Back
Krishnkant Birthare
Niwari472336blurImage

Tikamgarh - न्यायालय ने अधिकारियों पर लगाया 5000 रुपये का जुर्माना

Krishnkant BirthareKrishnkant BirthareMay 15, 2025 10:21:21
Prithvipur, Madhya Pradesh:

निवाड़ी जिले में ओरछा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और ओरछा तहसीलदार पर न्यायालय ने पांच-पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जहां यह जुर्माना व्यवहार न्यायालय ओरछा ने लगाया है। जानकारी के मुताबिक न्यायालय द्वारा घोषित किए गए निर्णय के बाद भी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व निवाड़ी और तहसीलदार ओरछा ने ओरछा के दो लोगों को जमीन से बेदखली और सिविल जेल की कार्यवाही के नोटिस दिये थे। जहां न्यायालय के निर्णय के बाद भी नोटिस जारी किए गए. जिसे न्यायालय ने अपने आदेश की अनदेखी माना और दोनों लोगों को हुई मानसिक और आर्थिक क्षतिपूर्ति को लेकर दोनों अधिकारियों पर पांच-पांच हजार रूपये का जुर्माना लगाया है। 

0
Report