Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
MUKESH SINGH
Fatehpur212641

दिवाल में दबने से दो बच्चों की हुई मृत्यु दो गम्भीर रूप से घायल

MUKESH SINGHMUKESH SINGHOct 06, 2025 10:38:01
Dhata, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र केे किशनपुर चौकी अन्तर्गत ग्राम मखौआ में बीती रात बच्चे खेल रहे थे तभी अचानक एक घर की कच्ची दिवाल बाहर की तरफ जिसमें चार बच्चें दब गए शोरगुल सुनकर गांव वाले भाग कर आए और मिट्टी हटाए जिसमें अभिषेक पाल व विष्णु कुमार की मृत्यु हो गई और कुलदीप पाल व अक्षयपाल गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनको आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धाता लाया गया डाक्टरों ने हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल मंझनपुर के लिए रिफर कर दिया
0
comment0
Report
Fatehpur212217

अजरौली हत्या काण्ड में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे डॉ० आर एस पटेल

MUKESH SINGHMUKESH SINGHSept 21, 2025 17:52:53
Karikan, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले के अजरौली हत्या काण्ड में आज सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉo आर एस पटेल ने पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिले और प्रशासन की रवैया देखकर कहा अगर 6 मांगे जल्द नहीं पूरी की गई तो बहुत जल्द धाता में लाखों साथियों के साथ अनिश्चित कालीन पर सरदार सेना बैठने को मजबूर होगी erउन्होंने मांग की है कि 6 मांगे जो थी उनको पूरा किया जाए और क्षेत्राधिकारी खागा, थानाध्यक्ष धाता को तत्काल निलंबित किया जाय लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे क्षेत्रीय लोगों में काफी रोष देखने को मिला
14
comment0
Report
Fatehpur212601

अजरौली हत्या काण्ड में फतेहपुर में उमड़ा जनसैलाब

MUKESH SINGHMUKESH SINGHSept 13, 2025 07:08:26
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र केे अजरौली गांव में लगभग दो सप्ताह पहले हुई केशपाल सिंह की हत्या और बीरभवन सिंह व राम लखन सिंह को धारदार हथियार द्वारा गम्भीर रूप घायल करने के विरोध में आज सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉo आर एस पटेल के आवाहन पर कई हजारों की संख्या में लोग फतेहपुर नहर कालोनी में पहुंच कर सभा आयोजित की गई पीड़ित परिवार व संगठनों के अध्यक्ष जिलाधिकारी से मिलकर पूरी बात की
14
comment0
Report
Fatehpur212641

गणपति के विसर्जन में उमड़ा जनसैलाब

MUKESH SINGHMUKESH SINGHSept 03, 2025 12:39:59
Dhata, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले के नगर पंचायत धात कस्बे में गणपति के विसर्जन में उमड़ा जनसैलाब पूरा कस्बा गणपति बप्पा मोर्या के जयकारों से गूंजता रहा और सारी गालियां गुलाल से सराबोर रही महिलाएं पुरुष बच्चें बच्चियां सब झूमते हुए गाजे बाजे घोड़ों के साथ शोभा यात्रा के साथ चलते रहे अंत में हिनौता नहर में विसर्जन कर दिया गया |
5
comment0
Report
Advertisement
Fatehpur212641

अजरौली हत्या काण्ड पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व कारागार मंत्री जय कुमार जैकी

MUKESH SINGHMUKESH SINGHSept 02, 2025 09:24:17
Dhata, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र केे अजरौली गांव में हुई केशपाल सिंह की हत्या व वीरभवन सिंह, रामलखन सिंह की धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने के प्रकरण में पूर्व कारागार मंत्री बिन्दकी विधायक जय कुमार जैकी अजरौली गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले और न्याय दिलाने की बात कही वही मृतक के पुत्र ने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाए और कहा ये घटना पूरी रणनीति के साथ की गई जब रास्ते में अन्य जाती के लोग मिले तो उनपर हमला क्यों नहीं किया गया सिर्फ एक ही बिरादरी के ऊपर हमला क्यों उसके मोबाइल की जांच हो
14
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top