Back
Lalbabu Gautamनगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क का किया उदघाटन
Mehra, Uttar Pradesh:
देवरिया जनपद के भुजौली कॉलोनी में कुर्मी समाज और नगर क्षेत्र के लोगों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जयंती मनाई जयंती देवरिया नगर पालिका जिला अध्यक्ष अलका सिंह रहे मुख्य अतिथि भारतीय कुर्मी समाज के प्रदेश अध्यक्ष अच्छा है विशिष्ट अतिथि वही सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम से बने पार्क का फीता कट कर नगर अध्यक्ष और भारतीय कुर्मी के प्रदेश अध्यक्ष ने किया उदघाटन
0
Report
पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा पुलिस लाइन आरटीसी बैरकों, मेस व आर.टी.सी. कैंटीन का किया गया निरीक्षक
Rampur, Uttar Pradesh:
देवरिया
पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा पुलिस लाइन स्थित आरटीसी बैरकों, मेस व आर.टी.सी. कैंटीन का किया गया निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर द्वारा पुलिस लाइन देवरिया स्थित आरटीसी (रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर) बैरकों, मेस एवं आर.टी.सी. कैंटीन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बैरकों की साफ-सफाई, विद्युत एवं जल व्यवस्था, शौचालयों की स्थिति तथा प्रशिक्षु आरक्षियों को उपलब्ध कराई जा रही
14
Report
देवरिया,थाना सलेमपुर पुलिस ने 06 किलो. 70 ग्राम अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्ता
Rampur Karkhana, Deoria, Uttar Pradesh:
थाना सलेमपुर पुलिस टीम द्वारा 06 किलो. 70 ग्राम अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार”*
पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन प्रहार” के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री सुनील कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में गत रात्रि थाना सलेमपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना सलेमपुर गांधी चौक के पास सलेमपुर फ्लाईओवर से गिरफ्तार किया गया
14
Report
पुलिस मुठभेड़ में 02 पशुतस्कर गिरफ्तार पैर में लगीं गोली ई रिक्शा में मार एक को मौत के घाट उतारे थे
Mehra, Uttar Pradesh:
देवरिया, यूपी ,पुलिस मुठभेड़ में 02 अभियुक्त गिरफ्तार* पैर में लगीं
देवरिया जनपद के बरियारपुर पर
पंजीकृत मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त खुर्शीद शाह पुत्र मीर हसन निवासी-शेख टोलीया थाना पडरौना जनपद कुशीनग एवं मुनाब अली पुत्र संजय शाह निवासी-अहिरौली दुबौली टोला तकिया थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज (बिहार) को थाना बरियारपुर पुलिस द्वारा मुठभेड़ में पैर में लगीं गोली इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया सच्चाई
14
Report
Advertisement
बाढ़ खण्ड के ठिकेदार की मनमानी 28 लाख की लागत से हो रहा निर्माण में घोर अनियमित
Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया जनपद के मोगलपुरा गांव के (अहिरौली) के पास छोटी गंडक नदी का बांध की मरमत कार्य में वही की मिट्टी से लगाई गई ग्रामीणों पानी निकासी का कोई सुविधा नहीं ठेकेदार की मनमानी नियम विरुद्ध कार्य कराए जा रहे हैं बोरी भराई में भी अनियमित एक लेयर में काम पूरा पूर्ण ग्रामीणों का रास्ता अवरूद्ध
14
Report