Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mo. Imran Khan
Ballia277303

सिकंदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की समस्याओं के विरोध में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

Mo. Imran KhanMo. Imran KhanSept 09, 2025 11:34:08
Sikandarpur, Uttar Pradesh:
सिकंदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की समस्याओं के विरोध में कांग्रेस ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने हॉस्पिटल रोड तिराहा से एक पैदल मार्च निकाला जो नगरा मोड़ होते हुए तहसील प्रांगण में जाकर समाप्त हुआ। प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल को प्रेषित शिकायत पत्र एसडीएम सिकंदरपुर को सौंपा और जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने की मांग की। समस्याओं में बिजली की समस्या, ऑक्सीजन की कमी, बाहरी दवाओं की मजबूरी, डॉक्टरों की लापरवाही, स्टाफ की कमी और दुर्व्यवहार, अवैध निवास, गंदगी और अव्यवस्था, डिलीवरी के समय अवैध वसूली, बाउंड्री व संरचनात्मक समस्याएँ और जाँच मशीनों का अभाव शामिल हैं।
14
comment0
Report
Ballia277303

मोहम्मद रिजवी ने विधायक निधि से 31 कार्यों का किया लोकार्पण

Mo. Imran KhanMo. Imran KhanSept 05, 2025 10:43:21
Sikanderpur, Uttar Pradesh:
विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने सिकंदरपुर में सपा के कैंप कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में 2 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से 31 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं और उनका उद्देश्य गांव-गांव और गली-गली तक विकास पहुंचाना है। विधायक रिजवी ने शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर विकास कार्य कराने की बात कही, जिससे युवाओं को देश के लिए बलिदान देने वालों का योगदान याद रखा जा सके। इस मौके प
14
comment0
Report
Ballia277303

जवान के नाम पर शहीद पथ का निर्माण करवा कर मुझे आज गर्व महसूस हो रहा है-सुमन्त तिवारी

Mo. Imran KhanMo. Imran KhanSept 02, 2025 01:52:23
Chak Khan, Uttar Pradesh:
सुमंत कुमार तिवारी ने कहा कि सेना के जवान के नाम पर शहीद पथ का निर्माण करवा कर मुझे आज गर्व महसूस हो रहा है, मेरे मन में शुरू से था कि शाहिद को जो सम्मान मिलना चाहिए वह नहीं मिला इसलिए आज 24 साल बाद शहीद पथ का निर्माण करवा के सम्मान दिलाने का काम किया और मैं आगे भी जिलाधिकारी महोदय से मिलकर शहीद परिवार को सरकारी घोषणाओं का जो लाभ नहीं मिल पाया उस लाभ को दिलवाने का हर संभव प्रयास करूंगा।
14
comment0
Report
Ballia277303

शहीद पथ बनवाकर शहीद सैनिक गुलाब जी को ब्लॉक प्रमुख जी पुनः जीवित कर दिए-जयप्रताप सिंह गुड्डू

Mo. Imran KhanMo. Imran KhanSept 01, 2025 18:49:40
Sikanderpur, Uttar Pradesh:
आरएसएस गुरुकुल एकेडमी के प्रबंधक जय प्रताप सिंह गुड्डू ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शहीद के नाम पर शहीद पथ बनाकर ब्लॉक प्रमुख केशव प्रसाद चौधरी ने शहीद जवान को 24 साल बाद एक बार पुनः जीवित कर दिया, उन्होंने कहा की प्रमुख जी का कार्यकाल समाप्त होने को है परंतु ये वही काम करते हैं जो कोई किया नहीं रहता है, उन्होंने कहा कि आज यहां आने के बाद पता चला कि 24 साल तक कोई शहीद परिवार को पूछने तक नहीं आया, और सभी लोग जनप्रतिनिधि अपने आप को कहेंगे, जय प्रताप सिंह ने ब्लॉक प्रमुख के किए गए इस कार्य के लिए ग्रामीणों से ताली बजाने के लिए भी आग्रह किया, और आयोजक सुमन तिवारी सिंटू को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मैं आभारी हूं कि मुझे इस पुनीत कार्य के मौके पर आपने याद किया।
14
comment0
Report
Advertisement
Ballia277303

ब्लॉक प्रमुख ने 24 साल बाद शहीद पथ बनवाकर मेरे पति को दिया सम्मान-रामवती देवी

Mo. Imran KhanMo. Imran KhanSept 01, 2025 14:03:54
Sikandarpur, Uttar Pradesh:
सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा सिसोटर अंतर्गत जमालपुर निवासी शहीद जवान गुलाबचंद प्रसाद 25 अक्टूबर 2001 को जम्मू से स्पेशल फोर्स के साथ कश्मीर जाते समय आतंकियों के हमले में शहीद हो गए थे। 24 साल बाद, उनके सम्मान में एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखा गया है। शहीद की पत्नी और पुत्र ने बताया कि 24 सालों में उन्हें किसी भी सरकारी घोषणा का लाभ नहीं मिला। उन्होंने ब्लॉक प्रमुख केशव प्रसाद चौधरी और आयोजक सुमन्त तिवारी को धन्यवाद दिया और कहा कि 24 साल बाद उनके पति को सम्मान दिलाने के लिए वे तहे दिल से आभारी हैं।।
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top