हरदोई-ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे,ट्रैक्टर के नीचे दबे एक का किया गया रेस्क्यू
बिलग्राम कटरा बिल्हौर राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर ट्रैक्टर से हो गई. जिसके बाद ट्रैक्टर के परखच्चेे उड़ गए. और ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर के नीचे दब गया .घटना की सूचना पर पहुंचे कोतवाल ने पुलिस फोर्स के साथ जेसीबी मंगा कर ट्रैक्टर बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां पर गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.वहीं ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
हरदोईः शाह द्वारा आंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर मिशन काशीराम के कार्यकर्ताओं ने किया प्रर्दशन
संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीम राव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर आज मिशन काशीराम के कार्यकर्ताओं ने बिलग्राम में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता नारे लगाते हुए बिलग्राम तहसील पहुंचे। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
आगरा - लखनऊ एक्सप्रेस वें पर घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मृत्यु
जनपद हरदोई के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गांव अकबरपुर निवासी रमेश पुत्र मोहन प्रजापति 6 दिसंबर को डबल डेकर बस पर सवार होकर आगरा जा रहे थे . सैफई के पास डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर खड़े कंटेनर में लड़कर पलट गई थी, जिसमें रमेश गंभीर रूप से घायल हो गए थे।जिनका इलाज लखनऊ में चल रहा था. डॉक्टरों ने एम्स दिल्ली जाने की सलाह देकर रेफर कर दिया था.परिजन उनको दिल्ली ले जा रहे थे . कि रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।