Back
संघर्ष सेवा समिति कार्यालय मनाया गया अनिल पाठक एवं राजू सेन का जन्मदिवस
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh
झाँसी संघर्ष सेवा समिति के सदस्यों के पारिवारिक कार्यक्रमों के क्रम में लगातार जन्मदिवस और वैवाहिक वर्षगांठ जैसे कार्यक्रम कई वर्षों से आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में समाजसेवी एवं भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता अनिल पाठक एवं डॉ० संदीप के सुख दुख के साथी राजू सेन का जन्मदिवस मनाया गया। संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर आमंत्रित कर दोनों का तिलक एवं माल्यार्पण कर केक काटा गया। साथ ही सभी सदस्यों द्वारा उन्हें जन्मदिवस और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयीं। अनिल पाठक विगत कई वर्षों से राजनीति के साथ समाजसेवा और धार्मिक कार्यों में सहभागिता करते आ रहे हैं वे संघर्ष सेवा समिति के साथ भी कई सामाजिक कार्यों में सम्मिलित रहे। वहीं राजू सेन डॉक्टर संदीप के 30 वर्ष पुराने मित्र हैंl
14
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
NKNikhil Kumar Soni
FollowJul 31, 2025 10:31:45Athner, Madhya Pradesh:
आठनेर मोर्शी रेज अंतर्गत नढा मानी की गाय मुख नदी के पास से अवैध रूप से अवैध उत्खनन किया जा रहा है। चौकिदार नढा द्वारा रेत का खनन करने की बात सामने आई है
0
Report
Rajderwa, Jamdhara, Uttar Pradesh:
रेल मंडल प्रबंधक बृजेश अग्रवाल को सौपे ज्ञापन में मांग की गई है कि नगर पंचायत गैसड़ी जिसके ब्लाक अंतर्गत 115 ग्राम पंचायतों के लोगो को गैसड़ी रेलवे स्टेशन पर कोई एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव न होने के कारण क्षेत्र वासियो एवं व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। गैसड़ी रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन 15069/15070 एवं गोमतीनगर एक्सप्रेस 15081/15082 का ठहराव किया जाय एवं रेलवे स्टेशन पर पीने का पानी का समुचित व्यवस्था किया जाय।
इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष नसीम अहमद खान,बैजनाथ जायसवाल,सरदार अवतार सिंह, दीपक जायसवाल,सभासद राजेंद्र प्रसाद पटवा,सरोज चौरसिया, बृजेश यादव, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
6
Report
Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया जनपद के मोगलपुरा गांव के (अहिरौली) के पास छोटी गंडक नदी का बांध की मरमत कार्य में वही की मिट्टी से लगाई गई ग्रामीणों पानी निकासी का कोई सुविधा नहीं ठेकेदार की मनमानी नियम विरुद्ध कार्य कराए जा रहे हैं बोरी भराई में भी अनियमित एक लेयर में काम पूरा पूर्ण ग्रामीणों का रास्ता अवरूद्ध
5
Report
Kulgam, :
Fayaz Jamal Bhat
Top Three Updates in Kashmiri Language from J&k Health sakeena itoo cabinet minister
13
Report
बोल बम सेवा समिति द्वारा भिलाई में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी की शिव महापुराण
Bhilai, Chhattisgarh:
भिलाई शहर में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी की शिव महापुराण की कथा का आयोजन बोल बम सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु इस कथा को श्रवण करने के लिए शिव भक्ति में पहुंच रहे हैं जहां पर आज की कथा के लिए जयंती स्टेडियम में प्रथम दिवस पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिव की भक्ति और भजन के साथ झूम उठे और सावन के इस महीने में शिव भक्ति में झूम रहा भिलाई शहर ।
14
Report
Mahoba, Uttar Pradesh:
महोबा: सदर विधायक राकेश गोस्वामी को किराए के मकान से हटने का आदेश!
न्यायालय ने वादी श्याम सुंदर गुप्ता के पक्ष में सुनाया फैसला
जुलाई 2008 से ₹13,000/माह के हिसाब से बकाया किराया भी अदा करने का निर्देश
कब्जा अवैध करार, एक माह में मकान खाली करने का आदेश
#Mahoba #UPPolitics #CourtVerdict #NitendraJha #IKVNews #JusticePrevails
@CMOfficeUP @MahobaDm
14
Report
Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया,डीएम कार्यालय में कई घंटो से बिजली रही गुल मोबाइल के सहारे सुनी जा रही फरियाद
जिला कार्यालय देवरिया की बिजली गुल होने के बाद मोबाइल के फ्लैस के सहारे एडीएम और एसडीएम जनता दर्शन की फरियाद सुनते नजर आए
14
Report
Beerampur, Uttar Pradesh:
जसवंतनगर। नगर स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में श्रावण शुक्ल सप्तमी के पावन अवसर पर 23वें तीर्थंकर भगवान श्री पार्श्वनाथ का निर्वाण महोत्सव अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
प्रातःकाल श्रीजी का अभिषेक एवं शांतिधारा विधिवत रूप से संपन्न हुई। शांतिधारा एवं लाडू समर्पण का सौभाग्य नलिन जैन, सार्थक जैन एवं संभव जैन परिवार को प्राप्त हुआ। इसके उपरांत श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से सम्मेद शिखरजी की भावना करते हुए सामूहिक वंदना की। इस वंदना में गौतम गणधर भगवान की टोंक से लेकर
14
Report
Surajpur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में मानसून 2025 की भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। इसी बीच, एक महिला अपने छोटे बच्चे को गोद में लेकर उफनते नाले को पार करती दिखी। यह दिल दहला देने वाला दृश्य स्थानीय लोगों के लिए साहस और ममता का प्रतीक बना। प्रशासन ने भारी बारिश के कारण अलर्ट जारी किया है और नदियों के किनारे बसे गाँवों में सतर्कता बरतने की सलाह दी है। सूरजपुर में कई गाँवों का संपर्क कटने का खतरा भी बना हुआ है।
14
Report
SSandeep
FollowJul 31, 2025 06:07:09Deoria, Uttar Pradesh:
बरियारपुर थाना क्षेत्र के बरुवाडीह के पास एक दर्दनाक हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब एक अनियंत्रित पिकअप वाहन, जो गोवंश लदी हुई थी, अचानक सड़क किनारे जा रहे ई-रिक्शा से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। गुस्साए स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और जमकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थानीय लोग जिलाधिकारी को बुलाने की कर रहे है मांग । स्थानीय प्रशासन लोगो को समझाने में लगा
14
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
मुरसान थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर एक किशोरी और उसकी मां के पीटने का मामला सामने आया है। 17 वर्षीय किशोरी जब अपने घर पर अकेली थी तब पड़ोस का एक युवक वहां आया और उसके साथ छेड़खानी की। जब किशोरी की मां घर लौटी तो बेटी ने उन्हें पूरी घटना बताई मां ने जब पड़ोसी युवक से इस हरकत की शिकायत की तो युवक और उसके पिता गुस्से में आकर उनके घर मैं घुस आए। दोनों ने मां-बेटी के साथ मारपीट की जिससे महिला को गंभीर चोट आई घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दि है। इस बीच मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।
14
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
जय श्री राम
श्री रामचरितमानस प्रचार समिति (रजि )के कार्यकर्ताओं ने श्री रामचरितमानस महाकाव्य के रचयिता श्री गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती पर गांधी मंडी अवस्थित श्री हनुमान मंदिर में गोस्वामी तुलसीदास जी की प्रतिमा पर पूजन, दुग्ध अभिषेक किया... पूजन प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य नरेंद्र शर्मा जी द्वारा कराया गया..इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश गोयल,समिति के संरक्षक अशोक शर्मा जी, विनीत बंसल, उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल, कानूनी सलाहकार पीयूष गोयल, महासचिव प्रसून वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष ओम दत्त वार्ष्णेय, ऑडिटर अक्षांश गर्ग, अमन वर्मा,हरिओम रस्तोगी, रामकिशन गुरुजी,नंदकिशोर सहित डीसेंट पब्लिक स्कूल के अध्यापक एवं छात्र उपस्थित रहे
14
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
घर में घुसकर मारपीट पीड़ित ने थाने में दी शिकायत
सादाबाद। कोमल पुत्र उदयवीर सिंह निवासी गढ़ी बेरु मजरा मिढ़ावली ने थाने में शिकायत देते हुए बताया के उसकी मां और पत्नी घर पर अकेली थी। तभी गांव के दो लोग और उनके दो रिश्तेदार जो राया के निवासी हैं । घर में लाठी डंडे लेकर घुस आए और मेरे परिवारीजनों के साथ मारपीट की जिससे उन्हें चोट आई पीड़ित ने थाने में शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है।
13
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
सांसद ने रखी बंद ट्रेनों को चालू कराने की मांग मिला आश्वाशन
सादाबाद। हाथरस सांसद अनूप वाल्मीकि ने संसद में हाथरस जंक्शन पर बंद की गई ट्रेनों को पुन चालू करने की मांग रखी। सांसद ने रेल मंत्री महोदय को सूचित करते हुए बताया के कोरोना के समय बरेली एक्सप्रेस और देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन है जो कि हाथरस जंक्शन पर रुकती थी उन्हें बंद कर दिया था जिससे लोगों को आवा गमन करने में परेशानी होती है उन्हें चालू करने की मांग रखी है जिससे उन्हें आश्वासन मिला है।
14
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
भाकियू टिकैत ने सामूहिक किसान महापंचायत में भरी हुंकार ।सादाबाद।भारतीय किसान यूनियन( टिकैत )की सादाबाद आगरा हाथरस की सामूहिक किसान हुंकार महापंचायत खंदोली में संपन्न हुई जिसमे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव चौ. यदुवीर सिंह व युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत रहें।
हाथरस की तरफ से मुख्यतः मंगलेश यादव, चंद्रेश चौधरी, बिक्रम सिंह वर्मा, प्रताप चौधरी पूर्व विधायक सादाबाद, बिजेंद्र सिंह जी विधायक प्रतिनिधि, सत्यपाल थलूँगडी, सत्यवीर प्रधान सीस्ता लोकेन्द्र यादव युवा महासचिव, राजेंद्र यादव, आदि।
14
Report