Back
Mo. Imran Khan
Ballia277303

Sensitive Content

This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing


See Video
blurImage

Ballia - जमीनी विवाद में हुई मारपीट में, मां और बेटी घायल

Mo. Imran KhanMo. Imran KhanJan 17, 2025 11:43:01
Sikandarpur, Uttar Pradesh:

सिकन्दरपुर तहसील अंतर्गत पकड़ी थाना क्षेत्र के विषहर गांव में शुक्रवार की दोपहर को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में, एक पक्ष से आमला देवी 45 वर्ष तथा उनकी पुत्री वंदना कुमारी 20 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई, घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया. घायल आमला देवी ने पकड़ी थाने में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। 

0
Report
Ballia277303blurImage

Sikandarpur: माली समाज की बैठक में अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का संकल्प

Mo. Imran KhanMo. Imran KhanJan 13, 2025 11:42:16
Sikandarpur, Uttar Pradesh:

सिकन्दरपुर के जल्पा मंदिर में सोमवार को माली विकास मंच के बैनर तले स्वजातीय बंधुओं की बैठक हुई। बैठक में माली समाज से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। मंच के जिला उपाध्यक्ष अवधेश माली ने कहा कि माली समाज अब संगठित हो रहा है और समाज के साथ हो रहे अन्याय व उत्पीड़न को सहन नहीं करेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि आजादी के बाद से राजनीतिक पार्टियों ने माली समाज के साथ छल किया है। इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने नगरा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर माली को पद से हटाकर यह दिखा दिया कि पार्टी में केवल कुछ लोगों का विकास संभव है। बैठक में समाज के हक और सम्मान के लिए संगठित होकर लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया गया।

1
Report
Ballia277303blurImage

Ballia ; फ्री - कनेक्शन के नाम पर गरीबों से की जा रही है मनमानी वसूली

Mo. Imran KhanMo. Imran KhanJan 13, 2025 07:36:31
Sikandarpur, Uttar Pradesh:

विद्युत उपकेंद्र सिकंदरपुर पर आयोजित धरने के दूसरे दिन सीपीआई एमएल लिबरेशन के केंद्रीय कमेटी मेंबर व माले नेता श्रीराम चौधरी ने अपने दिए गए बयान में कहा है, विद्युत कनेक्शन के नाम पर हाहाकार है, फ्री कनेक्शन के नाम पर गरीबों से ठगी की जा रही है। दरअसल पहले बिल का भुगतान नहीं लिया गया और अब अचानक से इतना बिल लेकर आ गए आखिर ये गरीब लोग अचानक से इतना बिल का भुगतान कैसे करेंगे जबकि इन्हे बिजली मुफ्त बताई गई थी। 

1
Report
Ballia277303blurImage

बलियाः सिकन्दरपुर में हनुमान जी की प्रतिमा का गदा क्षतिग्रस्त

Mo. Imran KhanMo. Imran KhanJan 11, 2025 13:23:53
Sikandarpur, Uttar Pradesh:

थाना सिकन्दरपुर के गोलाबाजार स्थित हनुमान जी की प्रतिमा के गदा को किसी व्यक्ति द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इस सूचना पर थाना सिकन्दरपुर में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपी की शिनाख्त कर ली गयी है। इसकी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर ली गयी है और जनसहयोग से क्षतिग्रस्त गदा को ठीक करा लिया गया है। मौके पर शान्ति व्यवस्था बनी हुई है।

0
Report
Ballia277303blurImage

Ballia - सिकन्दरपुर में बजरंगबली की मूर्ति खंडित करने पर लोगों का आक्रोश

Mo. Imran KhanMo. Imran KhanJan 11, 2025 06:06:59
Sikanderpur, Uttar Pradesh:

गोलाबाजार स्थित महावीर मंदिर में शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे महावीर जी का मूर्ति खंडित करने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी सूचना जैसे ही हुई भाजपा जिला महामंत्री प्रयाग चौहान, मंडल अध्यक्ष सिकंदरपुर सहित भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई। देखते ही देखते पर्याप्त पुलिस भी तैनात कर दी गई। महावीरी झंडा जुलूस के दौरान झंडा शत्रुघ्न अखाड़े के गोला बाजार में स्थित मंदिर में रख दिया जाता है। शुक्रवार की शाम को अराजकतत्व ने महावीर जी के गदे व मूर्ति को खंडित कर दिया। लोगों को इसकी जानकारी होने पर भारी संख्या में भीड़ मंदिर पहुंच गई। 

0
Report
Ballia277303blurImage

बलियाः शहीद जितेंद्र यादव का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके पैतृक गांव, सर्च ऑपरेशन के दौरान जम्मू कश्मीर में हुए थे शहीद

Mo. Imran KhanMo. Imran KhanJan 07, 2025 18:14:33
Sikanderpur, Uttar Pradesh:

सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के जगदरा गांव निवासी जितेंद्र यादव जम्मू कश्मीर में सर्च ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गए। मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर दोपहर बाद जैसे ही पैतृक गांव पहुंचा। परिवार में कोहराम मच गया। हर किसी की आंखें नम हो गई। पत्नी प्रियंका और मां तारा देवी की चीख-पुकार सुन लोगों को भी रोना आ गया। वहीं छह वर्षीया बिटिया सृष्टि और चार साल का पुत्र अंश भी रो रहे थे।

1
Report
Ballia277303blurImage

Sikandarpur -रविन्द्र कुशवाहा ने श्रद्धांजलि समारोह में बीजेपी को लेकर दिया बयान

Mo. Imran KhanMo. Imran KhanJan 02, 2025 06:24:25
Bagara, Uttar Pradesh:

सिकन्दरपुर चौराहा पर स्थित जगन्नाथ चौधरी मूर्ती के प्रांगण में आयोजित सर्वदलीय श्रद्धांजलि के मौके पर पहुंचे पूर्व सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुझे जनता ने नहीं हराया अगर जनता ने हराया होता तो मैं दो-तीन हजार वोटो से नहीं हारा होता मुझे भाजपा के अंदर ही बैठे कटप्पा ने हराया, कहीं ना कहीं इनका इशारा वर्तमान भाजपा जिला अध्यक्ष के तरफ था।

0
Report
Ballia277303blurImage

बलियाः धार्मिक उन्माद पैदा कर वोट बैंक की राजनीति कर रही भारतीय जनता पार्टी- रिजवी

Mo. Imran KhanMo. Imran KhanDec 29, 2024 18:15:16
Sikanderpur, Uttar Pradesh:

बलिया के सिकंदरपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक मुहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि किसानों के प्रति सरकार उदासीन है। भारतीय जनता पार्टी किसानों की हितों की रक्षा नहीं की और नहीं उसको ध्यान दिया। इन्होंने कहा था कि किसानों की उपज की लाभकारी मूल्य देंगे और दोगुना करेंगे, लेकिन कुछ नही किया। खाद्य की पचास किलो की बोरी को चालीस किलो कर दिया दाम भी बढ़ा दिया। ये बिजली विभाग को निजी कारण करने जा रहे हैं। इस मुद्दे को हम लोगों ने विधान सभा में उठाया भी था। केवल धार्मिक उन्माद पैदा करके वोट बैंक की राजनीति भारतीय जनता पार्टी कर रही है।

0
Report
Ballia277303blurImage

Ballia - दीवार के छड़ में गमछे के फंदे से लटकी मिली मानसिक रूप से बीमार विवाहिता

Mo. Imran KhanMo. Imran KhanDec 28, 2024 10:43:47
Sikandarpur, Uttar Pradesh:

स्थानीय कस्बा अंतर्गत जाललीपुरा चट्टी स्थित नई बस्ती में शनिवार की सुबह एक 30 वर्षीय विवाहिता का शव घर से कुछ दूर स्थित एक हाते की दीवार के छड़ से लटकती हुई पाई गई,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। प्राप्त सूचना के अनुसार परिजनों को घटना की जानकारी तब हुई जब रोजाना की तरह सुबह में टहलने निकली रीना देर तक वापस घर नहीं लौटी,सुबह काफी खोजबीन करने के बाद परिजनों ने दीवार पर उसे गमछे से बने फंदे से लटकता हुआ देखा। 

0
Report
Ballia277303blurImage

Sikandarpur: चकबंदी विभाग की गड़बड़ी के खिलाफ किसानों का भूख हड़ताल

Mo. Imran KhanMo. Imran KhanDec 26, 2024 07:04:28
Sikandarpur, Uttar Pradesh:

चन्दाडीह गांव में चकबंदी विभाग की मनमानी के विरोध में किसानों ने बुधवार को पंचायत भवन पर क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की। किसान चुन्नीलाल यादव ने बताया कि जब तक चकबंदी में की गई गड़बड़ी को दूर नहीं किया जाता, आंदोलन जारी रहेगा। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो 2 जनवरी को सभी पीड़ित किसान अपने परिवार के साथ पंचायत भवन पर सामूहिक आत्मदाह करेंगे।

0
Report
Ballia277303blurImage

बलियाः आरएसएस स्कूल में क्रिसमस का जश्न, सांस्कृतिक और प्रेरणादायक संदेशों से बच्चों को दी सीख

Mo. Imran KhanMo. Imran KhanDec 24, 2024 17:11:52
Sikandarpur, Uttar Pradesh:

आरएसएस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी एकेडमी बंशीबाजार स्थित आज क्रिसमस डे का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय में आयोजित इस खास मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से क्रिसमस की खुशियां मनाईं और यीशु मसीह के जीवन से जुड़ी प्रेरणाओं को आत्मसात किया। कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय के प्रबंधक जय प्रताप सिंह और निर्देशिका नीशु सिंह द्वारा यीशु मसीह के आदर्शों और उनकी शिक्षाओं पर प्रकाश डालने वाले प्रेरणादायक भाषण से हुआ।

0
Report
Ballia277303blurImage

Ballia - गृह मंत्री के बयान के खिलाफ BSP कार्यकर्ताओं नें निकाली विरोध रैली

Mo. Imran KhanMo. Imran KhanDec 24, 2024 09:28:27
Sikandarpur, Uttar Pradesh:

 बहुजन समाज पार्टी के सिकंदरपुर विधानसभा अध्यक्ष सिकंदर गौतम के नेतृत्व में BSP कार्यकर्ताओं ने नगर क मनियर मार्ग पर स्थिते गांधी आश्रम के पास से पैदल व बाइक रैली निकाली गई। इस अवसर पर श्री गौतम नें बताया कि केन्द्रीय गृहमंत्री व भाजपा नेता अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर पर की गई अपमानजनक व अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में संवैधानिक व्यवस्था के तहत जिला मुख्यालय पर धरना कर भारत के राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जायेगा।

0
Report
Ballia277303blurImage

Sikandarpur: विधायक ने क्षेत्रीय समस्याओं पर उठाई चिंता, भूमाफियाओं का बढ़ता प्रभाव

Mo. Imran KhanMo. Imran KhanDec 23, 2024 08:33:15
Sikandarpur, Uttar Pradesh:

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर रविवार को पत्र प्रतिनिधियों से बातचीत में क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी दी।उन्होंने खरीद दरौली पक्का पुल के निर्माण में हो रही देरी पर चिंता जताई। विधायक ने बताया कि हरिपुर गांव में बन रहे अन्नपूर्णा भवन के लिए भूमाफियाओं ने 10 लाख रुपए की मांग की और काम रोक दिया। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व विधायक ने क्षेत्र में आधा दर्जन पुल तो बनवाए लेकिन उनके एप्रोच मार्ग नहीं बनाए जाने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है।

0
Report
Ballia277303blurImage

बलियाः सिकन्दरपुर के इमामबाड़े की दीवार को प्रशासन ने तोड़वा, मामला बलिया सिविल कोर्ट में विचाराधीन

Mo. Imran KhanMo. Imran KhanDec 20, 2024 16:30:13
Chak Khan, Uttar Pradesh:

बलिया सिविल कोर्ट में विचाराधीन सिकन्दरपुर के मोहल्ला मिल्की स्थित इमामबाड़े की दीवार को SDM के आदेश पर गुरुवार की शाम को तुड़वा दिया गया। इस दौरान इमामबाड़े के मौलवी मुर्तुजा हसन तोड़ने के आदेश की कॉपी नायब तहसीलदार और अधिशासी अधिकारी से मांगते रह गए, परन्तु उनके द्वारा कोई भी आदेश नहीं दिखाया गया। चौकी प्रभारी ज्ञानप्रकाश तिवारी और उनके टीम ने मोहल्ले के इकट्ठा हुए लोगों को वहां से खदेड़ दिया। वहीं मुर्तुजा हुसैन ने कहा कि आप कोई आदेश नहीं लाए हैं, तो लिखित दे दीजिए कि SDM का आदेश है।

0
Report
Ballia277303blurImage

Unnao - बिना नोटिस भेजे ,तोड़ी गई है इमामबाड़े की दीवार

Mo. Imran KhanMo. Imran KhanDec 20, 2024 14:01:39
Sikandarpur, Uttar Pradesh:

मोतवल्ली मुर्तुजा हुसैन नें बताया है कि 11 कट्ठा 8 धुर में इमाम चौक व अखाड़े की जमीन है और इमामबाड़ा 7 धुर में अलग है। कुछ जमींदार से भी लिखवाया गया है, कुल मिलाकर 12 कट्ठा जमीन है,मगर मौके पर जमीनी कम है।जबकि इस्माइल जोलहा की कुल 16 धुर जमीन है मगर मौके पर जमीन उनकी ज्यादा है। जिसके लिए बलिया सिविल कोर्ट में मुकदमा दाखिल है, फिर भी बिना कोई कागज जांचे बिना कोई नोटिस भेजे,आज अचानक दीवार को गिरा दिया गया,उन्होंने बताया है कि आज की इस घटना से मेरा न्यायालय व्यवस्था से यकीन खत्म हो गया है।

0
Report
Ballia277303blurImage

बलियाः गैस लीकेज से मकान में लगी आग, हजारों का सामान जलकर राख

Mo. Imran KhanMo. Imran KhanDec 18, 2024 08:55:49
Habatpur, Uttar Pradesh:

सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के बरहुचा गांव में मंगलवार की शाम गैस सिलेंडर के लीेकेज से पक्के मकान में आग लग गई। लोग जब तक आग बुझा पाए तब तक लगभग ₹20 हजार रुपये के घरेलू सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बरहुचा गांव निवासी राजाराम वर्मा की घर की महिलाएं मंगलवार की शाम को खाना बनाने के लिए जैसे ही गैस जलाई तब तक पाइप में आग लग गई महिलाएं डर कर चिल्लाते हुए बाहर भाग गई जब तक लोग कुछ समझ पाए तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। 

0
Report
Ballia277303blurImage

बलियाः सिकन्दरपुर पुलिस ने अवैध शराब बनाने के मामले एक युवक को किया गिरफ्तार

Mo. Imran KhanMo. Imran KhanDec 17, 2024 19:12:12
Sikandarpur, Uttar Pradesh:

बलिया के सिंकदरपुर पुलिस ने  मंगलवार को लिलकर और सीसोटार के बार्डर के पास सीसोटार के दियरा क्षेत्र में एक झोपड़ी में से चेकिंग के दौरान एक आरोपी को अवैध कच्ची शराब बनाते समय  गिरफ्तार किया। बाकी एक आरोपी मौक से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस द्वारा झोपड़ी के अन्दर से  एक बड़ा एलुमिनियम का पती भी बरामद किया गया।

0
Report
Ballia277303blurImage

बलिया पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर 3000 लीटर लहन नष्ट किया

Mo. Imran KhanMo. Imran KhanDec 17, 2024 02:20:11
Sikandarpur, Uttar Pradesh:

पुलिस अधीक्षक बलिया विक्रान्त वीर के कुशल निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री और मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना सिकन्दरपुर के प्रभारी निरीक्षक विकास चंद्र पांडेय ने पुलिस बल के साथ मिलकर दियरा नदी के किनारे और नदी में बने टापू पर छापेमारी की। इस दौरान अवैध कच्ची देशी शराब बनाने के उपकरण, लहन, नौसादर, फिटकिरी और लगभग 3000 लीटर लहन को नष्ट किया गया। छापेमारी के समय मौके पर कोई भी शराब बनाने वाला व्यक्ति मौजूद नहीं था।

1
Report
Ballia277303blurImage

Ballia - अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान इंस्पेक्टर द्वारा दुकानदार को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल

Mo. Imran KhanMo. Imran KhanDec 14, 2024 07:47:20
Sikandarpur, Uttar Pradesh:

बलिया के सिकंदरपुर में जिलाधिकारी के आदेश पर उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान थानाध्यक्ष सिकंदरपुर द्वारा एक दुकानदार को थप्पड़ मारने की वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

0
Report
Ballia277303blurImage

Ballia - अवैध कब्जा हटाने को अधेड़ व्यक्ति ने शासन -प्रशासन से लगाई गुहार

Mo. Imran KhanMo. Imran KhanDec 13, 2024 10:25:34
Sikandarpur, Uttar Pradesh:

खेजूरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर गांव निवासी (केंसर से पीड़ित) काजी एहसानुल्लाह ने अपने जमीन पर अवैध कब्जा हटाने को लेकर शासन प्रशासन से गुहार लगाया है।उन्होंने बताया है कि मेरे माता- पिता द्वारा शब्बीर शाह को रहने के लिए जमीन दी गई थी। जिसको उसके द्वारा बेच दिया गया,उसके बाद दोबारा जमीन कब्जा करके उसे भी बेच दिया गया। अब उक्त व्यक्ति द्वारा तीसरी बार जमीन कब्जा किया जा रहा है, मेरे पास कब्जा हटाने के सारे आदेश हैं मगर कोर्ट नहीं चलने के करण मेरा कोई काम नहीं हो पा रहा है।

0
Report
Ballia277303blurImage

बलियाः सिकन्दरपुर में अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान

Mo. Imran KhanMo. Imran KhanDec 13, 2024 09:58:53
Sikandarpur, Uttar Pradesh:

गुरुवार की देर शाम को उपजिलाधिकारी रवि कुमार के नेतृत्व में स्थानीय सिकंदरपुर कस्बे में रेहड़ी, पटरी और दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए सघन अभियान चलाया गया। तहसील प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय नगर पंचायत के कर्मचारी और थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर विकास चंद पांडे, चौकी प्रभारी सिकंदरपुर ज्ञान प्रकाश तिवारी अपने दलबल के साथ मौजूद रहे।

0
Report
Ballia277303blurImage

बलियाः सिकन्दरपुर में एडिशनल CMO ने अवैध पैथोलॉजी केंद्रों पर की छापेमारी

Mo. Imran KhanMo. Imran KhanDec 12, 2024 11:11:59
Sikandarpur, Uttar Pradesh:

एडिशनल CMO डॉक्टर पद्मावती ने गुरुवार की शाम को सीएचसी सिकंदरपुर के आस-पास चल रहे अवैध पैथोलॉजी केंद्रों पर छापेमारी की। अचानक छापेमारी से पैथोलॉजी संचालकों में अफरा तफरी मच गई। पैथोलॉजी संचालक अपनी दुकान बंद करके भाग गए। डॉक्टर पद्मावती ने बताया कि आईजीआरएस पर पड़ी शिकायतों के आधार पर छापेमारी की गई है। आईजीआरएस पर अस्पताल गेट के पास अवैध पैथोलॉजी की शिकायत मिली थी। छापेमारी में दो अनाधिकृत पैथोलॉजी सेंटर पाए गए जिनको सील कर दिया गया है। केंद्रों पर कोई भी रजिस्ट्रेशन और डॉक्टर नहीं था।

0
Report
Ballia277303blurImage

Sikandarpur- 50 वर्षीय स्वास्थ्यकर्मी की सड़क हादसे में मृत्यु

Mo. Imran KhanMo. Imran KhanDec 05, 2024 10:22:50
Sikandarpur, Uttar Pradesh:

बलिया के सिकंदरपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सड़क दुर्घटना में 50 वर्षीय स्वास्थ्यकर्मी अवधेश कुमार की जान चली गई  ,पत्नी घायल।  मृतक अवधेश कुमार  के साथ ये हादसा हॉस्पिटल के समीप हुआ ,अब शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। 

0
Report
Ballia277303blurImage

Sikandarpur- आंग लगने से झोपडी हुई राख

Mo. Imran KhanMo. Imran KhanDec 04, 2024 14:16:20
Bagara, Uttar Pradesh:

सिकन्दरपुर,थाना क्षेत्र के ग्राम चक कलंदर (चकिया) गांव में लगी आग में चार रिहायसी झोपड़िया सहित नगद व खाने-पीने के गृहस्थी के सामान जलकर राख हो गए। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग विकराल रूप ले लिया तथा बगल के रामाश्रय खरवार पुत्र स्व. हरदेव राम तथा ममता देवी पत्नी मनोज राजभर के भी झोपडी को अपने चपेटे में ले लिया।

0
Report
Ballia277303blurImage

Ballia: अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान, 282 लीटर शराब और दो वाहन बरामद

Mo. Imran KhanMo. Imran KhanDec 03, 2024 05:26:42
Sikanderpur, Uttar Pradesh:

बलिया में पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री और तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में सिकन्दरपुर क्षेत्र में बिच्छीबोझ मोड़ के पास से तस्कर को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में 192 बोतल विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब और 768 पाउच 'ऑफिसर च्वाइस' ब्रांड की शराब बरामद की गई, कुल मिलाकर 282 लीटर शराब जब्त की गई।

0
Report
Ballia277303blurImage

बलियाः बुजुर्ग पर एस आई द्वारा ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसाने का मामला

Mo. Imran KhanMo. Imran KhanDec 01, 2024 08:07:15
Sikanderpur, Uttar Pradesh:

एक बुजुर्ग पर एस आई द्वारा ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसाने का मामला सामने आया है. मामला खेजुरी थाने का बताया जा रहा है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि उपनिरीक्षक औरंगजेब खां किस तरह एक बुजुर्ग व्यक्ति को बेरहमी से पीट रहे हैं.

0
Report