Back
देह व्यापार से जुड़े दो अभियुक्तों को कोतवाली पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
Marwatia Babu, Uttar Pradesh
बस्ती समाचार
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अनैतिक देह व्यापार से सम्बन्धित वांछित 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
वर्ष 2023 में नाबालिग बालिका के साथ घटित घटना के क्रम में थाना कोतवाली जनपद बस्ती पर मु0अ0स0 250/2023 धारा 342/376डी/506/120B IPC व5/6/ पॉक्सो एक्ट पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना के क्रम में अभियोग में धारा 120 बी IPC व 17 पाक्सो एक्ट व 3/5(IV)6 अनैतिक व्यापार निवारण अधीनियम 1956 की वृद्धि किया गया तथा अभियोग में नामित अभियुक्ता ज्ञानमति को गिरफ्तार कर न्यायलय भेजा गया
14
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Barmer, Rajasthan:
डिस्कॉम द्वारा लगाए जा रहे बिजली के स्मार्ट मीटर का प्रदेश भर में विरोध हो रहा है। वीडियो बाड़मेर शहर के फकीरों के कुएं का है। जहां डिस्कॉम के एक कर्मचारी के साथ आई टीम ने आसपास के 2 -3 घरों के मीटर बिना मकान मालिक को इतला दिए बदल दिए। इसके बाद लोगों का विरोध मुखर हो गया। लोगों ने मीटर बदलने आई टीम से आईडी कार्ड तक मांग लिया। हालांकि, एक ही कर्मचारी के पास आईडी कार्ड मिला। ऐसे में कर्मचारी के साथ आए लोगों और डिस्कॉम की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में हैं।
15
Report
बालोद में भाजपा का शक्ति प्रदर्शन, यशवंत जैन का भव्य स्वागत BJP’s Power Show in Balod, Grand Welcome
Balod, Chhattisgarh:
बालोद जिले में भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। शुक्रवार को जिला मुख्यालय में शक्ति प्रदर्शन के साथ नए प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन का भव्य स्वागत किया गया। रायपुर में कार्यभार संभालने के बाद पहली बार बालोद पहुंचे जैन के जन्मदिन को शक्ति प्रदर्शन के रूप में मनाया गया। जगह-जगह स्वागत के साथ जिला भाजपा कार्यालय में प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर का भी अभिनंदन हुआ। जैन ने कहा कि बालोद सहित पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा मजबूती से काम करेगी और सभी विधानसभा सीटों पर कमल खिलाने का लक्ष
14
Report
दुर्ग और बालोद में जुआरियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 27 गिरफ्तार Major Police Crackdown on Gambler
Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के दुर्ग और बालोद जिलों में पुलिस ने जुए के अड्डों पर बड़ी कार्रवाई की। दुर्ग के वैशाली नगर में पुलिस ने मशहूर कैटरर्स संचालक बंटी जलाराम सहित 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया। वहीं, बालोद के गुंडरदेही थाना क्षेत्र में डगनिया के ग्रीन कोया फार्म में छापेमारी कर 16 जुआरियों को पकड़ा गया। इस कार्रवाई में 8 लाख 12 हजार रुपये नकद, ताश की पत्तियां और तीन कार जब्त की गईं। दोनों मामलों में छत्तीसगढ़ जुआ निषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए सतर्क ह
14
Report
लोरमी के नन्हे शिवम की मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमा ने जीता सबका दिल Clay Ganesha Idol Wins Everyone’s
Lormi, Chhattisgarh:
लोरमी, मूंगेली जिले का एक छोटा सा शहर, गणेशोत्सव 2025 में दूसरी कक्षा के छात्र शिवम ध्रुव की कला और भक्ति का गवाह बना। शिवम ने मिट्टी से गणेशजी की मनमोहक प्रतिमा बनाई, जिसने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। उसकी नन्हीं उंगलियों से गढ़ी यह प्रतिमा भक्ति और रचनात्मकता का अनूठा संगम है। स्थानीय लोगों ने शिवम की प्रतिभा की सराहना की और इसे सच्ची श्रद्धा का प्रतीक बताया। यह नन्हा कलाकार पर्यावरण-अनुकूल गणेशोत्सव का संदेश भी दे रहा है।
14
Report
Balotra, Rajasthan:
राजस्थान के बाड़मेर जिले से आने वाले राज्य मंत्री के.के. विश्नोई ने कुछ दिन पहले ही बाड़मेर में बयान दिया था कि "जब -भारतीय जनता पार्टी की सरकार आती है और जब -जब हमारे मुख्यमंत्री जी भरतपुर में कृष्ण भगवान की पूजा करके आते हैं। तब -तब यहां पर बारिश इतनी होती है कि फिर से मुख्यमंत्री जी को पलटकर प्रार्थना करनी पड़ती है। एक बार फिर मंत्री ने मजाक किया और सीएम ने कही ये बात। वीडियो पचपदरा रिफाइनरी दौरे के है।
14
Report
Kawardha, Chhattisgarh:
कबीरधाम जिला कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर रात्रि में कलेक्टर निवास के पास भीड़ एकत्रित होने पर चिंता जताई। 15 अगस्त 2025 को रात्रि 1:30 बजे 20-25 लोगों ने कलेक्टर निवास के पास धरना दिया, जो गंभीर सुरक्षा चूक दर्शाता है। कलेक्टर ने इसे अप्रिय घटनाओं का संकेत मानते हुए रात्रि गश्त और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस से ऐसी घटनाओं पर नियमानुसार कार्रवाई और भविष्य में धरना रोकने के लिए उचित व्यवस्था करने को कहा, ताकि जिले में कानून-व्यवस्था बनी रहे।
14
Report
Risali, Chhattisgarh:
यह एक और गणेश पंडाल हैl सेक्टर 7 भिलाई का दृश्य है आप देख सकते हैं आज यहां गणेश प्रतिमा लेकर आए हैं इस वर्ष इस गणेश पंडाल की विशेषता यह हl ै कि यह पंडाल मिशन सिंदूर पर आधारित हैl आप सभी इस सुहावना दृश्य का पूरे 10 दिनों तक आनंद ले सकते हैं l बीएमएस के अध्यक्ष चन्ना केशवल्लु एवं समिति द्वारा यह आयोजित किया गया है l
15
Report
मूर्ति तोड़फोड़ मामले में आरोपी गिरफ्तार, लवन पुलिस की त्वरित कार्रवाई Accused Arrested in Idol Vand
Baloda Bazar, Chhattisgarh:
थाना लवन पुलिस ने ग्राम मुंडा में भगवान की मूर्तियों में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी कमलेश्वर वर्मा को गिरफ्तार किया है। 24 अगस्त 2025 को सूचना मिली कि आरोपी ने कोर्रा तालाब के पास स्थापित शनिदेव, महादेव, बजरंगबली और नंदी की मूर्तियों को तोड़कर ग्रामवासियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में लवन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आधे घंटे में आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। प्रकरण में अपराध क्रमांक 347/2025, धारा 196(2), 298 ब
14
Report
Shah, Uttar Pradesh:
राधानगर थाना क्षेत्र के ढकौली निवासी भोला साहू के घर रिश्तेदारी में आई उसकी सरहज सोनी साहू पत्नी बड़कू निवासी लतीरपुर जो कि रात 10 बजे छत पर गई थी इसी दौरान वह अचानक 11 हजार हाइटेंशन लाइट की चपेट में आ गई करंट लगते ही महिला के शरीर में आग लग गई और वह बुरी तरह से जलने लगी और उसकी मौके में मौत हो गई मृतक सोनी देवी के तीन मासूम बच्चे जिसकी उम्र 8 साल से लेकर 12 वर्ष तक की बताई जा रही है जिसमें परिवार का रो रो कर बुरा हाल है ग्रामीणों में बिजली विभाग के अधिकारियों के ऊपर लगे आरोप कारवाही कि मांग।।।
15
Report
Keshkal, Chhattisgarh:
केशकाल, माँझीनगढ़, और नगरी के कारापानी-कुर्सी घाट में माँ भंगाराम देवी का जात्रा भादों माह में आयोजित होता है। यहाँ देवी-देवताओं की अनोखी अदालत लगती है, जहाँ उनके कृत्यों की सुनवाई होती है और सजा दी जाती है। बस्तर रियासत की यह प्राचीन परंपरा आज भी जीवित है। कांकेर, नगरी और ओडिशा के श्रद्धालु यहाँ एकत्रित होकर पूजा-अर्चना करते हैं। महिलाओं का प्रवेश वर्जित है, जो उनकी सुरक्षा के लिए है। यह आयोजन आदिवासी संस्कृति, एकता और आस्था का प्रतीक है, जो हजारों भक्तों को आकर्षित करता है।
14
Report
Korba, Chhattisgarh:
कोरबा के कुसमुंडा में जर्जर सड़कों के नवनिर्माण की मांग को लेकर व्यापारियों ने अनोखा प्रदर्शन किया। विकासनगर के जलमग्न फोरलेन पर गड्ढों में नहाकर उन्होंने प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। सड़कों की खराब हालत से व्यापार ठप हो रहा है, और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। व्यापारी संघ के अध्यक्ष अशोक राठौर ने बताया कि दो साल से इमलीछापर और चर्च कॉम्प्लेक्स की सड़कें बदहाल हैं। बारिश में जलभराव से स्थिति और खराब हो जाती है। व्यापारियों ने मरम्मत और ओवरब्रिज चालू करने की मांग की।
14
Report
Chhattisgarh:
जशपुर: जशपुर पुलिस ने तिहरे हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए आरोपी प्रमोद गिद्धी (36) को रांची से गिरफ्तार किया। साजबहार निवासी प्रमोद ने प्रेम संबंध और चरित्र शंका के चलते सुभद्रा ठाकुर और दो बच्चों की बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर शवों को उतियाल नदी किनारे दफनाया था। सूचना पर पुलिस ने शव बरामद किए और पांच टीमें गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की। रांची में छिपे प्रमोद को टेक्निकल सहायता से दबोचा गया। उसने आत्महत्या के इरादे से जहर खाया था, लेकिन इलाज के बाद हालत स्थिर है। आरोपी ने अपराध क
14
Report
Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर, 25 जून 2025: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्रेगुट्टा नक्सल ऑपरेशन में एक रसोइये को नक्सली बताकर मारने का आरोप लगाया। उन्होंने ऑपरेशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्थानीय पत्रकारों की अनुपस्थिति पर भी सवाल उठाए। बघेल ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। सरकार और सुरक्षाबलों ने अभी कोई जवाब नहीं दिया।
14
Report
Raigarh, Chhattisgarh:
रायगढ़, 24 जून 2025: साइबर फ्रॉड पीड़ितों की मदद के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष में बैंक मैनेजरों की बैठक हुई। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में डीएसपी अनिल विश्वकर्मा ने खाता होल्ड हटाने की प्रक्रिया को सरल और त्वरित करने पर जोर दिया। बैंकों को सभी राज्यों के अधिकृत संपर्क व्यक्तियों की सूची तैयार करने और पीड़ितों को शीघ्र जानकारी देने के निर्देश दिए गए। आपातकालीन मामलों में औपचारिकताओं से पहले जानकारी देने की अपेक्षा की गई। पुलिस और बैंक समन्वय बढ़ाकर साइबर अपराधों के खिलाफ रणनीति बना
14
Report
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर, छ.ग.: थाना हिरी पुलिस ने अपराध क्रमांक 265/2023 (धारा 363, 366, 376 भादवि. व 5(j)(ii), 6 पॉक्सो एक्ट) में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी मनोज निर्मलकर (22 वर्ष), निवासी हरदी, को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पीड़िता को आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया, जिसने अपने बयान में आरोपी द्वारा शारीरिक शोषण और गर्भवती होने की बात बताई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर यह सफलता प्राप्त की।
14
Report