Back

मन में द्वेष या दुर्भावना न रखना ही क्षमा: मुनि अविचलसागर
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी जैनदर्शन के शाश्वत पर्वाधिराज पर्युषण दशलक्षण पर्व के प्रथम दिवस महानगर के समस्त जिनालयों में उत्तम क्षमा धर्म की आराधना की गई। मेडिकल कॉलेज गेट नं 3 के आगे निर्माणाधीन भगवान महावीर महातीर्थ, श्री भगवान महावीर लोक कल्याण परिसर में आचार्य श्री विद्यासागरजी महामुनिराज के शिष्य दया भावना फाउण्डेशन प्रणेता पूज्य मुनिश्री अविचलसागरजी महाराज के मंगल सान्निध्य में श्रीजी के मस्तक पर मंत्रोच्चार पूर्वक शांतिधारा करने का सौभाग्य अमृत पावन वर्षायोग समिति के मुख्य सलाहकार डॉ राजीव जैन, अध्यक्ष शैलेन्द्र जैन प्रेस को प्राप्त हुआ
15
Report
झांसी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में 30 वां दीक्षांत समारोह 27 अगस्त को आयोजित होगा
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का तीसवां दीक्षांत समारोह 27 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलाधिपति और प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डीआरडीओ की महानिदेशक डॉक्टर चंद्रिका कौशिक विद्यार्थियों को संबोधित करेंगी।विश्वविद्यालय में कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी कुलाधिपति द्वारा किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडेय ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर जानकारी दी।
16
Report
झांसी नवाबाद थाना क्षेत्र जेल चौराहे सिटी मॉल के पास चार पहिया वाहन बोलोरो गाड़ डिवाइडर पर जा घुशी।
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी नवाबाद थाना क्षेत्र जेल चौराहे सिटी मॉल के पास चार पहिया वाहन बोलोरो गाड़ी अपना संतुलन खोकर डिवाइडर पर चढ़कर खंबे में जा टकराई गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई
15
Report
झांसी मऊरानीपुर भरभराकर गिर गई दो मंजिला की अटारी,घर-गृहस्थी का सामान हुआ नष्ट
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी मऊरानीपुर बारिश के चलते तहसील टहरौली के ग्राम दुरबई निवासी श्याम सुन्दर पुत्र वृषभान की दो मंजिला कच्ची अटारी सुबह भरभराकर गिर गई। घर गिरने से पूरा गृहस्थी का सामान दब गया। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई। पीड़ित ने बताया कि रात भर उसी घर में पूरे परिवार के साथ सोते रहे। सुबह दैनिक कार्य के लिए घर से बाहर गया था। घर पर पत्नी और बच्चे थे। अटारी के ऊपर के हिस्से में लगी लकड़ी टूटने की आवाज सुनकर पत्नी और बच्चे बाहर भागे और फिर चन्द पलों में घर भरभरा कर गिरकर ढेर हो गया। घर गिरने से अब सिर छिपाने के लिए कोई जगह नहीं बची है। पीडित के दो बच्चे छोटे-छोटे बच्चे हैं। वह बाहर रहकर मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। पीड़ित ने शासन से निरीक्षण कर राहत दिलाए जाने की माँग की है
15
Report
Advertisement
झांसी जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. प्रमोद कटियार ने वार्डो का औचक निरीक्षण किया
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. प्रमोद कटियार ने ऑक्समिक निरीक्षण किया सभी ओटी वार्डों में और इमरजेंसी वार्ड में भी जाकर मरीजों से हाल-चाल पूछे कुछ वार्डों में डॉक्टर और वार्ड बाय से बोला कि सभी मरीजों से अच्छे से अच्छा व्यवहार किया जाए और अच्छे से अच्छे इलाज किया जाए मैरिज हमारी एक जिम्मेदारी है।
17
Report