Back

युवक की गला दबाकर हुई हत्या
Karikan, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के अढौली गांव में सब्जी लेने आए मंजीत सरोज पुत्र जंगबहादुर सरोज की गला दबाकर हुई हत्या हत्या करने वाला मौके से फरार अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया गुस्साए परिजनों ने शव रोड में रखकर किया रास्ता जाम कई थाना की फोर्स मौके पर पहुंची खागा क्षेत्राधिकारी भौंके पर परिजन गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े
14
Report
नगर पंचायत धाता में निकली हर घर तिरंगा रैली
Karikan, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले के नगर पंचायत धाता में नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सरोज व अधिशाषी अधिकारी अजीत कुमार बागी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा रैली पूरे कस्बे में निकालकर लोगों को जागरूक किया गया और तिरंगा के सम्मान में लोगो को बताया गया रैली में नगर पंचायत का स्टाफ, सभासद,सामाजिक व व्यापारी सम्मिलित रहे |
14
Report
फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के लिहई गांव के पास एक्सीडेंट में युवक की हुई दर्दनाक मौत
Dhata, Uttar Pradesh:
धाता थाना क्षेत्र के लिहई गांव के पास हुआ भयंकर एक्सीडेंट युवक की हुई दर्दनाक मौत धाता नरिहाईपर में रहने वाले नितिन सोनकर पुत्र उमेश सोनकर नवोदव विद्यालय बिन्दकी में पड़ता था विद्यालय कुछ दिन लेट पहुंचने के कारण वहां से मेडिकल मांगा गया तो खखरेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एक्स–रे करवाकर वापस धाता आ रहा था लिहई गांव के पास ट्रैक्टर के ट्राली के पहिया के नीचे आ गया जिसको आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां डाक्टरों ने देखकर उसे मृत घोषित कर दिया घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है
14
Report
फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना अंतर्गत एकडला के जंगल में मिला महिला का शव
Dhata, Uttar Pradesh:
एकडला जंगल में मिला महिला का हत्या युक्त शव
देर शाम घर से किशनपुर कस्बे त्योहार की खरीदारी करने निकली थी महिला
मंगलवार सुबह दमहा नाले के बगल में एकडला जंगल में मिला हत्या युक्त शव
सूचना पर एसपी.. एएसपी व सीओ समेत फॉरेंसिक की संयुक्त टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच लिया घटना का जायजा
ग्रामीणों ने जताई महिला को बीच रास्ते से अगवाकर सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
पुलिस द्वारा पूंछतांछ के लिए गांव से कई संदिग्धों को उठाया
14
Report
Advertisement
ससुराल आए युवक की संदिग्ध अवस्था हुई मौत ससुराल जानों पर हत्या का लगा आरोप
Karikan, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के गोढ़ावापर गांव में ससुराल आए युवक की संदिग्ध अवस्था में हुई मृत्यु नहर किनारे मिला शव परिवार जानो का ससुराल वालों के ऊपर हत्या का लगाया आरोप दो दिन पहले ससुराल वालों ने लड़के पिंटू पासवान के घर दामोदर थानाध्यक्ष खखरेरू को लेकर दहेज का सारा सामान उठा लाए थे और पीछे पीछे पिंटू भी ससुराल आ गया था पिंटू की शादी 23 नवम्बर 2024 को गोढवापार के रानी के साथ हुई थी
14
Report