Back
Amir Sohail
Jhansi284002blurImage

झांसी में ओला स्कूटी और कार की टक्कर, राजनीतिक पावर की होड़

Amir SohailAmir SohailSep 19, 2024 15:31:05
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी के बी.के.डी. चौराहे पर एक ओला स्कूटी और कार की टक्कर हो गई, जिससे कार का बोनट क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों पक्षों में तीखी बहस के बाद मारपीट शुरू हो गई। हालांकि कुछ लोगों ने उन्हें अलग किया, लेकिन दोनों पक्ष अपने राजनीतिक संबंधों का रौब दिखाते रहे। एक पक्ष ने नवाबाद थाने में अपने भाई के होने का दावा किया, जबकि दूसरे ने खुद को विधायक का आदमी बताया। इस घटना से सड़क जाम हो गई और आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

1
Report
Jhansi284002blurImage

झांसी में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत स्वच्छता रैली का आयोजन

Amir SohailAmir SohailSep 19, 2024 15:21:38
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी में मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत एक स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था, जो चित्रा चौराहा से शुरू होकर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन तक गई। इस रैली में स्काउट्स, गाइड्स और सिविल डिफेंस की टीमों ने स्वच्छता संदेशों और स्लोगनों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।

1
Report
Jhansi284001blurImage

महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मनाया जाएगा ‘स्वच्छ भारत दिवस’

Amir SohailAmir SohailSep 18, 2024 04:53:51
Jhansi, Uttar Pradesh:

नई दिल्ली रेलवे बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष सतीश कुमार ने नई दिल्ली में स्थित रेल भवन के कॉन्फ्रेंस हाल में आयोजित कार्यक्रम में रेल कर्मियों को स्वच्छता के प्रति संकल्पित रहने की शपथ दिलाते हुए ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ की शुरुआत की। भारत सरकार द्वारा इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा अभियान की थीम 'स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता' रखी गई है। 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर ‘स्वच्छ भारत दिवस’ मनाया जाएगा।

2
Report
Jhansi284002blurImage

कानून व्यवस्था और पुलिसिया उत्पीड़न को लेकर होगा कांग्रेस का प्रदर्शन

Amir SohailAmir SohailSep 18, 2024 04:31:34
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था पुलिसिया उत्पीड़न और प्रदेश में बढ़ते अपराध पर 18 सितंबर को कांग्रेस का झांसी कमिश्नरी में धरना प्रदर्शन होगा। जिसमें झांसी, ललितपुर और जालौन जिले शामिल होंगे। यह जानकारी कांग्रेस पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार कानून के रूप में विफल है। एनसीआरबी रिपोर्ट के मुताबिक महिला उत्पीड़न, गैंगरेप में नंबर वन रही। उन्होंने सुल्तानपुर एनकाउंटर पर भी प्रश्नचिन्ह लगाया।

1
Report
Jhansi284002blurImage

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर स्वच्छता कार्यक्रम में जुटे भाजपा कार्यकर्ता

Amir SohailAmir SohailSep 17, 2024 07:37:46
Jhansi, Uttar Pradesh:

भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत मऊरानीपुर में स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया व लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा, ज़िला अशोक गिरी जी, वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी एवं देवतुल्य कार्यकर्ता-गण उपस्थित रहे।

2
Report
Jhansi284001blurImage

मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी का औचक निरीक्षण

Amir SohailAmir SohailSep 17, 2024 05:31:31
Jhansi, Uttar Pradesh:

मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान श्री दीपक कुमार सिन्हा द्वारा यात्री सुविधाओं की प्राथमिकताओं के क्रम में स्टेशन की साफ-सफाई व्यवस्था को देखा गया। वाशिंग पिट के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बांद्रा एक्सप्रेस के अनुरक्षण तथा सफाई कार्य का जायजा लिया I स्टेशन पर चल रहे इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य के साथ-साथ नए FOB पर एस्केलेटर का कार्य देखा और पूर्ण संरक्षा सहित शीघ्रता से संपन्न करने के निर्देश दिए।

2
Report
Jhansi284001blurImage

झांसी में पर्युषण पर्व पर जैन मंदिरों में "उत्तम त्याग धर्म" की आराधना

Amir SohailAmir SohailSep 15, 2024 12:48:51
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी में पर्युषण दसलक्षण पर्व के आठवें दिन जैन मंदिरों में "उत्तम त्याग धर्म" की भक्ति आराधना की गई। करुणास्थली में भगवान महावीर स्वामी की विशाल प्रतिमा का अभिषेक किया गया। बाहुबली जैन के निर्देशन में दुष्यंत जैन, आशीष जैन, इंजी. अतिशय जैन, डा. सागर जैन और शिखरचंद पुजारी ने विधि-विधान से अभिषेक किया। शांतिधारा का सौभाग्य डॉ. जिनेंद्र जैन और डॉ. जयेश जैन को मिला। श्रीमती पुष्पा जैन, आशा जैन, रचना जैन और सविता जैन ने मंगल आरती की।

1
Report
Jhansi284003blurImage

प्रेमनगर में किन्नर समाज ने गणेश विसर्जन के अवसर पर भव्य रैली निकाली

Amir SohailAmir SohailSep 15, 2024 02:36:47
Jhansi, Uttar Pradesh:

प्रेमनगर नगरा में गणेश विसर्जन के लिए किन्नर समाज ने गणपति बप्पा की मूर्ति का विसर्जन किया। इस अवसर पर सभी किन्नर समाज के सदस्य नम आंखों से गणपति बप्पा की विदाई दी। सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति में रैली गढ़िया फाटक और प्रेमनगर थाना होते हुए निकाली गई। डीजे और बैंड बाजा की धुनों के साथ भक्ति गाने बजाए गए। रैली के दौरान भक्तों ने "गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ" के नारे लगाए।

2
Report
Jhansi284003blurImage

झांसी में 41वां अखिल भारतीय विराट विमान सम्मेलन शुरू

Amir SohailAmir SohailSep 15, 2024 02:34:24
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी में 41वां अखिल भारतीय विराट विमान सम्मेलन 13 सितंबर से शुरू हो गया है और 17 सितंबर 2024 को भव्य शोभायात्रा के साथ समाप्त होगा। इस कार्यक्रम का आयोजन मऊरानीपुर के श्री गहोई वैश्य नवयुवक सेवा मण्डल द्वारा किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी संदीप सरावगी और एडीएम ललितपुर अंकुर श्रीवास्तव ने भाग लिया जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्यामजी गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा, उपस्थित रहे। कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।

2
Report
Jhansi284003blurImage

रक्सा समाधान दिवस पर DM-SSP ने जन शिकायतों की सुनी, निस्तारण में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश

Amir SohailAmir SohailSep 14, 2024 11:42:00
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी में थाना रक्सा पर समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने जन शिकायतों की सुनवाई की। उन्होंने सरकारी और निजी भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन संवेदनशील और पारदर्शी सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है और शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता है। शिकायतों के मेरिट के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करने की बात भी कही गई।

2
Report
Jhansi284002blurImage

झांसी स्टेशन पर उत्तर मध्य रेलवे के वाणिज्य प्रबंधक ने किया निरीक्षण, QR-CODE से भुगतान पर जोर

Amir SohailAmir SohailSep 13, 2024 17:04:52
Jhansi, Uttar Pradesh:

उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ब्रजेन्द्र कुमार ने वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के साथ वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन और मालगोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खान-पान इकाईयों, वाणिज्य कार्यालयों, वेटिंग रूम, बुकिंग और आरक्षण कार्यालयों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुपरवाइजर और स्टाफ को QR-CODE के माध्यम से टिकट भुगतान को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।

2
Report
Jhansi284001blurImage

झांसी में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की प्रगति पर जताई नाराजगी

Amir SohailAmir SohailSep 13, 2024 15:27:22
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी में विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड से संबंधित बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश में जनपद की रैंकिंग सुधारने के लिए लंबित आवेदनों की त्वरित प्रगति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने 74 विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से विभागीय योजनाओं की नियमित समीक्षा और प्रपत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया पर ध्यान देने को कहा।

2
Report
Jhansi284002blurImage

मंडल रेल प्रबंधक ने लगातार बारिश के चलते रेल परिचालन की सुरक्षा के लिए विशेष निर्देश जारी किए

Amir SohailAmir SohailSep 13, 2024 01:48:22
Jhansi, Uttar Pradesh:

मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा ने लगातार हो रही वर्षा को देखते हुए सभी विभागों को विशेष निर्देश दिए हैं कि वे स्थिति पर लगातार निगरानी रखें। उन्होंने बताया कि बारिश से रेल परिचालन पर असर पड़ने की संभावना है, इसलिए संरक्षा और यात्री सुरक्षा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। अतिरिक्त पंप लगाकर अंडर पास से पानी निकाला जा रहा है और बिजली आपूर्ति में बाधा के लिए अस्थायी जेनरेटर की व्यवस्था की जा रही है। सभी फील्ड अधिकारी और नियंत्रण कार्यालय को उच्च सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

2
Report
Jhansi284002blurImage

झांसी में बारिश से बढ़े जलस्तर के कारण टापू पर फंसे 15 ग्रामीणों को बचाया

Amir SohailAmir SohailSep 13, 2024 01:43:12
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी में लगातार बारिश के कारण टहरौली थानाक्षेत्र के बंगरा और बंगरी गांवों में नहर और नालों का जलस्तर बढ़ गया, जिससे एक टापू पर 15 ग्रामीण फंस गए। फायर ब्रिगेड ने 3 लोगों को रस्सी के जरिए निकाला, जबकि एसडीआरएफ की टीम ने बाकी 12 को सुरक्षित बाहर निकाला। ग्रामीणों ने बताया कि वे अपने जानवरों की देखरेख के लिए गए थे, लेकिन अचानक तेज बारिश और जलस्तर वृद्धि के कारण फंस गए। तहसील प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एसडीएम और पुलिस को मौके पर भेजा।

2
Report
Jhansi284002blurImage

झांसी में मूसलाधार बारिश से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा, कई गांवों का संपर्क टूटा

Amir SohailAmir SohailSep 13, 2024 01:14:33
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी में पिछले 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदी-नालों का जलस्तर उफान पर है। समथर थाना क्षेत्र की पहूच नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों का मुख्य मार्गों से संपर्क टूट गया है जिससे आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है।

2
Report
Jhansi284001blurImage

झांसी में बारिश से पुरानी दीवार गिरी, कार क्षतिग्रस्त

Amir SohailAmir SohailSep 12, 2024 12:05:23
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी में लगातार हो रही बारिश के कारण एक पुरानी दीवार गिर गई जिससे एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। यह कार जिला बस यूनियन के महासचिव जावेद भाई की थी जो आवास विकास नंदपुरा में रहते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि दीवार काफी पुरानी थी और बारिश के कारण गिर गई। हालांकि, इस हादसे में किसी व्यक्ति को चोट नहीं लगी जो बड़ी राहत की बात है।

2
Report
Jhansi284001blurImage

कुंजबिहारी मंदिर में श्री राधा प्रकटोत्सव धूमधाम से मनाया गया

Amir SohailAmir SohailSep 12, 2024 04:52:47
Jhansi, Uttar Pradesh:

ग्वालियर रोड सिविल लाइन स्थित कुंजबिहारी मंदिर में 11 सितंबर, 2024 को भाद्रपद माह की शुक्ल अष्टमी के अवसर पर श्री राधा प्रकटोत्सव मनाया गया। इस शुभ अवसर पर मंदिर परिसर भव्य सजावट और दिव्य वातावरण से भरा था। पारंपरिक गीतों और भजनों के बीच, भक्तों ने श्री राधा के प्रकटोत्सव की खुशी मनाई। इस अवसर पर मंदिर को सजाने के लिए विशेष तैयारी की गई थी और भक्तों ने भी आनंदपूर्वक इस महोत्सव में भाग लिया। महोत्सव की तैयारी में मंदिर प्रबंधन ने विशेष प्रयास किए, जिससे यह आयोजन अत्यंत सफल और आनंददायक रहा।

2
Report
Jhansi284001blurImage

झांसी ललितपुर सांसद ने परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान कि

Amir SohailAmir SohailSep 12, 2024 04:43:47
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी ललितपुर सांसद श्री अनुराग शर्मा ने अपने संसदीय क्षेत्र की ग्राम पंचायत विगारी (तालबेहट) में चेक डैम में डूबने के कारण तीन बच्चों का निधन बहुत ही दुखद है। इस दुःखद घटना पर अनुराग शर्मा ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए नगर प्रशासन के साथ पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा राशि प्रदान की और  कहा पीड़ितों की सहायता के लिए हमारी सरकार तत्पर है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करता हूँ।

2
Report
Jhansi284002blurImage

झांसी में 14 घंटे की झमाझम बारिश से गलियां बनी दरिया, गणपति पंडाल में फंसा बप्पा

Amir SohailAmir SohailSep 11, 2024 11:33:20
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी में लगातार 14 घंटे से हो रही बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया है। गुरसराय कस्बे की गलियां दरिया में तब्दील हो गईं, और सड़क पर स्थापित गणपति पंडाल भी मझधार में फंस गया है। पंडाल बहने के खतरे को देखते हुए भक्तगण ने पंडाल की सुरक्षा के लिए तुरंत कार्रवाई की और सभी गणपति कार्यकर्ता मिलकर पंडाल को बचाने में जुट गए।

2
Report
Jhansi284001blurImage

झांसी में मूसलधार बारिश से घरों में घुसा नाले का पानी

Amir SohailAmir SohailSep 11, 2024 06:05:33
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी में लगातार मूसलधार बारिश के कारण नाले का पानी घरों में घुस गया है, जिससे हालात गंभीर हो गए हैं। नगर निगम की लापरवाही के चलते वार्ड नंबर 13 के अंतर्गत ग्राम मैरी में नाले का पानी ओवरफ्लो होकर घरों में भर गया है। स्थानीय निवासियों ने स्थिति की गंभीरता को लेकर चिंता व्यक्त की है और नगर निगम से त्वरित राहत की मांग की है।

2
Report
Jhansi284001blurImage

झांसी में आरपीएफ ने सपेरा से पकड़े 2 सांपों के जोड़े

Amir SohailAmir SohailSep 11, 2024 04:02:46
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने एक सपेरा को गिरफ्तार किया, जो ट्रेन में यात्रियों को सांप दिखाकर परेशान करता था और पैसे उगाता था। गिरफ्तारी के दौरान, पुलिस ने सपेरा के कब्जे से दो सांपों के जोड़ो को पिटारे में रखा हुआ पाया। आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

2
Report
Jhansi284002blurImage

झांसी स्टेशन पर टिकट जांच महाअभियान

Amir SohailAmir SohailSep 11, 2024 01:53:30
Jhansi, Uttar Pradesh:

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर 10 सितंबर 2024 को टिकट जांच महाअभियान चलाया गया। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के निर्देश में रेल सुरक्षा बल और जीआरपी के साथ मिलकर बिना टिकट यात्रा और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ किलाबंदी जांच की गई। जांच के दौरान 135 अनियमित यात्रियों से ₹81,220/- वसूले गए। स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और मुख्य टिकट निरीक्षक डी के साहू, देवी सिंह मीना, डी के बोहरे, और डी के शर्मा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

2
Report
Jhansi284001blurImage

झांसी जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति और पाक्सो मामलों में प्रभावी कार्रवाई का निर्देश

Amir SohailAmir SohailSep 10, 2024 14:51:30
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने विकास भवन सभागार में अभियोजन समिति की बैठक की और मिशन शक्ति, पाक्सो मामलों में तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासकीय अधिवक्ताओं की प्रशंसा की और लम्बित मामलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। गवाहों की उपस्थिति पर भी ध्यान देने की बात की, ताकि अधिक से अधिक मामलों में अभियुक्तों को सजा दिलाई जा सके।

2
Report
Jhansi284002blurImage

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से अनुराग शर्मा की मुलाकात, विकास कार्यों पर हुई चर्चा

Amir SohailAmir SohailSep 10, 2024 02:09:24
Jhansi, Uttar Pradesh:

UP के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से झाँसी-ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने आज उनके लखनऊ आवास पर मुलाकात की। इस बैठक में अनुराग शर्मा ने झाँसी और ललितपुर के विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने मेडिकल कॉलेज ललितपुर में MBBS सीटों की संख्या 50 से बढ़ाकर 100 करने, पाली ललितपुर में 50 बेड वाले हॉस्पिटल के निर्माण के लिए फंड आवंटन, और झाँसी में 500 बेड वाले हॉस्पिटल के शीघ्र निर्माण की मांग की। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और जनहित के मुद्दों पर मार्गदर्शन प्रदान किया।

2
Report
Jhansi284002blurImage

प्रेमनगर थाने में शांति समिति की बैठक, त्योहारों के दौरान गाइडलाइंस जारी

Amir SohailAmir SohailSep 10, 2024 02:06:18
Jhansi, Uttar Pradesh:

प्रेमनगर थाने में आज शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ईद मिलादुन्नबी और गणेश विसर्जन जैसे त्योहारों के दौरान शांति और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए गाइडलाइंस जारी की गईं। थाने के भीतर आयोजित इस बैठक में ध्वनि नियंत्रण के लिए विशेष निर्देश दिए गए, जैसे कि डीजे का प्रयोग न करना। इस बैठक में प्रेमनगर थाना अध्यक्ष अशोक सिंह, एम एस राजपूत, प्रधानाचार्य श्री सियाराम चरण चतुर्वेदी, अलीम मास्टर, एडवोकेट जहीर कुरैशी, अब्दुल गफ्फार, मेहमूद खान, ननकू खान और अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।

2
Report
Jhansi284001blurImage

झांसी-ललितपुर सांसद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर विकास मुद्दों पर की चर्चा

Amir SohailAmir SohailSep 09, 2024 09:15:06
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी-ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा ने आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने झांसी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास, एयरपोर्ट निर्माण, चिकित्सा, शिक्षा, और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर मुख्यमंत्री से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया, जिससे सांसद को विकास कार्यों में प्रेरणा मिली।

2
Report