Back
सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, शादी-ब्याह के बजट पर असर
DRDamodar Raigar
Oct 29, 2025 13:01:14
Jaipur, Rajasthan
दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— पिछले कई महीनों से सोने—चांदी की कीमतों में तेजी आई तो धनतरेस से अब तक सोने—चांदी की कीमतों में मंदी आई,,,,, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी तीन सप्ताह का निचले स्तर पर आने का लोग इंतजार कर रहे थे,,,,,, दीपावली के बाद अब देश—प्रदेश में शादी का सीजन होने से सोने—चांदी की खरीददारी के लिए कीमतों में गिरावट का इंतजार कर रहे थे,,,,,,, चांदी भी अपने उच्च स्तर से 16 प्रतिशत से ज्यादा टूट चुकी है, लेकिन फिलहाल बाजार में तेज उतार-चढ़ाव की संभावना बरकरार है,,,,,,, सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी जयपुर के भाव चांदी (999) 150.000,शुद्ध सोना आज 122,600 रू प्रति दस ग्राम,जेवरात सोना 114,600 रू प्रति दस ग्राम रहा,,,,,,\nसोने—चांदी की तेजी ने बिगाडा बजट—\nदीपावली के बाद देवउठनी एकादशी से देश—प्रदेश में सावें होने से प्रदेश में हजारों की संख्या में शादियों की धूम रहेगी,,,,,ऐसे में लोग शादी में जेवरात देने के लिए सोने—चांदी की कीमतों में गिरावट का इंतजार कर रहे थे,,,,,,पिछले 14 दिनों में चांदी और सोने की कीमतों में गिरावट आने से लोगों राहत मिली है,,,,,,फिर भी लोग अभी सोने—चांदी की खरीद में भावों में ओर गिरावट का इंतजार कर रहे,,,,वहीं ज्वैलर्स की दुकानों में खरीददारों में सन्नाटा देखा जा रहा है,,,,वहीं दुकानदारों का कहना है कि सोने—चांदी में तेजी आने से लोग खरीददारी ज्यादा करते है क्योंकि उनकों लगता है कि कहीं ओर ज्यादा महंगे हो सकते है,,,ऐसे ही सोने—चांदी के भावों में घट-बढ़ होने से लोगों को ओर कीमतों में कमी आने की संभावना जता रहे है,,,,,,\nसोने चांदी के खरीददारों का कहना है—\nदेश—प्रदेश में नवंबर and दिसंबर माह में शादियों का शुभ मुर्हुत होने से बनने वाली दुल्हन जेवरात की खरीददारी करने पहुंच रहे है,,,,,वहीं दुल्हन और परिवारजनों का कहना है कि जिस तरह से सोने—चांदी की कीमतें आसमान छुई है ऐसे में गरीब के लिए तो शादी करना ही अभिशाप हो गया,क्योंकि सोने—चांदी के जेवरात देने है तो कर्जा लेकर जेवरात खरीद रहे है,,,,,पिछले दो साल में सोने—चांदी के भावों में डबल तेजी आई है,,,,,,,दुल्हन की मां का कहना है कि जो बजट सोने—चांदी के लिए रखा था,वह सब बिगड गया है अब तो 5 तोला सोना की जगह दो तोला ही देना पड रहा है,,,,,\nवहीं विनायक ज्वैलर्स चेयरमैन लक्ष्मीनारायण फतेहपुरिया का कहना है कि अमरीकी डॉलर की बजाय अब वर्ल्ड के देश सोने—चांदी में ज्यादा निवेश करना पंसद कर रहे है,,,,इन निवेशकों ने सोने—चांदी का स्टॉक कर लिया है जिसके कारण बाजार में सोने—चांदी की कमी देखी गई ओर मांग बढने से महंगे दामों पर बेचा गया,,,,,,पहले और अमरीकी कंपनियों के मजबूत तिमाही नतीजों के चलते डॉलर के मजबूत होने से सोना और चांदी अन्य मुद्राओं में महंगे हो जाते हैं, जिससे ग्लोबल डिमांड घटती है, और मजबूत हुआ है,,,,,,
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
2
Report
3
Report
2
Report
7
Report
3
Report
7
Report
8
Report
0
Report
0
Report
Daranagar, Saini, Uttar Pradesh:7 गांजा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार। 15 लाख कीमत का 59 किलो गांजा बरामद। 2 बाइकें, 15750 कैश और 6 मोबाइल बरामद। सैनी थाना के हाईवे के पास से हुई गिरफ्तारी।
2
Report
2
Report
0
Report
2
Report
0
Report
0
Report
