Back
बलरामपुर ललिया बनकटवा रेंज में बन विभाग ने एक ट्रक ग्रामीण लकड़ी पकड़ी जिसे रेंज आफिस लाकर सीज कर दिया गया है।
Sishania Ghoplapur, Uttar Pradesh
सोहेलवा वन्यजीव प्रभाग में स्थित वनकटवा रेंज के ललिया बरदौलिया मार्ग के थाना ललिया अंतर्गत अमवा गांव के सरयू नहर पुल से एक ट्रक में ग्रामीण लकड़ी वन विभाग ने पकड़ने का दावा किया है।
वन क्षेत्राधिकारी शत्रुघ्न लाल ने बताया कि रविवार के शाम को ट्रक में लोड कर सागौन की लकड़ी वन माफिया हनीफ निवासी सोनपुर थाना हरैया लेकर वाह्य मंडी में लेकर बिक्री करता था। बताया कि ट्रक पकड कर वनकटवा रेंज में लाकर सीज कर दिया गया है। मजदूर न मिलने के चलते लकड़ी को अनलोड नहीं किया जा सका है।
14
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
लालगंज पुलिस थाना टीम द्वारा चोरी की गई दो खाली सिलेंडर और चोरी के गेहूं व चावल के साथ तीन अभियुक्तो
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 216/2025 धारा 331(4),305,317(2) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित 03 अभियुक्त पंकज कुमार पुत्र सियाराम हरिजन, 2. प्रशांत पाल पुत्र सूर्य प्रकाश पाल, 3. सतीश निषाद पुत्र राम प्रकाश को दिनांक 24.08.2025 को ग्राम प्रधान कनेहटी खैराटी मुरलीधर शुक्ला के मकान के सामने से समय करीब 11.35 बजे गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
8
Report
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
थाना हरैया पुलिस टीम द्वारा दिनांक-22.08.2025 को चोरी हुए विद्युत मोटर पम्प के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0-225/2025 धारा-303(2) BNS की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए *संबंधित अभियुक्तों यथा 1-* सुनील तिवारी पुत्र राज कुमार तिवारी उम्र 24 वर्ष *2-* संदीप तिवारी पुत्र हरिशंकर तिवारी को दिनांक-23.08.2025 को समय करीब 11:20 बजे मुरदहवा घाट से तपसी धाम जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से A-* चोरी गए एक अदद विद्युत मोटर पम्प *B-* घटना में प्रयुक्त बजाज पल्सर
8
Report
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
बस्ती समाचार
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अनैतिक देह व्यापार से सम्बन्धित वांछित 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
वर्ष 2023 में नाबालिग बालिका के साथ घटित घटना के क्रम में थाना कोतवाली जनपद बस्ती पर मु0अ0स0 250/2023 धारा 342/376डी/506/120B IPC व5/6/ पॉक्सो एक्ट पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना के क्रम में अभियोग में धारा 120 बी IPC व 17 पाक्सो एक्ट व 3/5(IV)6 अनैतिक व्यापार निवारण अधीनियम 1956 की वृद्धि किया गया तथा अभियोग में नामित अभियुक्ता ज्ञानमति को गिरफ्तार कर न्यायलय भेजा गया
10
Report
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
थाना नगर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत से चोरी गए टी0वी0एस0 स्पोर्ट मोटरसाइकिल व समय माता मंदिर के दान पेटी की चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए संबंधित 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गए दो अदद मोटरसाइकिल, दो अदद दान पेटी, रुपये 4,1,05/- नगद व दो अदद नाजायज चाक़ू बरामद किया गया
6
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का तीसवां दीक्षांत समारोह 27 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलाधिपति और प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डीआरडीओ की महानिदेशक डॉक्टर चंद्रिका कौशिक विद्यार्थियों को संबोधित करेंगी।विश्वविद्यालय में कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी कुलाधिपति द्वारा किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडेय ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर जानकारी दी।
12
Report
Gopalpur, Bakulahar, Bihar:
चनपटिया प्रखंड के चूहड़ी बाजार में अंचलाधिकारी कमलकांत सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। भारी पुलिस बल और तीन जेसीबी की मौजूदगी में बाजार क्षेत्र के करीब चार दर्जन से अधिक अतिक्रमण को हटाया गया।अंचलाधिकारी ने बताया कि चूहड़ी बाजार की सड़कों पर पूर्व से अतिक्रमण से जुड़ा वाद लंबित था।
12
Report
Gajraula, Uttar Pradesh:
अमरोहा जनपद के गजरौला में स्थित शिव इंटर कॉलेज में कबड्डी की जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में संकुल गजरौला की टीम के चयन के लिए प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. शलभ भारद्वाज ने टॉस उछालकर किया। प्रतियोगिता में शिव इंटर कॉलेज, ज्ञान भारती इंटर कॉलेज, नेहा मेमोरियल इंटर कॉलेज व के एस एम इंटर कॉलेज के बालक वर्ग का ट्रायल कर टीम चुनी गयी | संकुल प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि बालकों के सभी वर्ग मे चुनी गयी टीम कृषक इंटर कॉलेज, ड्योढ़ी वजिदपुर मे 9 सितम्बर को शिरकत करेगी |
10
Report
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव-पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह का बड़ा बयान
सपा अपराधियों की पार्टी है, जिस तरह पूजा पाल ने काम किया है, हम उसका समर्थन करते हैं
12
Report
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव जनपद के औरास थाना क्षेत्र में सोमवार को एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने पुलिस को भी हैरान कर दिया। खुटेहना गांव निवासी गजराज ने सुबह-सुबह पुलिस को फोन कर घर में चोरी होने की सूचना दी।
थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुँचे। घर का मुआयना किया गया, लेकिन किसी भी कमरे का ताला टूटा नहीं मिला। शक गहराया तो पुलिस ने एक कमरे में रखे भूसे की तलाशी शुरू की। गजराज और उनकी पत्नी पुलिस से बार-बार भूसा न हटाने की गुहार लगाते रहे।
लेकिन जब भूसा हटाया गया, तो उसमें से एक बोरी निकली।
12
Report
Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव के समीप हीरो एजेंसी के समीप आज शाम अत्यधिक बारिश के चलते दो बच्चियां को बचाने के चक्कर में एक ई रिक्शा चालक जब बच्चियों को बचाने गया तो वह भी बिजली की चपेट में आ गया जिसकी तस्वीरें भी सामने आ गई है और कैसे मृतक ई रिक्शा चालक को पुलिस लेकर जा रही है,फिलहाल इस घटना के पीछे बिजली विभाग की टीम और नगर पालिका की लापरवाही के कारण यह हादसा बताया जा रहा है,नगर पालिका और पुलिस की सयुक्त टीम के साथ रेस्क्यू चलाया गया जिसमें दो जेसीबी की मदद भी ली गई।
14
Report
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh:
मंडल रेल प्रबंधक झाँसी श्री दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के निर्देशन में यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा एवं स्वच्छता सुनिश्चित करने हेतु मंडल प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाए गए। टिकट जांच महाअभियान गाडी संख्या 11807 तथा 11902 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी–आगरा–वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी मेमू ट्रेन में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए 27 यात्रियों से कुल ₹4315 का जुर्माना वसूल किया गया। इस कार्रवाई से अनधिकृत यात्रा करने वाले यात्रियों में हड़कंप मच गया तथा रेलवे राजस्व को सुरक्षा मिली। अनधिकृत वेंडरों पर कार्यवाही रेलवे स्टेशनों एवं गाड़ियों में अनधिकृत वेंडरों द्वारा खाद्य सामग्री बेचे जाने की शिकायतों को गंभीरता से लिया गया।
15
Report
Biswan, Uttar Pradesh:
बिसवां सीतापुर श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन संस्कार भारती द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता इतिहासकार डॉ सरला अवस्थी ने की । मुख्य वक्ता के रूप में एस०जे०डी० इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र पांडेय विशिष्ट अतिथ शिवकुमार खेतान , तथा प्रेम सागर मौर्य रहे। मंच पर संस्था अध्यक्ष भगवत शरण श्रीवास्तव रवींद्र नाथ मिश्रा रहे। कार्यक्रम में कला प्रतियोगिता के अंतर्गत 53 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें अविका सिंह चौहान प्रथम स्थान पर रही एवं सृष्टि गुप्ता द्वितीय स्थान पर तथा श्रेया श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रही । निर्णायक मंडल में रमा पति रस्तोगी व संस्कृत विद्यापीठ के आचार्य अखिलेश शास्त्री वृनदारक नाथ मिश्रा रहे। संचालन आनंद खत्री एवं आभार घनश्याम शर्मा ब्यक्त किया ।
14
Report
Tindwara, Uttar Pradesh:
बाँदा कच्चे घर की दीवाल गिरने से वृद्ध दंपति की दबने से हुई मौत,चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुँचे,दीवाल के नीचे दबे हुये दंपति को निकाला,सूचना पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, दोपहर के वक्त बुजुर्ग खाना खा रहे थे औऱ उनकी पत्नी पास ही चारपाई पर लेटी थी,तभी अचानक भरभरा कर दीवाल गिरी,बुर्जुग दंपति की मौके पर ही मौत हो गई,मामल बबेरू तहसील के कौहारा का।
Report - rahul dwivedi
14
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस में 114 वा लकी मेला श्री दाऊजी महाराज के मेला पंडाल मैं होने वाले कुश्ती दंगल के संयोजक बने संदीप शर्मा ने मीडिया से रूबरू होकर बताई महत्वपूर्ण बातें हैं
14
Report
మట్టి విగ్రహాలని పూజించాలని పర్యావరణ పరిరక్షణలో భాగస్వాములు కావాలని కలెక్టర్ రాహుల్ రాజ్ తెలిపినారు.
Medak, Telangana:
ఈ సందర్భంగా జిల్లా కలెక్టర్ మాట్లాడుతూ గణపతి నవరాత్రి ఉత్సవాల్లో మట్టి విగ్రహాలని పూజించాలని వివిధ రంగులతో విష రసాయనాలతో తయారుచేసిన వినాయక ప్రతిమలను పూజకు వినియోగించరాదని రంగురంగుల విగ్రహాలు అత్యంత ప్రమాదకరమని నిమజ్జనంలో నీటిలోని జీవరాశులకు హాని చేస్తాయన్నారు. మట్టి ప్రతిమాలను పూజించి సంస్కృతి సంప్రదాయాలను పరిరక్షిస్తూ పర్యావరణ పరిరక్షణలో భాగస్వాములం అవుదామని తెలిపారు. ఈ కార్యక్రమంలో కుమ్మరి బాలకృష్ణ వారి బృందం తదితరులు పాల్గొన్నారు.
13
Report