
झांसी - एक ऑटो पर 19 सवारी, देखा है कही ऐसा, तो यहां देखिए
झांसीः दुल्हन के कमरे से गहने ले गया चोर, परिजनों ने दर्ज कराया केस
नवाबाद थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर स्थित एक शादी समारोह में घुसे बच्चे ने दुल्हन के कमरे में रखे जेवरात से भरा बैग चोरी कर लिया और भाग निकला। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। परिजनों ने नवाबाद पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। नवाबाद थाना क्षेत्र के हैवट मार्केट निवासी मोहम्मद उमर ने पुलिस को बताया कि गत रोज उसकी बेटी का निकाह शिवाजी नगर मछली मंडी चौराहा स्थित शिव विवाह वाटिका से आयोजित हो रहा था। सभी लोग समारोह में व्यस्त थे। दुल्हन के कमरे में करीब पांच से सात लाख के सोने चांदी के भर जेवरातों का बैग था। देर रात शादी की रस्मों के दौरान बैग उठाने गए तो वह कमरे में मौजूद नहीं था। यह देख सभी के होश उड़ गए।
Jhansi: प्राइवेट बस दुर्घटनाग्रस्त, 20 लोग घायल
झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र में ग्वालियर-कानपुर हाईवे पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। एक प्राइवेट बस, जो सवारियों से भरी थी, तेज रफ्तार में डिवाइडर तोड़ते हुए नीचे उतर गई और 33 केवी के विद्युत पोल से टकराकर पलट गई। इस घटना में बस में सवार 70 लोगों में से 20 घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और बस में फंसे लोगों को बाहर निकालकर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। उनमें से 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Jhansi - सस्पेंड इंस्पेक्टर ने ईलाइट चौराहे पर खोली चाय की दुकान
सस्पेंड चल रहे यूपी के पुलिस इंस्पेक्टर ने खोली चाय की दुकान, झाँसी के ईलाइट चौराहे पर चाय बेचते नजर आए इंस्पेक्टर मोहित यादव. पिछले दिनों पुलिस अधिकारियों पर लगाए थे उत्पीड़न के आरोप, उनका कहना है कि निलंबन अवधि में वो आधी तनख्वाह नहीं लेंगे, चाय बेचकर ही अपने परिवार का भरण पोषण करेंगे।
झांसीः बमौर ने जीता मास्टर्स प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब
आर एन एस वर्ल्ड स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड पर चल रही मास्टर प्रीमियर लीग के 7 वें सीजन का खिताब बामौर ने रोमांच से भरे मैच को जीतकर अपने नाम किया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच बंगरा और बामौर के बीच खेला गया। जिसमें बामौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बंगरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लकी यादव के 41, रोहित सेन के 31 और अजय कुमार के 13 रनों की बदौलत बामौर के सामने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 138 रनों का लक्ष्य दिया। बामौर की ओर से कुलदीप यादव, गुलाब सिंह, केतन कुशवाह और नारायण राजपूत ने 2–2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बामौर टीम ने इस रोमांचित मैच को 20वें ओवर की अंतिम गेंद शेष रहते 7 विकेट खोकर हासिल कर मैच को 3 विकेट से जीत लिया।
झांसी में अनियंत्रित होकर पलटी ऑटो, एक की गई जान
झांसी में नहर के पास सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही जान चली गई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले को अपने हाथ में लिया और घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा।
झांसीः बकवां बुजुर्ग गांव में 4 बदमाशों की लूटपाट, विरोध पर युवक को मारा
शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के बकवां बुजुर्ग गांव में शनिवार की रात 4 बदमाशों ने घर में घुसकर दंपति से लूटपाट की। विरोध करने पर बदमाशों ने तमंचा की बट मारकर युवक को लहूलुहान कर दिया। पत्नी बचाने आई तो उसे लात मारकर गिरा दिया। फिर युवक के सीने पर तमंचा लगाकर गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद बदमाशों ने एक घंटे तक घर में लूटपाट की। वे करीब 8 लाख रुपए के गहने और 70 हजार रुपए कैश लूटकर फरार हो गए।
झांसी में महिला की शाही सवारी का वीडियो वायरल
झांसी ईलाइट चौराहे पर महिला ने शाही सावारी का आनंद जमकर लिया , महिला ने बाइक को समझ लिया सोफा , राहगीरों ने इस नजारे की वीडियो बनाई . और सोशल मिडिया पर किया जमकर वायरल।
Jhansi - दरोगा और सिपाही में हुई जमकर मारपीट
झांसी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में सिपाही और दरोगा के बीच में हुई जमकर मारपीट, मोबाइल कैमरे में मारपीट की घटना हुई कैद, करीब 15 मिनट तक होती रही दोनो में मारपीट, भागकर पुलिसकर्मियों ने किसी प्रकार किया अलग ।
झांसीः UP जीएसटी की टीम ने फूड फार्मों के ठिकानों पर मारा छापा
शहर में यूपी जीएसटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवध फूड्स, न्यू अवध फूड्स, कुशवाहा जी फूड्स और नंदी बटर काउंटर समेत 4 फर्मों के सात ठिकानों पर छापा मारा। इस छापेमारी के दौरान टीम ने इन दुकानों के प्रपत्रों की जांच की और पाया कि ये दुकानदार ग्राहकों को बिल नहीं दे रहे थे और सरकार को भी टैक्स नहीं दे रहे थे। यह एक बड़ा घोटाला है, इसलिए इन फर्मों पर कार्रवाई की गई है।
झांसी में फिर शीत लहर और कोहरे की चादर ,गाड़ियों की रफ्तार धीमी
झांसी में आज फिर से देखा गया कोहरा और बर्फीली ठंडी हवाएं चल रही. कोहरेे के कारण बस ओर ट्रेन अपने समय से लेट चल रही है ,रोड पर भी कार व बाइक धीरे गति से चल रही है।
Jhansi - कुछ दबंग हाथ में हथियार लेकर फैला रहे दहशत
वायरल वीडियो झांसी जिले के चिरगांव कस्बे का है, जिसमें दबंग मैथिली शरण गुप्त विद्यालय के पास हाथ में हथियार लेकर दहशत फैला रहे है।
jhansi - अटल पार्क के सामने सड़क हादसे में बीएससी की छात्रा की मृत्यु
झाँसी बीएससी की छात्रा शिवांगी रायकवार सड़क हादसे में घायल हो गई, डॉक्टर ने अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया, हादसा उस वक्त हुआ जब शिवांगी विपिन बिहारी डिग्री कॉलेज से एग्जाम देकर वापस लौट रही थी, एक अज्ञात कार सवार ने शिवांगी की स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गई, घटना की खबर सुनकर घर में शोक का माहौल छा गया , यह दर्दनाक हादसा एक दुकान के CCTV में रिकॉर्ड हो गया.
Jhansi: वाटर एटीएम बने शो पीस, कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल
झांसी स्मार्ट सिटी के तहत लगाए गए वाटर एटीएम अब शो पीस बनकर रह गए हैं। कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि ये वाटर एटीएम कभी चलते हैं और कभी नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन्हें केवल दिखावे के लिए लगाया गया है और ज्यादातर समय ये चालू ही नहीं होते। जैन ने प्रशासन से मांग की है कि इन समस्याओं का समाधान किया जाए ताकि जनता को राहत मिल सके।
झांसीः अनियंत्रित कार ने तीन बाइक में मारी टक्कर, हादसे में 4 लोग घायल
रक्सा थाना क्षेत्र पुनावली रोड पर कोटखेरा के पास एक चलती कार का टायर फट गया जिससे कार अनियंत्रित होकर रास्ते में जा रही तीन बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में 4 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भेजा गया।
Jhansi - अस्पताल में कूड़े और शराब की पाउच और गंदगी का अंबार लगा है
झांसी जिला चिकित्सालय में गंदगी का अंबार बहुत ज्यादा बढ़ता जा रहा है, आपको बता दें कि जिला चिकित्सालय में इतनी लापरवाही हो रही है. जिससे कि आने जाने वाले मरीजों को बदबू और गंदगी का सामना करना पड़ता है और शराब की बोतले भी वहां पर पड़ी रहती हैं. पिन न्यूज़ की टीम ने सीएमएस से बात करी तो सीएमएस ने इंटरव्यू देने से इनकार कर दिया और उठ कर चले गए ।
Jhansi - आधुनिक भोजनालय का एसएसपी सुधा सिंह ने फीता काटकर किया शुभारंभ
कोतवाली झांसी में आधुनिक भोजनालय का एसएसपी सुधा सिंह द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया ।
PDA जनसंवाद यात्रा का दूसरा चरण हमीरपुर में सफल
PDA जनसंवाद यात्रा का दूसरा चरण बुंदेलखंड के हमीरपुर में आयोजित किया गया। इस यात्रा का शुभारंभ महेश कश्यप जी के नेतृत्व में मा. मान सिंह यादव जी एलएलसी ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री इदरीश खान, रामसाजीवन यादव, हारनारायण निषाद, मन पियारे निषाद, मुन्नी लाल निषाद, घनश्याम बाल्मीक, नीलम यादव, राकेश श्रीवास, चांद रईन, रीतेश बाल्मीक, धर्मेंद्र यादव, गट्टू, राहुल चौरसिया, धीरज कुशवाहा, ग़ाफूर खान, सोनकर जी, सल्लू भाई, नीतू रायकवार, विधया रायकवार, मान सिंह पाल, सर्वेश पाल, अजय रायकवार, रोहित रायकवार, अरविंद दांगी समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Jhansi: रात में कोहरे और शीतलहर का प्रकोप
झांसी में कल रात 12:00 बजे से कोहरे का असर बढ़ गया है और साथ ही शीतलहर भी चल रही है। ठंड के कारण जगह-जगह पर अलाव जलाए जा रहे हैं। कोहरे के चलते सड़क पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है और ट्रेनें भी लेट हो रही हैं। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है और अलाव जलाने की व्यवस्था की जा रही है। ठंड से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़े पहनने और अलाव के पास रहने को मजबूर हैं।
झांसी में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस कर रही सख्त चेकिंग
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों सावधान , झांसी के इलाइट चौराहे पर पुलिस ने चलाया सख्त चेकिंग अभियान । जिसमें मोटरसाइकिल और कार की चेकिंग की और समझाया गया कि शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाये
झांसीः बेपटरी हुई मालगाड़ी की बोगी
झांसी में आज एक मालगाड़ी की बोगी को यार्ड में ले जाते समय पटरी से उतर गई। सुबह ही इस बोगी को मालगाड़ी से अलग किया था। बोगी के पटरी से उतरने के बाद मुंबई की ओर से आ रही ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं।
झांसीः सीपरी पुल के नीचे सब्जी बेचने वालों पर नगर निगम की कार्रवाई, सब्जी को किया तहस-नहस
सीपरी पुल के नीचे कुछ गरीब महिलाएं सब्जी की दुकान लगाकर अपना कारोबार करती हैं। इन गरीब महिलाओं पर आज झांसी नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया है। महिलाएं नगर निगम के अधिकारियों से कुछ समय मांग रही थीं, ताकि वह अपनी दुकान और सब्जी हटा सकें। लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने महिलाओं की एक ना सुनी और पूरे सब्जी को तहस नहस कर डाला।
झांसीः दतिया करारी में दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
दतिया करारी में दंगल प्रतियोगिता में पूर्व सांसद डा.चंद्रपाल सिंह यादव और पूर्व गरौठा विधायक दीप नारायण सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। डा.चंद्रपाल सिंह यादव और दीप नारायण सिंह यादव का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए दंगल में सभी पहलवानों ने अपना हुनर दिखाया।
Jhansi - ऑन फोकस क्लब ने किया ओपन माइक सीजन 2 का आयोजन
झांसी के ऑन फोकस क्लब द्वारा ओपन माइक सीजन 2 का आयोजन किया गया. झांसी के स्थानीय होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में 30 से अधिक युवाओं ने अपना हुनर दिखाया. स्टैंडअप कॉमेडी, गायन, कविता पाठ, शायरी, रैप से युवाओं ने समां बांध दिया. प्रियांक श्रीवास्तव और दिव्यम की कॉमेडी को लोगों ने खूब सराहा. वहीं रैप में भी कई युवाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई. कार्यक्रम की आयोजक आकांक्षा सिंह ने बताया कि युवाओं के टैलेंट को निखारना और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए हम यह कार्यक्रम करवाते हैं ।
झांसीः कन्याकुमारी से साइकिल यात्रा शुरू करने वाली आशा मालवीय झांसी पहुंची, एसपी ने किया स्वागत
झांसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने युवती आशा मालवीय का स्वागत और सम्मान किया। आज साइकिल से यात्रा करने वाली युवती अपनी यात्रा कन्याकुमारी से शुरू की और आज झांसी की नगरी पहुंची जिसने 15,500 किलोमीटर यात्रा कर चुकी है। 26 वर्षीय आशा मालवीय की यात्रा 500 किलोमीटर और बची है उन्हें अपने घर पहुंचने के लिए। आशा मालवीय का झांसी पहुंचना क्षेत्रवासियों के लिए एक गौरव की बात है।
Jhansi - गैस एजेंसी के सामने गिरा बिजली का खम्बा , बाल - बाल बचे लोग
झांसी नारायण बाग रोड भारत गैस एजेंसी के सामने एक मकान पर लाइट का खम्बा गिर गया, जिसके कारण बड़ा हादसा होते- होते बचा। ऐसे क्षतिग्रस्त जंग लगे हुए सेकड़ों खम्बे झाँसी में मिल जायेंगे,जो की कभी भी किसी पर गिर सकते है,और कल को इससे बहुत बड़ा हादसा हो सकता है।