Back
Lalbabu Gautam
Azamgarh276141blurImage

Devariya - बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

Lalbabu GautamLalbabu GautamDec 25, 2024 06:09:35
Devariya, Uttar Pradesh:

देवरिया जनपदीय के सुभाष चौक से लेकर कलेक्ट्रेट  कचहरी तक सभी बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोड पर उतर कर गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की और एडीएम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, बाबा साहब पर टिप्पणी करने वाले गृह मंत्री अमित शाह की पद से इस्तीफा देने की मांग करते रहें। 

1
Report
Deoria274202blurImage

Deoria-दावत के बहाने बुलाकर युवक की हत्या,6 लोग हिरासत में

Lalbabu GautamLalbabu GautamDec 20, 2024 05:50:31
Gauri Bazar, Uttar Pradesh:

देवरिया जनपद के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के कर्माजीतपुर गाँव में दावत पर बुलाकर दबंगों ने पिट -पिट कर एक युवक की जान ले ली। बताया जा रहा है कि युवक अपने परिवार का इकलौता पुत्र था। अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया,पुलिस ने शव को अपने हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने अभी तक 6 लोगों पर कार्रवाही कर हिरासत में ले लिया है ,आगे पूछताछ जारी है। 
 

0
Report
Deoria274405blurImage

देवरियाः सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, बाइक चालक की हालत नाजुक

Lalbabu GautamLalbabu GautamDec 14, 2024 11:22:49
Rampur Karkhana, Uttar Pradesh:

 देवरिया जनपद के हेतिमपुर टोल टैक्स के पास अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक सवार को टक्कर मारी दी। इस हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चालक की हालत नाजुक है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।

0
Report
Deoria274405blurImage

देवरिया-पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कंटेनर से करीब 1.5 कुन्तल गांजा के साथ दो गिरफ्तार

Lalbabu GautamLalbabu GautamDec 11, 2024 08:36:28
Rampur Karkhana, Uttar Pradesh:

देवरिया जनपद के थाना रामपुर कारखाना पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर देसही देवरिया मोड़ के पास से एक कंटेनर ट्रक वाहन सं0 नल 01 AH7313 में बोरे से ढककर ले जाया जा रहा एक कुन्तल 54 किलोग्राम गांजा के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, मजहर अली पुत्र कासिम अली निवासी पिपरामदन गोपाल थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया तथा अभिमन्यु सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी मठिया थाना विजयीपुर जनपद गोपालगंज (बिहार) है

0
Report
Deoria274404blurImage

Deoria - साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में 'कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी'

Lalbabu GautamLalbabu GautamDec 11, 2024 07:38:07
Pathardewa, Uttar Pradesh:

देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र के कौला मुंडेरा गांव, मोड़ के पास, तेज रफ्तार अर्टिका मारुति ने साईकिल सवार को बचाने के चक्कर में ,उनकी कार अनियंत्रित हो गई और खाई में गिरी , एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई ,और पांच घायलों की हालत नाजुक है ,स्थानीय लोग और पुलिस द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज भेजा गया। 

0
Report
Deoria274405blurImage

Deoria - कई गरीबों का आशियाना दबंग ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने उजाड़ा

Lalbabu GautamLalbabu GautamDec 11, 2024 06:55:12
Rampur Karkhana, Uttar Pradesh:

उत्तरप्रदेश सरकार ग्रामीण अंचल पर विकास और गरीबों कि उत्थान की बात करती हैं, वही उनके ही जनप्रतनिधि और अधिकारी गरीबों का आर्थिक और मानसिक शोषण कर रहे हैं, वही गाँव की डीह और बंजर भूमि पर चालीस - पचास वर्षो से बसें गरीबो का आशियाना उजाड़ा जा रहा हैं , यह पूरा मामला देवरिया तरकुलवा क्षेत्र के मथुरा छापरा गांव का हैं, इस गाँव के ग्रामीणों का कहना हैं की ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चुनावी रंजिश को लेकर गरीब ग्रामीणों को परेशान कर रहे हैं पीड़ित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से न्याय की लगाई गुहार।

0
Report
Balasore756051blurImage

देवरिया-दर्जनों गरीबों का आशियाना दबंग ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने उजाड़ा, न्याय के लिए भटक रहे लोग

Lalbabu GautamLalbabu GautamDec 09, 2024 18:21:34
Avana, Odisha:

देवरिया के मथुराछपरा गांव में ग्रामप्रधान प्रतिनिधि केे दबंगई से ग्रामीण परेशान है  जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार, ग्रामीणों का कहना है कि यह गाँव पूरा बंजर और डीह की भूमि पर बसा हुआ है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चुनावी द्वेष की भावना से अपने खास लोगों को छोड़ हम लोगों को  प्रताड़ित कर उजाड़ रहे हैं पंचायत भवन बनाने के लिए सुरक्षित जमीन खाली पड़ी हूई हैं फिर भी उनको घर से बेघर किया जा रहा है 

0
Report
Deoria274001blurImage

देवरियाः बुजुर्ग का प्रधानमंत्री आवास कियी रद्द, अधिकारियों पर भड़क उठे विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी

Lalbabu GautamLalbabu GautamDec 09, 2024 16:22:12
Deoria, Uttar Pradesh:

 अनुसूचित समाज के नेत्रहीन बुजुर्ग का प्रधानमंत्री आवास रद्द करने पर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी अधिकारियों पर गुस्सा हो गए।  

1
Report
Deoria274001blurImage

देवरिया-केशव प्रसाद मौर्य ने कहा डबल इंजन की सरकार ने विकास कार्यों में किया कीर्तिमान स्थापित

Lalbabu GautamLalbabu GautamDec 03, 2024 15:09:36
Deoria, Uttar Pradesh:

देवरिया जिले में उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि प्रदेश में और देश की डबल इंजन की सरकार में विकास का कीर्तिमान स्थापित किया है हर क्षेत्रों में विकास हो रहा है विपक्ष के पास विरोध करने का कोई मुद्दा नहीं है सम्भल की घटना समाजवादी पार्टी के सांसद,विधायक की सुनियोजित साजिश है वही लोग घटना भी करा रहे हैं और अपना प्रतिनिधि मण्डल भी भेज रहे है। जो भी इस मामले में आरोपी हैं उसपर मुकदमा दर्ज होगा।

1
Report
Deoria274001blurImage

Devariya- 65 वर्षीय विधवा महिला के साथ दरोगा ने की गाली गलौच

Lalbabu GautamLalbabu GautamDec 03, 2024 07:32:25
Deoria, Uttar Pradesh:

देवरिया जनपद के रामपुरकारखना थानाक्षेत्र के मथुराछापर गाँव की 65 वर्षीय विद्यावती देवी गाँव के बंजर जमीन पर 40वर्षो से रह रही थी. लेखपाल और पुलिस ने घर उजाडा दरोगा अंजनी यादव ने गाली दें कर 65 वर्षीय महिला को भेजा जेल ।

2
Report