Back

धूमधाम के साथ मनाई गया अष्टमी का त्यौहार कोतवाली प्रभारी ने भक्तों को पिलाया पानी
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस शहर में नवदुर्गा के अंतर्गत आने वाली अष्टमी को लोगों ने श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ मनाया जहां भक्तों ने किला स्थित पथवारी माता के मंदिर से मुरसान गेट स्थित बौहरे वाली माता के मंदिर तक लेट कर दंडोति लगाई यह दंडोति बच्चे बड़े एवं महिलाओं ने भी लगाई कुछ भक्तों ने तो हाथों में दिए लेकर घुटनों के बल चल के माता के मंदिर तक पहुंचे वहीं महिलाएं भी पूरे रास्ते लुढ़कते हुए माता के मंदिर तक पहुंची जहां दंडोति लगा रहे भक्तों के लिए लोगों ने जगह-जगह प्रसादी वितरण का आयोजन किया किसी ने हलवा चना तो किसी ने पूरी सब्जी भक्तों को वितरित की वहीं दूसरी तरफ ड्यूटी पर तैनात सदर कोतवाली प्रभारी गिरीश चंद्र गौतम ने अपने पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर दंडोति लगा रह भक्तों को पानी पिलाया जहां भक्तों ने कोतवाली प्रभारी को धन्यवाद कहाे
15
Report
न्यू राधा कृष्ण सेवा समिति हाथरस द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
Hathras, Uttar Pradesh:
न्यू राधा कृष्ण सेवा समिति, हाथरस द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता श्री महात्मा गाँधी गर्ल्स इंटर कालेज, मुरसान गेट, हाथरस में शांति पूर्वक संपन्न हुई जिसमें महात्मा गाँधी गर्ल्स इंटर कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय, सेठ हरचरण दास गर्ल्स इंटर कॉलेज, रामचंद्र गर्ल्स इंटर कालेज, आर बी एस पब्लिक स्कूल, कृष्णा पब्लिक स्कूल, रामबाग इंटर कॉलेज, पी सी बागला इंटर कालेज, तथा अन्य विद्यालयों के तीन सौ बच्चे एवं बालिकाओं ने लिखित परीक्षा दी l समिति के पदाधिकारियों ने परीक्षा की कमान संभाली l समिति के प्रांतीय अध्यक्ष दीपक पौरुष ने सभी को धन्यबाद दिया और बताया कि प्रतियोगिता के परीक्षाफल की तिथि की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी l
15
Report
शनिचरा मंडल की तरफ से दाऊ बाबा की 51 किलो मिश्री और 51 किलो माखन की लगी प्रसादी
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र के किला स्थित देव छठ के उपलक्ष में शनिचरा मंडल की तरफ से दाऊ बाबा रेवती मैया का 51 किलो मिश्री और 51 किलो मक्खन का प्रसाद लगा जहां मंडल के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे दाऊ बाबा का प्रसाद लगाने के बाद कार्यकर्ताओं ने दर्शन करके आने वाले लोगों को प्रसाद वितरित किया वही प्रसाद लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी लोगों ने दाऊ बाबा और रेवती मैया के जयकारे लगाए
15
Report
प्लॉट में बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी के नीचे दबे दो मजदुर मची चीख पुकार
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र के सर्कुलर रोड स्थित तबेला गली में प्लॉट में बेसमेंट खुदाई के दौरान मिट्टी की ढह अचानक खिसकने से खुदाई कर रहे दो मजदूर मिट्टी के नीचे दब गए,अन्य मजदूरों के शोर शराबा करने पर स्थानीय लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई लोगो ने घटना की सूचना इलाका पुलिस को दी,सूचना पर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिट्टी के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला, यहां सूचना पर सदर एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए
15
Report
Advertisement
कैंटर की टक्कर से कार सवार जेई हुए गंभीर घायल
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस में तेज रफ्तार कैंटर गाड़ी ने विद्युत विभाग के जेई की कार में मारी जोरदार टक्कर,कार में सवार जेई हुए गंभीर रूप से घायल,पुलिस घायल हालत में जेई को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची,डॉक्टरों ने किया घायल का उपचार,घायल जेई सादाबाद क्षेत्र के कस्बा बिसावर में तैनात है।घटना कोतवाली चन्दपा क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव कपूरा के पास की है।
15
Report