Back

धरवार में दोबारा तोड़ी गई बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा, पुलिस चौकी के बगल में घटी घटना से आक्रोश
Aarazi Sarai Bhopat, Uttar Pradesh:
इटावा। थाना जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम धरवार में एक बार फिर अराजकतत्वों ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्राम स्थित पुलिस चौकी के बगल में लगी प्रतिमा का कंधा तोड़ दिया गया। यह घटना बीती रात की बताई जा रही है।
गौरतलब है कि एक वर्ष पूर्व भी यही प्रतिमा अराजकतत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त की गई थी, लेकिन तब भी पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की थी। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपियों के नाम बताने के बावजूद पुलिस ने मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया, जिसके परिणामस्वरूप अ
0
Report
जसवंतनगर थाने में रील वायरल, दरोगा की मौजूदगी से बढ़ा विवाद
Mohabbatpurnagla Bhagat, Uttar Pradesh:
जसवंतनगर। सोशल मीडिया पर जसवंतनगर थाने का एक वीडियो इन दिनों खूब सुर्खियाँ बटोर रहा है। वीडियो में एक युवती थाने के भीतर ही रील बनाती हुई नजर आ रही है। दिलचस्प यह है कि इस दौरान थाने में तैनात दरोगा ललितकुमार चतुर्वेदी भी पास में मौजूद दिख रहे हैं।
यह वीडियो 27 अगस्त को ‘किट्टू’ नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया था, जो अपलोड होते ही वायरल हो गया। अब तक इसे हजारों लोग देख चुके हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर जमकर प्रतिक्रिय
13
Report
विश्वप्रसिद्ध जसवंतनगर रामलीला में शूर्पणखा का नाक-कान कटना और खर-दूषण वध का मंचन....
Mohabbatpurnagla Bhagat, Uttar Pradesh:
जसवंतनगर शुक्रवार को विश्वप्रसिद्ध मैदानी रामलीला में शूर्पणखा नाक-कान कटना एवं खर-दूषण वध की लीला का अद्भुत लीला संपादित की गयी लीला का आरंभ पंचवटी के दृश्य से हुआ, जहाँ भगवान राम, लक्ष्मण और सीता विराजमान थे। तभी रावण की बहन शूर्पणखा भगवान राम पर मोहित होकर विवाह का प्रस्ताव रखती है। राम के मना करने पर वह लक्ष्मण से विवाह की जिद करने लगती है।बार-बार इंकार किए जाने पर शूर्पणखा सीता को अपशब्द कहती है और लक्ष्मण को रिझाने का प्रयास करती है। यह सुनकर क्रोधित लक्ष्मण अपनी कटार निकालते हैं और शूर्पण
14
Report
श्री हरि रिसोर्ट का भव्य शुभारंभ, बुजुर्ग सम्मान समारोह ने बढ़ाई शोभा...
Mohabbatpurnagla Bhagat, Uttar Pradesh:
इटावा :-कचौरा मार्ग, महादेव कालोनी, ग्राम विक्रमपुर कोल्ड स्थानीय समाज के लिए खुशियों और सेवा का प्रतीक बनकर उभरे श्री हरि रिसोर्ट का भव्य शुभारंभ समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित बुजुर्ग सम्मान समारोह ने कार्यक्रम की गरिमा को और भी बढ़ा दिया।
समारोह के मुख्य अतिथि पिलुआ महावीर मंदिर के महंत हरभजन दास महाराज और केदारेश्वर मंदिर के महंत विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों संतों ने समाजसेवा और धार्मिक मू
14
Report
Advertisement
धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी राम बाबू यादव
Mohabbatpurnagla Bhagat, Uttar Pradesh:
बढ़पुरा। वार्ड नंबर 01 के ग्राम चांदनपुर कोठी में रविवार को आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी राम बाबू यादव ने शिरकत की। ग्रामीणों ने धार्मिक माहौल में पहुंचे यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें आशीर्वाद दिया।
गांव के मंदिर प्रांगण में हुए इस आयोजन में बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और युवा मौजूद रहे। अनुष्ठान और भजन-कीर्तन के बीच श्रद्धालुओं ने एकजुट होकर सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश दिय
14
Report