिन का उपवास करके एक दिन का सांकेतिक धरना भी दिया जाएगा。 पंचायत के माध्यम से जांच में तेजी लाने और दोषियों को उजागर करके गिरफ्तार करने की मांग रखी गई है। पंचायत में शामिल किसान नेता सुरेश कौथ ने कहा कि इस मामले की जांच तेज की जाए। हरियाणा सरकार को चाहिए कि वह CBI को कहकर जांच में तेजी हो और सबके सामने सच्चाई भी जल्दी लाई जाए। साथ ही सुझाव दिया कि एक दिन का सांकेतिक धरना दिया जाए। यह धरना सरकार को जांच तेज करने के लिए चेतावनी के लिए किया जाए। बताना दें कि गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी करीब 19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा की मौत मामले में CBI की जांच जारी है। जो जांच के लिए 3 बार भिवानी आ चुकी है और अपने स्तर पर जांच कर चुकी है। वहीं CBI की टीम 27 अक्टूबर सोमवार को भिवानी से दिल्ली लौट गई। इसके बाद दिल्ली में ही रहकर अपने स्तर पर जांच कर रही है। लक्ष्मण ढाणी में आज एक मीटिंग रखी गई जिसमें बताया गया कि सीबीआई जांच जो तेज होनी चाहिए और जो जो सबूत सीबीआई के हाथ कुछ लगा भी है या नहीं अगर कुछ सबूत लगे है तो या तो मनीषा के परिजनों को कुछ बताया जाए ताकि कुछ राहत मिल सके। मनीषा के परिवार को या फिर सरकार को कुछ बताया जाए जिससे कि आगे के बारे में कुछ पता लग सके। इसके साथ ही गांव के लोगों ओर मनीषा के परिवार का कहना है आज जो मीटिंग हुई। थी उसमें निर्णय लिया गया कि 30 नवम्बर को एक सांकेतिक धरना दिया जाएगा जिसमें सब धरने पर जितने भी लोग मौजूद रहेंगे वे सिर्फ पानी पर धरने पर बैठे रहेंगे अन्न का एक दाना भी नहीं खाएगे, साथ में मनीषा के परिवार के लोग भी उस धरने पर मौजूद रहेंगे और गांव के लोगों के द्वारा भी कहा गया है पूरे हरियाणा प्रदेश भर से लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में गांव लक्ष्मण की ढाणी गांव में पहुंचे।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Nov 11, 2025 13:08:36
Kota, Rajasthan:सांगोद (कोटा) ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने आज कनवास क्षेत्र में की जनसुनवाई, मामूर की झोपड़िया में ग्रामीणों ने कहा स्कूल में नहीं आते शिक्षक, ऊर्जा मंत्री नागर ने तुरंत प्रभाव से जिला शिक्षा अधिकारी को डेप्यूटेशन निरस्त करने के निर्देश दिए, जनसंवाद में ग्रामीणों ने सड़क, नाली और स्कूलों की मिली शिकायते, मंत्री ने किया स्कूलों का निरीक्षण, जर्जर भवनों को सूचीबद्ध करने के दिए निर्देश. ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने आज कनवास क्षेत्र के कई गांवों में जनसुनवाई की. इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री नागर को सड़क, नाली और स्कूलों से संबंधित विभिन्न समस्याएं बताई. समस्या सुनने के बाद अधिकारियों को मौके पर बुलाकर समस्याओं का समाधान कराया. मामूर की झोपड़िया गांव में ग्रामीणों ने शिक्षकों के कई दिनों तक भी स्कूल नहीं आने की शिकायत की. जिस पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नगर में तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी को फोन कर क्षेत्र के सभी स्कूलों से शिक्षकों के डेपुटेशन रद्द करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ऐसे सभी शिक्षकों को उनके नियुक्ति स्थल पर भेजा जाए. मंत्री नागर ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और जिला कलेक्टर को भी पत्र भेजने की बात कही. जनसंवाद के दौरान ग्रामीणों ने सरोला में नाले की दीवार टूटने और पानी खेतों में भरने की समस्या बताई. जिस पर मंत्री नागर ने जिला परिषद के सीईओ को फोन कर गुणवत्ताहीन दीवार बनाने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए. इस दौरान मांडूहेड़ा और पानाहेड़ा में स्कूलों के जर्जर होने की बात सामने आई. जिस पर मंत्री हीरालाल नागर स्वयं स्कूलों में निरीक्षण करने पहुंचे. पाना खेड़ा स्कूल में 2008 में निर्माण होने के बाद अभी कुछ दिनों पूर्व रिपेयरिंग कराई गई थी. इसके बावजूद वहां पर फर्श उखड़ा हुआ था. दीवारों में सीलन आ रही थी. कक्षा कक्ष बैठने लायक नहीं थे. मंत्री हीरालाल नागर ने एडीपीसी आदित्य विजय को फोन कर जर्जर स्कूलों की सूची बनाने के निर्देश दिए.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top