Back
Kamlesh Kumar
Hardoi241303blurImage

Hardoi: किशोरी भागने के आरोपी को पॉस्को एक्ट सहित कई धाराओं में भेजा गया जेल

Kamlesh KumarKamlesh KumarApr 05, 2025 19:24:49
Mallawan, Uttar Pradesh:
मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने बीती 26 मार्च को दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया कि उसकी पुत्री को मझिला थाना क्षेत्र के गांव माधवपुर निवासी सुखबीर राज पुत्र सोनपाल उसकी पुत्री को भाग ले गया है। पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया और किशोरी का मेडिकल परीक्षण करा कर न्यायालय में पेश किया जहां से किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया और आरोपी युवक के खिलाफ पॉस्को एक्ट सहित कई धाराओं में उसको जेल भेज दिया।
0
Report
Hardoi241303blurImage

Hardoi: शॉर्ट सर्किट में लगी आग से छह घरों की गृहस्थी जलकर राख, दो ग्रामीण झुलसे

Kamlesh KumarKamlesh KumarApr 04, 2025 06:17:08
Mallawan, Uttar Pradesh:

कोतवाली क्षेत्र के गांव जरसेनामऊ में देर रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग में छह घरो की गृहस्थी जलकर राख हो गई ।जिसमें कई लाख रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। इसके साथ ही केशव पुत्र माताराम, माता राम पुत्र रामावतार गंभीर रूप से झुलस गए जिसमें माता राम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया है। वहीं प्रशासन मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

0
Report
Hardoi241303blurImage

Hardoi - दीवार के नीचे दबकर घायल बुजुर्ग ने तोड़ा दम

Kamlesh KumarKamlesh KumarApr 02, 2025 13:16:54
Mallawan, Uttar Pradesh:

मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गांव रहीमपुर लोनारी का मजरा डिबरीपुरवा निवासी रामकृष्ण 56 वर्ष पुत्र केहरि घर में छप्पर के नीचे लेटा था और बीती 11 मार्च को दीवार और छप्पर उसके ऊपर गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होगा. परिजन उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल कन्नौज ले गए। जहां से गंभीर हालत में हैलट कानपुर भेज दिया गया।परिजन उसे प्राइवेट नर्सिंग होम उन्नाव ले गए जहां पर मंगलवार की देर रात मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

0
Report
Hardoi241303blurImage

Hardoi - क्रिकेट के चयनित खिलाड़ियों की टीम का लिया गया ट्रायल, ब्लू टीम विजेता

Kamlesh KumarKamlesh KumarMar 29, 2025 13:39:29
Mallawan, Uttar Pradesh:
हरदोई डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार वर्मा ने बताया कि दिनांक 27 को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चयनकर्ता द्वारा सभी वर्गों के खिलाड़ियों के ट्रायल लेने के उपरांत शनिवार को सीएसएन कॉलेज के मैदान पर U-19 के चयनित खिलाड़ियों की टीमों रेड व ब्लू के मध्य ट्रायल मैच खेला गया। ब्लू टीम विजयी हुई । U-19 की टीमों के मध्य दूसरा ट्रायल मैच दिनांक30 को सी॰एस॰एन॰ पी॰जी॰ कॉलेज के मैदान पर खेला जाएगा।मैदान पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अतुल मिश्रा व अन्य मौजूद रहे।
1
Report
Hardoi241303blurImage

Hardoi - परिजनों को खाने में जहरीला पदार्थ खिलाकर, युवती प्रेमी के साथ हुई फरार

Kamlesh KumarKamlesh KumarMar 12, 2025 11:07:44
Mallawan, Uttar Pradesh:

कोतवाली क्षेत्र के गांव मिर्जापुर मजरा राघौपुर निवासी सुनीता देवी पत्नी नरेंद्र कुमार ने कोतवाली में दर्ज कराई मुकदमे में बताया कि मेरी लड़की सुची देवी 24 वर्ष ने 10 मार्च को सायं कालीन खाने में कोई विषाक्त पदार्थ मिला दिया। जिससे मेरे पति नरेन्द्र, देवर वीरेंद्र, पुत्र सचिन अचेत हो गए जिनको एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुत्री सुची तभी से कहीं चली गई है। मुझे शक है कि आशीष मिश्रा पुत्र रमाकांत निवासी सुन्नी थाना बघौली उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।

0
Report
Hardoi241303blurImage

Hardoi - मौलाना मोहम्मद रिज़वान मज़ाहिरी ने की अपील, कहा कायम रखेंगे हिंदू-मुस्लिम एकता

Kamlesh KumarKamlesh KumarMar 12, 2025 11:04:41
Mallawan, Uttar Pradesh:

मल्लावां क्षेत्र के मौलाना मोहम्मद रिज़वान मज़ाहिरी इमाम ऐ ईदगाह ने समस्त हिंदू व मुस्लिम भाइयों से अपील की है. क्षेत्र में होली व रमज़ान के त्यौहार को देखते हुए सभी वर्ग के लोग भाई चारा कायम रखेंगे. त्यौहार मे किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं पैदा करेंगे और त्यौहार को मिलजुल कर मनाएं। और कहा कि आज तक मल्लावां की जनता के द्वारा हिंदू-मुस्लिम भाईचारा कायम रखा है. उसको बरकरार बनाये रखेंगे. जुमे के दिन शांतिपूर्वक जुमे की नमाज़ को अदा करेंगे. यह जानकारी सोशल वर्कर जावेद अंसारी मल्लावां ने दी है।

0
Report
Hardoi241303blurImage

Hardoi - पुलिस ने अधेड़ की हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

Kamlesh KumarKamlesh KumarMar 11, 2025 09:22:34
Mallawan, Uttar Pradesh:

जलालाबाद चौकी से महज 200 मीटर दूरी पर सगीर अपने परिवार के साथ रह रहा था। रविवार की देर रात शोर-शराबे की आवाज सुनकर सगीर घर के बाहर निकला ही था कि पड़ोस के रहने वाले मौसिया ससुर शेर ने नाजायज तमंचे से फायर कर दिया। फायर सगीर के सीने में लग गई,जिससे वह घायल हो गया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया,जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की जहां पुलिस ने आरोपी को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

0
Report
Hardoi241204blurImage

Hardoi - अधेड़ की गोली मारकर की गई हत्या ,पुलिस जांच में जुटी

Kamlesh KumarKamlesh KumarMar 10, 2025 09:29:06
Sandila, Uttar Pradesh:

कोतवाली क्षेत्र के गंजालाबाद चौकी के महेश 200 मीटर की दूरी पर देर रात एक अधेड़ सगीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। पुलिस के मुताबिक मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। जल्दी ही घटना का अनावरण किया जाएगा। मृतक मजदूरी का काम करता था और वह अपनी ससुराल में रहकर बच्चों को पालता था।

0
Report
Hardoi241303blurImage

Hardoi: कटरा-बिल्हौर राजमार्ग पर मिल्क पिकअप ट्रक से टकराई, चालक गंभीर रूप से घायल

Kamlesh KumarKamlesh KumarMar 08, 2025 07:06:28
Mallawan, Uttar Pradesh:

कटरा-बिल्हौर राजमार्ग पर तेज रफ्तार मिल्क पिकअप खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मिल्क पिकअप डेयरी के लिए दूध लेकर जा रही थी तभी यह हादसा हुआ।

0
Report
Hardoi241303

Sensitive Content

This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing


See Video
blurImage

Hardoi - दबंग के द्वारा महिला के साथ मारपीट

Kamlesh KumarKamlesh KumarMar 03, 2025 15:48:03
Mallawan, Uttar Pradesh:

एक दबंग द्वारा के महिला से मारपीट का मामला सामने आया है। रविवार की देर शाम को चौराहा निवासिनी अनीता अग्निहोत्री पुत्री जुग्गीलाल जो भाजपा की नेत्री हैं, उनके द्वारा एक युवक को घर के सामने पेशाब करने के विरोध मै युवक ने उनके गली देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर घर में घुसकर मारा पीटा, बचाने आया भतीजा धीरज को भी बुरी तरीके से मारा पीटा। भाजपा नेत्री का सर फट गया और कपड़े फाड़ दिए।किसी तरीके से जान बचाकर थाने पहुंची जहां से पुलिस ने उनको डॉक्टरी के लिए अस्पताल भिजवाया।

0
Report
Hardoi241303blurImage

Hardoi - पूर्व सांसद अंजू बाला का वीडियो वायरल,जेसीबी पर चढ़कर बना रही रेल

Kamlesh KumarKamlesh KumarFeb 28, 2025 11:34:43
Mallawan, Uttar Pradesh:

मिश्रिख लोकसभा की पूर्व सांसद डॉक्टर अंजू बाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पूर्व सांसद जेसीबी के ऊपर बैठकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं और रील बनवाती हुई दिखाई दे रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

0
Report
Hardoi241303blurImage

Hardoi: स्कूल बस की टक्कर से पिकअप डाला चालक की गई जान, चार घायल

Kamlesh KumarKamlesh KumarFeb 28, 2025 11:24:43
Mallawan, Uttar Pradesh:

कोतवाली क्षेत्र के गांव पुरबावा के पास बरुआबाग में एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने संडीला की ओर जा रहे पिकअप डाला को टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप चालक निवासी नगला टउटा, जटोई (हाथरस) की जान चली गई। स्कूल बस का ड्राइवर विनोद (निवासी जलिहापुर) बस लेकर फरार हो गया। हादसे में कक्षा 7 के छात्र स्वर्णिम यादव, अभिषेक और प्रमोद घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

0
Report
Hardoi241303blurImage

Hardoi: शिवरात्रि मेले की तैयारियों का एसपी ने किया निरीक्षण, दिए सुरक्षा के निर्देश

Kamlesh KumarKamlesh KumarFeb 25, 2025 16:16:20
Mallawan, Uttar Pradesh:

मंगलवार शाम पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने प्रसिद्ध बाबा सुनासीर नाथ मंदिर में शिवरात्रि मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। दर्शन के लिए बैरिकेटिंग की जाए और मंदिर परिसर में कड़ी सुरक्षा रखी जाए। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात करने और पुरुषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग लाइनें लगाने के निर्देश दिए गए।

0
Report
Hardoi241303blurImage

Hardoi - तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार छात्र को मारी टक्कर, घटना स्थल पर दर्दनाक मृत्यु

Kamlesh KumarKamlesh KumarFeb 23, 2025 15:35:25
Mallawan, Uttar Pradesh:

बिलग्राम कन्नौज मार्ग पर जरेरा गांव के निकट तेज रफ्तार बिलग्राम की तरफ जा रही बोलेरो ने विद्यालय में प्रवेश पत्र लेकर घर जा रहे बाइक सवार छात्र सचिन अपने घर जा रहा था और बोलेरो ने टक्कर मार दी. जिसमें उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई और बोलेरो 15 फीट गहरी खाई में गिर गई. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

0
Report
Hardoi241303blurImage

Hardoi - सीएनजी लदे डीसीएम व डंपर की टक्कर में हुआ गैस रिसाव,कड़ी मशक्कत के बाद किया गया काबू

Kamlesh KumarKamlesh KumarFeb 09, 2025 06:16:58
Mallawan, Uttar Pradesh:

कटरा बिल्हौर राजमार्ग पर सदरपुर गांव के निकट सीएनजी सिलेंडर लदे डीसीएम व डंपर की टक्कर हो गई, जिसके बाद सीएनजी गैस का रिसाव शुरू हो गया, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने टेक्निकल टीम को बुलाकर गैस रिसाव बंद कराया और इससे पहले मौके पर फायर ब्रिगेट की गाड़ी बुलाई गई। दोनों वाहनों को हटाने के बाद आवागमन शुरू कराया गया।

0
Report
Hardoi241303blurImage

Hardoi - तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर,तीनो घायल

Kamlesh KumarKamlesh KumarFeb 05, 2025 05:57:05
Mallawan, Uttar Pradesh:

मल्लावां के कटरा बिल्हौर राज मार्ग पर साईं बगदाद मोड़ के निकट माधौगंज थाना क्षेत्र के गांव चंदौली निवासी तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर मल्लावां जा रहे थे, जभी कटरा बिल्हौर हाईवे पर साई बगदाद जाने वाली मोड़ के सामने पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से जा रही पिकअप ने टक्कर मार दी.  जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया, जहां से तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया हैं।

0
Report
Hardoi241303blurImage

Hardoi - ज्ञानधारा पशु आहार खिलाने से भैंस की मृत्यु,पशु चिकित्सा अधिकारी करेंगे जांच

Kamlesh KumarKamlesh KumarFeb 03, 2025 04:17:47
Mallawan, Uttar Pradesh:

कोतवाली क्षेत्र के गांव बैफरिया निवासी छविराम पुत्र रामसनेही ने कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने ज्ञानधारा पशु आहार अपनी भैंस को खिलाया था जिसके बाद वह बीमार हो गई, पशु चिकित्साधिकारी को घटना की जानकारी देने के बाद पशु चिकित्सा अधिकारी की टीम मौके पर पहुंचकर जांच की जिसमें पता चला कि ज्ञानधारा पशु आहार खाने से भैंस बीमार हुई, भैंस की 1 फरवरी को मृत्यु हो गई भैंस का पोस्टमार्टम करा कर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

0
Report
Hardoi241303blurImage

Hardoi - किसान का मिला शव, एसपी ने की जांच पड़ताल

Kamlesh KumarKamlesh KumarFeb 02, 2025 06:15:03
Mallawan, Uttar Pradesh:

कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर निवासी मोहनलाल का शव खून से लथपथ कोतवाली क्षेत्र के गांव कटारपुर में गेहूं के खेत में पड़ा मिला. घटना की सूचना के बाद पहुंचे परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की.परिजनों के मुताबिक जमीनी विवाद के चलते उनकी हत्या की गई है. पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच पड़ताल की और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की है.पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं देर रात एसपी नीरज कुमार जादौन ने मौके पर पहुंचकर मौके पर जांच पड़ताल की है।

0
Report
Hardoi241303blurImage

हरदोईः बिलग्राम तहसील परिसर में फर्जी वकील पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Kamlesh KumarKamlesh KumarFeb 01, 2025 17:10:58
Mallawan, Uttar Pradesh:

बिलग्राम तहसील का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लोग एक युवक की पिटाई कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिसकी पिटाई की जा रही है, वह फर्जी वकील बनकर महिला से दुरुस्ती के नाम पर वसूली की थी। दुरुस्ती ना होने पर महिला ने वकीलों से शिकायत की जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने फर्जी वकील की जमकर पिटाई कर दी। लोगों ने पिटाई के बाद आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित महिला तिर्वा चांदपुर की बतायी जा रही है। मामले में कोतवाल ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

0
Report
Hardoi241303blurImage

हरदोईः पेड़ से फांसी लगाकर युवक ने दी जान

Kamlesh KumarKamlesh KumarFeb 01, 2025 16:56:19
Mallawan, Uttar Pradesh:

बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में रामू निवासी ग्राम गौरपुर थाना सुरसा ने ग्राम मोहन पुरवा थाना बिलग्राम में बहादुर के खेत के पास पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। रामू चार वर्ष से मानसिक रूप से परेशान था जिसका केजीएमयू लखनऊ से इलाज कर रहा था। सूचना पर रामू की पत्नी, भाई और दामाद मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

0
Report
Hardoi241303blurImage

Hardoi - युवक ने शराब के नशे में शिवलिंग की मूर्ति को किया खंडित

Kamlesh KumarKamlesh KumarJan 21, 2025 07:28:17
Mallawan, Uttar Pradesh:

कोतवाली क्षेत्र के गांव तिर्वा चांदपुर निवासी राम शंकर शुक्ला ने तहरीर में बताया कि गांव का ही रहने वाला युवक नशे की हालत में आकर प्रार्थी के घर के बाहर रखी शिवलिंग की मूर्ति को खंडित कर दिया . जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है. घटना से गांव में आरोपी के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

0
Report
Hardoi241303blurImage

Hardoi - कच्चा मकान गिरने से महिला सहित दो गंभीर रूप से घायल

Kamlesh KumarKamlesh KumarJan 21, 2025 03:00:22
Mallawan, Uttar Pradesh:

कस्बे के मोहल्ला रफ़ैयतगंज में देर रात कच्चा मकान अचानक गिर गया, जिसमें दाताराम व सत्यवती दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया ,जहां पर उनका इलाज चल रहा है. पुलिस व राजस्व विभाग की टीम में पहुंचकर मौके की जांच पड़ताल की और आवश्यक कार्रवाई की है. घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया ,इस मामले में तहसीलदार ने बताया कि घायलों को उपचार के बाद इनको मुआवजा मुहैया कराया जाएगा।

0
Report
Hardoi241303blurImage

Hardoi - विद्युत पोल से टकराकर , बाइक सवार की मृत्यु

Kamlesh KumarKamlesh KumarJan 20, 2025 08:22:15
Mallawan, Uttar Pradesh:

मल्लावां संडीला मार्ग पर सई नदी के निकट तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गया और गड्ढे में गिर गया.  जिसके बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया . सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को आनन - फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया .पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को देखकर शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है .वहीं घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है .पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

0
Report
Hardoi241303blurImage

Hardoi - दबंगों की पिटाई से घायल युवक की मृत्यु

Kamlesh KumarKamlesh KumarJan 17, 2025 05:55:17
Mallawan, Uttar Pradesh:

बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रवीना हबीब नगर निवासी छोटेलाल नाई की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू की है,पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ में पता चला कि उसके मोहल्ले के रहने वाले कुछ लोगो ने मारा पीटा था . जिसके बाद उनके हालात बिगड़ने के बाद मृत्यु हो गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

0
Report
Hardoi241303blurImage

Hardoi: पुलिस अधीक्षक ने किया आकस्मिक निरीक्षण, बैंकर्स एटीएम व नगर का लिया जाएगा

Kamlesh KumarKamlesh KumarJan 17, 2025 05:09:29
Mallawan, Uttar Pradesh:

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मल्लावां कस्बे का आकस्मिक निरीक्षण किया। इसके साथ ही बैंक व एटीएम व नगर का जायजा लिया और प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पिकेट पर तैनात पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिये।पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा रहा।

0
Report
Hardoi241303blurImage

Hardoi - राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक ने किया खिचड़ी भोज का आयोजन

Kamlesh KumarKamlesh KumarJan 15, 2025 08:38:25
Mallawan, Uttar Pradesh:

मल्लावां नगर में खादी भंडार के सामने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मकर संक्रांति उत्सव सामाजिक समरसता खिचड़ी भोज का आयोजन समाजसेवी विशाल जयसवाल द्वारा कराया गया। सामाजिक समरसता खिचड़ी भोज में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक कौशल,संतोष शुक्ला नगर संघ चालक सम्मिलित होकर आए हुए स्वयंसेवकों का उत्साह वर्धन किया। विभाग प्रचारक कौशल ने आए हुए स्वयंसेवकों को सामाजिक समरसता के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई अनेकता में एकता का परिचायक खिचड़ी भोज व प्रयागराज में हो रहे कुंभ को उदाहरण सहित समझाया।

0
Report