Back
Amir Sohail
Jhansi284002blurImage

झांसी में बिजली कटौती से जनता परेशान, एटीएम में बच्चों संग रात बिता रहे लोग

Amir SohailAmir SohailMay 20, 2025 17:07:11
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है और शहर में कई-कई घण्टों के हिसाब से बिजली कटौती हो रही है। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत पाने के लिए मुश्किल का सामान करना पड़ रहा है। गर्मी से बचने के लिए लोग अनोखे तरीके अपना रहे हैं। एटीएम में शरण लेना उनकी मजबूरी बन गई है। 

0
Report
Jhansi284001blurImage

Jhansi - भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया

Amir SohailAmir SohailMay 17, 2025 15:41:34
Jhansi, Uttar Pradesh:

विगत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत भारतीय सेना ने जमकर पाकिस्तान को सबक सिखाया और POK व बहावलपुर में स्थित आतंकी शिविरों सहित लाहौर आदि स्थानों पर पाकिस्तान के एयर बेस सहित कई पाकिस्तानी सेना के ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचाया और जब ऐसा लग रहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान से POK छीनने में कामयाब हो जाएगी. तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के कहने पर युद्धविराम करके POK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) को वापस भारत में शामिल कराने का मौक़ा गंवा दिया. मोदी सरकार के इस फ़ैसले के विरोध में यूपी के सभी जिलों में आप पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने जिलों में प्रदर्शन किया. इस प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन के अंतर्गत झांसी में सिपरी बाजार के पास किया।

2
Report
Jhansi284002blurImage

Jhansi - दो थानों के मध्य अज्ञात बाईक सवार बदमाशों ने की लूट

Amir SohailAmir SohailMay 14, 2025 17:08:09
Jhansi, Uttar Pradesh:

उल्दन थाना क्षेत्र में आज मंगलवार को समय करीब शाम के 6 बजे बंगरा से भसनेह शादी में अपनी मां ममता एवं छोटी बहन के साथ जा रहे बाईक सवार को बदमाशों ने निशाना बना कर उन्हें रोक कर पहले गाली गलौज कर महिला के कानों से झुमके झपट कर मंगलसूत्र सोने का हार एवं पर्स में से 20 हजार रुपए मोबाइल फोन एवं बाइक की चाबी लेकर अज्ञात बदमाश रफ्फूचक्कर हो गए. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर पीड़ितों से बात कर निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है, बताया जा रहा है कि तीन बदमाश अपाचे गाड़ी पर सवार होकर आए थे जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।

2
Report
Jhansi284001blurImage

झांसी मेडिकल कॉलेज में शर्मसार करने वाली तस्वीर आई सामने

Amir SohailAmir SohailMay 13, 2025 05:41:08
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज से एक शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है, जिसने स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलकर रख दी है। इस तस्वीर में एक पति अपनी बीमार पत्नी को स्ट्रैचर पर लिटाकर एक्सरे के लिए रेडियोलॉजी विभाग की ओर जा रहा है, जबकि उसका मासूम बेटा खून की बोतल को एक हाथ से पकड़े हुए है और दूसरे हाथ स्ट्रैचर को धक्का दे रहा है। यह तस्वीर वायरल होने के बाद मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया, इसके बाद प्रिंसिपल डॉ मयंक सिंह ने 5 कर्मचारियों पर कार्रवाई कर दी। जिसमें दो कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई।
2
Report
Jhansi284001blurImage

Jhansi - अमेज के डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर और सोलर प्रोडक्ट का उद्घाटन

Amir SohailAmir SohailMay 11, 2025 18:12:45
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी, अमेज जहां एक ओर बड़े ब्रांडों के लिए एक कठिन चुनौती दे रहा है. वहीं उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता के उत्पाद उचित दाम पर उपलब्ध करा रहा है। देश में बैटरी, इनवर्टर और सोलर प्रोडेक्ट के क्षेत्र में तेजी से उभरते हुए ब्रांड "अमेज ने उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में आस्था बैट्री को अपना सोलर डिस्ट्रीब्यूटर बना कर मेजर ब्राण्ड के प्रॉडक्ट को बाजार के लिए लॉन्च किया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कंपनी के मेजर ब्राण्ड के जनरल मैनेजर संजय सिंह ने फीता काटकर शोरुम का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में एजीएम राजीव सिंह, ब्रांच मैनेजर रुपेश रजक, एएसएम गौरव मिश्रा एवं उद्योग व्यापार मंडल के मंडल चेयरमैन अशोक जैन मौजूद रहे।

1
Report
Jhansi284001blurImage

झांसी में महिला ने एसएसपी से मांगी न्याय, देवरों का उत्पीड़न तंग महिला ने मांगा न्याय

Amir SohailAmir SohailMay 08, 2025 08:09:21
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी नवाबाद थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर सीपी पैलेस निवासी महिला को देवरों की रोज रोज की अश्लील हरकते और उत्पीड़न से त्रस्त एक महिला आज एसएसपी कार्यालय पहुंची। जहां उसने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके देवर प्रशासनिक अधिकारी के यहां काम करता है पुलिस पर वही का दबाव बनाकर कार्यवाई रुकवा देता है। पीड़िता ने एसएसपी से कार्यवाई की मांग की है। महिला ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसका पति बाहर मजदूरी करता है वह अपने छोटे पुत्र के साथ घर पर रहती है। घर खाली कराने को लेकर उसके देवर आए दिन उसकी मारपीट करते है। 

2
Report
Jhansi284002blurImage

Jhansi - ईलाईट चौराहे पर हुआ ब्लैकआउट

Amir SohailAmir SohailMay 07, 2025 17:13:04
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी के ईलाईट चौराहे पर ब्लैकआउट किया गया. जहां इस ब्लैकआउट से कुछ लोगों को दिक्कत हुई, वहीं कुछ लोगों ने इसमें सहयोग कर सबको इसका महत्व समझाया। 

2
Report
Jhansi284002blurImage

खनन माफिया का बड़ा खुलासा: झांसी में जेसीबी से हो रहा था अवैध खनन

Amir SohailAmir SohailMay 07, 2025 13:39:41
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी खनन विभाग की आंखों में धूल झोंक कर खनन माफिया शहर को खोखला कर रहे थे. शहर के बीचों बीच बड़ी-बड़ी इमारतों के बीच जेसीबी से खनन कर रहे थे. इसी बीच झांसी खनन विभाग की टीम ने छापा मारा तो मौक़े पर जेसीबी और दो मिट्टी से भरे टैक्टरों को टीम ने खनन करते हुए जब्त कर लिया।

2
Report
Jhansi284002blurImage

Jhansi: बीच सड़क पर सोया मिला व्यक्ति, हादसे की आशंका

Amir SohailAmir SohailMay 06, 2025 15:21:54
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी के सीपरी बाजार क्षेत्र के चित्रा चौराहे के पास एक व्यक्ति बीच सड़क पर सोता हुआ नजर आया। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे देखने के बावजूद कोई मदद नहीं की। बीच सड़क पर सोने से बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन समय रहते किसी ने पुलिस या एम्बुलेंस को सूचना नहीं दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिससे लोगों में चिंता और प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।

2
Report
Jhansi284002

Sensitive Content

This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing


See Video
blurImage

Jhansi - यूनिवर्सिटी कैंपस बना जंग का मैदान, छात्रों में चले लाठी-डंडे

Amir SohailAmir SohailMay 02, 2025 18:49:39
Jhansi, Uttar Pradesh:

झाँसी बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के कैंपस में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों ओर से लात-घूंसे और डंडे चलने लगे। कैंपस के बीचोबीच हुई इस झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें छात्रों की हिंसा साफ तौर पर देखी जा सकती है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवाद की वजह यूनिवर्सिटी में दबदबा कायम करने को लेकर पुरानी रंजिश बताई जा रही है। दोनों गुटों के बीच पहले बहस हुई और फिर मामला मारपीट तक पहुँच गया। इस झगड़े से वहां मौजूद अन्य छात्र-छात्राएं सहम गए और इधर-उधर भागने लगे। हालात बिगड़ते देख यूनिवर्सिटी प्रशासन और सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और किसी तरह छात्रों को शांत कराया l

2
Report
Jhansi284002blurImage

झांसी के इंस्पेक्टर पर सब्जी विक्रेता का उत्पीड़न का गंभीर आरोप

Amir SohailAmir SohailMay 01, 2025 14:01:43
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी जिले के चिरगांव थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर तुलसीराम पाण्डेय पर गंभीर आरोप लगे हैं, एक स्थानीय सब्जी विक्रेता शाहरुख ने पुलिस अधीक्षक SSP से शिकायत कर इंस्पेक्टर पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। शाहरुख के अनुसार, इंस्पेक्टर ने उससे मुफ्त में सब्जियां लाने को कहा था और जब उसने इनकार किया, तो उससे और उसके परिवार से दुर्व्यवहार शुरू कर दिया गया। शिकायतकर्ता शाहरुख ने आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर तुलसीराम पाण्डेय ने उसे और उसके परिवार को बार-बार थाने बुलाकर परेशान किया। आरोप है कि कभी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है, तो कभी फर्जी कट्टे का केस बनाकर जेल भेजने की बात कही जाती है। शाहरुख का कहना है कि तीन महीने में छह-सात बार उसे थाने बुलाया गया है। इतना ही नहीं,एक बार उसके पिता को थाने में बैठाकर पैसे मांगे।

2
Report
Jhansi284002blurImage

Jhansi - भीषण गर्मी में पानी के टैंकर के इंतजार में बैठे रहे लोग

Amir SohailAmir SohailApr 30, 2025 17:14:12
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी के वार्ड 33 बाहर ओरछा गेट कुरैश नगर कपूर टेकरी क्षेत्र में नहीं पहुंच रहे हैं पानी के टैंकर झांसी में भीषण गर्मी में पानी के टैंकर के इंतजार में बैठे रहे लोग पर टैंकर नहीं आया, क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मच रही है. जिससे कि आम जनमानस इतनी भीषण गर्मी में परेशान है और हैंड पंप के चक्कर लगाने को भी मजबूर हो गया है l

2
Report
Jhansi284001blurImage

यात्रियों को झांसी रेल मंडल द्वारा विशेष सुविधा

Amir SohailAmir SohailApr 30, 2025 12:46:26
Jhansi, Uttar Pradesh:
गर्मी की छुट्टियों में लोग बड़ी संख्या में भारत के विभिन्न हिस्सों में यात्रा करते हैं। यात्रियों की सुविधा और आरामदायक सफर के लिए झांसी रेल मंडल से इस समर सीजन में कुल 40 समर स्पेशल ट्रेनों का विभिन्न दिशाओं में गुजर रही हैं। यह ट्रेनें यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। यह स्पेशल ट्रेन अप्रैल, मई और जून तीनों महीनों में कुल 508 फेरे लगाए जाएंगे। झांसी मंडल की यह पहल यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के साथ-साथ सुरक्षित, समयबद्ध और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए की गई है। झांसी मंडल अपने उच्च स्तरीय सेवा मानकों को बनाए रखते हुए आगे भी यात्रियों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
2
Report
Jhansi284001blurImage

Jhansi- आशीष पटेल ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए आतंकवाद पर कड़ी कार्रवाई का किया वादा

Amir SohailAmir SohailApr 30, 2025 12:30:27
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी में आज उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आशीष पटेल बुधवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने झांसी पहुंचे। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि यह एक अमानवीय कृत्य था। मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने हमेशा जवाब दिया है। कल प्रधानमंत्री ने कहा है कि सेना ही तय करेगी कि कहां पर क्या होना है, उन्होंने कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

2
Report
Jhansi284003blurImage

Jhansi - पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में करोड़ों की सम्पत्ति कुर्क की

Amir SohailAmir SohailApr 29, 2025 04:01:49
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना नवाबाद पर पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में नामजद अभियुक्त द्वारा अवैध रुप से अर्जित अचल सम्पत्ति (भूमि) अनुमानित कीमत मूल्य 7,02,500/- रू0 को कुर्क की गई।
2
Report
Jhansi284002blurImage

झांसी में 1 करोड़ रुपये का गांजा तस्कर गिरफ्तार

Amir SohailAmir SohailApr 26, 2025 16:54:02
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी एसएसपी  के निर्देशन में सर्वेलन्स, स्वाट व थाना बबीना पुलिस टीम की कार्यवाही के दौरान ट्रक में छुपा कर तस्करी हेतु ले जा रहे 311.437 कि0ग्रा0 अवैध गांजा (कीमत करीब 01 करोड़ रुपये) के साथ अन्तर्राज्यीय शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना बबीना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। 

2
Report
Jhansi284002blurImage

Jhansi - जुम्मे की नमाज के बाद मुसलमानों ने काली पट्टी बांधकर किया आतंकवाद का विरोध

Amir SohailAmir SohailApr 25, 2025 18:55:41
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी सैयद नगर में जुम्मे नमाज़ के बाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तहादुल मुस्लिम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलिस्टर असदुद्दीन ओवैसी सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के आवाहन पर बुंदेलखंड अध्यक्ष प्रभारी सैयद सादिक अली के नेतृत्व में बुंदेलखंड के सभी जिलों में जुम्मे की नमाज के बाद आतंकवाद का विरोध किया। बुंदेलखंड अध्यक्ष सैयद सादिक अली ने सैयद नगर के सैकड़ों  नमाजियों के काली पट्टी बांधकर नमाज़ अदा की गई. पहलगाम कश्मीर में जो ये वहशियाना हरकत की पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। जिन्होंने हमारे मुल्क के निहत्थे लोगों की जान ली है, उसके खिलाफ पूरे मुल्क में गम गुस्सा है, हम सब इस हरकत की निंदा करते है और ये पैगाम देते है की इस्लाम में देशतगर्द की कोई जगह नहीं है. इस्लाम शान्ति का पैगाम देता है। 

2
Report
Jhansi284002blurImage

Jhansi - सपा नेता के खिलाफ पीड़िता की गुहार, कब्ज़ा और धमकियों का मामला

Amir SohailAmir SohailApr 25, 2025 18:45:58
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के बाहर ओरछा गेट निवासी कल्पना कुशवाहा अपने परिजनों के साथ डीआईजी कार्यालय पहुँची, जहां उन्होने डीआईजी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि सपा नेता अपने पुत्रों व भाईयों के साथ मिलकर उसके प्लॉट पर कब्ज़ा करना चाहते है, लगातार उन्हें धमकियां दे रहे है, पीड़िता का आरोप है कि बीती 23 अप्रैल को उनके घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की गई, इसका वीडियो भी है, जिसकी शिकायत पुलिस से भी की गई, लेकिन पुलिस ने अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं की. जिसके चलते पीड़ित परिवार लगातार दहशत में है, उन्हें जान का खतरा बना हुआ है. पीड़िता ने डीआईज़ी से उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई किए जाने की मांग की। 

2
Report
Jhansi284002blurImage

Jhansi - जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों पर आतंकियों का कायरतापूर्ण हमला, 26 की मौत

Amir SohailAmir SohailApr 23, 2025 15:50:51
Jhansi, Uttar Pradesh:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर जो हमला किया है, वह बहुत ही निन्दनीय कृत्य है। इस पर अफसोस जाहिर करते हुए ऑल इण्डिया पयाम ए इन्सानियत फोरम झांसी यूनिट ने अपने आवास विकास स्थित कार्यालय में एक महत्त्वपूर्ण बैठक की और इसे कायरतापूर्ण नरसंहार करार दिया। सम्बोधित करते हुए मुफ्ती इमरान नदवी ने बताया कि हमले में दो विदेशी पर्यटकों समेत 26 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 लोग घायल हो गए हैं। इस तरह का जानलेवा हमला इन्सानियत को शर्मसार करने वाला है। फोरम मरहूमीन के घर वालों के प्रति संवेदना प्रकट करती है। इस मौके पर इलियास अली,हाजी मुजाहिद,राजकुमार राव,अयाज़ खान,हरि मोहन यादव,अफजल खान ,रामसिंह, क़ाज़ी तबरेज़ आदि उपस्थित रहे।

4
Report
Jhansi284003blurImage

Jhansi - अपहृत व्यापारी की सकुशल बरामदगी, पुलिस ने 5 अपराधियों को पकड़ा

Amir SohailAmir SohailApr 22, 2025 13:14:51
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के कुशल निर्देशन में व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर श्री ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर श्री लक्ष्मीकांत गौतम के निकट पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दिनांक 14.04.2025 को थाना रक्सा से अपहृत व्यापारी माधव मोहन गुप्ता उर्फ आशीष गुप्ता पुत्र महेश कुमार गुप्ता निवासी ग्राम व पोस्ट रक्सा झाँसी को अभियुक्तगण द्वारा ट्रेक्टर ट्राली से अपहरण कर फिरौती की माँग की गयी थी. जिसमें अपहृत व्यापारी को माधव मोहन गुप्ता को सकुशल बरामद कर दिनांक 20.04.2025 को 5 नफर अभियुक्तगण को मय असलाह व प्रयुक्त ट्रेक्टर ट्राली के सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

2
Report
Jhansi284001blurImage

Jhansi - बड़ागांव में युवक कुएं में कूदा, पुलिस ने बचाई जान

Amir SohailAmir SohailApr 22, 2025 09:43:08
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम मडोरा रेलवे क्रॉसिंग के पास बने गणेश मंदिर स्थित कुएं में एक युवक अपनी जान देने के लिए कूद गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बिना समय गंवाए जांबाज सिपाही सुशील कुमार को कुएं में उतारा गया। सिपाही ने युवक को समझा-बुझाकर रस्सी के सहारे कुएं से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। पुलिसकर्मियों के इस कार्य का वीडियो वायरल हो रहा है और हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है।
3
Report
Jhansi284002blurImage

Jhansi - ट्रेन के एसी कोच में हुई मारपीट, वीडियो वायरल

Amir SohailAmir SohailApr 20, 2025 17:49:14
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी में लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों के दो गुटों के बीच भिड़ंत और मारपीट का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो एसी कोच का बताया जा रहा है, जिसमें दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि दोनों गुटों में से एक पक्ष रेलवे कर्मचारी और उसके परिवार के लोग थे। झगड़े का कारण सीट का विवाद है। दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई और फिर मारपीट शुरू हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

1
Report
Jhansi284002blurImage

झांसी जिले के गुरसरांय वन रेंज क्षेत्र द्वारा फिर पकड़ा इमारती लकड़ी से भरा ट्रक

Amir SohailAmir SohailApr 18, 2025 17:23:07
Jhansi, Uttar Pradesh:

वन विभाग झांसी के डीएफओ द्वारा वन संपदा की सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे महा अभियान के तहत वन रेंज क्षेत्र गुरसरांय इन दिनों अपनी बेहतरीन कार्यशैली के चलते 100 में 100 नंबर लेते दिख रहा है 18 अप्रैल शुक्रवार को वन क्षेत्राधिकारी गुरसरांय राधेश्याम दिवाकर द्वारा वन रेंज की गठित टीम ने खुफिया तंत्र के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार आडी़ सड़क के पास गुरसरांय-मऊरानीपुर रोड पर एक ट्रक जिसका नंबर यूपी 94 T 9100 जोकि सेमल आदि बेशकीमती इमारती लकड़ी से लदे हुए ट्रक को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

2
Report
Jhansi284002blurImage

झांसी में जमीन कब्जाने को लेकर फिर हुई गिरफ्तारी

Amir SohailAmir SohailApr 18, 2025 17:18:00
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी जमीन कब्जाने को लेकर छह माह पूर्व हुई मारपीट ओर फायरिंग की घटना की विवेचना उरई क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी। उरई क्राइम ब्रांच ने विवेचना ग्रहण करते हुए इस मामले में फरार चल रहे दो ओर आरोपी गिरफ्तार कर लिए। जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हसारी निवासी शिवम राय ने छ माह पूर्व माह सितंबर 2024 में प्रेमनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि जमीन पर अवैध कब्जा करने को लेकर पुलिया नंबर नौ निवासी सत्येंद्र यादव ओर उसके साथियों ने उसकी व पिता की मारपीट कर फायरिंग कर दी थी। इस घटना में उसके पिता को गंभीर चोट आई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए सत्येंद्र यादव ओर उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अन्य के खिलाफ विवेचना जारी थी।
2
Report
Jhansi284002

Sensitive Content

This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing


See Video
blurImage

Jhansi - फॉर्चूनर ने एक्टिवा को मारी टक्कर, युवक गंभीर घायल

Amir SohailAmir SohailApr 06, 2025 14:33:23
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नारायण बाग पास बीती रात तेज रफ्तार एक फॉर्चूनर कार ने एक्टिवा स्कूटी सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, वही फॉर्चूनर चालक टक्कर मारकर मौके से भाग निकला.  यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना इतनी भीषण थी कि एक्टिवा गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। आवाज सुनकर मौके पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया. वही वीडियो के आधार पर पुलिस टक्कर मारने वाली फॉर्च्यूनर गाड़ी का पता लगाने में जुटी है।

2
Report
Jhansi284002blurImage

Jhansi - वक्फ संशोधन बिल पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था सख्त

Amir SohailAmir SohailApr 03, 2025 11:24:33
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी वक्फ संशोधन बिल के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ मिश्रित आबादी क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग कर आमजनमानस से जनसंवाद किया गया। 

1
Report