Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rahul Agrahri
Fatehpur212601

कार सवार दबंगों ने टोल कर्मियों को जमकर पीटा।

RARahul AgrahriAug 20, 2025 13:41:25
Fatehpur, Uttar Pradesh:
जिंदपुर टोल प्लाजा में टोल मांगने को लेकर कहासुनी के बाद हुई मारपीट दबंगों के पिटाई करने की घटना CCTV कैमरे में कैद।टोल कर्मियों के पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस दबंगों के तांडव को खड़े हो कर देखती रही और दबंग थोड़ी देर बाद अपनी गाड़ियों से वहां से निकल गए पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी।ललौली थाना के जिंदपुर टोल प्लाजा का मामला।
15
comment0
Report
Fatehpur212601

अज्ञात वाहन की टक्कर से इलाज के दौरान युवक की हुई मौत

RARahul AgrahriAug 20, 2025 13:22:56
Fatehpur, Uttar Pradesh:
बहुआ- घर से निकलकर चित्रकूट जाते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर युवक की इलाज के दौरा हुई मौत। लखन पुत्र शिवरतन उम्र 32निवासी बकंधा थाना कोतवाली फतेहपुर मंगलवार की शाम घर से बाइक लेकर चित्रकूट जा रहा था।जैसे ही रात आठ बजे मुत्तौर के पास पहुंचा अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा। जहां इलाज के दौरान रात में युवक की मौत हो गई। मां ननकी देवी ,पत्नी श्यामा भाई छोटेलाल,गोलू बहन सोमवती।
15
comment0
Report
Fatehpur212601

टंकी के ऊपर चढ़कर बना रहे रील जान का भी खतरा नहीं

RARahul AgrahriAug 11, 2025 17:04:15
Shah, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिला के ललौली थाना क्षेत्र के बस्तापुर गांव में जल जीवन मिशन के तहद करोड़ की लागत से बनी पानी की टंकी में दो बच्चे सबसे ऊपर चढ़कर मोबाइल से रील बनते हुए नजर आए इस टंकी की मुंडेर पर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के चढ़े इन बच्चों को देखकर लोगों की सांस थम गई लेकिन उन्हें हादसे का डर तनिक भी डर नहीं था ग्रामीणों के मुताबिक की टंकी बनकर तो खड़ी हो गई है पाइपलाइन बिछ गई है जल पूर्ति शुरू हो चुकी है लेकिन सुरक्षा इंतजाम के अभाव के चलते यह जगह बच्चों के लिए खेल और रोमांस का ठिकाना बन गई है ।
15
comment0
Report
Fatehpur212601

बाढ़ प्रवाहित लोगो को जिलाअधिकारी व प्रभारी मंत्री अजीतपाल और विधायक विकासगुप्ता ने राहतसामग्री बाटा

RARahul AgrahriAug 03, 2025 12:43:01
Shah, Uttar Pradesh:
प्रभारी मंत्री श्री अजीत सिंह पाल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के पलटू का पुरवा को देखा एवं ललौली इंटर कालेज स्थित बाढ़ राहत शिविर में बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया।जिलाधिकारी श्री रविन्द्र सिंह ने प्रभारी मंत्री जी को अवगत कराया की पलटू के पुरवा के निवासियों को चिन्हित स्थान पर टेंट लगाकर मेडिकल कैंप, खाने-पीने व मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था की गई है संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी वहां पर रोस्टर वाले चौबीस घंटे तैनात हैं।बाढ़ से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर बाढ़ राहत केंद्र
14
comment0
Report
Advertisement
Fatehpur212601

नाग देवता की पूजा बच्चों ने पीटी गुड़िया

RARahul AgrahriJul 30, 2025 18:43:16
Shah, Uttar Pradesh:
नाग पंचमी के एक दिन पूर्व सोमवार को रात नाग चतुर्थी मनाई गई इस दिन सर्प को दूध पिलाने की परंपरा है खास कर ग्रामीणांचलों में दोने पर गाय केदुग्ध रखकर घर के बाहर रखा गया ऐसा माना जाता है काले सर्पआयेंगे और पियेंगे इससे घर की सुख समृद्धि बढ़ेगी और गांव के लोगों की मांगे तो ऐसा करने से भगवान शंकर भोले खुश होते हैंमंगलवार के दिन नाग पंचमी का पर्व हरसोलस मनाया गया कहीं मंदिर के निकट भक्त गुड़िया का मेला आयोजित किया गया तो कहीं लोगों ने पूजा अर्चना की बच्चों ने कपड़ों के बने रंग बिरंगी गुड़ियों को पीटा
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top