Back
Akrosh Varshney
Hathras204101blurImage

Hathras - श्री गोपेश्वर नाथ महादेव के 154 वे वार्षिकोत्सव पर निकली भव्य पालकी की यात्रा

Akrosh VarshneyAkrosh VarshneyMay 01, 2025 16:34:31
Hathras, Uttar Pradesh:

सदर कोतवाली क्षेत्र में आज श्री गोपेश्वर नाथ महादेव के 154 वे वार्षिकोत्सव के उपलक्ष में बाबा गोपेश्वर नाथ महादेव की पालकी यात्रा धूमधाम के साथ शहर के मुख्य बाजारों में से निकली जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी इस पालकी यात्रा में श्रद्धालु ढोल नगाड़ों और बैंड बाजों के साथ झूमते और गाते हुए निकले महादेव बाबा की पालकी की लोगों ने जगह-जगह पूजा अर्चना की और प्रसादी वितरण भी किया यह पालकी यात्रा 154 साल से आज ही के दिन हर साल धूमधाम के साथ शहर के मुख्य बाजारों में से निकलती है ।

1
Report
Hathras204101blurImage

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर हाथरस रहा बंद

Akrosh VarshneyAkrosh VarshneyMay 01, 2025 15:00:04
Nagla Imaliya, Uttar Pradesh:

हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र में पहलगाम में हुए हिंदुओं के नरसंहार को लेकर हिंदूवादी संगठनों, व्यापारी नेताओं, और दुकानदारों ने मिलकर अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा। वही हिंदूवादी संगठन, व्यापारियों, और दुकानदारों ने आतंकवादियों के खिलाफ पूरे शहर में बाइक पर सवार होकर तथा हाथों में झंडा लेकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और भारत सरकार से अपील की कि हिंदुओं का नरसंहार करने वाले आतंकियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई तत्काल की जाए।

0
Report