Back
स्टेशन से खुलते ही इंजन बोगी से हुआ अलग मचा अफरा तफरी बड़ा हादसा टला
SSandeep
Sept 09, 2025 05:43:27
Deoria, Uttar Pradesh
देवरिया
नूनखार रेलवे स्टेशन पर सुबह एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया। छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन अचानक डिब्बों से अलग होकर आगे निकल गया इस घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
गनीमत रही कि हादसे में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ और सभी सुरक्षित हैं प्रारंभिक जांच में तकनीकी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।वही रेलवे कर्मचारियों ने इंजन को जोड़ कर ट्रेन को रवाना कर दिया । ट्रेन लगभग 16 मिनट खड़ी रही ।
15
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Balpur, Uttar Pradesh:
इंडो-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री बृजनन्दन राय और असिस्टेंट कमांडेंट महोदया सशस्त्र सीमा बल ने स्थानीय पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम के साथ बॉर्डर एरिया के चेक पोस्टों का निरीक्षण किया।
इस दौरान, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सीमावर्ती थाना पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम के साथ गोष्ठी की। उन्होंने पुलिस और एसएसबी चेकपोस्टों को सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भारत-नेपाल के मध्य मार्ग के रास्ते आने-जाने वाले व्यक्तियों और वाहनों की सतर्कता के साथ सघन चेकिंग करने के लिए निर्देशित किया।
0
Report
Sikandarpur, Uttar Pradesh:
सिकंदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की समस्याओं के विरोध में कांग्रेस ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने हॉस्पिटल रोड तिराहा से एक पैदल मार्च निकाला जो नगरा मोड़ होते हुए तहसील प्रांगण में जाकर समाप्त हुआ। प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल को प्रेषित शिकायत पत्र एसडीएम सिकंदरपुर को सौंपा और जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने की मांग की। समस्याओं में बिजली की समस्या, ऑक्सीजन की कमी, बाहरी दवाओं की मजबूरी, डॉक्टरों की लापरवाही, स्टाफ की कमी और दुर्व्यवहार, अवैध निवास, गंदगी और अव्यवस्था, डिलीवरी के समय अवैध वसूली, बाउंड्री व संरचनात्मक समस्याएँ और जाँच मशीनों का अभाव शामिल हैं।
4
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
आज श्री स्वामी प्रसाद प्राइवेट ITI, बाहर लक्ष्मीगेट, डडियापुरा, झाँसी में सत्र 2022-2024 के ट्रेनीज़ को टेबलेट वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए और द्वीप प्रज्वलित किया झांसी सदर विधायक पंडित रवि शर्मा, निदेशक श्री कुलदीप दांगी एवं अध्यापकों के साथ विद्यार्थियों को तकनीकि सशक्तिकरण के लिए टैबलेट वितरित करते हुए। आए हुए सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
10
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत के बिलसंडा ब्लॉक परिसर के अटल सभागार में प्रेरणा दिवस पर समूह सखी प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र की समूह सखियों ने भाग लिया। वहीं पीलीभीत से पहुंचे जिला मिशन प्रबंधक प्रदीप कुमार गौतम ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यक्रम के जितने भी कैडर है उन सभी कैडरों की समीक्षा की गई। जिसमें समूह की सखियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वहीं उन्होंने किसी तरह की कोई समस्या आने पर उसका निदान करने लिए ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
10
Report
Auraiya, Uttar Pradesh:
यूपी के औरैया जनपद के बेला थाना क्षेत्र के ग्राम हृदय पुरवा में संचालित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 4 में पढ़ने वाली छात्रा पर प्रधानाचार्य लालाराम का टूटा कहर , गणित के सवाल का जवाब न दे पाने पर प्रधानाचार्य लालाराम ने छात्रा की बेरहमी से की पिटाई , प्रधानाचार्य की पिटाई से छात्रा हुई घायल , घायल छात्रा को लेकर परिजन पहुंचे थाने , परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला किया दर्ज । क्षेत्राधिकारी बिधूना ने दी मामले की जानकारी ।
15
Report
Majhaulia, Bihar:
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आर. कुमार को मिला राष्ट्रीय सम्मान
मझौलिया के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आर. कुमार को दिल्ली स्थित इंडियन इंटीग्रेटेड पेडियाट्रिक ह्यूमन न्यूट्रिशन बोर्ड द्वारा ट्रैप (TRAP) सम्मान से सम्मानित किया गया है,यह सम्मान उन्हें शिशु स्वास्थ्य, पोषण और बाल चिकित्सा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया,डॉ. कुमार वर्षों से मझौलिया व आसपास के क्षेत्र में शिशु रोग विशेषज्ञ के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।
12
Report
Mumbai, Maharashtra:
During luner eclipse or blood moon, (7th sept 2025), scene was observed at Maihar temple, Maihar , Madhya pradesh, Bharat (India)
14
Report
Biswan, Uttar Pradesh:
बिसवां (सीतापुर):
साहित्य सृजन संस्थान बिसवां के सृजन पुस्तकालय में हाईस्कूल व इंटर के बच्चों को निःशुल्क पुस्तकें, स्टेशनरी व स्कूल बैग वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक सुरेंद्र जी ने कहा कि पुस्तकालय बच्चों की शिक्षा व चिंतन का केंद्र होते हैं।
संस्थान अध्यक्ष संदीप मिश्र ‘सरस’ ने बताया कि हर वर्ष मेधावी व जरूरतमंद विद्यार्थियों को निःशुल्क स्कूल किट उपलब्ध कराई जाती है।
कार्यक्रम में ऋतुराज सिंह दीपक शुक्ला मोहम्मद मकसूद गंगा स्वरुप मिश्रा सहित गणमान्यजन व अभिभावक उपस्थित रहे।
15
Report
ड्रोन उड़ने की अफवाह पर सहायक पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ने ग्राम पंचायत महोखर में लगाई चौपाल
Banda, Uttar Pradesh:
बाँदा पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के दिशा निर्देशन पर सहायक पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ने बांदा जनपद के ग्राम पंचायत महोखर में एक जागरूकता चौपाल का आयोजन किया। हालांकि यह जागरूकता बांदा जनपद के ग्रामीण इलाकों में देर रात ड्रोन उड़ने की अफवाह को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करने का चौपाल लगाया गया था। इस चौपाल के जरिए दूरस्थ इलाकों की महिलाओं पुरुषों को जागरूक किया गया
Report - rahul dwivedi
14
Report
Sarai Ikdil, Uttar Pradesh:
ऐतिहासिक खटखटा बाबा आश्रम की दुर्दशाः अतिक्रमण से रास्ता बंद, तालाब में नालियों का पानी; श्रद्धालुओं ने सीएम से लगाई गुहार
इटावा के जसवंतनगर स्थित प्रसिद्ध खटखटा बाबा का ऐतिहासिक आश्रम और मंदिर आज उपेक्षा का शिकार है। आश्रम तक जाने वाले दोनों मार्गों पर दुकानदारों ने अवैध कब्जा कर लिया है। बाबा के स्नान स्थल के रूप में प्रसिद्ध तालाब नालियों के गंदे पानी और कूड़े-कचरे से भर गया है।
खटखटा बाबा का इतिहास 19वीं शताब्दी की शुरुआत से जुड़ा है। इटावा के तत्कालीन डिप्टी कलेक्टर मिस्टर सप्रू ने नौकरी
14
Report
Gursarai, Uttar Pradesh:
झांसी गुरसरांय कस्बे में देर रात रेंज चौराहा स्थित जैन टायर्स नाम की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते लाखों नहीं बल्कि करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने में फायर ब्रिगेड को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान के भीतर रखा टायर, मशीनरी और अन्य सामान धूं-धूं कर जलने लगा। सूचना मिलने पर दुकान मालिक सचिन जैन मौके पर पहुंचे तो पूरा सामान आग की लपटों में घिरा हुआ था। एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 7 बजे आग पर काबू पाया गया। इस घटना में लगभग 2 से 3 करोड़ रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
15
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। रावतपुर थाना क्षेत्र में कक्षा 10 के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले छात्र ने इंस्टाग्राम पर शायरी की वीडियो पोस्ट की और एक पन्ने का सुसाइड नोट भी लिखा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
14
Report
Akola, Maharashtra:
Jayesh Jagad : भारतासह परदेशातही गणेशोत्सवाचा उत्साह पाहायला मिळत आहे. इंग्लंडमधील स्ट्रॅटफोर्ड येथे भारतीय वंशाच्या नागरिकांनी उत्साहात गणेश विसर्जन केले. सलग १० दिवस भारतीय वंशाचे नागरिक श्री गणेशाची मूर्ती स्थापन करून घरोघरी गणेशोत्सव साजरा करतात तसेच विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमांचेही आयोजन करतात.काल झालेल्या विसर्जन मिरवणुकीत भारतीय नागरिकांसोबत स्थानिकांनीही सहभाग नोंदवला. ढोल-ताशांच्या गजरात, गाण्यांच्या तालावर आणि पारंपरिक वेशभूषेत पार पडलेल्या या मिरवणुकीमुळे इंग्लंडच्या भूमीवरही
17
Report
Khairagarh, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में कांग्रेस विधायक यशोदा वर्मा के भाई समय लाल वर्मा पर दबंगई और उगाही के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित यासीन खान ने पुलिस में शिकायत दर्ज की कि समय लाल ने गाड़ी का नाम ट्रांसफर न करने पर 10 हजार रुपये मांगे और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित परिवार दहशत में है और न्याय की मांग कर रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। विपक्ष ने भी कार्रवाई की मांग की है।
18
Report