Back

जसवंतनगर में महिला से मारपीट, सीएचसी में भर्ती; पुलिस जांच में जुटी..
Aarazi Sarai Bhopat, Uttar Pradesh:
जसवंतनगर (इटावा): कस्बा क्षेत्र के गांव दशहरी में मंगलवार देर रात एक महिला के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। आरोप है कि गांव के ही दो पड़ोसियों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला कर महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जसवंतनगर में जारी है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
14
Report
सिरहोल का कच्चा रास्ता बना हादसों का अड्डा! बारिश में दलदल, फिसलकर घायल हो रहे लोग
Aarazi Sarai Bhopat, Uttar Pradesh:
जसवंतनगर। ग्राम सिरहोल का 100 मीटर कच्चा रास्ता अब ग्रामीणों के लिए मुसीबत का synonym बन गया है। बरसात में यह रास्ता ऐसा दलदल बन गया कि यहां से गुजरना जान जोखिम में डालने के बराबर है। स्कूली बच्चों के कपड़े हर दिन गंदे हो रहे हैं, बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं और बुजुर्ग इस रास्ते से गुजरने में डर रहे हैं। परेशान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है।
14
Report