Back

निवाड़ी // पृथ्वीपुर शराब दुकान के सेल्समैन के साथ लूट लुटेरों ने सेल्समैन को मारी गोली
Prithvipur, Madhya Pradesh:
निवाड़ी // शराब दुकान के सेल्समैन विजय राजपूत के साथ लूट 3 लाख 15 हजार रुपए की लूट लुटेरों ने सेल्समैन को मारी गोली पैर में लगी गोली सेल्स मैन की हालत गंभीर प्राथमिक उपचार के बाद घायल सेल्समैन को ईलाज के लिए झांसी मेडीकल कॉलेज किया गया रेफर अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के विरोरा नाले के पास की घटना पृथ्वीपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी
11
Report
निवाड़ी // निवाड़ी कालेज ग्राउंड में एक छात्र के साथ मारपीट मारपीट का वीडियो हुआ वायल
Prithvipur, Madhya Pradesh:
निवाड़ी // शहर के डिग्री कॉलेज परिसर में एक छात्र के साथ दूसरे छात्रों ने लाठियों से की मारपीट मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल पीड़ित छात्र ने निवाड़ी कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई शिकायत अब देखना हे कि पुलिस क्या कार्यवाही करती हे पीड़ित की शिकायत पर
15
Report
निवाड़ी // तालाब में नहाते समय हुआ हादसा साक्षी अहिरवार की हुई मौत
Prithvipur, Madhya Pradesh:
निवाड़ी // तालाब में नहाते समय हुआ हादसा 15 वर्षीय नाबालिग साक्षी अहिरवार की तालाब में डूबने से हुई मौत मौके पर पहुंची एस डी ई आर एफ की टीम ने करीब एक घंटे के रेस्क्यू के बाद बच्ची के शव को निकाला तालाब से बाहर पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के ज्योरा मौरा गांव की घटना
14
Report
पृथ्वीपुर दो छात्रों ने एक छात्र के साथ की मारपीट
Prithvipur, Madhya Pradesh:
पृथ्वीपुर // कोचिंग पढ़कर घर लौट रहे एक छात्र के साथ कोचिंग के ही दो छात्रों ने की मारपीट मारपीट की घटना पास में लगे सी सी टीवी कैमरे में हुई कैद पृथ्वीपुर नगर में बस स्टेंड पर संचालित एक कोचिंग सेंटर के बाहर की घटना मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल सी सी टीवी वीडियो में आप साफ देख सकते हैं की पहले दो युवक एक युवक को पकड़ते हैं फिर उसकी कॉलर पकड़कर डंडे से मारपीट शुरू कर देते हैं मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को कराया शांत हालांकि छात्रों के बीच हुई मारपीट का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है
14
Report
Advertisement
निवाड़ी // ओरछा झांसी मुख्य मार्ग बंद करीब दो घंटे से हे मार्ग बंद सातार नदी के पुल पर पानी आ जाने के कारण है बंद
Prithvipur, Madhya Pradesh:
निवाड़ी // ओरछा क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते ओरछा . झांसी मुख्य मार्ग हुआ बंद मार्ग पर बने सातार नदी के पुल पर आया पानी करीब एक फीट से ज्यादा पुल के ऊपर से वह रहा हे पानी करीब दो घंटे से हे मुख्य मार्ग हैं बंद पुल के दोनो ओर यात्रियों की लगी भारी भीड़ पुल से कुछ ही दूरी पर ओरछा पुलिस ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए की बेरिकेटिंग जिससे लोग ना कर सके पुल पार
14
Report