Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Durg491001

रेलवे स्टेशन दुर्ग में SSP का निरीक्षण: सुरक्षा और साइबर जागरूकता पर जोर

Jul 30, 2025 09:59:51
Durg, Chhattisgarh
दुर्ग रेलवे स्टेशन का 29 जुलाई 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने निरीक्षण किया। उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक झा, RPF और GRP अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण में AI आधारित फेस रिकग्निशन कैमरे, बुलेट कैमरे, और बेहतर प्रकाश व्यवस्था के निर्देश दिए गए। RPF और GRP को संयुक्त चेकिंग और मॉक ड्रिल के लिए कहा गया। नशा मुक्ति और साइबर जागरूकता जिंगल्स प्रसारित करने के निर्देश भी दिए। SSP ने सुरक्षा और तकनीकी निगरानी को मजबूत करने पर जोर दिया।
14
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jul 31, 2025 07:49:04
Bhilai, Chhattisgarh:
भिलाई शहर में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी की शिव महापुराण की कथा का आयोजन बोल बम सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु इस कथा को श्रवण करने के लिए शिव भक्ति में पहुंच रहे हैं जहां पर आज की कथा के लिए जयंती स्टेडियम में प्रथम दिवस पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिव की भक्ति और भजन के साथ झूम उठे और सावन के इस महीने में शिव भक्ति में झूम रहा भिलाई शहर ।
4
Report
Jul 31, 2025 07:43:24
Mahoba, Uttar Pradesh:
महोबा: सदर विधायक राकेश गोस्वामी को किराए के मकान से हटने का आदेश! न्यायालय ने वादी श्याम सुंदर गुप्ता के पक्ष में सुनाया फैसला जुलाई 2008 से ₹13,000/माह के हिसाब से बकाया किराया भी अदा करने का निर्देश कब्जा अवैध करार, एक माह में मकान खाली करने का आदेश #Mahoba #UPPolitics #CourtVerdict #NitendraJha #IKVNews #JusticePrevails @CMOfficeUP @MahobaDm
6
Report
Jul 31, 2025 06:42:13
Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया,डीएम कार्यालय में कई घंटो से बिजली रही गुल मोबाइल के सहारे सुनी जा रही फरियाद जिला कार्यालय देवरिया की बिजली गुल होने के बाद मोबाइल के फ्लैस के सहारे एडीएम और एसडीएम जनता दर्शन की फरियाद सुनते नजर आए
14
Report
Jul 31, 2025 06:20:38
Beerampur, Uttar Pradesh:
जसवंतनगर। नगर स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में श्रावण शुक्ल सप्तमी के पावन अवसर पर 23वें तीर्थंकर भगवान श्री पार्श्वनाथ का निर्वाण महोत्सव अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातःकाल श्रीजी का अभिषेक एवं शांतिधारा विधिवत रूप से संपन्न हुई। शांतिधारा एवं लाडू समर्पण का सौभाग्य नलिन जैन, सार्थक जैन एवं संभव जैन परिवार को प्राप्त हुआ। इसके उपरांत श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से सम्मेद शिखरजी की भावना करते हुए सामूहिक वंदना की। इस वंदना में गौतम गणधर भगवान की टोंक से लेकर
12
Report
Jul 31, 2025 06:18:22
Surajpur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में मानसून 2025 की भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। इसी बीच, एक महिला अपने छोटे बच्चे को गोद में लेकर उफनते नाले को पार करती दिखी। यह दिल दहला देने वाला दृश्य स्थानीय लोगों के लिए साहस और ममता का प्रतीक बना। प्रशासन ने भारी बारिश के कारण अलर्ट जारी किया है और नदियों के किनारे बसे गाँवों में सतर्कता बरतने की सलाह दी है। सूरजपुर में कई गाँवों का संपर्क कटने का खतरा भी बना हुआ है।
14
Report
SSandeep
Jul 31, 2025 06:07:09
Deoria, Uttar Pradesh:
बरियारपुर थाना क्षेत्र के बरुवाडीह के पास एक दर्दनाक हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब एक अनियंत्रित पिकअप वाहन, जो गोवंश लदी हुई थी, अचानक सड़क किनारे जा रहे ई-रिक्शा से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। गुस्साए स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और जमकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थानीय लोग जिलाधिकारी को बुलाने की कर रहे है मांग । स्थानीय प्रशासन लोगो को समझाने में लगा
13
Report
Jul 31, 2025 06:01:00
Hathras, Uttar Pradesh:
मुरसान थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर एक किशोरी और उसकी मां के पीटने का मामला सामने आया है। 17 वर्षीय किशोरी जब अपने घर पर अकेली थी तब पड़ोस का एक युवक वहां आया और उसके साथ छेड़खानी की। जब किशोरी की मां घर लौटी तो बेटी ने उन्हें पूरी घटना बताई मां ने जब पड़ोसी युवक से इस हरकत की शिकायत की तो युवक और उसके पिता गुस्से में आकर उनके घर मैं घुस आए। दोनों ने मां-बेटी के साथ मारपीट की जिससे महिला को गंभीर चोट आई घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दि है। इस बीच मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।
14
Report
Jul 31, 2025 05:07:21
Anupshahar, Uttar Pradesh:
जय श्री राम श्री रामचरितमानस प्रचार समिति (रजि )के कार्यकर्ताओं ने श्री रामचरितमानस महाकाव्य के रचयिता श्री गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती पर गांधी मंडी अवस्थित श्री हनुमान मंदिर में गोस्वामी तुलसीदास जी की प्रतिमा पर पूजन, दुग्ध अभिषेक किया... पूजन प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य नरेंद्र शर्मा जी द्वारा कराया गया..इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश गोयल,समिति के संरक्षक अशोक शर्मा जी, विनीत बंसल, उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल, कानूनी सलाहकार पीयूष गोयल, महासचिव प्रसून वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष ओम दत्त वार्ष्णेय, ऑडिटर अक्षांश गर्ग, अमन वर्मा,हरिओम रस्तोगी, रामकिशन गुरुजी,नंदकिशोर सहित डीसेंट पब्लिक स्कूल के अध्यापक एवं छात्र उपस्थित रहे
14
Report
Jul 31, 2025 04:40:28
Sadabad, Uttar Pradesh:
घर में घुसकर मारपीट पीड़ित ने थाने में दी शिकायत सादाबाद। कोमल पुत्र उदयवीर सिंह निवासी गढ़ी बेरु मजरा मिढ़ावली ने थाने में शिकायत देते हुए बताया के उसकी मां और पत्नी घर पर अकेली थी। तभी गांव के दो लोग और उनके दो रिश्तेदार जो राया के निवासी हैं । घर में लाठी डंडे लेकर घुस आए और मेरे परिवारीजनों के साथ मारपीट की जिससे उन्हें चोट आई पीड़ित ने थाने में शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है।
13
Report
Jul 31, 2025 03:54:28
Sadabad, Uttar Pradesh:
सांसद ने रखी बंद ट्रेनों को चालू कराने की मांग मिला आश्वाशन सादाबाद। हाथरस सांसद अनूप वाल्मीकि ने संसद में हाथरस जंक्शन पर बंद की गई ट्रेनों को पुन चालू करने की मांग रखी। सांसद ने रेल मंत्री महोदय को सूचित करते हुए बताया के कोरोना के समय बरेली एक्सप्रेस और देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन है जो कि हाथरस जंक्शन पर रुकती थी उन्हें बंद कर दिया था जिससे लोगों को आवा गमन करने में परेशानी होती है उन्हें चालू करने की मांग रखी है जिससे उन्हें आश्वासन मिला है।
14
Report
Jul 31, 2025 03:45:10
Sadabad, Uttar Pradesh:
भाकियू टिकैत ने सामूहिक किसान महापंचायत में भरी हुंकार ।सादाबाद।भारतीय किसान यूनियन( टिकैत )की सादाबाद आगरा हाथरस की सामूहिक किसान हुंकार महापंचायत खंदोली में संपन्न हुई जिसमे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव चौ. यदुवीर सिंह व युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत रहें। हाथरस की तरफ से मुख्यतः मंगलेश यादव, चंद्रेश चौधरी, बिक्रम सिंह वर्मा, प्रताप चौधरी पूर्व विधायक सादाबाद, बिजेंद्र सिंह जी विधायक प्रतिनिधि, सत्यपाल थलूँगडी, सत्यवीर प्रधान सीस्ता लोकेन्द्र यादव युवा महासचिव, राजेंद्र यादव, आदि।
14
Report
Jul 31, 2025 03:45:01
Sadabad, Uttar Pradesh:
मजाक पड़ी भारी आगरा रोड़ स्थिति एक होटल पर मजदूर को लगा करेंट हुई मौत सादाबाद। आगरा रोड़ स्थिति कुरसंडा मोड़ के समीप एक रेस्टोरेंट पर एक ही जगह के चार व्यक्ति काम कर रहे थे अचानक पंखे में करेंट आ गया जिससे उसके साथी समझ पाते जबतक उसकी मौत हो गई। साथी मनोज ने बताया कि कई दिन से करेंट मारने की वीडियो बनाने की कह रहा था और रोज करेंट लगने की मजाक करता था। लेकिन सच में बबलू पुत्र भीमसेन निवासी पिथौरागढ़ उत्तराखंड की मृत्यु हो गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेजा और परिजनों को सूचना दी।
14
Report
Jul 31, 2025 02:29:23
Bhilai, Chhattisgarh:
कथित मानव तस्करी के गंभीर मामले में फंसीं मिशनरी सिस्टरों (नन) को दुर्ग जिला अदालत से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह मामला उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर है। कोर्ट ने निर्देश दिया कि इस प्रकरण की आगे की सुनवाई अब बिलासपुर स्थित NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) कोर्ट में की जाएगी। इस फैसले के बाद शहर में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। जहां हिंदूवादी संगठनों में फैसले को लेकर उत्साह और संतोष का माहौल रहा, वहीं क्रिश्चियन समुदाय में निराशा और हताशा देखी गई। गौरतलब है कि यह मामला हाल ही में सामने आया था, जिसमें दो ननों को कथित तौर पर नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण व मानव तस्करी के उद्देश्य से बाहर ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
14
Report
Jul 31, 2025 01:45:14
Maharajganj, Uttar Pradesh:
बृजमनगंज व धानी ब्लॉक के दर्जनों ग्राम पंचायत में स्वच्छता मिशन के तहत घर घर कचरा संग्रहण की योजना है। लेकिन इसके लिए ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराई कचरा कलेक्शन गाड़ी जब से आई है तभी से खड़े खड़े लग रही हैं जंग । इस गाड़ी पर गांव के बच्चे खेलते दिखाई देते है। पूरे ग्राम पंचायत के किसी भी टोले पर आज तक कचरा गाड़ी दिखाई नहीं दी।
14
Report
Jul 30, 2025 18:43:16
Shah, Uttar Pradesh:
नाग पंचमी के एक दिन पूर्व सोमवार को रात नाग चतुर्थी मनाई गई इस दिन सर्प को दूध पिलाने की परंपरा है खास कर ग्रामीणांचलों में दोने पर गाय केदुग्ध रखकर घर के बाहर रखा गया ऐसा माना जाता है काले सर्पआयेंगे और पियेंगे इससे घर की सुख समृद्धि बढ़ेगी और गांव के लोगों की मांगे तो ऐसा करने से भगवान शंकर भोले खुश होते हैंमंगलवार के दिन नाग पंचमी का पर्व हरसोलस मनाया गया कहीं मंदिर के निकट भक्त गुड़िया का मेला आयोजित किया गया तो कहीं लोगों ने पूजा अर्चना की बच्चों ने कपड़ों के बने रंग बिरंगी गुड़ियों को पीटा
14
Report
Advertisement
Back to top