Back
सदर विधायक राकेश गोस्वामी के मकान कब्जा करने की नियत पर न्यायालय ने पानी फेरा
Mahoba, Uttar Pradesh
महोबा: सदर विधायक राकेश गोस्वामी को किराए के मकान से हटने का आदेश!
न्यायालय ने वादी श्याम सुंदर गुप्ता के पक्ष में सुनाया फैसला
जुलाई 2008 से ₹13,000/माह के हिसाब से बकाया किराया भी अदा करने का निर्देश
कब्जा अवैध करार, एक माह में मकान खाली करने का आदेश
#Mahoba #UPPolitics #CourtVerdict #NitendraJha #IKVNews #JusticePrevails
@CMOfficeUP @MahobaDm
14
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Pakri, Uttar Pradesh:
सिसवा उप केंद्र के गुरुवार की रात 9:00 बजे पकड़ी भारत खंड मे अचानक बिजली का तार बीच रास्ते में गिर गया जिससे आधा दर्जन ग्रामीण चपेट में आने से बचे साथ ही बीच रोड में तार गिरकर पटाखे की तरड तरड़ा ने लगा जिसे ग्रामीणों में अफरा तफरी मचाने लगी वहीं ग्रामीणों ने तुरंत तार टूटने की सूचना सिसवा पावर हाउस पर फोन करके बिजली सप्लाई बंद करवाई। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
0
Report
SSandeep
FollowAug 01, 2025 03:56:40Deoria, Uttar Pradesh:
गौरी बाजार नगर पंचायत के आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों ने पीएफ बकाया को लेकर हड़ताल छेड़ दी है। कस्बे की सड़कों और गलियों में कूड़े का अंबार लग चुका है, लेकिन सफाई कर्मी साफ कह रहे हैं — जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, काम नहीं करेंगे।
करीब दो दर्जन से अधिक सफाई कर्मी बीते छह महीने से लेकर एक साल तक के पीएफ बकाया को लेकर आंदोलित हैं। उनका आरोप है कि ठेकेदार बार-बार हीलाहवाली कर रहा है और उनके मेहनत की कमाई को दबाए बैठा है।सफाई कर्मियों ने आज बकायेदार ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया ।
0
Report
SSandeep
FollowAug 01, 2025 03:47:43Deoria, Uttar Pradesh:
गौरी बाजार नगर पंचायत के आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों ने पीएफ बकाया को लेकर हड़ताल छेड़ दी है। कस्बे की सड़कों और गलियों में कूड़े का अंबार लग चुका है, लेकिन सफाई कर्मी साफ कह रहे हैं — जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, काम नहीं करेंगे।
करीब दो दर्जन से अधिक सफाई कर्मी बीते छह महीने से लेकर एक साल तक के पीएफ बकाया को लेकर आंदोलित हैं। उनका आरोप है कि ठेकेदार बार-बार हीलाहवाली कर रहा है और उनके मेहनत की कमाई को दबाए बैठा है।सफाई कर्मियों ने आज बकायेदार ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया ।
1
Report
Mehra, Uttar Pradesh:
देवरिया, यूपी ,पुलिस मुठभेड़ में 02 अभियुक्त गिरफ्तार* पैर में लगीं
देवरिया जनपद के बरियारपुर पर
पंजीकृत मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त खुर्शीद शाह पुत्र मीर हसन निवासी-शेख टोलीया थाना पडरौना जनपद कुशीनग एवं मुनाब अली पुत्र संजय शाह निवासी-अहिरौली दुबौली टोला तकिया थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज (बिहार) को थाना बरियारपुर पुलिस द्वारा मुठभेड़ में पैर में लगीं गोली इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया सच्चाई
9
Report
SSandeep
FollowAug 01, 2025 00:51:58Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया
लार नगर पंचायत में बवाल, सभासदों ने अध्यक्ष का फूंका पुतला लार नगर पंचायत में भारी हंगामा देखने को मिला, जब कुछ नाराज़ सभासदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनका पुतला फूंक डाला
आरोप है कि टेंडर प्रक्रिया में भारी अनियमितता की जा रही है और चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए नियमों की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं।
सभासदों का कहना है कि पारदर्शिता की बजाय बंद कमरों में फाइलें पास की जा रही हैं और विकास कार्यों में मनमानी चरम पर है सभासदों ने जांच की मांग की है ।
14
Report
SSandeep
FollowJul 31, 2025 23:23:49Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया
बरियारपुर थाना के बरुआडीह में गौ-तस्करो का खेल बना खूनी वारदात – ई-रिक्शा चालक की मौत, मुठभेड़ में दोनों तस्कर घायल
गौ-तस्करी के लिए ले जाए जा रहे गोवंश से भरी पिकअप ने ई-रिक्शा में मारी जोरदार टक्कर
ई-रिक्शा चालक की मौके पर दर्दनाक मौत, 4 अन्य घायल
पुलिस ने दोनों तस्करों को मौके से किया गिरफ्तार
मौका-ए-वारदात पर पहुंचने पर आरोपियों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग
जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में लगी गोली,
अवैध तमंचा और गो वंश से लदी पिकअप बरामद कानून तोड़ने वाले को मिलेगी गोली
14
Report
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
बस्तर के दुर्गम इलाकों में नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में सफलता मिल रही है। नक्सलवाद उन्मूलन की डेडलाइन के बाद आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की संख्या बढ़ी है। छत्तीसगढ़ सरकार की विशेष पुनर्वास नीति के तहत इन्हें मुख्यधारा में जोड़ा जा रहा है। बीजापुर के कलेक्टर संबित मिश्रा के अनुसार, पुरुषों को राजमिस्त्री, ट्रैक्टर और JCB ऑपरेटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जबकि महिलाएं सिलाई और कपड़ा निर्माण में निपुण हो रही हैं। पूर्व नक्सली अब विकास की नींव रख रहे हैं।
14
Report
Raipur, Chhattisgarh:
भाजपा की नीतियों पर सवाल उठ रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के दावों के बावजूद भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच की अनुमति क्यों? जय शाह, ICC चेयरमैन, फिर भी मैच रद्द नहीं। अनुराग ठाकुर शाहिद अफरीदी जैसे लोगों के साथ試合 देखते हैं, जो कश्मीरी अलगाववादियों का समर्थन करते हैं। धमतरी क्रिश्चियन अस्पताल पर निशाना, लेकिन ट्रम्प की मूर्ति पूजी जाती है। गाय को 'माता' कहकर वोट माँगते हैं, मगर पूर्वोत्तर और गोवा में बीफ खाने की बात छिपाते हैं। किरण रिजिजू का बीफ खाने का बयान भी चर्चा में।
14
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
सपा कार्यकर्ताओं का अनोखा प्रदर्शन-
शहर की बिगड़ती सड़क व्यवस्था और गहराते गड्ढों को लेकर आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में सड़क के गड्ढों मे खड़े होकर व मिट्टी शरीर पे लगा कर अपर नगर आयुक्त से मुलाकात कर उन्हें विस्तृत ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन नागरिकों की लंबे समय से चली आ रही पीड़ा को दर्शाता है, जिसमें गड्ढों के कारण हो रहे दुर्घटनाओं, जाम, जलभराव और नागरिक असुविधा की प्रमुखता से जानकारी दी गई।
14
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
लखनऊ में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंटकर मार्गदर्शन तथा आशीर्वाद प्राप्त किया एवं झांसी महानगर के चहुंमुखी विकास हेतु विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की 1 झाँसी ललितपुर राष्ट्रीय राजमार्ग सं0 44 पर हँसारी रेलवे क्रासिंग मानिकपुर के रेल सेक्शन सम्पार सं0 369 झाँसी ललितपुर लोकेशन 1131/0-1 पर लागत रु0 213.16 करोड़ से रेलवे फोरलाइन उपरिगामी सेतु निर्माण कराये जाने हेतु और 2. झाँसी कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग सं0 27 पर मुस्तरा रेलवे स्टेशन के निकट, झाँसी-कानपुर रेलखण्ड स्थित सम्पार सं0 123 पर लागत रु0 62.16 करोड़ से उपरिगामी सेतु निर्माण कराये जाने हेतु पत्र दिए जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने संबंधित अधिकारी को निर्माण कार्य के लिए पत्रावली प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।
14
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
बिलसंडा ब्लॉक की ग्रा.पंचायत नांद में स्ट्रीट लाइट लगवाने के नाम पर लाखों रुपए ग्राम प्रधान व सचिव पर बंदर बांट करने का आरोप लगा है। मामला सुर्खियों में आने पर DM ने गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं प्रधान हरिओम का कहना है। गांव में रुपए निकालने की अफवाह उड़ाई गई जबकि 19 जुलाई को लाइटें आ गई थी बरसात की वजह से काम रुक गया काफी लाइटें लग गई है। कुछ जगहों पर लगनी बची है जल्द लगबा दिया जाएगा। वहीं DPRO रोहित भारती का कहना है मीडिया द्वारा प्रकरण संज्ञान ने आया है जांच चल रही है।
14
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
बरुआसागर ब्लॉक चिरगांव, ग्राम खड़ेसर निवासी रामबिहारी केवट का आशियाना भारी बारिश की भेंट चढ़ गया। बीते 10 दिनों से मकान में मरम्मत का काम चल रहा था, पर अचानक तेज बारिश के कारण छत भरभराकर गिर पड़ी। इस हादसे में घर का भारी नुकसान हुआ है। छत गिरने से न केवल परिवार बेघर हुआ बल्कि आर्थिक रूप से भी पूरी तरह टूट चुका है। रामबिहारी केवट और उनके परिजनों का कहना है कि वे पिछले कुछ समय से दूसरों के मकान में रहकर गुजारा कर रहे थे, और जैसे-तैसे अपने मकान की मरम्मत करवा रहे थे। अब छत गिरने से उनका सपनों का आशियाना भी उजड़ गया है। सरकार और प्रशासन से परिवार गुहार लगा रहा है कि उन्हें आर्थिक सहायता दी जाए ताकि वे फिर से अपने घर को खड़ा कर सकें। गांव के लोग भी प्रशासन से जल्द से जल्द मदद की जाएं।
14
Report
Kolkata, West Bengal:
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगामी दुर्गापूजा के लिए बड़ा ऐलान किया है।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अब दुर्गापूजा समितियों को 1 लाख10 हजार रुपये का अनुदान देगी,पिछले साल यह अनुदान 85,000 रुपये था। इसके अलावा,बिजली बिल पर भी 80% की छूट दी जाएगी,जो पिछले साल 75% थी।यह निर्णय विधानसभा चुनाव से पहले आया है,जिसे विपक्ष द्वारा तुष्टीकरण के आरोप के रूप में देखा जा रहा है।ममता बनर्जी ने कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में पूजा समितियों के आयोजकों के साथ बैठक की,जिसमें प्रशासन,पुलिस और फायर डिपार्टमेंट के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा न केवल एक धार्मिक त्योहार है,बल्कि यह रोजगार का भी एक बड़ा स्रोत है।उन्होंने आयोजकों से महिलाओं की सुरक्षा और बुजुर्गों की सुविधा का ध्यान रखने को कहा
14
Report
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
आज अपर मण्डल रेल प्रबंधक झाँसी श्री प्रेम प्रकाश शर्मा द्वारा झाँसी मंडल से सेवानिवृत्त होने वाले 62 रेल कर्मचारियों को रु. 20.12 करोड़ का समापन भुगतान, भुगतान प्रपत्र, सेवा प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह स्वरुप स्वर्ण जडित मेडल प्रदान किया गया I सेवानिवृत समारोह का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय झाँसी स्थित सभागार में किया गया। इस दौरान मण्डल से सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को NEFT के माध्यम से समापन भुगतान किया गया एवं सभी सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को पेंशन पेमेंट आर्डर भी जारी किये गये। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा तथा सहायक मंडल वित्त प्रबंधक श्री रवि सविता सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे I
14
Report
Raigarh, Chhattisgarh:
रायगढ़ में बरसात के मौसम में वॉटरफॉल्स पर युवाओं की जोखिमपूर्ण मस्ती पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। खतरनाक स्थलों पर स्टंट और वीडियो बनाने की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर केराझर और परसदा वॉटरफॉल पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। नियमित गश्त और जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल ने लोगों से सुरक्षा नियमों का पालन करने और जोखिमभरे स्टंट से बचने की अपील की है। अभिभावकों से बच्चों पर नजर रखने और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी
14
Report