Back
झांसी मंडल के बरुआसागर-टेहरका नव विद्युतिकृत तथा दोहरिकृत लाइन का दो दिवसीय निरीक्षण
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh
उत्तर मध्य रेलवे झाँसी मण्डल द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालन सुगमता हेतु मूलभूत ढ़ांचे में लगातार विस्तार किया जा रहा है। झाँसी मंडल के झाँसी–मानिकपुर रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत बरुआसागर-टेहरका के मध्य नव विद्युतिकृत तथा दोहरिकृत लाइन के दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत, आज दिनांक: 13.06.2025 को रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर क्षेत्र श्री प्रणजीव सक्सेना द्वारा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री विपिन कुमार तथा मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा की उपस्थिति में नवनिर्मित रेल ट्रैक पर स्थित मेजर ब्रिज संख्या 1157/1 से बरुआसागर स्टेशन के समीप बने कट एंड कनेक्शन प्वाइंट तक का वैधानिक निरीक्षण किया गयाI
1
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
dpbsमहाविद्यालय में प्रो० जी.के. सिंह के द्वारा में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा प्रायोजित जन
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
संस्कृत गीत प्रतियोगिता एवं संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मंगलाचरण के साथ हुआ। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जी.के. सिंह ने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए संस्कृत भाषा के महत्व को ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में स्पष्ट किया। आपने मैकाले द्वारा प्रतिपादित शिक्षा पद्धति को अस्वीकार्य कहते हुए संस्कृत पर पूर्ण जोर देने हेतु कहा। दोनों प्रतियोगिताओं में बुलंदशहर जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 60 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया
3
Report
SSandeep
FollowJul 30, 2025 16:13:56Deoria, Uttar Pradesh:
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के लिए वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 28.07.2025 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा में वांछित अभियुक्तगण क्रमशः 1.रामजीत निषाद पुत्र लालचन्द निषाद निवासी फतेहपुर थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया तथा 2.रामप्रकाश निषाद पुत्र राम आशीष निषाद निवासी फतेहपुर थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया को आज दिनांक 30.07.2025 को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी ।
12
Report
Kodawahi, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही वनमंडल के सिवनी परिक्षेत्र में चार जंगली हाथियों का दल डेढ़ माह से तबाही मचा रहा है। मध्यप्रदेश से भटककर आए ये हाथी खेतों की फसलों को रौंद रहे हैं और घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीण रातभर आग जलाकर सुरक्षा करने को मजबूर हैं। वन विभाग की निष्क्रियता से ग्रामीणों में दहशत है। लोग मोबाइल में हाथियों को कैद करने की कोशिश में हादसे का शिकार हो सकते हैं। प्रशासन की लापरवाही से बड़ी अनहोनी की आशंका है। विभाग को तत्काल ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
12
Report
Biswan, Uttar Pradesh:
बिसवां।
जनपद साहित्य सभा बिसवाँ के तत्वावधान में स्थानीय रामलीला मेला मैदान के निकट स्थित गायत्री मंदिर सभागार में तुलसी जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षाविद गंगा प्रसाद शर्मा “गुणशेखर” तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिक्षाविद डा० सुधाकर वर्मा उपस्थित रहे | कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षाविद राजेन्द्र शुक्ल राज ने की तथा संचालन साहित्यकार संदीप मिश्र "सरस" ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती संत कवि तुलसी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं रामचरितमानस के पूजन अर्चन से किया गया |
संस्था सचिव वृंदारकनाथ मिश्र ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों पर केंद्रित संस्था की आख्या प्रस्तुत की ।
13
Report
Stiotion, Gajraula, Uttar Pradesh:
*गजरौला रेलवे स्टेशन चौराहे से बस्ती मार्ग वर्षों से क्षतिग्रस्त है। कीचड़ और पानी भरा हुआहै। समाजसेवी तेजवीर सिंह अलूना ने इसके लिए मुख्यमंत्री सहित अधिकारियों को पत्र भेजकर मरम्मत का निवेदन किया था। 24 घंटे के अंदर कार्रवाई शुरू हो गई और बजरी पत्थर डालकर सड़क की मरम्मत की जा रही है। इसके लिए लोगों ने उनका आभार व्यक्त किया है।
13
Report
PNPREM NIRMALKAR
FollowJul 30, 2025 15:40:32Raipur, Chhattisgarh:
छग में बहुचर्चित CGMSC घोटाले में आज ED ने दस्तक दे दी है।ED ने दुर्ग समेत ररायपुर के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। यह कार्रवाई करोड़ों रुपये के घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है।मोक्षित कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा के आवास कार्यालय पर एक साथ ईडी की रेड की गई। करीब दो दर्जन से ज्यादा अधिकारी 6 से 7 गाड़ियों में पहुंचे थे। साथ ही बड़ी संख्या में CRPF के जवानों को भी तैनात थे CGMSC तकनीकी महाप्रबंधक कमलकांत पटनवार के भाठागांव स्थित निवास पर भी सुबह 11 बजे ईडी की टीम ने दबिश दी।
13
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत में बच्चों में कहासुनी होने पर एक शख्स की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। पुलिस ने 4 लोगों पर केस दर्जकर किया है। मामला थाना बिलसंडा के मरौरी गांव का है जहां के रहने वाले राहुल ने आरोप लगाया है 27 जुलाई को उसका भाई सुमित खेल रहा था तभी मोहन ने उसके थप्पड़ मार दिया जिस पर रंजीत, महेंद्र,शेरपाल,मोहन ने उसके पिता राकेश कुमार को बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया। जिन्हें एंबुलेंस से CHC लाया गया। हालत बिगड़ने पर आज मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस ने 4 लोगों पर केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
14
Report
Laharpur, Uttar Pradesh:
लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के भदफ़र चौकी अंतर्गत ग्राम रमुआपुर में चोरों ने बीती रात एक घर को बनाया निशाना,46000 की नकदी सहित उड़ाए जेवर। प्राप्त जानकारी के अनुसार रजनीश कुमार यादव पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम रमुआपुर ने भदफर चौकी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, मंगलवार देर रात अज्ञात चोरों ने घर के पीछे की दीवार फांदकर घर मे घुसकर कमरे का दरवाजा खोलकर बक्शा चोरी कर ले गए, घटना के समय घर के सभी लोग छत पर सो रहे थे, सुबह उठने पर घटना की जानकारी हुई।
13
Report
मधुबन में वाहन मालिक से एक लाख 25 हजार रुपये वसूले, एसडीएम के आदेश पर टीम ने पकड़ा,परिवहन कर बकाएदार
Manauli, Uttar Pradesh:
मधुबन में बुधवार दोपहर 3 बजे तहसील प्रशासन ने परिवहन कर न चुकाने वाले एक वाहन मालिक से एक लाख 25 हजार रुपये की वसूली की है। मधुबन नगर पंचायत के उफ़रौली निवासी अश्वनी मल्ल पर हल्के व्यावसायिक वाहन कर बकाया था। इसके लिए राजस्व विभाग ने आरसी जारी की थी। एसडीएम राजेश अग्रवाल के निर्देश पर तहसीलदार सुशील कुमार के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। टीम ने अश्वनी मल्ल को पकड़कर तहसील लाया। वहां उन्होंने बकाया 2 लाख 25 हजार में 1 लाख 25 हजार रुपए राशि जमा की। शेष राशि शीघ्र जमा करने को कहने पर एसडीएम ने छोड
14
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी आज प्रेमनगर खातीबाबा ईसाई टोला मैं देव स्थल श्रावण मेला '51वाँ विराट दंगल' का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि झांसी डीआईजी केशव कुमार चौधरी जी उपस्थित रहे ब्रेड दंगल में आए हुए बाहर से पहलवानों ने अपना कुश्ती का दिखाई और इसी कार्यक्रम का संचालन कर रहे पंडित सिया रामचरण चतुर्वेदी जी रहे l झांसी के शिवम यादव ने जीती चैंपियनशिप और जीता 11,000 का नगद पुरस्कार!
14
Report
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
थाना कलवारी पुलिस द्वारा चोरी के वांछित 03 अभियुक्तों को चोरी गये सामान (सोलर पैनल मय वाहन टाटा पिकअप आदि) के साथ किया गया गिरफ्तार
थाना कलवारी पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-136/2025 धारा-303(2), 317(2) B.N.S. से संबंधित *वांछित 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
14
Report
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
झाँसी संघर्ष सेवा समिति के सदस्यों के पारिवारिक कार्यक्रमों के क्रम में लगातार जन्मदिवस और वैवाहिक वर्षगांठ जैसे कार्यक्रम कई वर्षों से आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में समाजसेवी एवं भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता अनिल पाठक एवं डॉ० संदीप के सुख दुख के साथी राजू सेन का जन्मदिवस मनाया गया। संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर आमंत्रित कर दोनों का तिलक एवं माल्यार्पण कर केक काटा गया। साथ ही सभी सदस्यों द्वारा उन्हें जन्मदिवस और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयीं। अनिल पाठक विगत कई वर्षों से राजनीति के साथ समाजसेवा और धार्मिक कार्यों में सहभागिता करते आ रहे हैं वे संघर्ष सेवा समिति के साथ भी कई सामाजिक कार्यों में सम्मिलित रहे। वहीं राजू सेन डॉक्टर संदीप के 30 वर्ष पुराने मित्र हैंl
14
Report
Bhilai, Chhattisgarh:
भिलाई शहर में प्रारंभ हुआ शिव महापुराण जिसमें अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी को सुनने को सैकड़ो की संख्या में पहुंचने लगे श्रद्धालु आज प्रथम दिवस पर कथा स्थल पूरी तरह से श्रद्धालुओं से भरा हुआ था जिसमें सभी भक्त सावन के पावन महीने में शिव भक्ति करते हुए और उनकी भक्ति में भजन करते हुए आनंदित दिखे
13
Report
Bhilai, Chhattisgarh:
बोल बम सेवा समिति द्वारा भिलाई में जयंती स्टेडियम में शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी के द्वारा शिव महापुराण का पाठ किया जाना है जिसके लिए आज कलश यात्रा शोभा यात्रा की गई जिसमें अधिक संख्या में श्रद्धालु एवं भक्त शामिल हुए भगवान शिव जी की भक्ति में झूम पूरा भिलाई शहर
13
Report
Nirsa, Jharkhand:
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने नवगठित जिला कमिटी के पदाधिकारियों के लिए मिलन सह सम्मान समारोह आयोजित किया। इस समारोह में नए पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। टुंडी विधायक और मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।
समारोह का उद्देश्य संगठन को मजबूत करना और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना है। झामुमो जिला अध्यक्ष ने कहा कि हर विभाग के अध्यक्ष को कम से कम एक बार जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए ताकि आम जनता से सीधा संवाद स्थापित हो सके और सरकार की योजनाओं की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाई जा सके।
14
Report