Back
छत्तीसगढ़ के सिवनी में जंगली हाथियों का उत्पात, वन विभाग की निष्क्रियता पर सवाल
Kodawahi, Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही वनमंडल के सिवनी परिक्षेत्र में चार जंगली हाथियों का दल डेढ़ माह से तबाही मचा रहा है। मध्यप्रदेश से भटककर आए ये हाथी खेतों की फसलों को रौंद रहे हैं और घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीण रातभर आग जलाकर सुरक्षा करने को मजबूर हैं। वन विभाग की निष्क्रियता से ग्रामीणों में दहशत है। लोग मोबाइल में हाथियों को कैद करने की कोशिश में हादसे का शिकार हो सकते हैं। प्रशासन की लापरवाही से बड़ी अनहोनी की आशंका है। विभाग को तत्काल ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
14
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:
प्रतापगढ।जमीन को लेकर खूनी संघर्ष में बदल गया जिसमें एक पक्ष के दो लोगों को गंभीर चोटे आई दोनो की हालत नाजुक बनी हुई है । प्राथमिक उपचार के बाद दोनो को जिला मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।
पट्टी तहसील क्षेत्र के जलालपुर रहने वाले जगदीश वर्मा का गांव के ही रहने वाले शिवा तथा काशी पुत्रगण रामदेव से जमीन का विवाद चल रहा था, जिसको लेकर कई बार दोनों पक्षों में तकरार हुई थी। गुरुवार की दोपहर जगदीश अपने खेत की तरफ गया तो देखा कि विपक्षीगण उसके खेत को जोत रहे थे उसने मना किया तो दूसरे पक्ष से लाठी और राड से हमला कर दिया गया। इस दौरान संदीप वर्मा तथा विद्या देवी को गंभीर चोटे आई। दोनों के सिर फट गए।
2
Report
SSandeep
FollowJul 31, 2025 11:27:52Deoria, Uttar Pradesh:
तकरीबन 7 घंटे के बाद देवरिया-बैकुंठपुर बिहार बॉर्डर सड़क जाम को आक्रोशित लोगों ने खोल दिया....आज सुबह देवरिया से बिहार राज्य में पिकअप के द्वारा गौ तस्करी हो रही थी...बरियारपुर थाना क्षेत्र के बरूआडीह गांव के पिकअप वाहन और ई रिक्शा से जबरदस्त टक्कर हो गई।जिसमें ई रिक्शा चालक रामजनी प्रजापति की मौत हो गई।मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।पुलिस ने किसी तरह शव को पीएम के लिए भेज दिया...लेकिन आक्रोशित सैकड़ो लोगों ने देवरिया-बैकुंठपुर मार्ग को जाम कर दिया
5
Report
शराब दुकानों का औचक निरीक्षणः मधुबन में एसडीएम और आबकारी टीम ने की जांच, लाइसेंस नहीं दिखाने पर लगाय
Madhuban, Uttar Pradesh:
मधुबन। मधुबन नगर पंचायत कस्बा में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने और दुकानों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय गठित टीम के अनुपालन में उपजिलाधिकारी राजेश अग्रवाल व आबकारी इंस्पेक्टर नेहा यादव की संयुक्त टीम ने गुरुवार को अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित दस्तावेजों की गहनता से जांच की। जांच के क्रम में अंग्रेजी शराब की दुकान नंबर एक पर लाइसेंस ना दिखाए जाने पर उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 64/74 के तहत अधिकतम रुपए 2000 जुर्माना
10
Report
Madhuban, Uttar Pradesh:
मधुबन । थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने गांव के ही पांच लोगों पर छेड़छाड़, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाने पर पहुंचकर तहरीर दी कि बीते 20 जुलाई को सुबह करीब 11 बजे,जब वह गांव के बाहर बकरी चरा रही थी। गांव के ही पंकज, पवन, प्रहलाद, शंकर व चन्दन पुत्रगण रामविलास ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं और जब उसने विरोध किया, तो उसे गाली गलौज देते हुए मारने-पीटने लगे। आरोप है कि सभी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला की
11
Report
Madhuban, Uttar Pradesh:
मधुबन। थाना क्षेत्र के सिसवा गांव में खेत की मेड़ काटने के विवाद को लेकर आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने पीड़ित के घर में घुसकर उसे मारा-पीटा, गाली-गलौज की और मोबाइल तोड़ते हुए जान से मारने की धमकी दी। घायल को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव में भर्ती कराया। तथा घायल के तहरीर पर 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है।
पीड़ित जयश्री पुत्र विश्वनाथ निवासी सिसवा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि घटना 28 जुलाई की शाम करीब 4:30 बजे की है। आरोप है कि अमला, कमला, शरवन, ग
5
Report
Pachperwa, Uttar Pradesh:
जिला अध्यक्ष बृजेश विश्वकर्मा के निर्देश में अपने क्षेत्रीय ससमस्याओं को लेकर विकास खंड पचपेड़वा पहुंच कर खंड विकास अधिकारी मोहित दुबे को ज्ञापन सौपा ज्ञापन में पचपेड़वा में तहसील व गौरा चौराहा एवं जरवा को ब्लॉक बनाए जाने की मांग किया कई वर्षों से मांग कर रहे भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के कार्यकर्ताओं ने कहा हमारी मांग को शीघ्र पूरा किया जाए वही पचपेड़वा क्षेत्र में यूरिया की भारी कमी से क्षेत्र के किसान काफी परेशान हैं उनको खाद नहीं मिल पा रही है क्षेत्र की समितियां पर खाद्य पर्याप्त मात्रा में भी नहीं भेजा जाता है जिससे किसान को अपने अनुसार यूरिया खाद मिल सके। ज्ञापन देते समस्याओं के निस्तारण की मांग की है इस अवसर पर सद्दाम कुरेशी, मोहम्मद आलम, मेहंदी हसन, हनुमान,राम गोपाल,फागू आदि उपस्थित रहे।
10
Report
Dewa, Uttar Pradesh:
UP News -ख़बर उन्नाव से है जहां कोतवाली सदर पुलिस व एसओजी और सर्विलांस टीम ने गुरूवार को सुबह करीब 8:25 बजे दोस्तीनगर सिंधूपुर मार्ग पर एक सफल कार्रवाई में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया गया। इस पर दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने आत्मरक्षा में कार्रवाई की जिसमें दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी। घायल अभियुक्तों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
8
Report
Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भोजन की सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विदेशों में भोजन परोसते समय एप्रन पहनने का दिखावा होता है, लेकिन भारत में भोजन श्रद्धा और शुद्धता के साथ तैयार किया जाता है, भले ही वह पत्तल पर परोसा जाए। शर्मा ने भारतीय खाद्य परंपराओं की सराहना करते हुए कहा कि यह हमारी संस्कृति और मूल्यों का प्रतीक है। उन्होंने लोगों से अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोने और इसे अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का आह्वान किया।
11
Report
NKNikhil Kumar Soni
FollowJul 31, 2025 10:31:45Athner, Madhya Pradesh:
आठनेर मोर्शी रेज अंतर्गत नढा मानी की गाय मुख नदी के पास से अवैध रूप से अवैध उत्खनन किया जा रहा है। चौकिदार नढा द्वारा रेत का खनन करने की बात सामने आई है
6
Report
Rajderwa, Jamdhara, Uttar Pradesh:
रेल मंडल प्रबंधक बृजेश अग्रवाल को सौपे ज्ञापन में मांग की गई है कि नगर पंचायत गैसड़ी जिसके ब्लाक अंतर्गत 115 ग्राम पंचायतों के लोगो को गैसड़ी रेलवे स्टेशन पर कोई एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव न होने के कारण क्षेत्र वासियो एवं व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। गैसड़ी रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन 15069/15070 एवं गोमतीनगर एक्सप्रेस 15081/15082 का ठहराव किया जाय एवं रेलवे स्टेशन पर पीने का पानी का समुचित व्यवस्था किया जाय।
इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष नसीम अहमद खान,बैजनाथ जायसवाल,सरदार अवतार सिंह, दीपक जायसवाल,सभासद राजेंद्र प्रसाद पटवा,सरोज चौरसिया, बृजेश यादव, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
13
Report
Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया जनपद के मोगलपुरा गांव के (अहिरौली) के पास छोटी गंडक नदी का बांध की मरमत कार्य में वही की मिट्टी से लगाई गई ग्रामीणों पानी निकासी का कोई सुविधा नहीं ठेकेदार की मनमानी नियम विरुद्ध कार्य कराए जा रहे हैं बोरी भराई में भी अनियमित एक लेयर में काम पूरा पूर्ण ग्रामीणों का रास्ता अवरूद्ध
14
Report
Kulgam, :
Fayaz Jamal Bhat
Top Three Updates in Kashmiri Language from J&k Health sakeena itoo cabinet minister
14
Report
बोल बम सेवा समिति द्वारा भिलाई में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी की शिव महापुराण
Bhilai, Chhattisgarh:
भिलाई शहर में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी की शिव महापुराण की कथा का आयोजन बोल बम सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु इस कथा को श्रवण करने के लिए शिव भक्ति में पहुंच रहे हैं जहां पर आज की कथा के लिए जयंती स्टेडियम में प्रथम दिवस पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिव की भक्ति और भजन के साथ झूम उठे और सावन के इस महीने में शिव भक्ति में झूम रहा भिलाई शहर ।
14
Report
Mahoba, Uttar Pradesh:
महोबा: सदर विधायक राकेश गोस्वामी को किराए के मकान से हटने का आदेश!
न्यायालय ने वादी श्याम सुंदर गुप्ता के पक्ष में सुनाया फैसला
जुलाई 2008 से ₹13,000/माह के हिसाब से बकाया किराया भी अदा करने का निर्देश
कब्जा अवैध करार, एक माह में मकान खाली करने का आदेश
#Mahoba #UPPolitics #CourtVerdict #NitendraJha #IKVNews #JusticePrevails
@CMOfficeUP @MahobaDm
14
Report
Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया,डीएम कार्यालय में कई घंटो से बिजली रही गुल मोबाइल के सहारे सुनी जा रही फरियाद
जिला कार्यालय देवरिया की बिजली गुल होने के बाद मोबाइल के फ्लैस के सहारे एडीएम और एसडीएम जनता दर्शन की फरियाद सुनते नजर आए
14
Report