Back
Amir Sohail
Jhansi284002blurImage

झांसीः कन्याकुमारी से साइकिल यात्रा शुरू करने वाली आशा मालवीय झांसी पहुंची, एसपी ने किया स्वागत

Amir SohailAmir SohailDec 20, 2024 16:54:57
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने युवती आशा मालवीय का स्वागत और सम्मान किया। आज साइकिल से यात्रा करने वाली युवती अपनी यात्रा कन्याकुमारी से शुरू की और आज झांसी की नगरी पहुंची जिसने 15,500 किलोमीटर यात्रा कर चुकी है। 26 वर्षीय आशा मालवीय की यात्रा 500 किलोमीटर और बची है उन्हें अपने घर पहुंचने के लिए। आशा मालवीय का झांसी पहुंचना क्षेत्रवासियों के लिए एक गौरव की बात है।

0
Report
Jhansi284002blurImage

Jhansi - गैस एजेंसी के सामने गिरा बिजली का खम्बा , बाल - बाल बचे लोग

Amir SohailAmir SohailDec 20, 2024 13:57:56
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी नारायण बाग रोड भारत गैस एजेंसी के सामने एक मकान पर लाइट का खम्बा  गिर गया, जिसके कारण बड़ा हादसा होते- होते बचा। ऐसे क्षतिग्रस्त जंग लगे हुए सेकड़ों खम्बे  झाँसी में मिल जायेंगे,जो की कभी भी किसी पर गिर सकते है,और कल को इससे बहुत बड़ा हादसा हो सकता है। 

0
Report
Mahoba210427blurImage

Mahoba - रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा पर रोक लगाने के लिए , विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया

Amir SohailAmir SohailDec 19, 2024 13:19:58
Mahoba, Uttar Pradesh:

महोबा रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा पर रोक लगाने के उद्देश्य से एक विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान तुलसी एक्सप्रेस, खजुराहो-उदयपुर, झांसी-प्रयागराज सहित विभिन्न गाड़ियों में यात्रियों की जांच की गई.साथ ही स्टेशन पर वेटिंग रूम्स, कैटरिंग स्टॉल आदि को भी चेक किया। जांच अभियान के दौरान ट्रेनों और स्टेशन परिसर में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों में हड़कंप मच गया. अभियान के दौरान कुल 192 यात्रियों को विभिन्न अनियमितताओं के लिए पकड़ा गया। 

0
Report
Lalitpur284403blurImage

ललितपुरः रेलवे स्टेशन पर चलाया गया टिकट जांच अभियान

Amir SohailAmir SohailDec 14, 2024 14:41:17
Lalitpur, Uttar Pradesh:

ललितपुर रेलवे स्टेशन पर आज बिना टिकट यात्रा और अनियमित गतिविधियों पर रोकथाम के लिए टिकट जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान ट्रेनों और स्टेशन पर अनधिकृत रूप से यात्रा कर रहे, गंदगी फैलाने वाले, और धूम्रपान करने वाले कुल 119 यात्रियों को पकड़ा गया। इनसे कुल ₹ 75790 का रेलवे राजस्व और जुर्माना वसूला गया। बिना टिकट और अनियमित यात्रा करने वाले यात्री इधर-उधर छिपते नजर आए।

1
Report
Jhansi284002blurImage

झांसीः एस एस पी सुधा सिंह ने थाना बबीना का किया औचक निरीक्षण

Amir SohailAmir SohailDec 14, 2024 13:28:50
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी में एस एस पी सुधा सिंह द्वारा थाना बबीना का औचक निरीक्षण किया गया। थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, विभिन्न रजिस्टरों, शस्त्रों के रख-रखाव और थाना परिसर आदि का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

1
Report
Jhansi284401blurImage

झांसीः आज थाना समाधान दिवस के दौरान एस. एस. पी. सुधा सिंह ने सुनी समस्याएं

Amir SohailAmir SohailDec 14, 2024 13:23:21
Babina, Uttar Pradesh:

झांसी में आज दिनांक 14.12.2024 को थाना समाधान दिवस के दौरान एस एस पी सुधा सिंह द्वारा थाना बबीना पर उपस्थित होकर जनसामान्य की शिकायतों को सुना गया। शिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

1
Report
Jhansi284002blurImage

झांसीः मालगाड़ी की टक्कर से युवक की मौत, क्रॉसिंग पर पच्चीस मिनट खड़ी रही ट्रेन

Amir SohailAmir SohailDec 08, 2024 15:30:03
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी-कानपुर रेल लाइन पर एक 27 वर्षीय युवक की मालगाड़ी से टक्कर लगने पर मौत हो गई। युवक की मौत के बाद ट्रेन करीब पच्चीस मिनट खड़ी रही जिससे यातायात भी प्रभावित रहा। जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीगोल खिड़की निवासी इकराम पुत्र लुकमान कबाड़ी का काम करता था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इकराम आज सुबह से ही झांसी कानपुर रेल लाइन पर फिल्टर चौराहा वाली क्रॉसिंग के पास घूम रहा था। दोपहर करीब बारह बजे के आस पास जैसे ही वहां से मालगाड़ी गुजरी तभी उससे टकराने पर उसकी मौत हो गई।

0
Report
Jhansi284002blurImage

Jhansi - पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित हुई 'साप्ताहिक परेड'

Amir SohailAmir SohailDec 06, 2024 06:47:14
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी एस एस पी सुधा सिंह द्वारा पुलिस लाइन झांसी परेड ग्राउंड में आयोजित 'साप्ताहिक परेड' की समाली ग्रहण की गयी, तत्पश्चात पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं यथा- जिम्नेजियम हॉल, आरक्षी बैरक, यातायात कार्यालय, आटा चक्की आदि का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

1
Report
Jhansi284002blurImage

Jhansi: एसएसपी सुधा सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

Amir SohailAmir SohailDec 06, 2024 03:42:49
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी की एसएसपी सुधा सिंह ने कानून और शांति व्यवस्था के दृष्टिगत प्रातः 5 बजे से 7 बजे तक शहर क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थलों, पार्कों और प्रमुख चौराहों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

1
Report
Jhansi284002blurImage

JHANSI-रिहायशी इलाके में दिखा बेकाबू कार तांडव

Amir SohailAmir SohailDec 03, 2024 08:49:29
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी, रिहायशी इलाके में दिखा बेकाबू रफ्तार कार का तांडव, 180 डिग्री घुमाई कार, सीपरी बाजार थानाक्षेत्र के गोदू कंपाउंड का मामला ,खड़ी कार मैं दूसरी कार ने मारी जोरदार टक्कर ।

0
Report
Jhansi284002blurImage

झांसीः चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, इसी साल नवंबर में हुई थी चोरी

Amir SohailAmir SohailDec 03, 2024 08:28:37
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी में चोरी हुए सोने-चाँदी के आभूषण (कीमत करीब 09 लाख रुपए) व घटना में प्रयुक्त कार के साथ अंतर्राज्यीय 04 शातिर चोरों की गिरफ्तारी के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह चोरों का खुलासा किया. 

0
Report
Jhansi284001blurImage

झांसीः गुरसराय-मऊरानीपुर रोड पर आमने-सामने हुई टक्कर, हादसे में तीन लोग घायल

Amir SohailAmir SohailNov 29, 2024 16:18:40
Jhansi, Uttar Pradesh:

अभी रूपा धमना हाईवे ओवर ब्रिज गुरसराय मऊरानीपुर रोड पर आमने-सामने से आ रही कार में जोरदार टक्कर हुई जिसमें दो पुरुष और एक महिला हुई गंभीर रूप से घायल हो गए. ओवर ब्रिज के नीचे ड्यूटी में लगे टी एस आई शशिकांत और टी एस आई प्रदीप द्वारा तत्काल 108 एंबुलेंस से सीएससी मऊरानीपुर भेजा गया. गाड़ियों को मौजूद लोगों की मदद से साइड में कराया गया.

1
Report
Jhansi284002blurImage

झांसीः जुमे की नवाज पर मस्जिदों के आस-पास भारी पुलिस बल तैनात, ड्रोन की जा रही निगरानी

Amir SohailAmir SohailNov 29, 2024 10:23:20
Jhansi, Uttar Pradesh:

संभल हिंसा के बाद झांसी एसएसपी ने पैदल गस्त किया और झांसी की सारी मस्जिदों पर भारी बाल फोर्स तैनात किया.  कोई भी हिंसा या विवाद ना हो इसके लिए ड्रोन से निगरानी की जा रही है.

2
Report
Jhansi284002blurImage

झाँसी - धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की अगुवाई में सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा के दौरान बड़ा हादसा हुआ

Amir SohailAmir SohailNov 28, 2024 10:22:57
Jhansi, Uttar Pradesh:

मध्य प्रदेश के निवाड़ी गल्ला मंडी के पास डीजे अनि यंत्रित होकर पलट गया। जिसकी चपेट में आने से पांच भक्त गंभीररूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है। झांसी के सकरार से होकर बुधवार की देर रात यात्रा मध्य प्रदेश के निवाड़ी में जा रही थी। जैसे ही एरिया रेस्ट निवाड़ी विश्राम से कुछ समय पहले पहले तिगैला कृषि उपज मंडी के पास पहुंची, तभी भीड़ की वजह से डीजे अनियंत्रित हो गया। इससे पहले कि कोई कुछ सझम पाता, उसके चपेट में पांच लोग आ गए।

1
Report
Jhansi284003blurImage

झाँसी:संभल बवाल के बाद झाँसी पुलिस अलर्ट मोड पर, शहर के सभी थाना क्षेत्रों में सड़कों पर नजर आई

Amir SohailAmir SohailNov 25, 2024 06:40:59
Jhansi, Uttar Pradesh:

झाँसी संभल बवाल के बाद झाँसी पुलिस अलर्ट मोड पर शहर के सभी थाना क्षेत्रों में सड़कों पर नजर आई ,पुलिसभारी फोर्स के साथ मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में किया पैदल गश्त, सीओ सिटी के नेतृत्व में निकली पुलिस,अधिकारियों ने धर्म गुरुओं से भी की वार्ता

1
Report
Jhansi284001blurImage

कौमी एकता सप्ताह के प्रथम दिवस पर अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय अखण्डता की दिलायी गयी शपथ

Amir SohailAmir SohailNov 19, 2024 10:25:45
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसीः कौमी एकता सप्ताह के प्रथम दिवस के अवसर पर पुलिस कार्यालय पर समस्त अधिकाियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय अखण्डता की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर झांसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह, सीओ सिटी थाना, नवाबाद SHO, पुलिस फोर्स उपस्थित रहे l

1
Report
Jhansi284002blurImage

रेलवे टी-20 क्रिकेट: वैगन रिपेयर वर्कशॉप की धमाकेदार जीत

Amir SohailAmir SohailNov 19, 2024 01:40:11
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के तहत रेलवे की अंतर विभागीय टी-20 लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में वैगन रिपेयर वर्कशॉप और मेडिकल के बीच मुकाबला हुआ। वैगन रिपेयर वर्कशॉप ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट पर 300 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सचिन शिवहरे ने 72 गेंदों पर 154 रन और अमित थापक ने 50 गेंदों पर 121 रन बनाए। दोनों ने टूर्नामेंट की सबसे बड़ी 300 रन की ओपनिंग साझेदारी की। मेडिकल की टीम 301 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 61 रन पर ऑल आउट हो गई।

1
Report
JhansiJhansiblurImage

झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड: कुलदीप ने बच्चों को बचाया, खुद के बच्चे की कोई खबर नहीं

Amir SohailAmir SohailNov 17, 2024 03:46:24
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी के मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात शिशु वार्ड में लगी आग के बाद कुलदीप नामक युवक ने 4-5 बच्चों को बचाया, लेकिन अपने नवजात बच्चे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही। आग लगने के बाद कुलदीप ने तुरंत अंदर घुसकर बच्चों को बाहर निकाला लेकिन खुद के बच्चे के बारे में कुछ पता नहीं चला। इस दर्दनाक हादसे में 10 बच्चों की जान चली गई जबकि 17 बच्चे घायल हैं। 39 बच्चों को खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया। आग बुझाने का यंत्र एक्सपायर था और फायर अलार्म भी नहीं बजा जिससे स्थिति और भयावह हो गई।

2
Report
Jhansi284002blurImage

बड़ागांव ने मास्टर्स प्रीमियर लीग में बामौर को 6 विकेट से हराया

Amir SohailAmir SohailNov 16, 2024 02:10:42
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी के RNS वर्ल्ड स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर चल रही मास्टर्स प्रीमियर लीग के सीजन 7 के एक मैच में बड़ागांव ने बामौर को 6 विकेट से हराया। बामौर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवरों में 112 रन बनाए, जिसमें राजा ने 17 और प्रशांत कुमार ने 15 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेली। बड़ागांव की ओर से गेंदबाजी करते हुए ध्रुव पुरोहित ने 4 विकेट और रवि यादव ने 3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ागांव ने 17 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

1
Report
Jhansi284128blurImage

झांसी मेडिकल कॉलेज में नवजात वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की गई जान

Amir SohailAmir SohailNov 16, 2024 02:03:56
Jhansi, Uttar Pradesh:

झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु वार्ड में रात करीब 10 बजे आग लग गई। उस समय वार्ड में 54 बच्चे भर्ती थे। आग लगने पर जूनियर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अविनाश कुमार, SSP सुधा सिंह, मंडलायुक्त विमल दुबे और डीआईजी कलानिधि नैथानी मौके पर पहुंचे। सभी बच्चों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया।

2
Report
Jhansi284002blurImage

रेलवे की T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता: जनरल एडमिनिस्ट्रेशन की जीत

Amir SohailAmir SohailNov 14, 2024 02:09:50
Jhansi, Uttar Pradesh:

सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के तहत रेलवे की अंतर विभागीय T-20 लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में 13 नवम्बर 2024 को एक ही मैच हुआ जिसमें टीआरएस और जनरल एडमिनिस्ट्रेशन की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। जनरल एडमिनिस्ट्रेशन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीआरएस की टीम 18.2 ओवर में 117 रन पर ऑल आउट हो गई। सर्वाधिक 34 रन अतिरिक्त के रूप में मिले, जबकि मधुर पांडे ने 24(22) रन बनाए।

2
Report
Jhansi284002blurImage

झांसी में चोरी की 8 मोटरसाइकिलों के साथ 2 शातिर चोर गिरफ्तार

Amir SohailAmir SohailNov 13, 2024 13:07:54
Jhansi, Uttar Pradesh:

थाना नवाबाद पुलिस ने चोरी की 8 मोटरसाइकिलों के साथ 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ स्थानीय थाने में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है।

2
Report
blurImage

झांसी में तेज रफ्तार ऑटो ने 5 लोगों को कुचला, चालक फरार

Amir SohailAmir SohailNov 11, 2024 16:00:24
:

झांसी के शिवाजी नगर में तेज रफ्तार ऑटो ने 5 लोगों को कुचल दिया। घटना सब्जी मंडी के नजदीक हुई जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ऑटो को पकड़ लिया। हालांकि, ऑटो चालक फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

2
Report
blurImage

झांसी सदर विधायक रवि शर्मा को समर्थकों ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

Amir SohailAmir SohailNov 11, 2024 15:17:13
:

झांसी सदर विधायक रवि शर्मा को उनके जन्मदिन पर अनिल दाऊ, शशांक त्रिपाठी, राकेश शर्मा, अमित रावत और अन्य समर्थकों ने मिष्ठान और बुके देकर शुभकामनाएं दी।

2
Report
Jhansi284128blurImage

झांसी मंडल में डिजिटल भुगतान की सुविधा शुरू, यात्रियों को मिलेगा फायदा

Amir SohailAmir SohailNov 06, 2024 04:07:51
Jhansi, Uttar Pradesh:

मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में झांसी मंडल यात्री सुविधाओं के साथ-साथ डिजिटलाइजेशन की ओर लगातार बढ़ रहा है। मंडल के सभी बुकिंग, पार्सल बुकिंग और आरक्षण कार्यालयों में अब अनारक्षित और आरक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए डिजिटल लेनदेन की शुरुआत की जा चुकी है। इसके अलावा, सभी स्टेशनों पर अनारक्षित और आरक्षण खिड़कियों पर डिजिटल भुगतान के लिए QR कोड सुविधा भी उपलब्ध करवा दी गई है।

2
Report
Jhansi284301blurImage

ग्राम लठेसरा के सरकारी स्कूल में देर से आते हैं शिक्षक, बच्चे इंतजार में

Amir SohailAmir SohailNov 05, 2024 05:50:20
Tahrauli, Uttar Pradesh:

टहरौली तहसील के ग्राम लठेसरा के सरकारी स्कूल में शिक्षकों के देरी से आने की समस्या बनी हुई है। रोजाना सुबह 11 या 12 बजे तक शिक्षक स्कूल पहुंचते हैं जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। स्कूल खुलने के बाद भी बच्चे शिक्षकों का इंतजार करते रहते हैं। इस कारण ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं।

2
Report