Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Indore452001

इंदौर के शासकीय अस्पताल में महिला ने दिया दो सर वाली बच्ची को जन्म ।

LSLalit Sharma
Jul 24, 2025 08:54:32
Indore, Madhya Pradesh
इंदौर के एमटीएच अस्पताल में एक महिला के प्रसव के दौरान मंगलवार देर रात दो सिर, एक धड़ वाली जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया। डाक्टरों ने आपातकालीन सिजेरियन सेक्शन के माध्यम से प्रसव कराया गया 22 वर्षीय महिला देवास जिले के हरणगांव क्षेत्र के पलासी गांव की रहने वाली है।एसएनसीयू प्रभारी और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ निलेश दलाल ने बताया कि मेडिकल भाषा में इस तरह के बच्चों को "पैरापैगस डिसेफेलिक ट्विंस"कहा जाता है बच्चियों का वजन 2.8 किलो है। उसके दो सिर,दो रीढ़,दो लिवर, एक हृदय, फेफड़े और दो आंत तंत्र है।
14
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jul 25, 2025 17:09:26
Balrampur, Uttar Pradesh:
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में सड़कों की खराब स्थिति को उजागर करता एक कार चालक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चालक ने सतर्कता दिखाते हुए कहा, "ये भाई, जरा देख के चलो, आगे भी गड्ढा है, पीछे भी गड्ढा।" यह वीडियो जिले की बदहाल सड़कों की समस्या को दर्शाता है। स्थानीय लोग चालक की जागरूकता की तारीफ कर रहे हैं। सड़कों के गड्ढों से हादसों का खतरा बढ़ गया है। लोग प्रशासन से तत्काल मरम्मत की मांग कर रहे हैं।
5
Report
Jul 25, 2025 16:56:50
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी रेलवे स्टेशन पर (14/22) पाली में ड्यूटी के दौरान एक तीन साल का बच्चा जिसका नाम (एकांश ) (पिता का नाम राजेंद्र दयाराम साहु) बच्चा मुख्य द्वार पर रोते हुए राजेंद पाल (डिप्टी सीटीआई) तथा श्रीमती शालिनी धुरिया (सीटीसी) को मिला , जिसे ले कर राजेंद्र पाल ऑफिस मे आए, उसके पश्चात उस बच्चे को स्नैक्स आदि देकर चुप कराया। तत्पश्चात बच्चे के माता पिता को खोजने के लिए उद्घोषणा करवाई गई तथा वेटिंग रूम और प्लेटफॉर्म पर उसके माता पिता को खोजा गया काफी समय बाद उस बच्चे के माता पिता हेड टीसी ऑफिस में आए जहां राजेंद्र पाल, राजेंद्र यादव और शालिनी धुरिया ने Dyss commercial के समक्ष बच्चे को मां के सुपुर्द किया गया
9
Report
Jul 25, 2025 16:48:12
Sadabad, Uttar Pradesh:
थाना सादाबाद पुलिस व थाना मुरसान पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में सराहनीय कार्य करते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 03 सक्रिय तस्करों को नगला बाबू आरओ प्लान्ट के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 01 क्विंटल 05 किलोग्राम नशीला पदार्थ (गांजा) (अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 10,50,000 लाख रु0) व तस्करी मे प्रयुक्त 01 स्कॉर्पियो कार बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया कि वह सभी लोग नशीला पदार्थ गांजा को उडीसा से राजस्थान ले जा रहे थे तथा उड़ीसा से सस्ते दामो पर गांजा खरीद कर लाते है तथा राजस्थान व अन्य प्रदेशो में महंगे दामो पर बेच कर भारी मुनाफा कमाते है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मुरसान पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
6
Report
Jul 25, 2025 16:21:52
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
थाना मुण्डेरवा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 148 /2025 धारा 303(3) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तागण गुड्डी पत्नी पारस उर्फ पप्पु ग्राम भुवरिया थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर, भुल्ली देवी पत्नी दशरथ ग्राम सरही थाना को0 खलिलाबाद जनपद संतकबीर नगर, मंजू देवी पत्नी विजयपाल ग्राम लाभापार थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर, माया देवी पत्नी विनोद ग्राम विल्डिहवा थाना बखिरा जनपद संत कबीर नगर, सुनीता देवी पत्नी चन्दन ग्राम विल्डिहवा थाना बखिरा जनपद संत कबीर, सोनी देवी पत्नी बीरु ग्राम अमरहा थाना धर्मसिंहवा जनपद संत कबीर नगर, गुड़िया पत्नी विशाल ग्राम मुड़ेरा थाना धनघटा जनपद संतकबीर नगर, मधू पत्नी मकालू ग्राम लड़या थाना को0 खलिलाबाद जनपद संतकबीर नगर, को देवरिया मंदिर से गिरफ्तार किया
10
Report
Jul 25, 2025 16:18:16
Karikan, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के गोढ़ावापर गांव में ससुराल आए युवक की संदिग्ध अवस्था में हुई मृत्यु नहर किनारे मिला शव परिवार जानो का ससुराल वालों के ऊपर हत्या का लगाया आरोप दो दिन पहले ससुराल वालों ने लड़के पिंटू पासवान के घर दामोदर थानाध्यक्ष खखरेरू को लेकर दहेज का सारा सामान उठा लाए थे और पीछे पीछे पिंटू भी ससुराल आ गया था पिंटू की शादी 23 नवम्बर 2024 को गोढवापार के रानी के साथ हुई थी
13
Report
Jul 25, 2025 15:38:41
Unnao, Netua Grameen, Uttar Pradesh:
Up News- उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र का महेश खेड़ा मार्ग पर विकास निषाद पुत्र स्व मिहीलाल निवासी मंशा खेड़ा पीड़ित ने बताया कि कई दिन पूर्व युवक से प्रति प्लाट दस हजार रुपये रंगदारी मांगी गई थी। पीड़ित ने रंगदारी देने से मना किया था जिसके बाद बुधवार शाम प्लाटिंग की साइट पर बैठा था तभी कई लोग आए और पीड़ित को लाठी डंडों से पीटा और फायरिंग करदी युवक घायल हो गया घायल युवक को जिला अस्पताल इलाज के लिए ले गए। पीड़ित ने कोतवाली गंगाघाट में प्राथर्ना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है पुलिस जाँच में जुटी
14
Report
Jul 25, 2025 15:12:54
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव जिले के बांगरमऊ में शुक्रवार शाम करीब 6 बजे तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हुई। हरदोई-उन्नाव रोड पर श्रीवास ढाबा के निकट आंधी से एक भारी भरकम पेड़ सड़क पर गिर गया। इस घटना में बाइक से जा रहे मां-बेटे पेड़ की चपेट में आ गए। राहगीरों ने एम्बुलेंस की मदद से दोनों को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। वहां रिंकी 50 राजकुमार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनके 23 वर्षीय बेटे विवेक उर्फ रिशु का इलाज जारी है। - Dainik Bhaskar जानकारी के अनुसार, रिंकी अपने बेटे विवेक के साथ बांगरमऊ से दवा लेकर अपने गांव चोरहा लौट रही थीं। तभी तेज आंधी से भारी पेड़ उन पर गिर गया। दोनों पेड़ के नीचे दब गए और उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद सड़क पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया।
14
Report
Jul 25, 2025 14:59:39
Mallawan, Uttar Pradesh:
शुक्रवार को जनपद कन्नौज के थाना क्षेत्र तिर्वा के गांव छतनापुर निवासी कांस्टेबल शिव प्रताप अपनी 28 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी को बुलेट बाइक पर सवार होकर सीतापुर पुलिस लाइन ड्यूटी जा रहा था। तिर्वाकुल्ली राघोपुर मार्ग पर पन्नारे बाबा के निकट विपरीत दिशा में जा रहे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें उसकी पत्नी की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।पति बाल बाल बच गया। ग्रामीणों ने ड्राइवर को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम भेजा।
14
Report
Jul 25, 2025 14:38:23
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर के नीतीश सोनवानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे हरेली त्योहार के दौरान असाधारण ऊंचाई तक गेड़ी चढ़ते नजर आ रहे हैं। उनकी इस खतरनाक और रोमांचक करतब ने दर्शकों को हैरान कर दिया। नीतीश की गेड़ी चढ़ने की कला ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति को गौरवान्वित किया है। वीडियो में उनकी निपुणता और साहस की जमकर तारीफ हो रही है। लोग इसे देखकर उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं।
14
Report
Jul 25, 2025 14:37:21
Sadabad, Uttar Pradesh:
सादाबाद। सादाबाद और मुरसान पुलिस ने काली स्कॉर्पियो को पकड़ा जिससे 105 किलो गांजा बरामद हुआ। ट्रांस यमुना आगरा के रहने वाले सुनील ने बताया तीन दिन पहले गाड़ी को भाड़े पर लेकर आए थे। गाड़ी में जीपीएस लगा था और लोकेशन सादाबाद बोल रही थी। सादाबाद आकर देखा तो वह गाड़ी को मुरसान रोड की तरफ लेकर चल दिए पीछा करने पर जीपीएस से गाड़ी को बंद कर दिया। गाड़ी को छोड़कर दो लोग सवार थे जो भाग गए। तीन लोग दूसरी गाड़ी से आए और गाड़ी को लेकर जाने लगे तभी सुनील ने पुलिस को फोन कर दिया पुलिस ने गाड़ी को पकड़ लिया।
14
Report
Jul 25, 2025 13:50:53
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:
प्रतापगढ। समाजवादी पार्टी कार्यालय मीराभवन पर सामाजिक न्याय की योद्धा वीरांगना श्रीमती फूलन देवी पूर्व सांसद जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। तत्पश्चात गोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अत्याचार व शोषण के खिलाफ बुलंद आवाज समाजिक न्याय की योद्धा वीरांगना फूलन देवी का जन्म उत्तर प्रदेश जालौन के गोरहा गांव के मल्लाह परिवार में हुआ था। फूलन देवी बहुत ही गरीब परिवार से थी। 11 वर्ष की उम्र में शादी कर दी गई। और विभिन्न लोगों द्वारा यौन शोषण किए जाने के बाद वह डकैतों के गिरोह में शामिल हुई। बाद में उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया।11 साल जेल में बिताने के बाद आरोपों को खारिज कर उन्हें रिहा कर दिया गया।
14
Report
Jul 25, 2025 13:43:14
Sadabad, Uttar Pradesh:
सादाबाद। सादाबाद और मुरसान पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में एक काली स्कॉर्पियो से 105 किलो गांजा बरामद किया है। बाजार में इस गांजे की कीमत लाखों रुपए में आंकी जा रही है। सीओ अमित पाठक ने बताया नगला बाबू के पास पुलिस ने स्कॉर्पियो को रोका इस दौरान मुरसान पुलिस भी सामने से आ रही थी।आरोपी भागने में असफल रहे पुलिस ने काली स्कॉर्पियो से 105 किलो गांजा बरामद कर तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है पूछताछ जारी है। पुलिस आरोपियों से गांजे के स्रोत और वितरण नेटवर्क के बारे में जानकारी जुने में जुटी है।
13
Report
Jul 25, 2025 13:24:45
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
लखीमपुर खीरी की नगरपालिका परिषद लखीमपुर के कई ऐसे मोहल्ले हैं जहां बरसात के समय में सड़कों पर पानी भर जाता है और लोग मजबूरी में इस गंदे पानी से निकलने को मजबूर हो जाते हैं यह वीडियो नगर पालिका परिषद सदर के मोहल्ला राजगढ़ की है जहां आप देख सकते हैं सड़कों पर पानी भरा है और लोग इस गंदे पानी से निकलने के लिए मजबूर हैं।
14
Report
Jul 25, 2025 13:15:11
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:
प्रतापगढ़। नगर पालिका परिषद बेला, प्रतापगढ़ द्वारा कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर नगर पालिका सभागार में भव्य पूर्व सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता विशाल विक्रम सिंह उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष प्रेमलता सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन एवं उद्घाटन भाषण से हुआ। उन्होंने पूर्व सैनिकों के योगदान को नमन करते हुए कहा, "देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले वीर जवानों का सम्मान कर मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ।"
14
Report
Jul 25, 2025 13:12:43
Nirsa, Jharkhand:
धनबाद के शहीद राजू यादव चौक स्थित साईं मंदिर का स्थापना दिवस 25 जुलाई को मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर से साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई, जो पूजा टॉकीज, सिटी सेंटर, रणधीर वर्मा चौक और अंबेडकर चौक होते हुए पुनः मंदिर परिसर लौटी। इस दौरान शिव और हनुमान रूप में सजे कलाकारों ने धार्मिक नृत्य प्रस्तुत किए। मंदिर संचालक ने बताया कि इस अवसर पर पूजा, अभिषेक, झांकी, रैली, भंडारा और जागरण का आयोजन किया गया है, जिसमें भस्म होली भी खेली गई।
14
Report
Advertisement
Back to top